गौरी शीत ग्रह में किसानों का रखा हुआ आलू का बीज 70% तक डैमेज
संभल । गौरी शीत ग्रह चंदौसी रोड संभल में किसानों का रखा हुआ आलू का बीज 70% तक डैमेज हो चुका है पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी ने किसानों की समस्या सुनकर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव को बुलाकर कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया जिसमें किसानों का बीज खराब स्थिति में पाया गया चौधरी संजीव गांधी ने जिला उद्यान विभाग अधिकारी की मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों को मुफ्त में बीज उपलब्ध कराया जाए या बीज का मुआवजा दिलाया जाए बीज जमने की स्थिति में नहीं है किसानों को भारी नुकसान है।
जिससे किसान आलू की बुवाई करने में असमर्थ हैं किसानों की आलू बोने की इच्छा पर शीत गृह स्वामी ने पानी फेर दिया है गत वर्ष भी किसानों का आलू खराब हो गया था प्रशासन ने गत वर्ष शीत ग्रह को ज्यादा किराया वसूलने तथा खराब आलू होने पर सील कर दिया था उसके बावजूद भी किसानों का आलू प्रशासन ने शीत गृह स्वामी को रखने दिया जिसका हरजाना किसानों को भुगतना पड़ा है भारतीय किसान यूनियन असली के बैनर तले कल किसान उप जिलाधिकारी संभल को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा की मांग करेंगे।
Oct 15 2024, 14:07