प्रेरणा शाखा ने शुरू किया जीवदया एवं पशु कल्याण कार्यक्रम, गौ सेवा और पक्षियों के लिए अनोखी पहल
गौ गुल्लक एक सरल माध्यम है गौ माताओं की सेवा के लिए ---- सारिका लड्ढा
मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में जीवदया एवं पशु कल्याण दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष पहल की गई, जिसमें गौ माता और पक्षियों के लिए सेवाएं सुनिश्चित की गईं। यह पखवाड़ा 4 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत पक्षियों के भोजन की व्यवस्था के लिए बर्ड फीडर और गौ माता की सेवा के लिए गौ गुल्लक उपलब्ध कराई गई है। प्रेरणा शाखा की इस अनोखी पहल का उद्देश्य लोगों को पशु सेवा के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस कार्य में सहभागी बनाना है। अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने बताया कि आजकल की व्यस्त जिंदगी में लोग चाहकर भी गौशाला जाकर गौ माता की सेवा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यह गौ गुल्लक एक सरल माध्यम है, जिससे लोग अपनी कमाई और बचत का कुछ हिस्सा गौ सेवा के लिए दान कर सकते हैं। गौ गुल्लक के माध्यम से एकत्रित धनराशि को गौशालाओं में भेजा जाएगा, जिससे गौ माता की उचित देखभाल की जा सकेगी। इस पहल से लोगों को अपने घर से ही गौ सेवा करने का मौका मिलेगा। पक्षियों के लिए बर्ड फीडर की व्यवस्था भागदौड़ भरी जिंदगी में पक्षियों की देखभाल पर भी ध्यान देना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रेरणा शाखा ने बर्ड फीडर लगाए हैं, ताकि पक्षियों को भोजन आसानी से मिल सके। शाखा की उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया ने कहा कि बर्ड फीडर के माध्यम से पक्षियों के भोजन की कमी को पूरा किया जा सकता है, विशेषकर शहरी इलाकों में जहां पक्षियों के लिए प्राकृतिक भोजन कम हो गया है। पशु चिकित्सकों का सम्मान एवं गौशाला में गौ माताओं को लगाया गया एफएमडी वैक्सीन। कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा शाखा ने कोडरमा जिले के 10 पशु चिकित्सकों को एक सप्ताह पूर्व उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया। पशुपालन विभाग के सहयोग से गौशाला में गौ माताओं को एफएमडी(फूड एंड माउथ डिजीज) वैक्सीन लगाया जा रहा है। इस वैक्सीन की शुरुआत पशु चिकित्सक डॉ. निर्मला मिंजा द्वारा की गई। यह वैक्सिंन पशुओं को होने वाले खुड़ा चपका जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए लगाई जाती है। शाखा की सचिव शीतल पोद्दार ने कहा कि इंसान अपनी तकलीफों को डॉक्टर को बताकर इलाज करा सकता है, लेकिन बेजुबान जानवर अपनी पीड़ा नहीं बता सकते। ऐसे में पशु चिकित्सक उनकी तकलीफ को समझकर उनका इलाज करते हैं, जो कि एक अत्यंत सराहनीय कार्य है। शाखा ने इन पशु चिकित्सकों का आभार प्रकट किया और उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव शीतल पोद्दार, श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, मीना हिसारिया,सुनीता गुटगुटिया, रश्मि गुटगुटिया, सरिता अग्रवाल सहित सदस्य उपस्थित थीं।
Oct 18 2024, 18:03