सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ की पुलिस बहुत मुस्तैदी से काम कर रही है. हमारे गृह मंत्री ऊर्जावान हैं. उनके नेतृत्व में नक्सलवाद के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं.
एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष को पद से हटाया
इधर एनएसयूआई ने सूरजपुर डबल मर्डर मामले में शामिल एनएसयूआई जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी को पद से हटाया दिया है. इसका आदेश एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी ने जारी किया है.

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य के आधी आबादी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए गठित राज्य महिला आयोग में महिला सदस्यों की नियुक्ति छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 26 सितम्बर 2024 को की गई। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के रिक्त 05 पद पर सदस्यों की नियुक्ति की गई। बलौदाबाजार की श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने 7 अक्टूबर को ही आयोग कार्यालय आकर पदभार ग्रहण कर ली थी। आज महिला आयोग कार्यालय में सदस्यगण जशपुर की प्रियंवदा सिंह जूदेव, महासमुन्द की सरला कोसरिया, दंतेवाड़ा की ओजस्वी मंडावी और सुकमा की दीपिका सोरी ने आज आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।
रायपुर- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का प्रदेश के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री ने धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करेली (छोटी) स्थित शीतला मंदिर चौक में अनावरण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने स्वर्गीय श्री बाजपेयी द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए किए गए योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने हमें छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर दिया। उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भी कहा जाता है। श्री वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को छत्तीसगढ़िया संस्कृति से बेहद लगाव था और उनका सपना था कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
अम्बिकापुर- असमर्थ, अशक्त की सेवा जब की जाती है तो वह नारायण सेवा में परिणत हो जाती है। यह दृश्य था राघवपुरी स्थित वृद्धाश्रम का। श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी सोशल आउटरिच के तहत प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव और कला एवं समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरएन शर्मा के नेतृत्व में राघव पुरी स्थित वृद्धाश्रम पहुंच कर आश्रम वासियों को जलपान और उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम में रह रहे वृद्धों से विद्यार्थी उनकी जीवनचर्या से अवगत हुए। उनके खान-पान, परिवार की यादें एवं जीवन के मार्मिक क्षणों को अपनापन के साथ साझा किया। विद्यार्थियों के हाथों से जलपान कर आश्रमवासियों ने जहां अपनापन का इजहार किया तो अपने बीते दिनों की यादें साझा कर उन्हें अपने जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्राचार्य के साथ सभी विद्यार्थियों ने आश्रम के जीवन और पारिवारिक जीवन के बीच के अंतर को समझा। समाज एवं अपनों से उपेक्षित किये जाने की पीड़ा बुजुर्गों के आंखों से तैर गयी।



रायगढ़- समय पर कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने वाले पांच राइस मिल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. कलेक्टर ने खाद्य विभाग को अमानत राशि राजसात करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ दस अन्य राइस मिल संचालकों को भी अंतिम नोटिस जारी किया गया है, जिसका एक सप्ताह के भीतर जवाब देना होगा.
रायपुर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा के लिए उप-निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अंतर्गत निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए संपूर्ण जिले में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साथ ही नौ उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 12 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) और दो वीडियो अवलोकन दलों (वीवीटी) का गठन किया गया है। इनके साथ ही निर्वाचन व्यय पर कड़ी निगरानी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में चार स्थैतिक नाकों की भी स्थापना की गई है। टिकरापारा थाना के अंतर्गत देवपुरी में, पुरानी बस्ती थाना के अंतर्गत भाठागांव में, आजाद चौक थाना के अंतर्गत अग्रसेन चौक में और कोतवाली थाना के अंतर्गत सुभाष स्टेडियम में ये स्थैतिक नाके स्थापित किए गए हैं।
रायपुर- सूरजपुर दोहरे हत्याकांड मामले में NSUI जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, अपराधी कितने दिनों तक छिपकर रहेगा, अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. आरोपी पकड़ में भी आ गया है. वह सीतापुर की घटना का भी मुख्य अभियुक्त था.
रायपुर- डिस्लेक्सिया जागरूकता सप्ताह 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है। डिस्लेक्सिया पर विशेष कार्य कर रही समाजसेविका डॉ. गार्गी पांडेय जो चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट व काउंसलर है उनके द्वारा जागरूकता सप्ताह में विभिन्न माध्यमो से लोगो तक डिस्लेक्सिया के लक्षण , पहचान के साथ इसपर सुधार के संबन्ध में जानकारी लोगो को दी जा रही है।डॉ. गार्गी पांडेय ने बताया कि डिस्लेक्सिया एक विशिष्ट सीखने की अक्षमता है जो मूल रूप से न्यूरोबायोलॉजिकल है डिस्लेक्सिया से पीड़ित कई बच्चे एक जैसे अक्षरों और शब्दों के साथ भ्रमित रहते हैं। लिखते समय अक्षरों को उल्टा करना—उदाहरण के लिए, on के बजाय no और was के बजाय saw—या भ्रमित करने वाले अक्षर—उदाहरण के लिए, d के बजाय b, m, के बजाय w, h के बजाय n—सामान्य है है जिसके कारण पढ़ने, लिखने, और वर्तनी में दिक्कत होती है. यह एक मस्तिष्क आधारित विकार है, जो दिमाग में ध्वनियों और प्रतीकों को जोड़ने में परेशानी पैदा करता है.
अंबिकापुर- रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर के बाद अब प्रदेश के चौथे शहर अंबिकापुर से नियमित हवाई सेवा की तैयारी शुरू हो गई है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को दिल्ली से वर्चुअल जुड़ते हुए दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे.
Oct 17 2024, 17:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1