बहराइच: पूर्व ग्राम प्रधान के खेत में मिला प्रतिबंधित मवेशी का अवशेष, ग्रामीणों में आक्रोश

महेश चंद्र गुप्ता

यूपी के बहराइच जिले के ग्राम पंचायत पकड़िया दीवान गांव के पूर्व ग्राम प्रधान और भाजपा नेता के खेत में सोमवार को प्रतिबंधित मवेशी का अवशेष मिला। इससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़िया दीवान के ग्राम प्रधान तिलकराम लोधी का खेत मजरा केलापुरवा में है। पूर्व ग्राम प्रधान गायघाट मंडल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष भी हैं। उनके गन्ने के खेत में सोमवार सुबह गो वंश का अवशेष मिला। जिसके चलते गांव के लोगों में आक्रोश फैल गई। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार और थानाध्यक्ष आरके पांडेय पहुंचे। उन्होंने जांच की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच चल रही है। इसके बाद केस दर्ज किया जायेगा। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि अवशेष को जांच के लिए मथुरा भेजा जा रहा है।

बहराइच हिंसा: बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट के फैसले से लोगों में खुशी, जानिए क्या बोले महराजगंज के लोग

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के महराजगंज बाजार में बुलडोजर की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने 15 दिन की मोहलत दी है। साथ ही सरकार से तीन दिन में जवाब मांगा है। इसको लेकर महराजगंज के लोगों में खुशी है। सभी का कहना है कि गरीबों के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई न हो तो बेहतर है।

बता दें कि हरदी थाना क्षेत्र महराजगंज बाजार में बीते रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी। इस हिंसा में उपद्रवियों ने रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में मृतक राम गोपाल के परिवार के लोग सरकार और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।

वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से महराजगंज बाजार के 23 लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिन में अतिक्रमण के लिए जवाब मांगा था। साथ ही जवाब न मिलने पर कार्यवाई की चेतावनी दी थी। उस मामले में दिल्ली की सामाजिक संस्था एपीसीआर की ओर से इलाहाबाद कोर्ट के लखनऊ बेंच में वाद दायर किया गया था।

रविवार को शाम 6.30 बजे दो जजों की बेंच ने सुनवाई करते हुए ग्रामीणों को 15 दिन की मोहलत देते बुलडोजर कार्यवाई को स्थगित कर दिया है। साथ ही सरकार से तीन दिन में जवाब मांगा गया है। इसको लेकर महराजगंज बाजार के लोगों में खुशी है। सोमवार को इंडियन बैंक और भारतीय स्टेट बैंक खुला। लोग लेनदेन के लिए मौके पर पहुंचे।

वहीं जब कोर्ट के रुख के बारे में बाजार के लोगों से बात की गई तो सभी ने बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक से खुशी जताई। पान की दुकान संचालन करने वाले जफीर ने कहा कि बुलडोजर नहीं चलना चाहिए। मुनऊ और फरजान ने कहा कि जिस क्षेत्र में नोटिस दी गई है। वहां गरीब रहते हैं। ऐसे में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगना चाहिए।

सरकार का पक्ष रहा मजबूत तो चलेगा बुलडोजर

महराजगंज के लोगों में आशंका है कि सरकार से जवाब मांगा गया है। जिसके मामले की सुनवाई बुधवार को होनी है। ऐसे में अगर सरकार का पक्ष मजबूत रहा तो बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। इसको लेकर भी लोग सशंकित हैं।

बहराइच हिंसा पर अखिलेश यादव ने फिर उठाया सवाल, BJP पर लगाया दंगा कराने का आरोप

महेश चंद्र गुप्ता

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में बीते दिनों हुए सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा वहां जो कुछ हुआ वह बीजेपी के जरिए प्लान किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं और बीजेपी के पास किन्हीं सवालों का जवाब नहीं और इसलिए यह हिंसा करवाई गई है। अखिलेश यादव ने शासन प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम थे तो अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती क्यों नहीं की गई?

अखिलेश यादव ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने घटना की सच्चाई सामने लाने का काम किया, और सच्चाई यह है कि भाजपा ने जानबूझकर दंगा कराया है। क्योंकि उनको पता है कि चुनाव आ गया है और वह किसी भी सवाल का जवाब जनता में नहीं दे सकते हैं। इसीलिए जानबूझकर लाभ पहुंचाने के लिए कराया।

उन्होंने कहा कि अगर आप जीरो टोलिरेंस पॉलिसी की बात करते हैं, तो सही मात्रा में पुलिस बल तैनात क्यों नहीं था। मुझे उम्मीद है कि न्यायालय से न्याय मिलेगा। बता दें, एक धार्मिक जुलूस के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने दुकानों, वाहनों और एक अस्पताल में आग लगा दी।

बहराइच: दो दिन से लापता युवक का जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या का केस

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के कोतवाली मुर्तिहा के प्रतापपुर जंगल मटेरा गांव निवासी एक युवक 17 अक्टूबर को घर से अचानक लापता हो गया। उसका शव शनिवार को दनई गौडी जंगल में पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।

जनपद बहराइच के कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत प्रतापपुर जंगल मटेरा के मजरा लक्ष्मनपुरवा गांव निवासी अमित निषाद (33) पुत्र हरीराम उर्फ हरि लाल पर गांव निवासी सालिक राम ने 17 अक्टूबर को मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद सुबह ही अमित अचानक घर से गायब हो गया। परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार को युवक का शव दनई गौडी जंगल में पेड़ से लटकता मिला। इस पर परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई राम पाल और मां ने कोतवाली में तहरीर देकर सालिकराम पर हत्या का आरोप लगाया। कोतवाल अमितेंद्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की मां हीरा देवी की तहरीर पर हत्या का केस सालिकराम के विरुद्ध दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद गिरफ्तारी की जायेगी।

पांच दिन पूर्व राजस्थान से आया था मृतक

कोतवाली मुर्तिहा के लक्ष्मन पुरवा गांव निवासी सालिक राम राजस्थान में काम करता था। वह पांच दिन पूर्व ही राजस्थान से अपने गांव आया था। वहीं 17 अक्टूबर को मोबाइल चोरी का आरोप लग गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर पूछताछ भी की थी।

कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली को लागू करें अधिकारी: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व आईजीआरएस सन्दर्भों की गहन समीक्षा की। जिसमें जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों से सन्दर्भों के निस्तारण व विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। डीएम ने उपस्थित अधिकारियों से ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू करने, समेकित शिक्षा, पीएम सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मॉडल सोलर विलेज की स्थापना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों का वितरण, श्रमिकों के राशन कार्ड वितरण इत्यादि कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डीएम मोनिका रानी ने कहा कि पेपर लेस ई-ऑफिस प्रणाली को सरकारी कार्यालयों में लागू करना मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन की शीर्ष प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी अपने कार्यालयों को ई-आफिस प्रणाली से विकसित करें। डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि ई-आफिस प्रणाली को विकसित कर सर्वप्रथम आसानी से हो सकने वाले कार्य की शुरूआत कर धीरे धीरे सम्पूर्ण आफिस को ई-आफिस में विकसित कर दिया जाय। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि विकास कार्यालय में ई-आफिस के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। डीएम ने कहा कि एक सप्ताह में ई-ऑफिस प्रणाली को प्रारम्भ करा दिया जाय।

आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्रकरणों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि उनमें असंतुष्टि के मामले समाप्त हो जायें। इसके लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतें प्राप्त होने पर स्वयं मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की बात को सुने तथा आस-पास के लोगों से भी प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर समाधान कराएं। डीएम ने इस पूरी कवायद की वीडियो एवं फोटो के माध्यम से रिकार्डिंग करने का सुझाव दिया ताकि आपके पास मौके पर जाने और सुनवाई के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध रहें। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार साक्ष्यों को निस्तारण आख्या के साथ टैग भी किया जाय। डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन विभागों की श्रेणी ’ए’ है, ऐसे विभाग ‘ए’ प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ‘ए’ प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें।

पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर डीएम ने नगर निकायों, विद्युत, नेडा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेन्डर्स के साथ बैठक कर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्देश दिया कि मॉडल सोलर गांव का चयन करते हुए शीघ्र ही सोलर गांव स्थापित किया जाय। ग्रेडिंग की समीक्षा के दौरान नगर निकायों के मामलों में संतुष्टि का प्रतिशत अधिक होने पर जहां डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की वहीं अधिक असंतुष्टि वाले विभागों के प्रति नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि तत्काल स्थिति में सुधार लाया जाय।

डीएम ने सभी विभागों को यह भी निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अपने स्तर से समीक्षा करते कर प्रगति में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किया जायेगा। सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग कार्य सम्पन्न करायें। जिन विभागों की प्रगति ‘ए’ श्रेणी से निम्न है उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम दीपक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला प्राबेशन अधिकारी विनोद राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बहराइच: पहले करवा चौथ में ही रोली की मांग हो गई सूनी, तीन माह पूर्व हुआ था विवाह

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। करवा चौथ का व्रत और पूजा महिलाएं अपने पतियों की दीर्घायु के लिए करती है। लेकिन रेहुआ मंसूर गांव निवासी रोली मिश्रा पहले की करवा चौथ पर विधवा हो गई। महराजगंज हिंसा में लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। अब वह नियत के साथ अपनी किस्मत को कोश रही है।

जिले में रविवार को करवा चौथ पूजन है।

करवा चौथ व्रत और पूजन सुहागिन महिलाएं अपने पतियों की दीर्घायु के लिए करती हैं। जिसमें पत्नी पूरा दिन व्रत रहने के बाद शाम को सज संवरकर पूजा कर छलनी में पति के चेहरे का दीदार करती हैं । लेकिन यह पर्व रेहुआ मंसूर गांव निवासी रोली मिश्रा के किस्मत में नहीं है। नियत को कुछ और ही मंजूर था। जिसका नतीजा है कि रविवार को हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा में समुदाय विशेष की फायरिंग में राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। ऐसे में अब रोली मिश्रा करवा चौथ का व्रत नहीं रख सकती है। क्योंकि करवा चौथ के एक सप्ताह पहले ही उनके पति की हत्या कर दी गई थी। यह सोचकर भी रोली मिश्रा की आंख नम हो रही है। घर पर वह बेसुध जैसी पड़ी रहती है।

तीन माह पूर्व ही हुआ था विवाह

रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) का विवाह पड़ोस के गांव निवासी रोली मिश्रा से हुई थी। लगभग तीन माह पहले ही विवाह हुआ था। रोली का इस बार पहला करवा चौथ था। लेकिन पहले ही करवा चौथ से पूर्व पति की हत्या कर दी गई।

बहराइच: एक और तेंदुआ पिंजड़े में हुआ कैद, दो सप्ताह में पकड़े गए छह तेंदुए

महेश चंद्र गुप्ता

ककरहा रेंज के गोकुलपुर बीट पकड़िया गांव में लगाए गए पिंजड़े में सुबह तीन बजे के आसपास तेंदुआ पिंजड़े में कैद हो गया। उसे रेंज कार्यालय स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया है। स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज धर्मपुर बेझा गांव निवासी एक किसान को तेंदुए ने दो सप्ताह पूर्व मार डाला डाला था। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की ओर से पिंजड़ा लगाया गया। वन विभाग की ओर से तेंदुए की आमद को देखते हुए पिंजड़ा ककरहा रेंज के गोकुलपुर वन बीट के पकड़िया गांव में लगाया गया। पिंजड़े में रविवार तड़के सुबह तीन बजे से 3.30 बजे के मध्य एक तेंदुआ कैद हो गया। वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया ने बताया कि तेंदुआ पिंजड़े में कैद हुआ है। उसे रेंज कार्यालय लाया गया है। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि तीन डॉक्टरों द्वारा उसका स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

दो सप्ताह में पकड़े गए छह तेंदुए

ककरहा रेंज और सुजौली रेंज में तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग ने पिंजड़ा लगाया। अब तक दो सप्ताह में रविवार सुबह छठा तेंदुआ पकड़ा गया है। ककरहा रेंज क्षेत्र में यह चौथा तेंदुआ पिंजड़े में कैद हुआ है।

बहराइच हिंसा: दंगे के बाद अतिक्रमण घोषित हो गए पुस्तैनी मकान, बुलडोजर के खौफ से पलायन जारी

महेश चंद्र गुप्ता

बहाइच में भड़की हिंसा की आग अब उन लोगों को झुलसा रही है जो अपनी पुस्तैनी जमीन पर वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने 23 मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है। मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी हो चुकी है। रविवार को नोटिस में दी गई मियाद भी पूरी हो गई।

हालात यह हैं कि बुलडोजर किस वक्त आकर गरजने लगे इस डर से लोग जितनी जल्दी हो सके मकान से अपनी गृहस्थी समेटकर निकल जाना चाहते हैं। लेकिन दूसरी ओर प्रशासन की इस कार्रवाई से रोष भी बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने जिन 23 मकानों को अतिक्रमण बताकर ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया है वो उनके पुरखों की जमीन पर बना है।

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया है कि गांव में नक्शा जारी नहीं होता है। बिना नक्शा के लोग मकान बनवाते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन या लोक निर्माण विभाग द्वारा मकान निर्माण के लिए मानचित्र और डीएम के आदेश की प्रति मांगना लोगों को परेशान करने वाला है।

*बहराइच: मरीज लेकर आ रहे एंबुलेंस में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल, वाहन क्षतिग्रस्त*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- मोतीपुर थाना क्षेत्र से मरीज को जिला अस्पताल ला रही एंबुलेंस में बाईपास मार्ग पर ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नयापुरवा निवासी दीपक (12) पुत्र मुन्नालाल शुक्रवार शाम को घर की दीवार गिरने से घायल हो गया था। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 108 एम्बुलेंस से किशोर को जिला अस्पताल लाया जा रहा था। शुक्रवार शाम छह बजे के आसपास एंबुलेंस लेकर चालक छोटेलाल और ईएमटी कौशल कुमार जिला मुख्यालय के बाईपास मार्ग पर पहुंचे। तभी पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी।

हादसे में किशोर की मां शांती देवी और नानी बोटनिहा गांव निवासी मुन्नी देवी घायल हो गई। सभी को वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कैस नहीं किया गया है। वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।

*सहकारी समिति बी. पैक्स चिलवरिया व बहादुरापुर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- वर्तमान समय में रबी फसलों की बुआई के समय फसल वेसल ड्रेसिंग हेतु कृषकों को उनकी जोतबही/खतौनी के आधार पर निर्धारित मूल्य पर फास्फेटिक उर्वरकों यथा डी.ए.पी., एन.पी.के. एवं एस.एस.पी. इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने इफ्को द्वारा संचालित सहकारी समिति बी. पैक्स चिलवरिया व बहादुरापुर का आकस्मिक निरीक्षण कर स्टाक पंजिका में दर्शायी गई उपलब्धता को गोदाम में उपलब्ध बोरियों की संख्या को गिनवाकर भौतिक सत्यापन किया तथा गोदाम व वितरण पंजिका का सघन निरीक्षण करते हुए ए.आर. को-आपरेटिव संजीव तिवारी को निर्देश दिया कि सभी पंजिकाओं को अद्यतन रखा जाय।

बिक्री, वितरण एवं स्टाक पंजिका के अवलोकन के दौरान डीएम द्वारा रैण्डम तिथियों के आधार पर बिक्री की गई उर्वरक की मात्रा का मिलान खारिज पंजिका से करते हुए निर्देशित किया कि प्रविष्टियों को अद्यतन रखा जाय। साथ हीं स्टाक पंजिका के अवलोकन करने पर पाया गया कि वितरण पंजिका को अपडेट नहीं किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पंजिकाओं का अवलोकन न करने तथा क्रेता किसान की खतौनी का विवरण भी अद्यतन न पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए ए.आर. को-आपरेटिव को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कृषकों को उर्वरक का वितरण सुनिश्चित कराये जाने हेतु सभी स्टेक होल्डर्स के साथ वृहद कार्यशाला आयोजित कर शासनादेश की जानकारी उपलब्ध कराई जाय।

डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया है कि कृषकों को उर्वरकों की बिक्री करते समय उनकी जोतबही/खतौनी में अंकित कृषित भूमि एवं बोई जाने वाली फसलों की निर्धारित संस्तुतियों के अनुसार पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री सुनिश्चित करायी जाये। साथ ही सभी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा विक्रय रजिस्टर पर अनिवार्य रूप से पूर्ण विवरण अंकित किया जाय। क्रेता कृषक की जोतबही/खतौनी एवं बोई जाने वाली फसल का विवरण तथा आधार नम्बर भी अनिवार्य रूप से अंकित करें।

डीएम ने ए.आर. को-आपरेटिव को निर्देश दिया है कि जिले में प्राप्त होने वाली उर्वरकों का सुगमतापूर्वक कृषकों की मांग/आवश्यकता के अनुरूप वितरण किये जाने हेतु साधन सहकारी समितियों एवं अन्य सहकारी संस्थाओं तथा निजी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केन्द्र पर उर्वरक की बिक्री की सतत निगरानी किये जाने हेतु कृषि, सहकारिता, ग्राम्य विकास विभाग एवं यथावश्यकता अन्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की बिक्री केन्द्रवार ड्यूटी लगाई जाये तथा प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अपने निरीक्षण के समय बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक वितरण रजिस्टर पर कृषकों की जोतबही/खतौनी एवं बोई जाने वाली फसल का विवरण अंकित किये जाने का भी सत्यापन किया जाय।

डीएम ने ए.आर. को-आपरेटिव को निर्देश दिया कि यदि उर्वरक विक्रेता निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री करता पाया जाय तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्राविधान के अनुसार प्रभावी विधिसंगत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। डीएम ने निर्देश दिया कि फुटकर उर्वरक विक्रेताआंे के साथ थोक उर्वरक विक्रेताओं एवं बफर स्टाकिस्टों के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई थोक विक्रेता स्थानीय स्तर पर उर्वरक का अनावश्यक भण्डारण कर उर्वरकों का कृत्रिम अभाव उत्पन्न न करने पाये। डीएम ने कहा कि यदि कहीं पर अधिक भण्डारित स्टाक पाया जाता है तो उसे तत्काल बाज़ार में कृषकों के लिये बिक्री हेतु अवमुक्त कराएं साथ ही दोषियों के विरूद्ध सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।