मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बिहार के वन एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बिहार के वन एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने डॉ प्रेम कुमार का छत्तीसगढ़ में हार्दिक स्वागत किया। डॉ प्रेम कुमार आज से राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले 27 वें अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होने रायपुर आए हैं। वे छत्तीसगढ़ की लघु वनोपज खरीदी व्यवस्था और धान उपार्जन व्यवस्था का भी जायजा लेंगे।

मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक में निर्णय : 69 राजनीतिक प्रकरण में 11 निराकृत, 49 कैबिनेट में प्रस्तुत…

रायपुर-   उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक हुई. इसमें विभिन्न जिलों से प्राप्त विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों में से 69 प्रकरणों की समीक्षा कर 11 प्रकरणों को निराकृत किया गया.

महानदी भवन में सम्पन्न बैठक में मंत्रिपरिषद के उप समिति के सदस्य उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहे. बैठक में जिन 11 प्रकरणों की अनुशंसा की गई, उन्हें मंत्रिपरिषद के समक्ष आज विचारार्थ प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 7 अगस्त 2024 को मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की बैठक में 38 और आज 11 विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों को आज कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा.

धान खरीदी की तारीख पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा- ‘कैबिनेट में होगा फैसला, थोड़ा इंतजार किजिए’

रायपुर-  धान खरीदी के लिए राज्य सरकार के 25 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिए जाने पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए कर्ज लेते हैं, और चावल के माध्यम से वापस भी करते हैं. वहीं धान खरीदी की तारीख पर कहा कि उप समिति में चर्चा हुई है, लेकिन फैसला कैबिनेट में होना है. थोड़ा इंतजार किजिए, स्पष्ट हो जाएगा कब से धान खरीदी होगी.

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भानुप्रताप में बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के नोटों के बंडल के साथ वायरल वीडियो पर बवाल मचा हुआ है. इस मामले में कांग्रेस के सवाल उठाए जाने पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि वह कौन है?, युवा मोर्चा में क्या है?, कहां से नोट मिले?, कैसे घूम रहा है? यह सब जांच का विषय है, उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

वहीं साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर खाद्य मंत्री ने कहा कि आरोप लगते रहते हैं. अधिकारी जांच करेंगे तो स्पष्ट होगा. पुलिस अपना काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मामले में नजर बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष में हैं, तो नजर रहेगा ही. राशन कार्ड के वेरिफिकेशन पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि उसका नवीनीकरण कर रहे है. बगैर केवाईसी के राशन नहीं मिलता.

मुख्यमंत्री साय ने राज्य के कर्मचारियों को दिया दीपावली का उपहार, महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर किया 50 प्रतिशत
रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया है. कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने की घोषणा की है. अब कर्मचारियों को 4% बढ़ाकर महंगाई भत्ता दिया जाएगा. कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ एक अक्टूबर से मिलेगा.

बता दें कि प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से केंद्र के समान डीए दिए जाने की मांग कर रहे थे, जिसपर मुख्यमंत्री साय ने मुहर लगा दी है.

मुख्यमंत्री ने आज हेलीपैड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि आज एक बड़ा गौरव का विषय है, हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि दीपावली आ रही है राज्य के कर्मचारियों को 46% DA मिल रहा है. उसे केंद्र के सामान करते हुए 4% DA बढ़ा रहे है, अब कर्मचारियों को 50% DA मिलेगा.
 
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के जन्मदिन पर राजनांदगांव में सजी कवियों की महफ़िल, कार्यक्रम में CM साय समेत कई नेता हुए शामिल
राजनांदगांव-   छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे है। इस ख़ास अवसर पर राजनांदगांव के म्युनिसिपल स्कूल मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के साथ कई अन्य कवि भी अपनी प्रस्तुति दे रहे है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इससे पहले राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह के निवास पर उनसे मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

सीएम साय ने अपने आधिकारिक एक्स पर इस मुलाक़ात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ”आज छत्तीसगढ़ के माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी से राजनांदगांव स्थित उनके निवास में मुलाकात कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हम सबके वरिष्ठ, आदरणीय डॉ. साहब का ओजस्वी मार्गदर्शन सदैव मिलता रहे। प्रभु श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूँ।”बता दें कि म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित इस कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास, डॉ. सुरेंद्र दुबे, कविता तिवारी और दिनेश बावरा प्रस्तुति अपनी-अपनी प्रस्तुति दे रहे है। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सरोज पाण्डेय समेत कई मंत्री और विधायक भी मौजूद है।

रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के दावे: उप मुख्यमंत्री अरुण साव बोले- जनता हमें आशीर्वाद देने तैयार, पूर्व डिप्टी सीएम सिंह देव ने कहा –
रायपुर-  केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। उपचुनाव की घोषणा के बाद इसे लेकर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बयान सामने आया है। दोनों ही नेताओं ने इस सीट पर अपनी-अपनी पार्टी के जीतने का दावा किया है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि “रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है। पिछले 8 चुनावों से भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजमोहन अग्रवाल उस सीट का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। हमारे बृजमोहन अग्रवाल का दक्षिण सीट के हर एक घर से व्यक्तिगत संबंध रहा है। भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुँची है। हम उपचुनाव के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं। पिछले हर चुनाव की तरह दक्षिण की जनता हमें आशीर्वाद देगी।”

दक्षिण की जनता हमें आशीर्वाद देने के लिए तैयार

उप मुख्यमंत्री साव ने पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पाँच सालों में विकास ठप्प हो गया था, लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार में लाभकारी योजनाओं का सीधा लाभ एक-एक व्यक्ति तक पहुँच रहा है। हर घर तेज गति से विकास पहुँच रहा है। शहरों का विकास तेजी से हो रहा है। मोदी की एक-एक गारंटी हम पूरी करते आ रहे हैं। इस कार्य का लाभ निश्चित रूप से मिलने वाला है। पूरे दक्षिण की जनता हमें आशीर्वाद देने के लिए तैयार है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। हमने प्रत्याशी के लिए हर पैमाने पर विचार किया है। केंद्रीय नेतृत्व जिस कार्यकर्ता को अधिकृत करेगा, पूरी पार्टी एकजुटता के साथ उसे जिताने का प्रयास करेगी।

जनता की बढ़ती नाराज़गी – पूर्व डिप्टी सीएम सिंह देव

पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने साय सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता समझदार है और सरकार के कामकाज को देखकर जनता की नाराज़गी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बृजमोहन अग्रवाल के प्रत्याशी न होने का फायदा कांग्रेस को मिलेगा, क्योंकि जिस दिन से बृजमोहन ने इस्तीफ़ा दिया, उसी दिन से कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी थी। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि समय के साथ बीजेपी की जीत का मार्जिन कम होता जा रहा है। पिछले उपचुनावों में भाजपा 20 में से केवल तीन सीटें जीती थीं। पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा करते हुए कहा कि “मैंने कई राज्यों में देखा है कि जहां जिस पार्टी की सरकार है, उसके विपरीत परिणाम आए हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने सब के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली और आरोग्य की कामना की है।

श्री साय ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इन शुभ कार्यों को करने से श्रीहरि प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है। ऐसा माना जाता है कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है। इसलिए इस पर्व की रात को चंद्रमा के प्रकाश में रखी खीर खाने का महत्व बताया गया है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव से रायपुर और बिलासपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर-     उप मुख्यमंत्री अरुण साव से आज रायपुर और बिलासपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने सौजन्य मुलाकात की। श्री साव के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों संभागों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को उनके जन्मदिन पर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर डॉ. सिंह के स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह को मंत्रीगणों, सांसद विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की।

इस अवसर उप मुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री विजय शर्मा, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री टंकराम वर्मा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यन्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक भरतपुर-सोनहत रेणुका सिंह, आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब, सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रेमप्रकाश पाण्डेय, महेश गागड़ा, संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024: ब्राह्मण समाज ने बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारियों से की मुलाक़ात, टिकट के लिए ठोकी दावेदारी

रायपुर-   भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में आम चुनाव के साथ ही विभिन्न राज्यों की 47 सीटों पर उप चुनाव की भी घोषणा कर कर दी है. छत्तीसगढ़ की एक मात्र सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा में भी उपचुनाव होना है. इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज ने नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8 बार से चुनाव जीतते आ रहे थे, लेकिन अब उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी तारीखों के एलान के बाद ब्राम्हण समाज ने आज बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर समाज से ही किसी व्यक्ति को टिकट देने की मांग की.

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के टिकट के लिए ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अरुण शुक्ला की अध्यक्षता में सैकड़ों लोग आज भाजपा कार्यालय कुशभाउ ठाकरे परिसर पहुंचे और पवन साय समेत तमाम नेताओं से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इसी तरह राजीव भवन में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर दक्षिण विधानसभा सीट पर ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने की मांग की.

ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अरुण शुक्ला ने इस दौरान बताया कि रायपुर दक्षिण सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या अधिक है. यदि पार्टी ब्राह्मण प्रत्याशी को मौका देती है तो निश्चित हमे विश्वास है, हम जीतकर आएंगे.

कब होंगे चुनाव ?

रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव होगा, और इसके परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे. चुनावी प्रक्रिया को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. निर्वाचन आयोग द्वारा समय पर चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. इस उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित अन्‍य राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.