सीएम साय ने अपने आधिकारिक एक्स पर इस मुलाक़ात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ”आज छत्तीसगढ़ के माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी से राजनांदगांव स्थित उनके निवास में मुलाकात कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हम सबके वरिष्ठ, आदरणीय डॉ. साहब का ओजस्वी मार्गदर्शन सदैव मिलता रहे। प्रभु श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूँ।”बता दें कि म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित इस कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास, डॉ. सुरेंद्र दुबे, कविता तिवारी और दिनेश बावरा प्रस्तुति अपनी-अपनी प्रस्तुति दे रहे है। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सरोज पाण्डेय समेत कई मंत्री और विधायक भी मौजूद है।
मुख्यमंत्री साय ने राज्य के कर्मचारियों को दिया दीपावली का उपहार, महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर किया 50 प्रतिशत
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया है. कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने की घोषणा की है. अब कर्मचारियों को 4% बढ़ाकर महंगाई भत्ता दिया जाएगा. कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ एक अक्टूबर से मिलेगा.
बता दें कि प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से केंद्र के समान डीए दिए जाने की मांग कर रहे थे, जिसपर मुख्यमंत्री साय ने मुहर लगा दी है.
मुख्यमंत्री ने आज हेलीपैड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि आज एक बड़ा गौरव का विषय है, हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि दीपावली आ रही है राज्य के कर्मचारियों को 46% DA मिल रहा है. उसे केंद्र के सामान करते हुए 4% DA बढ़ा रहे है, अब कर्मचारियों को 50% DA मिलेगा.

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया है. कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने की घोषणा की है. अब कर्मचारियों को 4% बढ़ाकर महंगाई भत्ता दिया जाएगा. कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ एक अक्टूबर से मिलेगा.

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे है। इस ख़ास अवसर पर राजनांदगांव के म्युनिसिपल स्कूल मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के साथ कई अन्य कवि भी अपनी प्रस्तुति दे रहे है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इससे पहले राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह के निवास पर उनसे मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
रायपुर- केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। उपचुनाव की घोषणा के बाद इसे लेकर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बयान सामने आया है। दोनों ही नेताओं ने इस सीट पर अपनी-अपनी पार्टी के जीतने का दावा किया है।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने सब के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली और आरोग्य की कामना की है।
रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव से आज रायपुर और बिलासपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने सौजन्य मुलाकात की। श्री साव के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों संभागों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर डॉ. सिंह के स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह को मंत्रीगणों, सांसद विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की।
रायपुर- भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में आम चुनाव के साथ ही विभिन्न राज्यों की 47 सीटों पर उप चुनाव की भी घोषणा कर कर दी है. छत्तीसगढ़ की एक मात्र सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा में भी उपचुनाव होना है. इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज ने नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8 बार से चुनाव जीतते आ रहे थे, लेकिन अब उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी तारीखों के एलान के बाद ब्राम्हण समाज ने आज बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर समाज से ही किसी व्यक्ति को टिकट देने की मांग की.
रायपुर- रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल मंगलवार को नई दिल्ली में लोकसभा सचिवालय में रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति की बैठक में शामिल हुए और विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। समिति ने उन विषयों को जिन्हें पूर्व समिति द्वारा विचार हेतु लिया गया था, परंतु जिनके संबंध में समिति जांच पूरी नहीं कर सकी थी और उन पर प्रतिवेदनों को प्रस्तुत नहीं कर सकी थी, पर चर्चा हुई। रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति का गठन 26 सितम्बर, 2024 को किया गया है।

रायपुर- नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेश मे लगातार घट रही आपराधिक घटनाओ पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सुशासन का राग अलापने वाली भाजपा सरकार मे लगातार घटनाओ से प्रदेश भयभीत है। छत्तीसगढ़ राज्य को अस्तित्व मे आये 24 साल हो गए कभी भी क़ानून व्यवस्था इतनी लचर नहीं रही, जितनी पिछले दस महीने मे हो गयी है। “हम ही बनाएँ हैं, हम ही सँवारेंगे“ का यह नारा देने वाली भाजपा की सरकार से जनता पूछ रही है कि, छत्तीसगढ़ में क़ानून का राज कब सुधरेगा.?
Oct 16 2024, 14:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k