पुलिस ने फर्जी एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर लोगों से ठगी करने वाला युवक पुलिस को किया गिरफ्तार

संभल । एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने के मामलेद में बदायूं निवासी अभिषेक और दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने युवक को धमकाकर 23 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर लोगों के साथ ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बदायूं जनपद के थाना फैजगंज बेहटा के गांव ढोरनपुर निवासी मुख्य आरोपी अभिषेक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

मिर्गी का दौरा पड़ने पर आरोपी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस बदायूं जनपद से भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। मौलागढ़ के रहने वाले राकेश ने जनपद बदायूं के गांव ढोरनपुर निवासी अभिषेक व दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

अभिषेक पर आरोप है कि उसने पंचशील कॉलोनी के राजू को डरा धमकाकर 23 हजार रुपये की ठगी कर ली। राजू ने बताया कि वह बिलारी में कौशल विकास केंद्र में पढ़ता है। 13 अक्तूबर की शाम वह साथ में काम करने वाली बिसौली तहसील की युवती को घर छोड़ने जा रहा था।

पथरा के समीप कार सवार युवकों ने उसे रोक लिया। खुद को एलआईयू और मानवाधिकार में बताकर पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद युवती को वापस भेज दिया। जबकि उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर बिसौली के आसफपुर के जंगल में ले गए।

यहां मारपीट और गालीगलौज कर 23 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद छोड़ दिया। इसी तरह 16 अक्टूबर को मौलागढ़ के राकेश को भी आरोपियों ने शिकार बनाया। बदायूं से लौटते समय उसे और उसके साथ काम करने वाली युवती को रोक लिया।

जेल भेजने का डर दिखाकर 50 हजार रुपये मांगे। पैसे न देने पर बाइक लेकर चले गए।रविवार को लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।

डा. भीमराव अंबेडकर स्कूल पथरा में आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

जनपद संभल की चंदौसी के पथरा में स्थित डा. भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 150 बच्चों ने भाग लिया।

सोमवार को पथरा स्थित डा. भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल में स्कूल संचालक महानंदन गौतम की अध्यक्षता व प्रवीण कुमार के संयोजन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 150बच्चों ने प्रतिभाग किया।

स्कूल में प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी की देखरेख में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस दौरान शिक्षकों को व्यवस्था में नीरज शर्मा व सत्येंद्र सिंह को कक्ष व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक आशा गोस्वामी व शिवगणेश शर्मा , कक्ष निरीक्षक के रूप में रिनी अग्रवाल, आरती सिंह, सत्यपाल सिंह, रंजीत कुमार, रमन शर्मा, कमलजीत कौर, इशिका, दुर्गेश, सोनी शर्मा, सुशीला, योगेश, रंजीत कौर रहे । आभा, क्षमता, शालू, रेशमा, गीता आदि का सहयोग रहा ।

संभल गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर मस्त कलन्दरो ने किया धमाल

संभल: पीराने पीर दस्तगीर रौशन जमीन हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौसे पाक के सालाना उर्स के मौके पर मस्त कलन्दरो का धमाल ओर लंगर हुआ।

नगर के मौहल्ला फतेहउल्ला सराय स्थित गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मस्त कलन्दरो ने धमाल का अखाड़ा करते हुए दम मदार बेड़ा पार, या अली का नारा बुलन्द किया। उर्स कमेटी की ओर से अकीदमन्दो के लिए लंगर का वितरण किया। झण्डे मुबारक पर नात ख्वां ने नतो मनकबत के नजराने पेश किए। अकीदतमन्दो ने चादर पेश की ओर तर्बरूक का वितरण किया। उर्स कमेटी की आर से गौसे पाक के झण्डे पर चाद पेश करते हुए मुल्क व शहर मे अमन शांति के लिए दुआ की गई।

कमेटी के नबील अहमद ने बताया की वर्षो से यह उर्स होता चला रहा है यह परम्परागत उर्स एक यादगार उर्स है। अध्यक्ष मौहम्मद अकील ने बताया की गौसे पाक के झण्डे पर जो भी अकीदतमन्द आता है उसकी मुराद पूरी होती है। इस अवसर पर शवाब खां अनवर मौ ताबिश शेहरोज अथर सरताज आदिल हुसैन वारसी आदि मौजूद रहे।

संभल सारिम अशरफ़ी ने यूजीसी-जेआरएफ़ परीक्षा उत्तीर्ण की

नगर से सटे मंडी किशन दास सराय निवासी सारिम अशरफी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित जेआरएफ़ परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने यह परीक्षा 'अरब संस्कृति व इस्लामी अध्ययन' विषय में उत्तीर्ण की है। सारिम अशरफ़ी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस्लामी अध्ययन विभाग में प्रोफ़ेसर ऐजाज़ अहमद के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहे हैं। उनके शोध का विषय तुर्क साम्राज्य में अल्पसंख्यकों पर केंद्रित है। सारिम अशरफ़ी सरायतरीन स्थित जेडयू इंटर कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य कौसर हुसैन के तीसरे बेटे हैं।

उनकी प्रारंभिक शिक्षा मण्डी किशन दास सराय स्थित अल-क़दीर इन्टर कॉलेज में हुई। इसके बाद आगे की शिक्षा उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हासिल की जहां उन्होंने मास कम्यूनिकेशन और इस्लामी अध्ययन में एम. ए. की उपाधियाँ प्राप्त कीं। सारिम अशरफ़ी के सबसे बड़े भाई डॉ. नवेद अशरफ़ी केंद्रीय विश्वविद्यालय मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। दूसरे बड़े भाई मुहम्मद उबैद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में पीएचडी कर रहे हैं और छोटे भाई ज़िमाम अशरफ़ी भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणित में पीएचडी कर रहे हैं। सारिम अशरफ़ी की कामयाबी पर परिजनों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

श्री कल्कि धाम से श्री कल्कि महोत्सव प्रचार रथ रवाना
संभल । 7 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्री कल्कि महोत्सव के आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए श्री कल्कि धाम से श्री कल्कि महोत्सव प्रचार रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणदेव जी एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरमनोजदास जी द्वारा विधिवत रूप से पूजन करके प्रचार रथ को रवाना किया।

ज्ञात है कि परंपरागत से मनाया जाने वाला कल्कि महोत्सव इस वर्ष भी धूम धाम से आयोजित किया जा रहा है। श्री कल्कि धाम के शिलान्यास के बाद आयोजित होने वाला यह प्रथम महोत्सव है,  श्री कल्कि धाम सेवा समिति इसके लिए जोर शोर से तैयारियों में जुटी है। इस बार के कल्कि महोत्सव में श्री कल्कि धाम निर्माण हेतु शिलादान का कार्यक्रम भी होगा जिसमें श्रद्धालु निर्माण में प्रयुक्त होने वाली शिलाओं का पूजन-अर्चन कर समर्पित करेंगे। इस अवसर पर सुधीर चाहल, यशवीर सिंह, नंदू सिंह त्यागी, लवकुश शर्मा आदि मौजूद थे।
*बसपा ने उपचुनाव के लिए सात सीटों पर उतारे उम्मीदवार, कुंदरकी से हाजी रफतउल्लाह को उतारा*

यूपी में उपचुनाव होना है। मुरादाबाद मंडल की कुंदरकी विधानसभा में भी उपचुनाव है। बसपा ने सम्भल के हाजी रफतउल्लाह उर्फ छिद्दा खां को प्रत्याशी घोषित किया है इस कारण सम्भल में कुंदरकी चुनाव की खुशी है लोगों ने बसपा प्रत्याशी का स्वागत किया है।

यूपी में उपचुनाव की 9 सीटो पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बसपा ने सात सीटो पर अपने प्रत्याशी उतार दिए है तो वहीं कुंदरकी विधानसभा सीट से सम्भल निवासी बसपा नेता हाजी रफतउल्लाह को टिकट दिया है बसपा से टिकट मिलने पर बसपा प्रत्याशी ने मायावती का आभार जताया है उन्होंने कहा कि बसपा मायावती सभी समाज का ध्यान रखती हैं। कुंदरकी बसपा की सीट थी तीन बार बीएसपी कुंदरकी सीट जीती है इस बार कुंदरकी वासी बसपा के साथ रहे़ंगे। कुंदरकी से बसपा के मंत्री भी रहे है। कुंदरकी वासियो की समस्याओं का हर वक़्त निस्तारण करूंगा।

*वॉटर सप्लायर के परिजनों के साथ मारपीट, पीड़ितों ने पुलिस से की शिकायत*

संभल - चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में बहजोई रोड पर मौलागढ़ की पुलिया के पास रहने वाले बुद्धसैन आरओ के पानी को सप्लाई करने का काम अपने घर से ही करते है,आज सुबह जब वह पानी की सप्लाई करने के लिए गए हुए थे। उसी समय दो युवक पानी का कैन लेने के लिए उनके घर पहुंचे और पानी का कैन मांगा जिसपर उनकी उनकी मां ने युवकों से कहा कि वाटर कूलर खुद उठा लो इस बात पर युवकों ने उनकी मां से अभद्रता शुरू कर दी।

जब उनका पुत्र आया तो उसके भी थप्पड़ मार दिया इसके बाद उनका छोटा भाई सर्वेश सैनी आया और उसने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने और उनके साथियों ने जिन्हें युवकों ने फोन करके बुलाया था ईंट उठाकर सिर में मार दी जिससे वह घायल हो गया।इस विषय में जानकारी देते हुए बुद्धसैन ने बताया कि दो युवकों ने उनकी माँ,बेटे और छोटे भाई के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है जिसमें उनका छोटा भाई सर्वेश सैनी सिर में ईंट लगने से घायल हो गया जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी में भेजा जहां पर डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण किया।

*संभल में बीमारी से दो लोगों की मौत, 300 के करीब पीड़ित, किसानों ने एसडीएम से की टीम भेजने की मांग*

संभल- ग्राम सारंगपुर में आज दो लोगों की मौत होने पर व 300 लोग बीमार होने पर किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां जाकर उपचार करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ऐसा नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी है।

जनपद सम्भल के ब्लाक पंवासा के ग्राम सारंगपुर में आज सुबह दो मौतें होने पर भाकियू असली ने नई तहसील में लगे संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचकर एक ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्रा को सौंपकर ग्राम वासियो को उचित इलाज मुहैय्या कराने की मांग की है वरना धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि ग्राम सारंगपुर लगातार पांच दिन से लगातार मौत हो रही है दो मौत आज हुई है। वहाँ डेंगू, मलेरिया की तरह बुखार का प्रकोप है। सारंगपुर गांव में लगभग 300 लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम वहाँ जाती है। किसी को कोई राहत नही मिली है। उन्होंने मांग कि स्वास्थ्य विभाग के टीम वहां जाए और सही तरीके से सभी का इलाज करें अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाकियू अराजनैतिक असली धरने के लिए बाध्य होगी।

*एमजीएम कॉलेज में दी गई डायल 112 नंबर की जानकारी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन*

संभल- प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल योजना के अंतर्गत आयोजित इस नाटक में 112 नंबर की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर यूपी 112 डायल पुलिस से सुविधा के लिये आपातकालीन सेवाओं के विषय में बताकर लोगों को जागरूक किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ लोगों को बताया गया कि घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, एंबुलेंस सेवा, अग्निशमन सेवा, छेड़छाड़ और दुर्घटना आदि समस्या होने पर यूपी 112 डायल पुलिस को सूचना करें। मौके पर पहुंचकर पुलिस समस्या का निस्तारण करेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पहल है जोकि 112 डायल पुलिस हमेशा चौबीस घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहती है।कार्यक्रम का संयोजन डा फहीम अहमद ने किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागिता की।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा भेजा गया एक डेलिगेशन संभल पहुंचा

संभल कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा को झूठे आरोप में फंसा कर जेल भेजे जाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा भेजा गया एक डेलिगेशन आज संभल पहुंचा।

पहले डेलिगेशन विजय शर्मा के घर पहुंचा तथा परिवार से इस पूरे प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की इसके उपरांत डेलिगेशन और संभल के पदाधिकारी मुरादाबाद पहुंचे।

जहां डीआईजी और कमिश्नर से मिलकर पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करने की मांग की

डेलिगेशन में पूर्व विधायक फूल कुवर जी संभल प्रभारी प्रदेश सचिव सुखराज सिंह प्रदेश सचिव रेहान पाशा रामपुर ए आई सी सी मतिउररहमान उर्फ बबलू अमरोहा जिला अध्यक्ष ओंकार कटारिया मुरादाबाद जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद रामपुर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता संभल ए आई आई सी सी हाजी महबूब आलम रामपुर शहर अध्यक्ष नोमान खान जीशान हैदरी संभल जिला महासचिव आरिफ तुर्की संभल युवा जिला अध्यक्ष हम्माद मूवीन सिरसी नगर अध्यक्ष मंजर अब्बास जैदी संभल ब्लाक अध्यक्ष कासिम खान संभल पूर्व महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह संभल अनुसूचित जिला अध्यक्ष शिवकिशोर गौतम इरफान खान तहसीन सैफी वाहिद अंसारी आदि उपस्थित रहे।