बाल अपराध की रोकथाम के लिए ग्रामीण जनता व स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक
संभलः बाल अपराधों के प्रति आम आदमी को जागरूक करने के लिए एक्सेस टू जस्टिस मुहीम के तहत प्रयत्न संस्था सम्भल ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गोद लिए 50 गाँवों में जाकर लोगों को बाल अपराधों के बारे में जैसे कि बाल विवाह बाल तस्करी एवं बाल मजदूरी जैसे अपराधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और अपने आस पास हो रहे ऐसे किसी भी अपराध कि सूचना के लिए संबंधित नंबरों कि जानकारी दी जा रही है
। जिसके तहत सोमवार को गौरीशंकर चौधरी के निर्देशन में फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली एवं शिराज अहमद ने गांव मीठौली में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जहां स्कूली बच्चों को जागरूक करने के साथ गाँवो के लोगों को समझाया गया एवं पम्पलेट बांटे गए। स्क्ूली बच्चों के अलावा ग्रामीण जनता को बाल विवाह, बाल तस्करी एवं अन्य बाल अपराधों को रोकने के लिए विस्तार से बताया गया तथा जागरूकता रैली का आयोजन गांव मे करते हुए सरकार से मदद पाने वाले हेल्पलाईन नम्बरो के बारे मे समझाया
Oct 14 2024, 19:31