सम्भल प्रशासन ने बहजोई के पीड़ित परिवार को समय नही दिया: फिरोज खां
सम्भल सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के सम्भल कार्यालय पर पहुचे बहजोई गिलास फैक्ट्री के बे घर हुए पीड़ित परिवार फिरोज़ खाँ ने पीड़ित परिवारों से वार्ता करने के बाद अपने कार्यालय पर बैठक का आयोजन कर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए फिरोज़ खाँ ने कहा की सम्भल प्रशासन ने बहजोई के पीड़ित परिवार को समय नही दिया और उनके घर खाली करा दिये गये है लगभग दो हज़ार लोग बे घर हो गये है लोगो का सामान खुले आसमान की नीचे पड़ा है कुच्छ परिवार टेन्टों मे रह रहे है ।
पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खाँ ने प्रशासन से मांग की गई है जो हज़ारों लोग बे घर होकर दर दर भटकते फिर रहे प्रशासन के द्वारा उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये और सरकार के द्वारा इन्हें आवास जल्द से जल्द दिये जायें ताकि यह लोग अपना जीवन यापन ठीक से कर सके इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को देदी गई है जल्द ही लखनऊ से पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल बहजोई पहुचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा और पीड़ित परिवारों की लड़ाई लड़ेगा बैठक में शामिल रहे राहिल हुसैन रियाजुल हसन निसार अहमद डॉ नदीम सद्दाम मोईन सैफी रहीस माईकल आरिफ खाँ मोनिस कुरैशी निसार सैफी राजेश विरेश यादव गुलाम मुस्तुफा गौरव यादव फैज़ान शाही संजीव कुमार अमरपाल जमील तनवीर छुट्टन ज़रीफ़ खाँ शुऐब खाँ आदि लोग शामिल रहे।









Oct 18 2024, 17:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k