*एमजीएम कॉलेज में दी गई डायल 112 नंबर की जानकारी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन*
संभल- प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल योजना के अंतर्गत आयोजित इस नाटक में 112 नंबर की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर यूपी 112 डायल पुलिस से सुविधा के लिये आपातकालीन सेवाओं के विषय में बताकर लोगों को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ लोगों को बताया गया कि घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, एंबुलेंस सेवा, अग्निशमन सेवा, छेड़छाड़ और दुर्घटना आदि समस्या होने पर यूपी 112 डायल पुलिस को सूचना करें। मौके पर पहुंचकर पुलिस समस्या का निस्तारण करेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पहल है जोकि 112 डायल पुलिस हमेशा चौबीस घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहती है।कार्यक्रम का संयोजन डा फहीम अहमद ने किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागिता की।
Oct 19 2024, 14:46