संभल गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर उत्साह के साथ पेश हुआ गिलाफ उर्स शुरू

संभलः पीराने पीर दस्तगीर रौशन ज़मीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्ला के सालान उर्स का शुभारम्भ परम्परागत खीर चपाती की रस्म से हो गया।

नगर के मौहल्ला चमन सराय, शेर खां सराय स्थित दरगाह हज़रत मियां मीरन शाह मे पीराने पीर दस्तगीर रौशन ज़मीन हज़रत शेख अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्ला अलेह के सालाना उर्स से पूर्व गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर खीर चपाती की परम्परागत रस्म हर साल की तरह इस साल भी अदा की गई।

मुकद्दस किताब की तिलावत के साथ रस्मे खीर चपाती का आयोजन हुआ। मौलाना फैज़ुल इस्लाम सर पर रखकर शुऐब साबरी के मकान से गिलाफ लेकर दरगाह शरीफ पहुंचे यहां अकीदतमन्दो ने गिलाफ पेश किया। इमामे ईदगाह हज़रत मौलाना ज़हीरूल इस्लाम ने मुल्क व शहर मे अमन शांति के लिए दुआ कराई। रूवैद आलम उर्फ बब्लू ने उर्स की बाबत जानकारी देते हुए बताया की 19 अक्तूबर को महफिले मिलाद पाक 20 अक्तूबर को महफिले कव्वाली तथा 22 अक्तूबर की रात्रि एवं 23 अक्तूबर की सुबह सादिक चार बजे करीब महफिले कव्वाली के साथ कुल शरीफ होगा। इस मौके पर जब्बार एडवोकेट गय्यूर एडवोकट मन्सूर फरज़न्द अली वारसी भूरा पहलवान साबरी लतीफी जकी खां अम्मन मौ0 अमीक फहीम मसूदी अदनान खान साबरी मौ0 काशिफ आदि मौजूद रहे। इस दौरान कमेटी के डॉ0 लियाकत अली की सेहत के लिए दुआ की गई।

संभल शिक्षा के चिराग थे सर सय्यद नाज़िश नसीर खान

ह्यूमन केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मे सर सय्यद अहमद खान के यौमे पैदाइश के मौके पर सर सैयद की शैक्षिक और साहित्यिक सेवाओं पर उर्दू में लेखन प्रतियोगिता में सफलता पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 सरायतरीन पुलिस चौकी रोड़ स्थित फ़लक़ स्टडी सर्किल में शिक्षा के क्षेत्र में सर सय्यद अहमद खान के योगदान के बारे में बताते हुए ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर खान ने कहा , कि सर सय्यद खान अपने आप में एक मिशन थे। उन्होने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सटी की शक्ल में तालीम के क्षेत्र में इल्म की एक शमा जलाकर समाज पर एक बहुत बड़ा एहसान किया है।

 जिसको रहती दुनिया तक याद रखा जाएगा। सर सैयद अहमद खान हिन्दुस्तानी शिक्षक और नेता थे। जिन्होंने भारतीयो के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की। इन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयकी स्थापना की। उन्होने अपने बेहतरीन लेखों के माध्यम से कौम में शिक्षा व संस्कृति की भावना जगाने की कोशिश की। 

तालीम तरक्क़ी का एक वाहिद हथियार है। जिसके ज़रिए इंसान अपनी और अपने कौम की तरक्की हासिल कर सकता है।

सर सैयद अहमद खान चाहते थे , कि मुसलमानों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में विज्ञान हो. यह वो दौर था जब मुसलमान शिक्षा के मामले में पिछड़े हुए थे।

एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां का आज यौमे पैदाइश हर कोई मना रहा है। एएमयू के पीछे सर सैयद का एक ही सपना था ।कौम अशिक्षा के अंधेरे से बाहर निकले। वो चाहते थे कि कैंब्रिज और आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरह ही छात्र शिक्षा लें। समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करें।

उन्होंने कुरान की शिक्षाओं के साथ-साथ पश्चिमी वैज्ञानिक शिक्षा को भी शामिल करने की कोशिश की।

सर सैयद अहमद खां की यौमे पैदाइश के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की चर्चा करते हुए अरशद खान ने कहा कि सर सय्यद अहमद खां ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाकर समाज के बच्चों को शिक्षित बनाने का काम किया है।

विख्यात मुस्लिम सुधारक और विद्वान सर सैयद अहमद खान को अमूमन मुसलमानों से जोड़कर देखा जाता है।लेकिन वह सारे हिंदुस्तानियों की बात करते थे। वह राष्ट्रीय एकता और अखडता के प्रबल समर्थक थे।

देश व समाज की कमज़ोर हालत को देखकर उनको ऊपर उठाने के लिए आगे आए। सर सैयद का हमेशा यही कहना था कि हिंदू-मुस्लिम एकता के ज़रिए ही सपनों का भारत बनाया जा सकता है।

मुहम्मद फ़हीम ने कहा कि सर सैयद ने तालीम को तरक्की का सबसे बड़ा हथियार बताया ।और इसी फलसफे को लेकर आगे बढ़े।

राष्ट्रीय एकता को लेकर सर सैयद किस कदर संजीदा थे उसका अंदाज़ा उनके एक बयान से लगाया जा सकता है। उन्होंने हिंदू और मुसलमान को दो आखें बताया था। इससे उनकी मुराद यह थी कि दोनों में से किसी एक को तकलीफ होगी तो दूसरे को भी दर्द होगा।

अन्त में ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर ने 

सर सैयद की शैक्षिक और साहित्यिक सेवाओं पर उर्दू में एक लेखन प्रतियोगिता मे सफलता पाने वाली प्रथम आने वाली हुम्मुल फरहा ज़ैड यूं इंटर कालेज अब्दुल्ला फरहान होली सुफ्फा स्कूल मोहम्मद रेहान मोहम्मद असद इलाइट जूनियर हाई स्कूल मोहम्मद उस्मान मोहम्मद साद मोहम्मद रेहान बैबी गार्डन पब्लिक स्कूल छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कियाl

इस मौके पर मोहम्मद साकिब आज़म खान मोहम्मद फहीम नाज़िर खान अबूज़र मलिक रिज़वान खान आदि शामिल रहे।

सम्भल प्रशासन ने बहजोई के पीड़ित परिवार को समय नही दिया: फिरोज खां

सम्भल सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के सम्भल कार्यालय पर पहुचे बहजोई गिलास फैक्ट्री के बे घर हुए पीड़ित परिवार फिरोज़ खाँ ने पीड़ित परिवारों से वार्ता करने के बाद अपने कार्यालय पर बैठक का आयोजन कर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए फिरोज़ खाँ ने कहा की सम्भल प्रशासन ने बहजोई के पीड़ित परिवार को समय नही दिया और उनके घर खाली करा दिये गये है लगभग दो हज़ार लोग बे घर हो गये है लोगो का सामान खुले आसमान की नीचे पड़ा है कुच्छ परिवार टेन्टों मे रह रहे है ।

पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खाँ ने प्रशासन से मांग की गई है जो हज़ारों लोग बे घर होकर दर दर भटकते फिर रहे प्रशासन के द्वारा उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये और सरकार के द्वारा इन्हें आवास जल्द से जल्द दिये जायें ताकि यह लोग अपना जीवन यापन ठीक से कर सके इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को देदी गई है जल्द ही लखनऊ से पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल बहजोई पहुचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा और पीड़ित परिवारों की लड़ाई लड़ेगा बैठक में शामिल रहे राहिल हुसैन रियाजुल हसन निसार अहमद डॉ नदीम सद्दाम मोईन सैफी रहीस माईकल आरिफ खाँ मोनिस कुरैशी निसार सैफी राजेश विरेश यादव गुलाम मुस्तुफा गौरव यादव फैज़ान शाही संजीव कुमार अमरपाल जमील तनवीर छुट्टन ज़रीफ़ खाँ शुऐब खाँ आदि लोग शामिल रहे।

संभल डीएम का निरीक्षण, शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग, अस्पताल को दिए दिशा निर्देश

संभल। अपनी कार्यशैली को लेकर सम्भल डीएम लगातार सुर्खियों में हैं डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है दवाओं के रखरखाव और अस्पताल में कबाड़ मिलने पर डीएम ने फटकार लगाई है। वही शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग पाई गई है।

गुरुवार रात डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। दवाओं के रखरखाव और लेखाजोखा ठीक नहीं मिला वहीं छत पर कबाड़ भी मिला। डीएम ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई तथा व्यवस्थाए़ं दुरुस्त करने का निर्देश दिए है साथ शराब की दुकान से शराब खरीद ओवर रेंटिंग चेक की। एक व्यक्ति को 10 रुपए मंहगी शराब बेची गई जिसको लेकर डीएम ने कार्यवाही की बात कही है।

वंदना मिश्रा बनी सम्भल की उप जिलाधिकारी

सम्भल। काफी चर्चाओं में रहने वाले विनय कुमार मिश्रा उप जिलाधिकारी का तबादला सदर सम्भल से कर दिया गया उनके स्थान पर वंदना मिश्रा को सम्भल सदर का एसडीएम बनाया गया है। विनय कुमार मिश्रा को डिप्टी कलेक्टर बनकर बहजोई भेजा गया है जबकि उनके स्थान पर वंदना मिश्रा को संभाल सदर का एसडीम बनाकर भेजा गया है।

झांकियों का जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत

संभल वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में हयात नगर बाल्मीकि बस्ती से झांकियां का शुभारंभ हुआ हयात नगर चुंगी होते हुए शाहजीपुरा रोड रामलीला ग्राउंड में फीता काट करके शुभारंभ किया गया वहां से शुरुआत करते हुए शाहजीपुरा रोड बाजार लोहार को चौराया से होते हुए मेन बाजार में होते हुए बाजार में स्वागत हुआ झांकियां का वह सभी लोगों का चौराहे पर स्वागत हुआ।

रिक्शा स्टैंड सरायत्रीन से होते हुए बी रोड पर बी रोड पर स्वागत हुआ वह ऐसे होते हुए हयात नगर यशोदा गन हाउस से होते हुए हयात नगर बाजार में स्वागत हुआ सीधे होते हुए चुंगी से ले जाकर बाल्मीकि बस्ती में समापन हुआ इसमें सम्मिलित झांकियां मां काली का अखाड़ा वाल्मीकि स्वामी की झांकी लव कुश की झांकी बाबा साहब की झांकी शिवजी की झांकी व अन्य बहुत सारे प्रकार की झांकियां उपस्थिति रही मनमोहक झांकियां रही इसका उद्घाटन श्रीमान राजेश सिंघल जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और अर्जुन वाल्मीकि जिला महामंत्री ओर गणेश शर्माजी मंडल अध्यक्ष ने फीता काट के शुभारंभ किया ।

इसमें उपस्थित समिति के लोग अध्यक्ष मुकेश राणा, सोनू चौहान,राजेश मुल्तानी ,मोनू चौहान ,सुधीर चौहान, रमेश मुल्तानी ,कुंदन चौहान, विजय चौहान, अनिकेत चौहान, जतिन चौहान, निक्की वाल्मीकि, रिंकू अतुल, लड्डन ,वाल्मीकि,विनीत वाल्मीकि,रोहित वाल्मीकि, विशेष वाल्मीकि, महेश मनोहर, दीपचंद, रामचंद्र, शशि,आशीष, विशाल,चिराग, रोहित,संजीव, कार्तिक, लोकेश प्रकाश, हरीश, अशोक राज, राहुल, राजीव ,आकाश ,आयुष बाड़ोलिया ,पीयूष बिरोलिया, विकास बाड़ोलिया, गौरव बाड़ोलिया, अनिल , रवि ,प्रमोद भगत , सोहिल मौजूद रहे।

निजी स्कूलों की शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया वेतन न देने का आरोप

जनपद संभल की चंदौसी में निजी स्कूलों की शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया वेतन न देने का आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत, जांच कमेटी गठित।

जनपद संभल की चंदौसी में बहजोई रोड पर स्थित ओपीजीएम स्कूल की शिक्षिका अल्पना गौतम ने स्कूल प्रबंधन पर अपना एक माह का वेतन न देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया से मिलकर शिकायत की।

इस विषय में जानकारी देते हुए अल्पना गौतम ने बताया कि वह ओपीजीएम स्कूल में लगभग पिछले 11 वर्ष से शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी मेरा स्कूल प्रबंधन पर मई महीने का वेतन बकाया है जो की 36000 रुपए है जिसे देने में स्कूल प्रबंधन आना-कानी कर रहा है साथ ही मेरा 11 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र भी नहीं दे रहे हैं जिसके कारण मेरा मानसिक उत्पीड़न हो रहा है।

जिसके बाद पीड़ित शिक्षिका डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया से मिली और उन्हें अपना शिकायती पत्र सौंपा जिलाधिकारी ने इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम कौशल के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन कर दिया है और मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

सर सय्यद अहमद खाँ का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

संभल।नगर के नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कालेज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के संस्थापक सर सय्यद अहमद खां का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों ने उनके चित्र के सामने केक काटकर जन्मदिन मनाया साथ ही उनके कार्यों को याद किया और उनके संघर्ष शील जीवन से प्रेरणा लेने की सभी से अपील की।

कार्यक्रम में सईद अख्तर इस्राइली ने सर सय्यद अहमद के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि उस दौर में सर सय्यद ने महसूस किया कि कौम की उन्नति तालीम के जरिए ही संभव है। उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि जो दुनियां की टॉप-टेन यूनीवर्सिटी में से एक ही लोगों को शिक्षित बनाने के लिए मिशन सर सय्यद चलाया गया। आज भी ऐसे ही मिशन की जरूरत है ओर सभी छाछ छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

आचार्य हितेश मुद्रल ने कलश स्थापना कराई

संभल गाँव हरिपुर मिलक में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य हितेश मुद्रल ने कलश स्थापना कराई और जिसके बाद उन्होंने धुंधकारी की कहानी सुनाई की कैसे धुंधकारी जो कि प्रेत योनि मे था और श्रीमद् भागवत कथा सुनकर मनुष्य योनि में बदल गया। जिसे सुनकर समस्त भक्त खुश हौ गये और आगे कथा सुनने की प्रेरणा भी मिली। क्या दौरान मनोहर रवि कुमार जीतेन्द्र सीनू डॉ मनोज नवनीत रिंकू उर्फ ??उपेन्द्र एवं समस्त ग्राम वासी और अन्य भक्तजन भी मौजूद रहे।

सम्भल के हाजियों को सुविधाएं न मिलने का लगाया आरोप

संभल। हज यात्रा 2025 के लिए आवेदकों का चयन हो गया हैं। प्रदेश से करीब 15467 लोगो का चयन हज यात्रा के लिए हुआ है। पहली किस्त के रूप में एक लाख 30 हजार रुपये 8 से 21 अक्टूबर तक जमा करनी है। मदरसा अजमल उल उलुम के शिक्षक हज ट्रेनर मौलाना वसी अशरफ ने बताया कि सरकार अस्पताल में चयनित हाजियों के फिटनेस प्रमाण पत्र नही बन रहे है।

सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने हाजियों से कहा कि सरकारी अस्पताल में लगी एक्स रे मशीन खराब हो गई हैं बहार एक्सरा कराओ बहार अधिक पैसे में एक्सरा हो रहा है। उन्होंने बताया कि हज कमेटी की ओर से सम्भल के हाजियों को कोई सुविधा नही मिल रही हैं। जबकि हज कमेटी हाजियों से सुविधा के नाम पर रूपए लेती हैं। उन्होंने सम्भल के सीएमओ से मांग की हाजियों के लिये अलग से काउंटर लगाकर फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जाए। सम्भल में आर्य समाज मार्ग स्थित स्टे्ट बैंक में भी हाजियों को रूपए जमा करने में परेशान किया जा रहा हैं।