चंदौसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जिलाधिकारी की मौजूदगी में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
संभल ।त्योहारों के मौसम में जनता को जाम की समस्या से निदान दिलाने के लिए जनपद संभल की चंदौसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया इस दौरान डीएम के साथ एडीएम प्रदीप कुमार वर्मा,एसडीएम नीतू रानी,कोतवाली प्रभारी रेनू सिंह,नगर पालिका परिषद के कर्मचारी तथा भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में यह अभियान नगर के विभिन्न स्थानों पर चलाया गया।
इस विषय में जानकारी देते हुए डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि 1 वर्ष पहले चंदौसी में निशान लगाए गए थे ईओ और एसडीएम के द्वारा उसके बाद कई बार यहां मुनियादी भी कराई गई कि अतिक्रमण को हटाना है और उसके बाद कई बार इनको नोटिस भी दिए गए उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हट रहा बहुत सारी दुकान नाले के ऊपर बनी हुई है आज हमने जो रेलवे क्रॉसिंग का एरिया है और उसके आगे और पीछे अभियान चलाया। जहां ऑलरेडी पहले से कई बार बोला जा चुका है वर्तमान में हमने ईओ,एसडीएम और थानाध्यक्ष को बोला है कि एक हफ्ते का और समय दीजिए या तो नाले के पीछे अपना अतिक्रमण रखे रोड और नाले के ऊपर अतिक्रमण नही रहेगा क्योंकि नाले की साफ-सफाई होती है इससे डेंगू,मलेरिया वायरल इत्यादि बीमारी फैलने का भी भय रहता है और अभी एक सप्ताह का और समय देंगे और आज जो है यह प्रतीक रूप में चलाया गया है अभियान साप्ताहिक रूप में हमारी पूरी टीम आया करेगी जिसमें मैं एडीएम,ईओ,एसडीएम और तहसीलदार,एक्सईन पीडब्लूडी,एक्सईएन अर्बन जल निगम रहेंगे और हर सप्ताह यह अभियान चलेगा।
Oct 15 2024, 15:52