महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि मंदिर व हनुमान मंदिरों में रामायण पाठ

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को महर्षि वाल्मीकि मंदिर/हनुमान मंदिरों में 8, 12, अथवा 24 घण्टे का रामायण पाठ/भजन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम हेतु जनपद के पांच मंदिरों-माता शांता-श्रृंग ऋषि मंदिर आश्रम श्रृंगवेरपुर धाम, भारद्वाज आश्रम-बालसन चौराहा, बड़े लेटे हनुमान मंदिर-त्रिवेणी संगम, श्री हनुमान मंदिर-सिविल लाइन एवं महर्षि वाल्मीकि मंदिर-लकटहा पनासा करछना को चिन्हित किया गया है। उपरोक्त स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्यतापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

डीएम ने महाकुम्भ के दृष्टिगत विभिन्न निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने मंगलवार को महाकुम्भ के दृष्टिगत जनपद में हो रहे विभिन्न निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के कार्यो का सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट से संगम को जोड़ने वाले मार्ग पर निमार्णाधीन सूबेदारगंज रेलवे ओवर ब्रिज के स्टार्ट पॉइंट और एंड पॉइंट का निरीक्षण करते हुए सेतु निगम के अधिकारियों को कार्य को निर्धारित समय 10 दिसम्बर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वहां पर कार्यरत मैनपावर, मशीनरी, मटेरियल की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए पर्ट चार्ट के अनुसार कार्य की भौतिक प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्यों को सयमबद्ध रूप से निर्धारित समय तक पूर्ण करा लिए जाने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने इसके बाद आईआईआईटी चौराहें से कालिंदीपुरम के बजरंग चौराहे तक की सड़क पर हो रहे सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपण एवं चौड़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य को 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सड़क के किनारे थ्री लेयर में एवरग्रीन व फ्लावरिंग प्लांट लगाने और रोड के किनारे दीवार पर पेंट माय सिटी के तहत थीमेटिक पेंटिंग करने एवं बजरंग चौराहे के पास फशाड लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने इसके पश्चात एयरपोर्ट से पीपलगांव रोड़ के सुन्दरीकरण व निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए सभी कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वहां पर सुंदरीकरण हेतु लगाए जा रहे स्तंभ, लाइट पोल व रेलिंग की डिजाइन को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के पास सड़क के किनारे लगे हुए बिजली के दो खंभों को 100 मीटर दूर शिफ्ट करने के लिए कहा है।

उन्होंने पीडब्लूडी एवं पीडीए द्वारा कराये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने थर्ड पार्टी से कार्यों की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से कराते रहने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने छूटे हुए कार्यों के लिए अलग से कार्ययोजना बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। जिलाधिकारी ने बताया कि जहां पर भी कार्य को कराने में कोई समस्या या रूकावट आ रही है, उन समस्याओं का शीघ्रता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने निमार्णाधीन बेगम बाजार पुल का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कार्य कब तक पूर्ण होगा की जानकारी ली जिसपर सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया कि थोड़ा ही कार्य अवशेष हैं जो कि इस माह में ही पूरा कर लिया जाएगा।इस अवसर पर सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज अग्रवाल, परियोजना प्रबंधक अनिरुद्ध यादव, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पी के राय, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, आर्किटेक्ट सूरज केसरवानी व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

भगवान मानव के सच्ची भक्ति एवम् प्रेम के भूखे: आचार्य देवव्रत महाराज

तेज नारायण कुशवाहा

खीरी, प्रयागराज । मंदिरों एवं देवस्थानों पर जाकर आजकल हमारे युवा सिर्फ अपने मोबाइल फोन से सेल्फी और सोशल मीडिया पर प्रचारित करने का कार्य कर रहे हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि वह आध्यात्म की तरफ जुड़ रहे हैं जो कि सरासर गलत है जबकि भगवान भक्तों के भाव एवं प्रेम के भूखे हैं ।

उक्त बातें संगीतमय सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथावाचक आचार्य देवव्रत जी महाराज द्वारा मंच के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को बतलाई आगे बतलाया कि शबरी का भगवान के प्रति अथाह प्रेम और विश्वास था कि भगवान को शबरी के पास स्वयं आना पड़ा, केवट का प्रभु की प्रति प्रेम ही भगवान को केवट के पास ले आता है, माता देवकी और वासुदेव जी का भगवान के चरणों में अथाह विश्वास और प्रेम ही था कि भगवान विष्णु को कंस के कारागार में जन्म लेना पड़ा अत: आप सभी को ज्ञान ,भक्ति, आराधना दिखाने के लिए नहीं बल्कि कल्याण हेतु निष्ठा पूर्वक करनी चाहिए कथा श्रवण के दौरान आयोजक मंडल परीक्षित स्वरूप मंगला प्रसाद त्रिपाठी एवं सरोज देवी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के समय विविध प्रकार के मिष्ठान का वितरण एवं मंचासीन गुरुजनों पर पुष्प वर्षा कराई गई आचार्य देवव्रत जी महाराज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के कारागार में जन्मोत्सव की कथा श्रवण कर श्रोता मंत्र मुक्त होकर झूमने पर मजबूर हो गए।

भगवान मानव के सच्ची भक्ति एवम् प्रेम के भूखे: आचार्य देवव्रत महाराज

तेज नारायण कुशवाहा

खीरी, प्रयागराज । मंदिरों एवं देवस्थानों पर जाकर आजकल हमारे युवा सिर्फ अपने मोबाइल फोन से सेल्फी और सोशल मीडिया पर प्रचारित करने का कार्य कर रहे हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि वह आध्यात्म की तरफ जुड़ रहे हैं जो कि सरासर गलत है जबकि भगवान भक्तों के भाव एवं प्रेम के भूखे हैं ।

उक्त बातें संगीतमय सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथावाचक आचार्य देवव्रत जी महाराज द्वारा मंच के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को बतलाई आगे बतलाया कि शबरी का भगवान के प्रति अथाह प्रेम और विश्वास था कि भगवान को शबरी के पास स्वयं आना पड़ा, केवट का प्रभु की प्रति प्रेम ही भगवान को केवट के पास ले आता है, माता देवकी और वासुदेव जी का भगवान के चरणों में अथाह विश्वास और प्रेम ही था कि भगवान विष्णु को कंस के कारागार में जन्म लेना पड़ा अत: आप सभी को ज्ञान ,भक्ति, आराधना दिखाने के लिए नहीं बल्कि कल्याण हेतु निष्ठा पूर्वक करनी चाहिए कथा श्रवण के दौरान आयोजक मंडल परीक्षित स्वरूप मंगला प्रसाद त्रिपाठी एवं सरोज देवी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के समय विविध प्रकार के मिष्ठान का वितरण एवं मंचासीन गुरुजनों पर पुष्प वर्षा कराई गई आचार्य देवव्रत जी महाराज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के कारागार में जन्मोत्सव की कथा श्रवण कर श्रोता मंत्र मुक्त होकर झूमने पर मजबूर हो गए।

दशानन वध एवं राम भरत मिलाप के साथ संपन्न हुई खीरी की प्राचीन रामलीला

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज। कैलाश सेवा समिति की सानिध्य में रंगमंच के माध्यम से प्रसारित हो रही खीरी की प्राचीन रामलीला का समापन लंका पति रावण के वध,राम भरत मिलाप एवं मां काली के अद्भुत नृत्य तांडव के साथ संपन्न हुआ। दुर्गा पंडाल कमेटियों द्वारा समूचे खीरी बाजार को जगमग विद्युत लाइटों, झालर इत्यादि के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था।

जिसके कारण समूचे दशहरे मेले रौनक बनी रही। केदार नगर में बीते लगभग 20 दिनों से मिजार्पुर से आए मशहूर कलाकारों द्वारा संजीव रामलीला का मंचन किया गया। जिसे देखने हेतु दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते थे। वहीं दूसरी तरफ कैलाश सेवा समिति के सदस्यों द्वारा उनको बैठाने और जलपान की उचित व्यवस्था कराई गई थी। लंकापति रावण के विशाल कायशरीर का ढांचा समूचे बाजार में घुमाया गया।

जिसे मयार्दा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र एवं लक्ष्मण जी द्वारा धनुष और बाण के माध्यम से ध्वस्त किया गया रामलीला मंच पर जैसे ही भगवान राम और भाई भरत के मिलन का दृश्य दिखाया गया वैसे ही उपस्थित श्रोताओं श्रद्धालुओं एवं सदस्यों द्वारा भगवान के ऊपर पुष्प की वर्षा की गई और मयार्दा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जयकारे का उद्घोष किया गया। वहीं वहीं दूसरी तरफ नवयुवको और शुक्ला परिवार के सानिध्य में खीरी बाजार में बड़ा ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जिसे देर रात तक देखने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर समाजसेवी संकल्प सिंह द्वारा प्रयागराज से आए कलाकारों को सम्मानित किया गया और साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

दशहरे मेलें में पुलिस बल की लापरवाही और तानाशाही के मामले में चौकी का घेराव

तेज नारायण कुशवाहा

घूरपुर, प्रयागराज। घूरपुर कर्मा बाजार में बीते रविवार की रात में दशहरे का मेला का आयोजन हुआ था! मेले में दूरदराज से आये दुकानदारों तथा क्षेत्र की जनता मेले का आनंद ले रहे थे!। मेले की ब्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। लेकिन कर्मा पुलिस चौकी इंचार्ज की लापरवाही के बदौलत मेले में आये लोगों के साथ अभद्रता तथा मेले में देर रात्रि दो बजे के लगभग नो इन्टी में खड़े वाहनों को छोड़ दिया गया ।

जिससे मेलें में अव्यवस्था हो गई रोड की पटरियों में लगी दुकानों को दिक्कत का सामना करना पड़ा और डीजे से सजी चौकियों के वाहनों को पुलिस बल ने कर्मा चौकी ले जाने लगे तो विरोध किया गया तो वाहनों के चालकों को मारा पीटा गया!वहीं दशहरे मेलें के पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने अव्यवस्थाओं व मारने पीटने से नाराज होकर भारी संख्या में व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा पुलिस चौकी का किया गया घेराव। किये नारे बाजी पुलिस प्रशासन मुदार्बाद तानासाही नही चलेगी । नारे बाजी करते हुए कर्मा चौकी करछना गौहनिया मार्ग पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और रोड़ पूरी तरह से जाम हो गई! कर्मा बाजार के लोगों की मांग है कि पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौके स्थल पर आये और कर्मा चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज सहित पूरे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए न्याय करें।

नैनी दशहरा मेला सकुशल सम्पन्न कराने में रात भर मुस्तैद रहे पुलिस के जवान

तेज नारायण कुशवाहा

नैनी, प्रयागराज। नैनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक रामलीला समिति की ओर से भव्य दशहरा मेला का आयोजन किया गया। बेहतरीन तरीके से सजे विभिन्न चौकीया बनी आकर्षण का केन्द्र। सार्वजनिक रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री राकेश जायसवाल जी के तरफ से धूमधाम से भव्य रामदल निकाला गया। सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वावधान में रावण का वध,पुतला दहन किया गया।

इस दौरान राम और रावण के बीच हुए रोमांचक युद्ध के मंचन ने वहाँ उपस्थित भीड़ को उत्साहित कर दिया। जैसे ही प्रभु श्रीराम के धनुष से निकला तीर रावण के पुतले पर लगा, पुतला धू-धू कर जल उठा। चारों ओर "जय श्रीराम" के नारों से माहौल गूंज उठा।

प्रयागराज-मिरजापुर मुख्य मार्ग पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेला स्थल पर बड़ी संख्या में नैनी कोतवाली पुलिस फोर्स, की तैनाती की गई थी। पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिससे मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। शांति सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त यमुनानगर एसीपी करछना एवं नैनी कोतवाली प्रभारी के आदेशानुसार विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ पुलिस मित्र टीम प्रभारी अभयराज सिंह उप प्रभारी परवेज अहमद के निर्देश पर पूरी रात मेला में पुलिस प्रशासन के साथ एसपीओ टीम सेवा सहयोग में तैनात रही।

जनसंपर्क अधिकारी शेख लियाकत अली संगठन सचिव रविन्द्र सिंह एनाउंसर इकरामुलला जी के नेतृत्व में कैम्प लगाकर माइक से लोगों को अराजक तत्वों से सावधान कर जागरूक किया गया। एसपीओ टीम ने गुम हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया। तथा अराजक तत्वों, चोर उचक्कौ को कड़े शब्दों में चेताया कि मेला में किसी भी तरह की माहोल खराब करने की कोशिश किया तो उसके साथ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सिविल ड्रेस कोड में मेला क्षेत्रों में टीम के सभी सदस्यों को तैनात किया गया।

एसपीओ टीम के सेवा सहयोग को देखकर नैनी कोतवाली प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन ने सराहना करते हुए टीम को धन्यवाद कहा, मेला समिति की ओर से व व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पत्रकार राहुल जायसवाल ने एसपीओ टीम के प्रभारी अभयराज सिंह जी का मंच पर अभिवादन करते हुए सम्मानित किया।इस दौरान एसपीओ प्रभारी अभयराज सिंह उप प्रभारी परवेज अहमद जनसंपर्क अधिकारी शेख लियाकत अली संगठन सचिव रविन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी वीरेंद्र पटेल रामजी जायसवाल संदीप विश्वकर्मा सुशील शर्मा विवेक पाल तौसीफ खान सोनू भारतीया दिनेश सोनकर आरिफ उपेन्द्र कुमार दिनेश केसरवानी रमेश केसरवानी पारस कुमार अश्विनी शर्मा रोहित रवि आकाश शनि फिरोज नौशाद सौरभ वसीम रहमान सुरेन्द्र सरोज सुभम अंकित अरविंद आदि सदस्यगण मौजूद रहे।

भानु संगठन जिलाध्यक्ष संग भगवानपुर ग्राम वासियो ने किया उपजिलाधिकारी से मुलाकात

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौशांबी /प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन हमेसा न्याय की लड़ाई लडता है ।इसी क्रम में नेवादा ब्लाक अंतर्गत ग्राम भगवानपुर बहुंगरा निवासी नत्थू राम पंडा ने कईबार दबंगो द्वारा आम रास्ते के कब्जा को लेकर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अधिकारी के कानों में जू तक नही रेंगी।भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के जिलाध्यक्ष राजू सिंह के अगुवाई में संगठन के किसानों ने उपजिलाधिकारी चायल योगेश प्रताप गौड़ से मुलाकात किया।उपजिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र लिया और संगठन के किसानों को तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया।

मोहम्मद शारिक़ बने समाजवादी पार्टी राज्य कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के साथ विभिन्न प्रकोष्ठों में असम पद पर रह कर समाजवाद का झंडा बुलंद करने वाले प्रयागराज चकदोंदी नैनी के रहने वाले मोहम्मद शारिक़ को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने समाजवादी पार्टी राज्य कार्यकारिणी में सचिव पद पर नामित किया। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, प्रयागराज के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष को इस सम्बन्ध की पत्र प्रतिलिपि प्रेषित कर बधाई दी गई

। समाजवादी पार्टी महानगर प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने उक्त सम्बन्ध में बताया कि मोहम्मद शारिक़ एक जुझारू व समर्पित कार्यकर्ता के साथ विभिन्न रामलीला कमेटी व नैनी व्यापार मंडल के संरक्षक भी हैं और समाजसेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका भी निभाते चले आ रहे हैं।इनके मनोनयन पर पूर्व मंत्री रामवृक्ष यादव ,जौनपूर के पूर्व विधायक अरशद खान ,एम एल सी मान सिंह यादव ,विधायक मेजा संदीप पटेल ,जिलाध्यक्ष जमुना पार पप्पू लाल निषाद , जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल कुमार यादव ,महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,ज़िला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ,शहर दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष पीर मोहम्मद अज़हर ,नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद ग़ौस , मोईन हबीबी ,महेंद्र निषाद आदि ने बधाई देते हुए मोहम्मद शारिक़ के उज्जवल भविष्य कि कामना कि।
3 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को शंकरगढ़ पुलिस ने उसकी मां से मिलवाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़, प्रयागराज। शंकरगढ़ के दशहरे में एक 3 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी की सूचना शंकरगढ़ पुलिस को मिली जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओमप्रकाश ,उप निरीक्षक कृष्णकांत पांडे ,महिला उप निरीक्षक अनुराधा कुमारी के अर्थक प्रयास से 3 वर्षीय गुमशुदा सौरभ को उसकी मां मंदीपा पत्नी राजेंद्र निवासी फुटैंधा थाना जनेह जनपद रीवा से मिलवाया है। जिस पर परिजनों में खुशी व्याप्त है। एवं शंकरगढ़ पुलिस के साथ-साथ प्रयागराज पुलिस को बधाई दी है।