*संभल में बीमारी से दो लोगों की मौत, 300 के करीब पीड़ित, किसानों ने एसडीएम से की टीम भेजने की मांग*
संभल- ग्राम सारंगपुर में आज दो लोगों की मौत होने पर व 300 लोग बीमार होने पर किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां जाकर उपचार करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ऐसा नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी है।
जनपद सम्भल के ब्लाक पंवासा के ग्राम सारंगपुर में आज सुबह दो मौतें होने पर भाकियू असली ने नई तहसील में लगे संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचकर एक ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्रा को सौंपकर ग्राम वासियो को उचित इलाज मुहैय्या कराने की मांग की है वरना धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि ग्राम सारंगपुर लगातार पांच दिन से लगातार मौत हो रही है दो मौत आज हुई है। वहाँ डेंगू, मलेरिया की तरह बुखार का प्रकोप है। सारंगपुर गांव में लगभग 300 लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम वहाँ जाती है। किसी को कोई राहत नही मिली है। उन्होंने मांग कि स्वास्थ्य विभाग के टीम वहां जाए और सही तरीके से सभी का इलाज करें अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाकियू अराजनैतिक असली धरने के लिए बाध्य होगी।
Oct 19 2024, 16:41