रैली के द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
जनपद संभल की चंदौसी के एन.के.बी.एम.जी. महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़(2 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी संदेश देने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय इकाई के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या जी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस रैली के द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्राओं ने लोगों को बताया कि सुरक्षित वाहन चलाना हमारा कर्तव्य है वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग चालक एवं पीछे बैठने वाले दोनों को करना चाहिए और कार आदि चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें ताकि अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी बचाया जा सके।
छात्राओं ने रैली के माध्यम से जनमानस को जागरुक करते हुए नारे लगाए की 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा', 'हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ' 'सीट बेल्ट का प्रयोग है जरूरी' आदि। रैली महाविद्यालय से होते हुए मालवीय चौक, फव्वारा चौक, गौशाला रोड आदि से होते हुए वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई। रैली में महाविद्यालय की लगभग 108 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शीतल, डॉ. प्रियंका, सुश्री सोनम, सुश्री साक्षी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती सीता का सहयोग रहा।
Oct 15 2024, 14:27