संभल गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर मस्त कलन्दरो ने किया धमाल
संभल: पीराने पीर दस्तगीर रौशन जमीन हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौसे पाक के सालाना उर्स के मौके पर मस्त कलन्दरो का धमाल ओर लंगर हुआ।
नगर के मौहल्ला फतेहउल्ला सराय स्थित गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मस्त कलन्दरो ने धमाल का अखाड़ा करते हुए दम मदार बेड़ा पार, या अली का नारा बुलन्द किया। उर्स कमेटी की ओर से अकीदमन्दो के लिए लंगर का वितरण किया। झण्डे मुबारक पर नात ख्वां ने नतो मनकबत के नजराने पेश किए। अकीदतमन्दो ने चादर पेश की ओर तर्बरूक का वितरण किया। उर्स कमेटी की आर से गौसे पाक के झण्डे पर चाद पेश करते हुए मुल्क व शहर मे अमन शांति के लिए दुआ की गई।
कमेटी के नबील अहमद ने बताया की वर्षो से यह उर्स होता चला रहा है यह परम्परागत उर्स एक यादगार उर्स है। अध्यक्ष मौहम्मद अकील ने बताया की गौसे पाक के झण्डे पर जो भी अकीदतमन्द आता है उसकी मुराद पूरी होती है। इस अवसर पर शवाब खां अनवर मौ ताबिश शेहरोज अथर सरताज आदिल हुसैन वारसी आदि मौजूद रहे।





संभल । 7 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्री कल्कि महोत्सव के आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए श्री कल्कि धाम से श्री कल्कि महोत्सव प्रचार रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणदेव जी एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरमनोजदास जी द्वारा विधिवत रूप से पूजन करके प्रचार रथ को रवाना किया।

Oct 21 2024, 19:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.2k