प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ निकाली बाइक रैली
जनपद संभल में आज हलवाई एसोसिएशन चन्दौसी व अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल, किराना व्यापार मंडल एवं घी व्यापारियों के तत्वधान में प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ बारहसैनी धर्मशाला से एकत्रित होकर बाइक रैली निकाल कर फुब्बारे पर सांकेतिक धरना दिया। धरने पर भारतीय किसान अराजनैतिक का भी समर्थन रहा।
सभी व्यापारीयों ने एकजुट हो कर कहा कि अधिकारीयों द्वारा की जा रही छापेमारी से व्यापारीयों में भय का माहौल बना हुआ है। व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है उसे ही तोड़ने का कार्य किया जा रहा है सेम्पलिंग का हम कोई विरोध नही करते पर पर समय उचित नही है आॅनलाइन शॉपिंग की बजह से पहले ही खुदरा व्यापार बंद होने की कगार पर है ऊपर से अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है ।
मन्तेश वार्ष्णेय ने कहा कि अगर अधिकारीयों ने अपना रवैया नही सुधारा और ऐसे ही व्यापारीयों का उत्पीड़न करते रहे तो अपने साथियो के साथ धर्म परिवर्तन करने को बाध्य रहूंगा। व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी हाल में बर्दाश्त नही किया जायेगा आज तो सांकेतिक धरना दिया गया है अगर मासूम व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया तो अपनी संगठन के साथ भूख हड़ताल के लिये बाध्य रहूंगा।
विरोध प्रदर्शन में जितेंद्र कुमार भल्लन प्रेम ग्रोवर प्रमोद गांधी अंकुश अग्रवाल कौशल कुमार शाहआलम मंसूरी दिलीप दादा मनोज प्रवीण नवीन कैलाश अक्षय सौरभ अग्रवाल राहुल अग्रवाल अन्नू रतन राहुल घी हिमांशु घी ऋषव रस्तोगी मयंक वार्ष्णेय चिंकल निशान्त शर्मा कैलाश हलवाई राजेश कुमार दया हलवाई आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Oct 16 2024, 17:29