झारखंड चुनाव का आगाज
झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसी को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने निर्वाचन संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इसके अंतर्गत प्रथम चरण के तहत मतदान प्रक्रिया के लिए 18 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। नामांकन की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नामांकन वापस लेने के लिए अभ्यर्थी के पास 30 अक्टूबर 2024 तक का समय रहेगा। मतदान 13 नवंबर 2024 होंगे। मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए पूरी तैयारी की गई है। जगह-जगह चेकपोस्ट पर एसएसटी की टीम मौजूद रहेगी और एफएसटी टीम द्वारा मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई की जाएगी। सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित रिपोर्टिंग भी की जा सकेगी। 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 429 मतदान केंद्र हैं, जिनमें कुल 4 लाख 05 हजार 190 मतदाता हैं। मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए पदाधिकारियों को आवश्क निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कोडरमा विधानसभा आम निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु विभिन्न कोषांगो का गठन किया गया है। निर्वाचन, निर्वाचन नजारत, कार्मिक, वाहन, मतपत्र, इवीएम वीवीपैट, सामग्री, प्रशिक्षण, प्रेक्षक, स्वीप, मीडिया, आदर्श आचार संहिता, जन शिकायत, विधि व्यवस्था समेत अन्य कोषांग का गठन किया गया है।
अवैध ढिबरा लोड एक पिकअप वाहन जब्त
कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के रामलखन सिंह यादव कॉलेज रोड से मंगलवार की सुबह डीएफओ कोडरमा सौमित्र शुक्ला ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध ढिबरा लोड एक पिकअप वाहन को जब्त किया. डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी कि ढोढाकोला से एक ढिबरा लोड पिकअप वाहन झुमरी तिलैया की तरफ जा रही है. जिसके बाद डीएफओ ने अपनी टीम के साथ पिकअप को जब्त करते हुए पिकअप के वाहन के चालक सूरज कुमार, पिता-टुकलाली मेहता, नावाडीह, डोमचांच निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वाहन पर 2 टन ढिबरा लोड था, जिसकी कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है.
नीरा यादव द्वारा अनुशंसित कुल 38 किमी के विभिन्न 21 ग्रामीण सड़कों का एकीकृत शिलान्यास

नीरा यादव द्वारा अनुशंसित कोडरमा ग्रामीणों में बिछेगी 21 नए सड़कों का जाल

कोडरमा की लोकप्रिय विधायक डॉ नीरा यादव द्वारा अनुशंसित 21 नए सड़कों का एकीकृत शिलान्यास कार्यक्रम नावाडीह दुर्गा मंडप के सामने किया गया। नीरा यादव ने शिलान्यास की शुरूआत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया। उन्होंने मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत ग्राम नावाडीह दुर्गा मंदिर से तोलखार तक, सिमराटांड़ से डेनीबाद तक, ग्राम बिशुनपुर से तोलखार तक, ग्राम पसियाडीह बजरंगबली मंदिर से पसियाडीह टोंगरी भाया आंगनबाड़ी केंद्र तक, ग्राम महुगाय आरसीडी रोड से बरवाडीह भाया उप स्वास्थ्य केंद्र तक, चोपनाडीह पंचायत के ग्राम बांसडीह में सुखदेव यादव के घर से उत्क्रमित विद्यालय बांसडीह एवं तुलसी यादव के घर होते हुए पुराना आहार तक एवं आर डब्लू डी रोड से शमशान घाट तक, पुनः उसी ग्राम पंचायत चोपनाडीह में बैंक ऑफ़ इंडिया मोड़ आर डब्लू डी रोड से डेगन राणा के घर तक एवं गायत्री चेतना केंद्र से राधा कृष्ण मंदिर एवं पूरब नाला होते हुए आरडब्लूडी रोड के पुल तक पथ निर्माण कार्य, मरकच्चो थाना के बगल से चंचाल मंडप होते हुए पपहरा आर ई ओ रोड तक, कोडरमा प्रखंड अंतर्गत में झरनाकुंड धाम से तिलैया बस्ती तक, चेचाई मौजा से महुआटांड़ मौजा तक, गझंडी पंचायत में बजरंगबली मंदिर से जरगा तक, डोईयांडीह देवी मंडप से गझंडी पीएमजीएसवाई रोड भाया कोनिया आम तक, डोमचांच प्रखंड अंतर्गत में ग्राम कुंडीधनवार में बहादुर दास के घर से मसमोहना पुल भाया दुलकी नदी तक, आईसीडी रोड मेन रोड से बगड़ो रोड़ भाया काराखूंट तक, ग्राम पंचायत मधुबन भाया ग्राम सिमरिया के अंबेडकर भवन होते हुए मेन रोड शेरोन तक, ग्राम भेलवाटांड में राजू यादव के घर से देवी मंडप एवं श्मशान घाट होते हुए उत्क्रमित विद्यालय घरवरियाबर तक पथ निर्माण, सतगावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम समयडीह से बरदैया तक, ग्राम योगीडीह उप स्वास्थ्य केंद्र से रंगीनियां तक पंचायत कोठियार आर ई ओ रोड से धुरशाही तक, पंचायत टेहरो से ग्राम नंदूडीह से ग्राम भुताही स्कूल होते हुए आरसीडी रोड ग्राम खाब तक एवं मध्य विद्यालय अंबाबाद से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोतूडीह तक पथ निर्माण कार्य का एकीकृत सामूहिक शिलान्यास कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के कर कमल द्वारा नवाडीह बाजार दुर्गा मंदिर के समक्ष में आयोजित कार्यक्रम में किया गया । नीरा यादव ने मौके पर कहा विकास का कार्य इसी तरह अनवरत चलता रहेगा। आपका साथ आपका विश्वास से ही इतने सारे कार्य संभव हो पा रहा है। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विजय यादव, मुकेश कुमार, सुनील यादव, किशोर यादव, रविन्द्र यादव,बसंत साव, पवन सिंह, अर्जून यादव, लखन पासवान, महेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, राम कृष्ण वर्मा, मुखिया वैजयंती देवी, टुकलाल यादव, उमेश्वर वर्मा, टुकलाल साव, धीरेन्द्र वर्मा, मोहन वर्मा, शारदा पांडे, सतीश सिंह, मनोज पासवान, सचिन यादव आदि सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रांतीय आचार्य सेवा प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने बोकारो के लिए महिलाएं हुई रवाना
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी उत्सव के पश्चात् सेवा भारती, झारखण्ड के शिक्षा कार्य से जुड़े पुरातन प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित,साप्ताहिक संस्कार केन्द्र,सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केन्द्र की शिक्षिकाएं एवं नवीन महिला कार्यकर्ताओं का छः दिवसीय सेवा प्रशिक्षण वर्ग बोकारो में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड के सभी जिलों से महिलाएं शामिल होगी।वही कोडरमा सेवा भारती की ओर से 7 महिलाएं इस प्रशिक्षण मे शामिल होने हेतु आज स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से रवाना हुई।जो महिलाएं प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु गई है उनमें कांको से कालिका देवी,शांति देवी,कलावती देवी,चरकी पहरी से चांदो देवी,अर्नियाओं से संजू देवी,बन्दाचक से पिंकी कुमारी और सिंगारडीह से सुनीता देवी के साथ जिला संयोजक गौरव कुमार भी उन सभी को लेकर गए। वही सचिव आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से महिलाओं में अपने कार्य का विस्तार एवं गुणात्मक विकास को अच्छे तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है। प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षा की सरल पद्धति, संस्कार, सेवा, व्यावहारिक प्रशिक्षण, व्यवस्था कौशल आदि विषयों के साथ बाल संस्कार केन्द्र संचालन विधि,परिणामकारी सेवा कार्य कैसे विकास करें,सामाजिक सुरक्षा सह जागरूकता,योग-प्राणायाम प्रशिक्षण आदि विषयों पर भी विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण कराया जाएगा। इन सभी को स्टेशन से रवाना करने हेतु जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद वर्णवाल,नगर अध्यक्ष विनोद वर्णवाल,सचिव आलोक कुमार सिन्हा व नितिन कुमार मिश्रा मौजूद थे।
नीरा यादव ने नगर पंचायत डोमचांच में 17 विभिन्न योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास किया

विकास के लिए हमेशा से कृत संकल्पित रही हूं : डॉ नीरा यादव कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच नगर पंचायत के ढाब रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप नगर अन्तर्गत होने वाले 17 विभिन्न कई विकास योजनाओं का सामूहिक एकीकृत शिलान्यास एक जगह पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया। एक ही जगह कार्यक्रम स्थल पर शिव मंदिर से रामचन्द्र पासवान के घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-01,सुरेन्द्र मेहता के घर से रामेश्वर विश्वकर्मा घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-13, सुरेश मिर्धा के घर से संजय राम एवं बाजार हाट तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-09, दीना कान्दू के घर से शिव सागर शितला माता मंदिर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-06,राजशेखर सिंह के घर से मनोज मेहता एवं जीतू सिंह, प्रदीप सिंह घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-06, गुहारी तालाब (गिरीडीह रोड) से ढाब रोड तक पी०सी०सी० एंव पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-08, रिधि सिद्धि मंदिर के सामने पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-13, रजाक मियाँ के घर से प्राथमिक विद्यालय महथाडीह तक पी०सी०सी० एंव पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-03, बिक्की साव के घर सरकारी पेन नाग बाबा मंदिर के आगे प्राथमिक विद्यालय तक तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-03, महेशपूर बंजरगबली मंदिर से केदार सूण्डी के घर होते हुए डोमन सुण्डी के घर पास के तालाब तक रोड एंव क्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-13, गुहदर पार्क निर्माण कार्य वार्ड नं0-13, भागवत मेहता के घर से विघनविनाशिनी मंदिर होते हुए ढाब रोड तक पी०सी०सी० रोड निर्माण कार्य वार्ड नं0-07, ढाब रोड से शितला माता मंदिर तक पेबर ब्लॉक निर्माण कार्य वार्ड नं0-06, नाग बाबा मंदिर से श्रीराम चौक तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य वार्ड नं0-03, राहूल साव के घर से नाग बाबा मंदिर तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य वार्ड नं0-03, अशोक मेहता के घर से राजू मेहता के घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-05,अशोक मेहता के घर से राजू मेहता के घर पी०सी०सी० निर्माण वार्ड नं0-05 शिलान्यास शामिल था । कार्यक्रम के दौरान नीरा यादव ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी मै हमेशा आप लोगों के साथ खड़ी रही हूं। आपके जरूरतों और मांगो को देखते हुए इस योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास किया जा रहा है। इसके बनने के बाद आप लोगों को जरूर सुविधाएं मिलेगी। मौके पर विभाग के कनीय अभियंता शिवशंकर राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, नीलकंठ मेहता,भाजपा नेता परमेश्वर यादव,महेंद्र यादव,सुभाष साव,मनोहर यादव, मनोज मेहता,सुनील मेहता, कुलदीप राम, शिशिर कुमार सिंह, प्रदीप यादव, निकू सिंह, विक्रम कुमार, अंकू कुमार, कृष्णा कुमार
गुवाहाटी से आये तीर्थयात्रियों का स्वागत झुमरीतिलैया जैन समाज ने किया

रेहाबाड़ी यात्रा संघ ,गुवाहाटी से आये जैन तीर्थयात्रियों का स्वागत श्री दिगंबर जैन समाज झुमरीतिलैया के पूर्व मंत्री ललित कुमार जी सेठी के द्वारा किया गया । ज्ञात हो की गुवाहाटी से लगभग 51 तीर्थयात्री गुवाहाटी से चलकर कानकी,चम्पापुर, राजगीर,पावापुरी ,कुंडलपुर होते हुए कोडरमा पहुंचे जहां पर समाज के लोगों ने संघपति प्रदीप गोधा तथा ज्ञानचंद-निशा काला सहित सभी तीर्थयात्रियों को माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और समाज के सुबोध गंगवाल ने स्वागत गीत गाकर सभी यात्रियों का अभिवादन किया इस अवसर पर समाज के पूर्व मंत्री ललित सेठी,सुरेश झांझरी,सुशील छाबड़ा,उप मंत्री नरेंद्र झांझरी,सह मंत्री राज छाबड़ा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला ने आगंतुकों के स्वागत में कहा कि हमारा सौभाग्य कि हम सभी को पंच तीर्थ यात्रा करते हुए तीर्थराज सम्मेदशिखर जी जाने के क्रम यात्रियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिल जाता है साथ ही ललित सेठी,संदीप सेठी,आशीष सेठी, ओर महिला समाज की अध्यक्षा नीलम सेठी ने संयुक्त रूप से कहा की पंच तीर्थ की यात्रा करना बहुत ही पुण्यदायी होता है और उस यात्रा में भी सम्मेदशिखर की यात्रा करने का सौभाग्य महाभाग्यशाली जीव को ही मिलता है क्योंकि सम्मेदशिखर जी की यात्रा बिना योग एवं संजोग के नहीं हो सकती है। सभी यात्रियों को बधाई देते हुए कहा आप की सम्मेदशिखर जी की यात्रा निर्विघ्न हो सभी दर्शन का लाभ मिले । यात्रा में विशेष रूप से संघपति प्रदीप गोधा,सुभाष बड़जात्या,मनोज रावका,रामचंद सेठी,धर्मचंद पांड्या,ज्ञानचंद काला,निशा काला ,अहिंसा जैन महिला समाज की,मंजू गोधा सरला बड़जात्या,सुनीता रारा,डिमापुर से आई प्रेमलता जैन इस यात्रा में शामिल थी ।कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा,नवीन जैन ने भी सभी यात्री को शुभकामनाएं दी।
सेक्रेड हार्ट स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई

रामेश्वरम के छोटे से गांव से उठकर भारत के मिसाइल मैन और राष्ट्रपति बनने की प्रेरक कहानी छात्रों के लिए बनी प्रेरणास्त्रोत-प्रमोद शर्मा


सेक्रेड हार्ट स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति और भारतरत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6वीं और 7वीं के छात्रों ने डॉ. कलाम की जीवन यात्रा और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा द्वारा डॉ. कलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. कलाम के संघर्षमय जीवन और उनकी महान उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि डॉ. कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम के एक छोटे से गांव में हुआ था और उन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए उच्च शिक्षा हासिल की। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई पूरी कर वे वैज्ञानिक बने और भारत के मिसाइल कार्यक्रम में अहम योगदान दिया। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर इसरो में बैलिस्टिक मिसाइल और रॉकेट विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिससे उन्हें "मिसाइल मैन" का खिताब मिला। शर्मा ने यह भी कहा कि उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता और निस्वार्थ सेवा के कारण उन्हें सर्वसम्मति से भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। कार्यक्रम में छात्रों ने भी डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। कक्षा 6वीं और 7वीं के छात्रों ने भाषण और पेंटिंग के माध्यम से डॉ. कलाम के योगदान और उनके जीवन की झलकियां प्रस्तुत कीं। कौश्तुभी काव्य, इल्मा परवेज, साक्षी सिंह, हर्षिका सोनी और अभिनव कुमार ने अपने प्रेरक भाषणों के जरिए डॉ. कलाम के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का चित्रण किया। इस कार्यक्रम का संचालन छात्रा संध्या कुमारी ने किया, जो ऐक्टिविटी कोर्डिनेटर किशोर कुणाल की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा बनाई गई डॉ. कलाम की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को डिसप्ले बोर्ड पर सम्मानपूर्वक प्रदर्शित किया गया। इस प्रेरक कार्यक्रम को सफल बनाने में कई शिक्षकों और कोऑर्डिनेटरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कोऑर्डिनेटर आशुतोष गौतम, ऐक्टिविटी कोर्डिनेटर किशोर कुणाल, साइंस शिक्षक सुमित साव के साथ अनमोल रतन, रजनी बाला, सीमा जैन, और रमेश कुंज ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग दिया। डॉ. कलाम के आदर्श और उनका जीवन आज भी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सेक्रेड हार्ट स्कूल के इस आयोजन ने न सिर्फ छात्रों को उनके जीवन से प्रेरित किया, बल्कि उनके व्यक्तित्व के प्रति आदर और सम्मान का भाव भी जगाया।
सैनिक स्कूल तिलैया में 12 दिवसीय एनसीसी शिविर का आज होगा शुभारंभ, देश की कला और संस्कृति का होगा आदान-प्रदान

सैनिक स्कूल तिलैया डैम के सभागार में आज से 12 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय एनसीसी शिविर का शुभारंभ होगा । यह शिविर झारखंड-बिहार एनसीसी निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन सुबह 10:00 बजे किया जाएगा , जिसमें 45 एनसीसी बटालियन कोडरमा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। एनसीसी ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया कि इसमें देशभर के 650 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर के उद्घाटन समारोह में हजारीबाग के ब्रिगेडियर राजेश केरेला और 45 बटालियन के कमांडेंट एरिया ऑफिसर, सेना मैडल विजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह 12 दिवसीय शिविर 15 से 26 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कैडेट्स को ड्रिल, परेड, और वॉलीबॉल जैसी शारीरिक गतिविधियों के साथ-साथ कला और संस्कृति से संबंधित कार्यक्रमों में भी भाग लेने का मौका मिलेगा।शिविर का मुख्य उद्देश्य 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों के कैडेट्स के बीच कला, संस्कृति और रीति-रिवाजों का आदान-प्रदान कराना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड और बिहार के कैडेट्स एक-दूसरे की परंपराओं से परिचित होंगे और देश की सांस्कृतिक विविधता को करीब से समझने का प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम में ईएसपीए बेंगलुरु के विशेषज्ञ भी कैडेट्स को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसके अलावा, शिविर के दौरान कैडेट्स को केटीपीएस (कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन) का भ्रमण भी कराया जाएगा, जिससे वे औद्योगिक प्रक्रियाओं और बिजली उत्पादन की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सकें। इस शिविर के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को न केवल शारीरिक प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि वे विभिन्न राज्यों की कला-संस्कृति के बारे में जानकर अपने अनुभवों को समृद्ध कर सकेंगे। शिविर का उद्देश्य देश की विविधता में एकता को प्रोत्साहित करना और भविष्य के जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करना है।
आईएमए ने झंडा चौक पर लगाया निःशुल्क पेयजल एवं स्वास्थ्य शिविर
जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नही :- कर्नल विजय कुमार अग्रवाल समाज एवं
दुर्गा पूजा को ले दो दिवसीय निःशुल्क पेयजल एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन झंडा चौक के समीप किया गया ।इसमें दो दिनों में 28 सौ लीटर पानी का वितरण लगभग 15 हज़ार श्रद्धालु भक्तों के बीच अग्रवाल समाज पेयजल की व्यवस्था की और आईएमए के द्वारा स्वास्थ्य जांच भी की गई।दो दिवसीय कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेटों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक भी शामिल हुए।दो दिवसीय शिविर का उद्घाटन 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार(सेना मेडल)एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह,आईएमए के अध्यक्ष डॉ.सुजीत राज,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,सचिव संजीव खेतान,कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल कार्यक्रम के परियोजना निदेशक अरविंद चौधरी ने संयुक्त रूप से किया ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कर्नल विजय कुमार ने कहा कि जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है।अग्रवाल समाज ने जो पेयजल की व्यवस्था श्रद्धालु भक्तों के लिये की है वो अद्वितीय है।पूजा पंडालों के दर्शन के उपरांत मेले में सामग्री खाने के बाद लोगों को प्यास लगती हैओ ऐसे में ये शिविर मिल का पत्थर साबित होगा।एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अग्रवाल समाज समाजसेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है।उन्होंने कहा कि ये जहाँ भी बसते है वहां अलग पहचान बनाते है।समाज सेवा इनका आधार स्तंभ भी हैओ।आईएमए केअध्यक्ष डॉ. सुजीत राज ने कहा कि दुर्गा पूजा में इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यों में आईएमए आगे भी सेवा कार्यों से जुड़ेगी।अध्यक्ष श्री चौधरी एवं सचिव श्री खेतान ने कहा कि समाज का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकताओं में है।मौके पर अतिथियों को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन अजय अग्रवाल ने किया।जबकि धन्यवाद ज्ञापन अरविंद चौधरी ने किया।कार्यक्रम के दूसरे दिन कोडरमा एसडीओ रिया सिंह भी शिविर में पहुंच कर कहा कि पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नही होता और राहगीरों के लिए यह कार्यक्रम लाभदायक है।मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह,सीओ हलधर प्रसाद सेठी,डॉ.आरके दीपक,डॉ. सोमेश,विजय केडिया,महेश दारूका, संतोष लड्ढ़ा,विपुल चौधरी,संजय नरेडी,किशन संघई,सुजीत परसुरामपुरिया,पप्पू खेतान,मनोज केडिया,आयुष पोद्दार,संजय खेमानी,संजीव अग्रवाल,अमित अग्रवाल,सुनील लोहिया, संदीप हिसारिया,नीलेश लड्ढ़ा,नवीन संघई,रजत बड़गवे,मुरारी बड़गवे,चंद्रशेखर जोशी,दीपक सिन्हा, शैलेश दारुका,आशीष खेतान,प्रिंस राणा,दिलीप सिंह,पवन चौधरी,रामवतार बासका,अर्जुन संघई,एनसीसी के संतोष कुमार एवं कैडेट आदि उपस्थित थे।
चंद्रवंशी विकास मंच कोडरमा की मासिक बैठक संपन्न, कोडरमा विधान सभा क्षेत्र से समाज का होगा उम्मीदवार : मंच

नवंबर माह में जरासंध जयंती समारोह आयोजित करने का लिया गया निर्णय

किसी भी समाज का राजनीतिक उत्थान के बिना सामाजिक उत्थान नही हो सकता : चंद्रवंशी दीपक नवीन


चंद्रवंशी विकास मंच कोडरमा की मासिक बैठक रविवार को शिव मोहल्ला निवासी मंच उपाध्यक्ष रवि राम के आवास पर मुख्य संरक्षक सदस्य रामेश्वर राम रवानी,जय प्रकाश राम,बिरेंद्र राम,उमेश राम, प्रवीण चंद्रा,सीता राम भगत जी,ओम प्रकाश राम,महेंद्र राम की उपस्तिथि मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन की अध्यक्षता व सचिव महेश भारती के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में सचिव महेश भारती ने मासिक कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए सर्व प्रथम बैठक में समाज की राजनीतिक ,सामाजिक ,आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तिथि पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाज के अंदर राजनीतिक वा शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने पर जोर दिया गया। साथ ही श्री भारती ने समाज की सदस्यता सह सर्वेक्षण रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि कोडरमा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रवंशी समाज की लगभग बावन हजार से भी ऊपर की संख्या सिर्फ मतदाता होने के बाबजूद हमारे समाज को किसी भी राजनीतिक दल तरहीज नही देते हैं। ओर तो ओर कुछ राजनीति दल सिर्फ समाज के लोगो को चुनाव के समय वोट बैंक समझते है। ओर यूज एंड थ्रो के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसलिए 2024 के विधान सभा चुनाव में कोडरमा से समाज का कोई व्यक्ति किसी राजनीतिक दल से भी टिकट लेकर आते हैं तो समाज तन मन धन से सहयोग करेगा। नही तो फिर समाज को अपना स्वतंत्र उम्मीदवार उतारना चाहिए। जिस पर सभी की सहमति के साथ उम्मीदवार देने का निर्णय लिया गया। वही मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन नें समाज की सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए आने वाले पंचायत,नगर एवं विधान सभा चुनाव में भी अपनी ताकत के साथ एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही श्री नवीन ने जोर देकर कहा की किसी भी समाज का राजनीतिक उत्थान के बिना सामाजिक उत्थान नही हो सकता। साथ ही मंच ने यह कहा कि विधान सभा चुनाव में जो राजनीतिक दल उम्मीदवारी देगा समाज उसके साथ खड़ा रहेगा। बैठक में नवंबर माह में जरासंध जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर देने के साथ बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रवि राम, कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, सुरेंद्र भारती,अरुण राम, उपेंद्र वर्मा, विजय राम, दिवाकर राम, अनिल राम, मनोज राम,रंजीत राम, राजकुमार राम, रवि रवानी, मुकेश राम, विजय कुमार, मनोज कुमार, द्वारिका राम, प्रेम कुमार आदि लोग ने भाग लिए। जबकि बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रवि राम ने किया।