संभल गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर उत्साह के साथ पेश हुआ गिलाफ उर्स शुरू
संभलः पीराने पीर दस्तगीर रौशन ज़मीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्ला के सालान उर्स का शुभारम्भ परम्परागत खीर चपाती की रस्म से हो गया।
नगर के मौहल्ला चमन सराय, शेर खां सराय स्थित दरगाह हज़रत मियां मीरन शाह मे पीराने पीर दस्तगीर रौशन ज़मीन हज़रत शेख अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्ला अलेह के सालाना उर्स से पूर्व गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर खीर चपाती की परम्परागत रस्म हर साल की तरह इस साल भी अदा की गई।
मुकद्दस किताब की तिलावत के साथ रस्मे खीर चपाती का आयोजन हुआ। मौलाना फैज़ुल इस्लाम सर पर रखकर शुऐब साबरी के मकान से गिलाफ लेकर दरगाह शरीफ पहुंचे यहां अकीदतमन्दो ने गिलाफ पेश किया। इमामे ईदगाह हज़रत मौलाना ज़हीरूल इस्लाम ने मुल्क व शहर मे अमन शांति के लिए दुआ कराई। रूवैद आलम उर्फ बब्लू ने उर्स की बाबत जानकारी देते हुए बताया की 19 अक्तूबर को महफिले मिलाद पाक 20 अक्तूबर को महफिले कव्वाली तथा 22 अक्तूबर की रात्रि एवं 23 अक्तूबर की सुबह सादिक चार बजे करीब महफिले कव्वाली के साथ कुल शरीफ होगा। इस मौके पर जब्बार एडवोकेट गय्यूर एडवोकट मन्सूर फरज़न्द अली वारसी भूरा पहलवान साबरी लतीफी जकी खां अम्मन मौ0 अमीक फहीम मसूदी अदनान खान साबरी मौ0 काशिफ आदि मौजूद रहे। इस दौरान कमेटी के डॉ0 लियाकत अली की सेहत के लिए दुआ की गई।









Oct 18 2024, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.4k