सुहागिनों का महापर्व करवाचौथ,बाजार में रौनक..आचार्य ने बताए मुहूर्त,नियम,विधान
अंबेडकर नगर। करवा चौथ को लेकर बाजार में रौनक,महिलाओं में जमकर उत्साह खरीददारी करने उमड़ी भीड़ आचार्य ने बताया मुहूर्त,बताया क्या है निषेध... देखिए रिपोर्ट
अंबेडकर नगर:हत्याभियुक्त सगे भाइयों को जनपद न्यायाधीश ने सुनाई सजा..जानिए मामला
अंबेडकरनगर।
अवैध संबंध के शक में छह वर्ष पहले चाकू मार कर की गई हत्या के दो आरोपियों को जनपद न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।दोनों अभियुक्त आपस में सगे भाई हैं। उन पर साढ़े 11, साढ़े 11 हजार रुपये का अर्थदंड भी आरोपित किया गया है।
आलमपुर अखई निवासी कैलाशनाथ ने दो जुलाई 2018 को मालीपुर थाने में दी तहरीर में कहा था कि एक दिन पहले रात 11 बजे दो सगे भाई रामपूजन व अमरजीत उसके घर आए। वहां बाहर सो रहे पिता को पीटने लगे। इसी बीच उनका भाई कपिलदेव वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसके पेट में चाकू मार दिया, इसके बाद भाग गए। इससे उसकी मौत हो गई। आरोप लगाया कि कपिलदेव को रामपूजन ने घटना वाले दिन अपनी बहन से मंजू से बात करते देख लिया था। इसे लेकर उसे शक था कि कपिलदेव का उसकी बहन से अवैध संबंध है। इसके चलते ही उसने हत्या की थी। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इसी मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद जनपद न्यायाधीश रामसुलीन सिंह ने दोनों सगे भाइयों को हत्या करने का दोषी पाया। दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए अर्थदंड भी लगाया। कोर्ट ने आदेश में कहा कि अर्थदंड अदा न किए जाने पर तीन तीन माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
अंबेडकर नगर:अंडरपास की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश..लगाया चुनाव बहिष्कार का बैनर
अम्बेडकरनगर गांव के बाहर उपचुनाव बहिष्कार का लगाया गया बैनर आधा दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों ने उपचुनाव का किया बहिष्कार कटहरी विधानसभा के अटवाई रेलवे अंडरपास का मामला
अंबेडकर नगर: दुकानों में आग से हड़कंप..अज्ञात के खिलाफ पड़ी तहरीर..अब पुलिस..
अम्बेडकरनगर गुमटीनुमा दो दुकानों में लगी आग से हड़कंप आग लगाकर दोनों दुकानों को जलाने की आशंका चाय पानी और अंडे की दुकान समेत साइकिल की दुकान भी जलकर राख हुई दुकानदारों ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
अंबेडकर नगर:बढ़ी सियासी सरगर्मियों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को घेरा...जमकर चलाए तीर
अम्बेडकरनगर पहुँचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा साजिश के तहत एक दूसरे को लड़ा कर बांटने का काम कर रही है
अंबेडकर नगर:मेधावी छात्रा को सौंपी गई कमान,बनी प्रधानाध्यापिका..और फिर
आशुतोष श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर।
मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर की कक्षा आठ की मेधावी छात्रा युमना मोहम्मदी को एक दिन के लिए विद्यालय में प्रधानाध्यापिका बनाया गया। जहां दिवस की सारी गतिविधियां युमना मोहम्मदी के संचालन में सम्पन्न हुई।खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर मीनाक्षी सिंह के निर्देश पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्र गतिविधियों का संचालन हुआ। शुरुआत इतनी शक्ति हमें देना दाता की प्रार्थना से हुई। प्रार्थना सभा में छात्राओं को संबोधित करते हुए एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका का दायित्व संभाल रही छात्रा ने विद्यालय की दीवार पर लिखी उक्ति को दोहराया और कहा आइये हम अपने आज को कुर्बान कर दे, जिस से हमारा कल बेहतर हो सके। वहीं पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन डा ए पी जे अब्दुल कलाम की जयन्ती और विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर अपील करते हुए कहा कि सभी छात्राएं मिलकर विद्यालय परिसर को स्वच्छता का प्रतीक बना दे और नवीन छात्राओं को सही तरीके से हाथ धुलाई की बारीकियाँ बताएं, जिससे वे स्वयं को विभिन्न रोगों से बचा सकें। मिसाइल मैन की जयन्ती के अवसर पर छात्राओं ने डा एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन संघर्ष और योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान पथ प्रदर्शक के रूप में प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद असअद, अजका मरियम, बुशरा फातमा , उजमा, उम्मे ऐमन, काव्या गोड, संगिनी, आसिया, मारिया, खदीजा, शबाना, सलोनी, युमना मोहम्मदी एवं प्रशिक्षु शिक्षिका लक्षमी कन्नौजिया, पार्वती लाली, आदि उपस्थित रहे।
भरत मिलाप:नम आंखों से भक्तों ने की अगुवानी..अवध में पधारे राम
अंबेडकर नगर। जलालपुर में निभाई गई सैकड़ो वर्ष पुरानी परम्परा,हुआ भरत मिलाप का आयोजन नगर तथा आसपास के क्षेत्र के उमड़े श्रद्धालु,जमकर लगे जयकारे
अंबेडकर नगर:धरने पर सांसद,प्रशासन पर आरोप...और फिर...
अंबेडकर नगर।
सांसद लालजी वर्मा द्वारा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठने के बाद आखिरकार उनकी मांगों को मानते हुए प्रशासन बैकफुट पर आया। सांसद लालजी वर्मा ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के एक बीडीसी सदस्य को सत्तारूढ़ दल के इशारे पर शांतिभंग में जेल भेज देने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं संग कलेक्ट्रेट के निकट धरने पर बैठ गए थे। शुरुआती घंटों में तो प्रशासन ने सुध नहीं ली लेकिन जब सांसद ने पूरी रात धरना जारी रखने की चेतावनी दी तब प्रशासन ने मांग मंजूर की।देर शाम जेल भेजे गए बीडीसी की रिहाई की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिलाकर धरना समाप्त कराया गया। महरुआ थाना क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश गुप्त को महरुआ पुलिस ने रविवार रात करीब शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया। सांसद लालजी वर्मा ने इसे सत्तारूढ़ दल के नेताओं के इशारे पर उपचुनाव से पहले उत्पीड़न बताते हुए धरना शुरू करने की चेतावनी दी। सोमवार सुबह 11 बजे सांसद कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सांसद ने आरोप लगाया कि आधी रात को शांतिभंग में जेल भेजने का औचित्य पुलिस प्रशासन को बताना होगा। यह भी कहा कि राजेश का गांव में विवाद से कोई लेना देना भी नहीं था। इसके बाद भी महरुआ पुलिस ने दबाव में आकर जेल भेज दिया। शुरू में कई घंटे तक चले धरने के दौरान कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो सांसद ने इस पर कलेक्ट्रेट के निकट ही सोने और रातभर धरना चलने की घोषणा कर दी। इसके बाद प्रशासन आगे आया। मामला बिगड़ न जाए इसलिए बीडीसी सदस्य की आननफानन रिहाई की प्रक्रिया शुरू करा दी गई। तब कहीं जाकर सांसद धरना समाप्त करने पर राजी हुए।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद, सपा नेता विधानचंद्र चौधरी, उत्तम चौधरी, धर्मेंद्र यादव, महेंद्र यादव, सीमा यादव, हमीदा खातून समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं एसडीएम सदर सौरभ शुक्ला ने बताया कि बीडीसी की रिहाई के लिए नियमानुसार जमानत दाखिल की गई। विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद ही रिहाई का निर्णय एसडीएम भीटी की तरफ से हुआ है।
आशुतोष श्रीवास्तव
अंबेडकरनगर:जिला पंचायत अध्यक्ष के आश्वासन पर शांत हुआ ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था रोड जाम
सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों सहित तीन लोगों की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया रोड जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ पहुंचा प्रशासन,समझा बुझा कर शांत किया आक्रोश टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा
Oct 20 2024, 11:45