अंबेडकर नगर:मेधावी छात्रा को सौंपी गई कमान,बनी प्रधानाध्यापिका..और फिर
आशुतोष श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर।
मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर की कक्षा आठ की मेधावी छात्रा युमना मोहम्मदी को एक दिन के लिए विद्यालय में प्रधानाध्यापिका बनाया गया। जहां दिवस की सारी गतिविधियां युमना मोहम्मदी के संचालन में सम्पन्न हुई।खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर मीनाक्षी सिंह के निर्देश पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्र गतिविधियों का संचालन हुआ।
शुरुआत इतनी शक्ति हमें देना दाता की प्रार्थना से हुई। प्रार्थना सभा में छात्राओं को संबोधित करते हुए एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका का दायित्व संभाल रही छात्रा ने विद्यालय की दीवार पर लिखी उक्ति को दोहराया और कहा आइये हम अपने आज को कुर्बान कर दे, जिस से हमारा कल बेहतर हो सके। वहीं पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन डा ए पी जे अब्दुल कलाम की जयन्ती और विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर अपील करते हुए कहा कि सभी छात्राएं मिलकर विद्यालय परिसर को स्वच्छता का प्रतीक बना दे और नवीन छात्राओं को सही तरीके से हाथ धुलाई की बारीकियाँ बताएं, जिससे वे स्वयं को विभिन्न रोगों से बचा सकें।
मिसाइल मैन की जयन्ती के अवसर पर छात्राओं ने डा एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन संघर्ष और योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान पथ प्रदर्शक के रूप में प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद असअद, अजका मरियम, बुशरा फातमा , उजमा, उम्मे ऐमन, काव्या गोड, संगिनी, आसिया, मारिया, खदीजा, शबाना, सलोनी, युमना मोहम्मदी एवं प्रशिक्षु शिक्षिका लक्षमी कन्नौजिया, पार्वती लाली, आदि उपस्थित रहे।
Oct 21 2024, 12:12