स्पून रेस में शिवानी जायसवाल रही प्रथम,एमआईआईटी कम्प्यूटर एजुकेशन ने कराया प्रतियोगिता
श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली पीडीडीयू नगर। एमएमईटी कंप्यूटर एजुकेशन ने केवाईसी उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक एक्टिविटी में सोमवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज परिसर में स्पून रेस की प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें 40 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शिवानी जायसवाल प्रथम, सीतांशु ने द्वितीय और आरती कुमारी तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को महिला थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन भी अच्छा रहता है। पढ़ाई के साथ खेल में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे तनाव कम होता है और नकारात्मक विचारों से बचा जा सकता है। खेल आपको तनाव और अवसाद से दूर रखता है।

इसके पहले मुख्यअतिथि ने हरी झंडी दिखाकर स्पून प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संस्था के डायरेक्टर जुबैर अहमद में मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर अरविंद कुमार, संदीप, जाहिद, मुकेश, आयशा, विशाल, अरफा आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार में तेजी से बढ़ा हत्या, लूट व डकैती का ग्राफ-रामकिशुन

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली डीडीयू नगर।   भाजपा सरकार में हत्या, लूट व डकैती के ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में अधिकारी भ्रष्टाचार, लूट खसौट में मस्त है। आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है। उक्त बातें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहीं। पूर्व सांसद ने कहा कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए सरकार पुलिस प्रशासन से प्रायोजित दंगे करा रही है।जिससे सरकार की कार्यप्रणाली और नियत पर सवाल उठ रहे हैं। जनता में भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन न्याय के बजाय मनमानी कर रही है।

कहा कि प्रदेश में पुलिस की ओर से फर्जी एंकाउंटर व हॉफ एंकाउट किए जा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार का किसानों, युवाओं, बेरोजगारों से कोई लेना देना नहीं है। सरकार के पास महंगाई व बेरोजगारी कम करने का कोई प्लान नहीं है। वहीं अधिकारियों के घुस मांगते ठेकेदारों से ऑडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। जिसपर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। सभी बातों को जनता समझ चुकी है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।
कृषकों को अधिक बीज की जरूरत पड़ती है तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज है उपलब्ध

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/बीज गोदाम पर जाकर किसानों को मशीन में अंगूठा लगाते ही बीज की मिनी किट मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा कृषकों को और अधिक बीज की जरूरत पड़ती है तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि रबी की बोआई कई क्षेत्रों में शुरु हो गई। कई जगह अभी खेत खाली नहीं हैं तो वहां भी 15 दिन बाद बोआई आ जाएगी।

खरीफ फसल की कटाई के बाद रबी की बोआई शुरू हो जाती है। इस बार बारिश अधिक होने पर बोआई लेट हो रही है। इसके बाद भी कृषि विभाग ने बीज वितरण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। जिससे किसानों को परेशानी न हो सके। बीज गोदाम पर जाकर किसानों को मशीन में अंगूठा लगाते ही बीज की मिनी किट मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा उसे और अधिक बीज की जरूरत पड़ती तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना, मटर, मसूर, सरसों एवं गेंहू का बीज उपलब्ध है। चना का बिक्रय मूल्य 98.30 रू० प्रति किग्रा, मटर का बिकय मूल्य 81.70 रू० प्रति किग्रा, मसूर का बिकय मूल्य 104.40 रु० प्रति किग्रा, सरसों विकय मूल्य 106.60 रू० प्रति किग्रा एवम् गेंहू का बिकय मूल्य 43.95 रू० प्रति किग्रा है, जिसको 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषक भाई क्रय कर सकते हैं।

इसी के साथ जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना, मटर एवं मसूर का बीज मिनीकिट उपलब्ध है। मटर एवं मसूर का 1 पैकेट बीज मिनीकिट 1 एकड़ एवं चना का 1 पैकेट आधा एकड़ क्षेत्रफल की बुवाई हेतु पर्याप्त है। साथ ही जनपद के अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से तथा योजनान्तर्गत दिये गये निर्देश के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि एक फसल सत्र में प्रति कृषक अधिकतम एक मिनीकिट ही देय होगा।

विकास खण्डवार आपूर्ति किये गये चना,मटर एवं मसूर का बीज एवं बीज मिनीकिट का विवरण*

विकास खण्ड चन्दौली, नियामताबाद, सकलडीहा में चना (भार-16 किग्रा प्रति पैकेट) बारह-बारह पैकेट, विकास खण्ड बरहनी, धानापुर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में पंद्रह-पंद्रह पैकेट एवं विकास खण्ड चहनियां में चौदह पैकेट उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड चन्दौली, बरहनी, सकलडीहा में मटर (भार-20 किग्रा प्रति पैकेट) बीस-बीस पैकेट इसी प्रकार विकास खण्ड नियामताबाद, चहनिया में चौबीस-चौबीस पैकेट एवं धानापुर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में 23-23 पैकेट उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड चन्दौली, बरहनी, नियामताबाद, सकलडीहा, चहनिया एवं धानापुर में मसूर (भार-08 किग्रा प्रति पैकेट) 80-80 पैकेट इसी प्रकार विकास खण्ड चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में 90- 90 पैकेट उपलब्ध कराया गया है।

आपूर्ति राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कर दी गयी है। अतः जिन किसान भाइयों को चना, मटर एवं मसूर की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर इसका लाभ लें। उक्त बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।

यूनियन के मान्यता हेतु होने वाले चुनाव को लेकर ईसीआरकेयू 22 अक्टूबर को करेगा नामांकन

श्रीप्रकाश यादव 

चन्दौली डीडीयू नगर। रेलवे में यूनियन की मान्यता के संबंध में रेलवे बोर्ड ने मतदान की तिथियां की घोषणा की है। इसके अनुसार ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, हाजीपुर महाप्रबंधक मुख्यालय में 22 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रहा है। इस दिन यूनियन एक बड़ी जनसभा का आयोजन करेगी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा उपस्थित रेल कर्मियों को संबोधित करेंगे और ईसीआरकेयू को पुन: बहुमत से जीत दिलाने के लिए प्रेरित करेंगे।

 ईसीआरकेयू के अध्यक्ष कॉमरेड डी0के0 पांडेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव भी जनसभा में यूनियन और फेडरेशन की उपलब्धियां पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा ईसीआरकेयू के पूर्व अपर महामंत्री बी0के0सिंह भी रेल कर्मियों को एक मजबूत यूनियन बनाने के लिए समर्थन देंगे। ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री बी0बी0पासवान ने बताया कि रेलवे में यूनियन के लिए मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया वर्ष 2007 से शुरू हुई थी। इसमें ईसीआरकेयू ने भारी मतों से जीत हासिल की थी इसके बाद 2013 में भी वह जीत गए। दोनों वार रेल कर्मचारियों के अपार समर्थन से पूर्व मध्य रेल में ईसीआरकेयू को एकलौता मान्यता प्राप्त यूनियन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

 कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2019 में चुनाव नहीं हो सका । इसके बाद रेलवे बोर्ड ने 4 से 6 दिसंबर 2024 को चुनाव कराने का निर्णय लिया। 22 अक्टूबर 2024 को नामांकन दाखिल करने की तिथि ईसीआरकेयू ने तय की है। ईसीआरकेयू डीडीयू मंडल के सभी शाखा मंत्री 22 अक्टूबर की तैयारी में जुटे हुए हैं। नामांकन दाखिल के पश्चात होने वाले आम सभा में डीडीयू मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी शाखाओं से लगभग एक हजार रेल कर्मचारी को मुख्यालय लेकर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए डीडीयू मंडल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद केंद्रीय सहायक महामंत्री बी. बी. पासवान शाखा मंत्री मुकेश कुमार सिंह, एस. ़पी़ सिंह, भइया लाल, सुल्तान अहमद, यू. सी. मौर्या सहित सभी शाखा पदाधिकारी पदाधिकारी प्रचार प्रसार में सक्रिय है।

विधायक ने तालाब घाट का किया निरीक्षण, कहा सुंदरीकरण से निखरेगी गांव की सुंदरता

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। धानापुर स्तिथ दशमी पोखरा तालाब का विधायक सुशील सिंह ने रविवार को सुंदरीकरण का शिलान्यास किया। कहा कि इससे गांव की सुंदरता में और निखार आएगी वहीं लोग तालाब के चारों तरफ सुबह-शाम सैर का भी आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य विकास खंड धानापुर के क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ है, यह कार्य 1 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, पोखर के चारों तरफ पौधे भी लगाए जाएंगे।

इस मौके पर अजय सिंह ब्लाक प्रमुख, राजेश सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष, बलवंत सिंह प्रधान, रामप्रवेश तिवारी प्रधान, मिंटू सिंह प्रहलादपुर प्रधान ,गोपाल बिंद, पप्पू यादव प्रधान प्रतिनिधि दुलारे बिन्द। वही छठ पूजा को देखते हुए नगर पंचायत सैयदराजा के तालाब घाट का किया निरीक्षण कर कहा कि छठ महापर्व के दौरान व्रतधारीयो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो घाट व तालाब के आसपास की सफाई व्यवस्था बहुत ही उत्तम रहे। साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे की प्रकाश, पार्किंग की व्यवस्था ठीक रहे। इस मौके पर इस मौके पर दिनेश कुमार अधिशासी अधिकारी, संतोष जायसवाल सभासद, अंकित जायसवाल सभासद, धीरज गुप्ता सभासद, रमेश राय आदि।

पिता ने ठेला लगाकर बेटे गोविंद को बनाया डिफ्टी इंजीनियर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /,धीनागरीबीनहीं,आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की जरूरत को चरितार्थ करने में पिपरी निवासी गोविंद कुमार ने बखूबी निभाया. पिता राजकिशोर ने ठेले पर फल बेचकर पुत्र को डिफ्टी इंजीनियर बनाया. पिता के संघर्ष व बेटे के इस उपलब्धि से पूरा गांव परिवार को बधाई दे रहा है।

पिता ने बताया गोविंद कुमार बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था. उसने हाईस्कूल राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा मेकेनिकल प्रोडक्शन महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखपुर व बी टेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलोजी में दाखिला किया. जिसमे कैम्पस सलेक्शन में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड(बी ई एल)में डिफ्टी इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है. पिता राजकिशोर गरीबी में ठेला लगाकर बेटे को पढ़ाने के बाद इस उपलब्धि को पाकर आंखों में खुशी के आंसू बह रहे है. वहीं गांव के ग्रामीणों ने बेटे के इस उपलब्धि पर पिता का मुंह मीठा कराकर बधाई दिया।

कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलोजी(ह्यल्ल्र३)के कैंपस चयन में कुल छह विद्यार्थियों का चयन हुआ. जिसमें चन्दौली जनपद से गोविंद कुमार का चयन हुआ है. गरीबी से निकलकर सफलता की सीढ़ी चढ़ने पर हर कोई मां गुलाबी देवी व पिता राजकिशोर को बधाई दिया।

पिता राजकिशोर ने बताया कि मैं जीवन भर गरीबी में ठेला लगाकर पांच पुत्र व दो बेटियों सहित सात बच्चों को पढ़ाया लिखाया.जिसमें बड़ा बेटा बलवंत कुमार छत्तीसगढ़ पुलिस ,दूसरा बेटा अवर अभियंता एनटीपीसी में नौकरी कर रहा है. जबकि आज चौथे बेटे गोविंद कुमार ने इस उपलब्धि को पाया. जिससे काफी खुशी हो रही है. बावजूद अपने पुराने व्यवसाय को बंद नहीं करूंगा. मैं जीवन भर ठेला लगाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता रहूंगा।

धनतेरस व दीपावली पर स्वर्णकारों को स्थानीय प्रशासन उपलब्ध कराएगी सुरक्षा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली सकलडीहा। धनतेरस व दीपावली के शुभ अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत सकलडीहा कोतवाली परिसर पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की आवश्यक बैठक शनिवार को सायं 5:30 बजे बुलाई गई। जिसमें उपस्थित व्यापारियों से उनके व्यवसाय में उत्पन्न होने वाली व्यवधान के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। वहीं व्यापारियों को अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाये जाने के क्रम में विभिन्न प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

इसी के साथ उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर स्वर्ण व्यवसाईयों को विशेष प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने जाने की संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं चर्चा के दौरान थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसी भी व्यापारी को कहीं किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो तुरंत संपर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकता है। वहीं विकट परिस्थितियों में अगर किसी व्यापारी को बिजनेस के परपस से जाना हो, जहां उन्हें सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता महसूस हो वह हमसे मदद प्राप्त कर सकते हैं। जिसके क्रम में सकलडीहा कोतवाली पुलिस व सब इंस्पेक्टर द्वारा उनकी पूरी मदद की जाएगी। इसी के साथ बैंक और अन्य स्थान जहां पर धन का अदान प्रदान करने में सुरक्षा की आवश्यकता महसूस हो वहां भी वह व्यापारी हमसे स्वयं सहायता मांग सकता है।

जिसमें सभी स्वर्ण व्यवसायों की स्थानिक प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जाएगी। इसी के साथ सकलडीहा हलका इंचार्ज को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित बनाए जाने तथा व्यापारियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में निदेशक भी किया गया। जहां इस बैठक में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार सेठ, संत कुमार सेठ, आनंद सेठ, विनोद कुमार सेठ, विक्की सेठ, दीपक सेठ, सूरज सेठ, दीपू सेठ, आशीष सेठ, गोली सेठ, मुकुंद सेठ, राजेश सेठ, राम आशीष राय के साथ अत्यधिक संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।

सड़क चौड़ीकरण की जद में सकलडीहा में पुलिस चौकी ध्वस्त

चन्दौली l सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान सधन तिराहा पर स्थित पुलिस चौकी सहित कई मंदिर को हटाया जायेगा। रविवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यदायी संस्था की ओर से सधन तिराहा पर स्थित पुलिस बूथ को जेसीबी से गिराया दिया गया। यहा से पुलिस चौकी व मंदिर अन्य स्थान पर बनाये जाने का प्रस्ताव कार्यदायी संस्था की ओर से किया गया है। लेकिन महीनों बाद भी पुलिस चौकी सहित मंदिरों की भूमि का चिन्हाकन नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।

जबकि कई बार राजस्व टीम को भूमि चिन्हांकन के लिये तहसील प्रशासन ने निर्देशित किया था। इसके बाद भी भूमि का आवंटन नहीं हो पाया।

सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान राजवाहा से लेकर पुलिया को चौड़ा कर मोटी आरसीसी रोड और नाला बनाया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के जद में कई दुकानें पूर्व में ध्वस्त हो चुकी है। रोज कमाने खाने वाले दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होगया है। वही दूसरी ओर चौड़ीकरण की जद में सधन तिराहे पर स्थित पुलिस चौकी है। उसे भी रविवार को जेसीबी से गिराया गया।

पुलिस चौकी और मंदिर के लिये तहसील प्रशासन की ओर से लम्बे समय से भूमि आवंटन की कवायद किया जा रहा है। इसके बाद भी भूमि का आवंटन नहीं होने से निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इस बाबत कस्बा प्रभारी त्रिवेणीनाथ तिवारी ने बताया कि कईबार प्रयास किया गया। लेकिन अभी तक चौकी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

चौड़ीकरण की जद में दर्जनों वनवासी परिवार

टिमिलपुर स्थित सड़क के किनारे दर्जनों बनवासी सहित डोम जाति के लोग रहते है। सड़क चौड़ीकरण की जद में दर्जनों वनवासी परिवार विस्थापित किये जायेगे। लेकिन अभी तक वनवासियों के लिये भूमि का आवंटन नहीं हो पाया। जबकि पूर्व में तत्कालीन डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर पंचायत विभाग की ओर से पीएम और सीएम आवास भी आवंटन किया गया है। जमीन चिन्हित नहीं होने से वनवासी परिवार सड़क के किनारे रहने को मजबूर है।

पुलिस ने जंगल के रास्ते पैदल हांककर वध हेतु ले जा रहे पांच गोवंश किया बरामद, शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब/ गोतस्करों के विरूद्ध चलाये जा अभियान में दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया पर गठित टीम के द्वारा 19अक्टूबर को अभियुक्त द्वारा 05 राशि गोवंशीय पशुओ को वध हेतु राजदरी देवदरी नौगढ के रास्ते बिहार पैदल हांककर ले जाते समय मोकराम बंधी वहद ग्राम सदापुर से 05 राशि गोवंशीय पशुओ को बरामद करते हुए अभियुक्त बुल्लू चौहान उर्फ मान सिंह पुत्र रामनारायण निवासी जुडुई थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर हालपता ग्राम दादो थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण-

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमलोगो का एक समूह है । हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर अहरौरा, चुनार सोनभद्र के आस पास के गांवो से गोवंश पशुओं को सस्ते दामों पर करीब दो से ढ़ाई हजार मे खरीद कर सुकृत के जंगलो मे इकट्ठा करके सदापुर जंगल के रास्ते मूसाखांड होते हुए बिहार ले जाते है, जहां पर गाडियों मे लोड करके पश्चिम वंगाल पण्डुआ लेकर जाते है। जहां उनको अधिक दामो में बेचा जाता है। हम लोगो को बिहार, पश्चिम बंगाल में गोवंश पशुओं की ज्यादा कीमत मिलती है। उससे जो लाभ होता है हम लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते है। तस्करी करना ही हम लोगो का मुख्य पेशा है। ।

नाम पता अभियुक्त-

1.बुल्लू चौहान उर्फ मान सिंह पुत्र रामनारायण निवासी जुडुई थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर हालपता ग्राम दादो थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर

अभि0 बुल्लू चौहान का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 006/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. थाना चकिया जनपद चन्दौली

2.मु0अ0सं0 187/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. थाना चकिया जनपद चन्दौली

3.मु0अ0सं0 191/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. थाना चकिया जनपद चन्दौली

बरामदगी का विवरण-

1.05 राशि गोवंश

गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम-

1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।

2. उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी शिकारगंज थाना चकिया जनपद चन्दौली

3. अभिनव कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा थाना चकिया जनपद चन्दौली

4. हे0का0 रामतीर्थ थाना चकिया जनपद चन्दौली।

5. हे0का0 अनुज कुमार यादव जनपद चन्दौली।

6. का0 रवीन्द्र कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली

श्रीमद्भागवत कथा को श्रवण करने से अमरत्व की प्राप्ति होती है :श्री हित रविकृष्ण शरण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । चहनियांक्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित श्री कृष्णा इंटर कालेज परिसर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कलश यात्रा निकाली गयी । जो हाथी घोड़े के साथ सैकड़ो ग्रामीण बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गये । पहले दिन भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराते हुए में वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री हित रविकृष्ण शरण जी महाराज कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से जीव के जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है ।

पराकाष्ठा भगवान की भक्ति प्राप्त होती है। इसलिए साधक को कर्म, धर्म भक्त्ति में परिपूर्ण होना चाहिए।जब पुत्र कुपुत्र हो जाता है और माता पिता का तिरस्कार करता है तब वह अपने पूर्व में किये गये कर्मों व गलत संस्कार से ग्रसित मानसिकता से परिपूर्ण होता है वहीं अच्छे संस्कार अच्छे कर्म कर्म से प्राप्त होता है।जो मानव भक्त्ति भाव से भगवान को जपता है वह मानव अमरत्व एवं सुख वैभव को प्राप्त करता है।

इस दौरान आयोजक कैलाश यादव, हंसराज यादव, लज्जा शंकर यादव,भगवान सिंह, जयप्रकाश मिश्रा,देवनाथ यादव, रामकिशोर यादव,शारदा मिश्र, रामाश्रय यादव,सतिश यादव,साहब यादव, प्रहलाद यादव सहित अन्य श्रद्धालुजन मौजूद रहे।