इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के व्यापार समुदाय, राज्य सरकार, और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) की ओर से व्यापक प्रतिक्रिया देखी गई. उच्च स्तरीय गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई, जिनमें आईएएस रजत कुमार सचिव उद्योग, छत्तीसगढ़; कॉनकोर के वरिष्ठ अधिकारी, गायत्री आईआरटीएस, समूह महाप्रबंधक शामिल थीं. राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उनुपम कौसिक की उपस्थिति ने इस आयोजन को महत्वपूर्ण बना दिया. उन्होंने कृषि निर्यात को सुदृढ़ बनाने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया.
राइस ट्रेड एसोसिएशन के नेताओं जैसे मुकेश जैन, अध्यक्ष, राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ और योगेश अग्रवाल अध्यक्ष राइस मिलर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने संगठित व्यापार नेटवर्क की भूमिका पर जोर दिया, जो चावल निर्यात को प्रोत्साहित करने और किसानों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम को विशाखापत्तनम स्टेवडोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, संभाशिव राव, और विशाखा कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, कैप्टन सुदीप बनर्जी जैसे वीपीए व्यापार समुदाय के प्रमुख सदस्यों का भी समर्थन मिला.
वीपीए का प्रतिनिधित्व करते हुए दुर्गेश कुमार दुबे, आईआरटीएस उपाध्यक्ष ने भारत के प्राथमिक क्षेत्र निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पोर्ट की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित किया. उन्होंने वीपीए की व्यापक दृष्टिकोण को उजागर किया, जो किसानों और निर्यातकों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के माध्यम से समर्थन प्रदान करता है, जिसमें उन्नत कार्गो हैंडलिंग, सुरक्षित भंडारण, और कृषि उत्पादों के लिए कुशल परिवहन समाधान शामिल हैं. पोर्ट का लक्ष्य पूर्वी क्षेत्र से चावल और अन्य कृषि उत्पादों के प्रवाह को सुविधाजनक बनाना और भारत की व्यापार क्षमताओं को बढ़ाना है.
कार्यक्रम के दौरान हुई चर्चाओं में निर्यात लागतों को प्रभावित करने वाली बुनियादी ढांचा चुनौतियों को संबोधित किया गया. रजत कुमार, सचिव उद्योग, छत्तीसगढ़ ने सूखा बंदरगाहों में बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि निर्बाध निर्यात-आयात (EXIM) कंटेनर मूवमेंट सक्षम हो सके और सड़क परिवहन पर निर्भरता कम हो सके. गायत्री ने आश्वासन दिया कि कॉनकोर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है, विशेष रूप से रेलवे पटरियों के विद्युतीकरण और छत्तीसगढ़ में सूखा बंदरगाह क्षमताओं को बढ़ाकर, ताकि लॉजिस्टिक्स लागत को कम किया जा सके. इस कार्यक्रम का समापन रायपुर को निर्यात-आयात (EXIM) कार्गो के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों पर सहमति के साथ हुआ, जिसमें हितधारकों ने इस लक्ष्य की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया. वीपीए ने कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निर्यातकों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के अपने समर्थन को पुनः स्थापित किया.

रायपुर- छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने को हैं. भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी तय नहीं किया है. भाजपा इस उपचुनाव को लेकर काफी कॉन्फिडेंट है, तो वहीं कांग्रेस ने आज प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेल का आयोजन किया है, जिसमें प्रत्याशी के नाम को लेकर मंथन किया जाएगा. इस सम्मेलन को लेकर खेल एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जैसे लोकसभा चुनाव में उनको (कांग्रेस) डर था, उनको प्रत्याशी नहीं मिल रहा था, वैसे ही दक्षिण में प्रत्याशी किसको बनाये, ये उनके लिए मुश्किल है. उन्होंने आगे कहा कि आगामी रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में भी कांग्रेस की हार होगी और नगर निगम व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी हार होगी.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में श्रमिक आंदोलन के सूत्रधार और सहकारिता आंदोलन के प्रणेता ठाकुर प्यारेलाल सिंह की 20 अक्टूबर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह को याद करते हुए कहा कि बचपन से ही प्यारेलाल जी बौद्धिक और राष्ट्रीय विचारधारा से प्रभावित रहे। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनजागरण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने छात्रों को संगठित कर राष्ट्रीय आंदोलन में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। शोषण और अत्याचार के विरोध के लिए भी वे सक्रिय रहे। राजनांदगांव के मिल मजदूरों के लिए उन्होंने संघर्ष किया और उनका हक दिलाया। उनकेे नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के बुनकर संगठित हुए और छत्तीसगढ़ बुनकर संघ की स्थापना हुई । उन्होंने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी, साम्प्रदायिक एकता, नमक कानून तोड़ना, दलित उत्थान जैसे अनेक कार्य संचालित किए। देश सेवा करते हुए वे कई बार जेल भी गए। श्री साय ने कहा ठाकुर प्यारेलाल जी के जीवन और विचार मूल्य हमेशा हमें प्रेरणा देते रहेंगे।
रायपुर- छत्तीसगढ़ उपचुनाव में रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस पर सुनील सोनी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे। सुनील सोनी ने कहा, “चुनाव चुनौती होती है, जिसे घमंड और अहंकार के आधार पर नहीं लड़ा जाता। मैं जनता के बीच जाऊंगा, अपनी बात करूंगा और अपनी पार्टी की बात करूंगा। कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।”
रायपुर- भारत के कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी (वीपीए) ने राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन सीजी के सहयोग से “चावल समृद्धि 2024” का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ और इसके परे चावल व्यापार को प्रोत्साहित करना था. वीपीए के अध्यक्ष, डॉ. एम. अंगमुथु, आईएएस के गतिशील नेतृत्व में इस कार्यक्रम में पोर्ट की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया, जो इस क्षेत्र से चावल निर्यात को आकर्षित करने और कृषि व्यापार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है. डॉ. अंगमुथु की दृष्टि वीपीए को पूर्वी भारत में चावल निर्यात के एक प्रमुख द्वार के रूप में उभरने की दिशा में थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि वीपीए इस क्षेत्र को समर्थन देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को तैयार है.
राजनांदगांव- विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह की अनुशंसा पर राजनांदगांव के अंजोरा, धर्मापुरा, नंदई वार्ड नंबर 49, परमालकसा, पार्रीखुर्द और पेंड्री के पूर्व माध्यमिक शाला में जीर्णोद्धार कार्य समेत पार्रीखुर्द के प्राथमिक शाला में जीर्णोद्धार कार्य के लिए 19 लाख 89 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों विशेषकर सभी विवाहित महिलाओं को करवा चौथ की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने सब के जीवन में सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री साय ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि करवा चौथ का व्रत सौभाग्यवती महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। माना जाता है कि इस व्रत को विधिपूर्वक रखने से पति की आयु लंबी होती है। इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और चंद्रमा की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य की प्रार्थना की जाती है। पूरे दिन व्रत करने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं।
रायपुर- प्रतिबंधित माओवादी संगठन की आतंकवादी गतिविधियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित पालनार गांव में NIA की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान NIA की टीम ने व्यापक तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आपत्तिजनक दस्तावेज़ जब्त किए है।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में जल्द 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने समेत कई मांगों को लेकर महीनेभर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे आक्रोशित प्रदेश के हजारों डीएड बीएड अभ्यर्थियों का गुस्सा आज फूट पड़ा और CM हाउस घेराव के लिए निकले पड़े, जिसे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया है. इसके बाद प्रदेश के हजारों युवा सड़क पर ही बैठकर कई घंटों से हनुमान चालीसा का जाप कर रहे हैं, ताकि सरकार को सद्बुद्धि आए और उनकी मांग पूरी हो. डीएड-बीएड अभ्यर्थियों ने बताया कि हमारी सुनवाई नहीं होती है तो कुछ ही देर में हम नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
रायपुर- राजधानी रायपुर के सबसे प्राचीन तालाब बूढ़ातालाब के पास स्थित धरना स्थल को लोगों के विरोध के बाद नवा रायपुर शिफ्ट कर दिया गया है। इसकी जगह को चौपाटी के रूप में डेवलप का कार्य किया जा रहा है। इस बीच स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा चौपाटी के बढ़ते विरोध को देखते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज चौपाटी के निर्माण पर रोक लगा दी है।
Oct 20 2024, 13:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k