उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि “रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है। पिछले 8 चुनावों से भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजमोहन अग्रवाल उस सीट का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। हमारे बृजमोहन अग्रवाल का दक्षिण सीट के हर एक घर से व्यक्तिगत संबंध रहा है। भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुँची है। हम उपचुनाव के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं। पिछले हर चुनाव की तरह दक्षिण की जनता हमें आशीर्वाद देगी।”
दक्षिण की जनता हमें आशीर्वाद देने के लिए तैयार
उप मुख्यमंत्री साव ने पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पाँच सालों में विकास ठप्प हो गया था, लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार में लाभकारी योजनाओं का सीधा लाभ एक-एक व्यक्ति तक पहुँच रहा है। हर घर तेज गति से विकास पहुँच रहा है। शहरों का विकास तेजी से हो रहा है। मोदी की एक-एक गारंटी हम पूरी करते आ रहे हैं। इस कार्य का लाभ निश्चित रूप से मिलने वाला है। पूरे दक्षिण की जनता हमें आशीर्वाद देने के लिए तैयार है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। हमने प्रत्याशी के लिए हर पैमाने पर विचार किया है। केंद्रीय नेतृत्व जिस कार्यकर्ता को अधिकृत करेगा, पूरी पार्टी एकजुटता के साथ उसे जिताने का प्रयास करेगी।
जनता की बढ़ती नाराज़गी – पूर्व डिप्टी सीएम सिंह देव
पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने साय सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता समझदार है और सरकार के कामकाज को देखकर जनता की नाराज़गी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बृजमोहन अग्रवाल के प्रत्याशी न होने का फायदा कांग्रेस को मिलेगा, क्योंकि जिस दिन से बृजमोहन ने इस्तीफ़ा दिया, उसी दिन से कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी थी। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि समय के साथ बीजेपी की जीत का मार्जिन कम होता जा रहा है। पिछले उपचुनावों में भाजपा 20 में से केवल तीन सीटें जीती थीं। पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा करते हुए कहा कि “मैंने कई राज्यों में देखा है कि जहां जिस पार्टी की सरकार है, उसके विपरीत परिणाम आए हैं।

रायपुर- केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। उपचुनाव की घोषणा के बाद इसे लेकर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बयान सामने आया है। दोनों ही नेताओं ने इस सीट पर अपनी-अपनी पार्टी के जीतने का दावा किया है।

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने सब के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली और आरोग्य की कामना की है।
रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव से आज रायपुर और बिलासपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने सौजन्य मुलाकात की। श्री साव के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों संभागों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर डॉ. सिंह के स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह को मंत्रीगणों, सांसद विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की।
रायपुर- भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में आम चुनाव के साथ ही विभिन्न राज्यों की 47 सीटों पर उप चुनाव की भी घोषणा कर कर दी है. छत्तीसगढ़ की एक मात्र सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा में भी उपचुनाव होना है. इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज ने नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8 बार से चुनाव जीतते आ रहे थे, लेकिन अब उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी तारीखों के एलान के बाद ब्राम्हण समाज ने आज बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर समाज से ही किसी व्यक्ति को टिकट देने की मांग की.
रायपुर- रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल मंगलवार को नई दिल्ली में लोकसभा सचिवालय में रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति की बैठक में शामिल हुए और विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। समिति ने उन विषयों को जिन्हें पूर्व समिति द्वारा विचार हेतु लिया गया था, परंतु जिनके संबंध में समिति जांच पूरी नहीं कर सकी थी और उन पर प्रतिवेदनों को प्रस्तुत नहीं कर सकी थी, पर चर्चा हुई। रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति का गठन 26 सितम्बर, 2024 को किया गया है।

रायपुर- नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेश मे लगातार घट रही आपराधिक घटनाओ पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सुशासन का राग अलापने वाली भाजपा सरकार मे लगातार घटनाओ से प्रदेश भयभीत है। छत्तीसगढ़ राज्य को अस्तित्व मे आये 24 साल हो गए कभी भी क़ानून व्यवस्था इतनी लचर नहीं रही, जितनी पिछले दस महीने मे हो गयी है। “हम ही बनाएँ हैं, हम ही सँवारेंगे“ का यह नारा देने वाली भाजपा की सरकार से जनता पूछ रही है कि, छत्तीसगढ़ में क़ानून का राज कब सुधरेगा.?
रायपुर- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आज कोण्डागांव के ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय आवास मेला में जिले के प्रभारी मंत्री तथा वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र एवं आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। आवास मेला के शुभारंभ से पहले मंत्री श्री देवांगन ने जिले में लगभग 04 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।




रायपुर- त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम/उप निर्वाचन 2024-25 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षण किये जाने का कार्यक्रम प्रक्रियाधीन है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सभी जिला के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचक नामावली कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने कहा है, जिससे शुद्ध एवं त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके।
Oct 16 2024, 08:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k