संभल भाकियू BRSS ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन समस्याओं के निस्तारण को लेकर गरजे कार्यकर्ता

संभल । भारतीय किसान यूनियन BRSS द्वारा ए डी एम कार्यालय परिसर संभल में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने एवं संचालन मास्टर राजवीर सिंह जिला संरक्षक ने किया

पंचायत में बोलते हुए जिलाध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक भ्रष्टाचार के कारण जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है वही संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि जिले की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखाओं के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर अन्य बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज वसूला जा रहा है किसानो की खतौनी में उनके हिस्सों को दर्ज करने में की गई कमियां दूर होनी चाहिए प्रदेश भर में इसके लिए गांव गांव अभियान चलाया जाए अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जल मिशन योजना में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए विद्युत विभाग में कोई भी काम बिना लेनदेन के नहीं होता है आधे से ज्यादा मीटर गलत बिल निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार संभल को सोपा।

पंचायत में पहुंचे विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर दिया गया एवं अन्य समस्याओं के जल्द निस्तारण की बात कही।

जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी जिला महामंत्री अनमोल कुमार जिला कानूनी सलाहकार एड. ललित गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष पंवासा प्रवेन्दर यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष नितिन कुमार जिला अध्यक्ष अमरोहा दीपक गुर्जर जिला अध्यक्ष अमरोहा चिकित्सा डॉक्टर योगेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष अमरोहा सोनू कुमार मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी नकुल डागर जिला संगठन मंत्री तहसील अध्यक्ष अशोक फौजी सुभाष चहल सत्येंद्र चौधरी सेवक सैनी आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रैली के द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई

जनपद संभल की चंदौसी के एन.के.बी.एम.जी. महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़(2 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी संदेश देने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय इकाई के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या जी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस रैली के द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्राओं ने लोगों को बताया कि सुरक्षित वाहन चलाना हमारा कर्तव्य है वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग चालक एवं पीछे बैठने वाले दोनों को करना चाहिए और कार आदि चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें ताकि अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी बचाया जा सके।

छात्राओं ने रैली के माध्यम से जनमानस को जागरुक करते हुए नारे लगाए की 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा', 'हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ' 'सीट बेल्ट का प्रयोग है जरूरी' आदि। रैली महाविद्यालय से होते हुए मालवीय चौक, फव्वारा चौक, गौशाला रोड आदि से होते हुए वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई। रैली में महाविद्यालय की लगभग 108 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शीतल, डॉ. प्रियंका, सुश्री सोनम, सुश्री साक्षी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती सीता का सहयोग रहा।

अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव बरामद, एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे

जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव बरामद, एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

 जनपद संभल की चंदौसी के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गावँ अकबरपुर में अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही बनियाठेर थाना प्रभारी मोहित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी ।

जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक लैब की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे घटना के विषय में जानकारी हासिल की।

इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने बताया कि आज सुबह बनियाठेर थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम अकबरपुर के बाग में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई।

संगठन को मजबूती से खड़ा करने को लेकर चर्चा की गई

संभल विकास दिव्यंग सेवा समिति के कार्यालय संभल जामा मस्जिद पुराना डाकखाने के पास एक बैठक की गई जिसमें संगठन को मजबूती से खड़ा करने को लेकर चर्चा की गई जिसमें राष्ट्रीय संगठन प्रभारी इसरार मलिक जी के आदेश द्वारा समिति की महिला अध्यक्ष फरहत खलील जी के द्वारा सदस्य अभियान चलाया गया जिसमें कई लोगों को समिति का पदाधिकारी मनोनीत किया गया और 20 लोगों को समिति की सदस्यता ग्रहण कराई गई ।

जिसमें फरात खलील ने बताया कि हम अपने संगठन को मजबूत करेंगे और दिव्यांगों तथा वृद्ध विधवाओं के और मजलूमों और वे सहाराओं के अधिकारों को दिलाने का काम करेंगे इसे के साथ समिति की अध्यक्ष द्वारा सनहा को महिला मोर्चा संभल का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और पिंकी सैनी को जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मलिक को नगर अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज जरूरी सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।

बताया ग्रामीणों को जल की बर्बादी से होने वाले हानि के प्रति किया जागरूक

संभल । आज तहसील क्षेत्र के गांव एचवाड़ा डिंगर में अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे "जल बचाओ जागरूकता" कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांव के गली व मोहल्लो में घूम घूम कर ग्रामीणों को जल बचाने हेतु जागृत किया गया और ग्रामीणों को ज़ल बचाव के महत्व को बताया ग्रामीणों को जल की बर्बादी से होने वाले हानि के बारे में भी बताया गया।

इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि जल ही जीवन है जल बिन सब सुन है बिना जल के जीवन असंभव है जल नहीं होगा तो समस्त वनस्पति नष्ट हो जाएंगे और प्राणियों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए जल बचाव हेतु जल संचय अवश्य करें। जल की एक-एक बूंद अमूल्य है समरसेबल आदि का पानी अनावश्यक नहीं बहाये। जल बचाव अवश्य करें।

आगे बोलते हुए चमन सिंह ने कहां की हम समस्त ग्राम वासियों को जल की बर्बादी रोकने हेतु जागृत होने की आवश्यकता है आवश्यकता अनुसार ही जल उपयोग में लाएं।आगे बोलते हुए संजीव शर्मा ने कहा कि यदि हम अभी जागृत नहीं हुए तो हमारे आने वाली पीढियां का जीवन खतरे में पड़ जाएगा इसलिए हमें अभी से जागृत होने की आवश्यकता है जल की एक-एक बूद अमूल्य है।

अंत में बोलते हुए खजान सिंह ने कहा कि हम सब ग्राम वासियों को आज से ही यह प्रण लेना है कि हम अनावश्यक जल की बर्बादी नहीं करेंगे और अपने पड़ोसियों को भी जल बचाव हेतु जागृत करेंगे।

इस दौरान चौ रविराज चाहल, चमन सिंह,खजान सिंह,धीरज चौधरी, संजीव शर्मा,खचेडू सिंह, राकेश कुमार, डॉक्टर रोहित कुमार, सुभाष कश्यप,खिलेन्द्र चाहल,कोमल चौधरी,नरेश कुमार ,बलजीत सिंह,नेमपाल सिंह,संदीप भारद्वाज आदि रहे।

चंदौसी में प्रथम महिला इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी को फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत

संभल। साक्षी सेवा समिति संभल के तत्वधान में आज दि साक्षी सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष रंजना शर्मा द्वारा कोतवाली चंदौसी में प्रथम महिला इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी जी को फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

समिति कार्यकारणी सदस्य उर्मिला शर्मा,स्टार अध्यक्ष सुधा शर्मा,सचिव रेनू शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक को उपहार देकर सम्मानित किया।प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं को विश्वास दिलाया कि वो कानून का पालन करते हुए पीड़ित को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास करेंगी।उन्होंने महिलाओं से कहा है कि छेड़छाड़ वाले झूठे मामलों को बढ़ावा ना दे।जो भी समस्या है उसको सही सही बताए ताकि जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके। कोतवाली चंदौसी की प्रथम महिला इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह की कार्य शैली को देखते हुए साक्षी सेवा समिति संभल उनसे आशा करती है कि वो चंदौसी में एक नया इतिहास रचेगी।

सम्भल के धर्मगुरु का पलटवार, मदरसों के आलिमों को अंग्रेजों ने पेड़ों पर दी थी फांसी

NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो की मदरसों की फंडिंग व मदरसा बोर्ड बंद करने की सलाह पर सम्भल के मदरसा टीचर ने पलटवार किया है। मदरसा टीचर ने कहा है कि NCPCR अध्यक्ष का इल्म कम है वे पूरा इल्म हासिल करें भारत की आजादी को मदरसों ने सबसे पहले फतवा दिया था मदरसों में वतन से मौहब्बत का पैगाम दिया जाता है।

NCPCR के अध्यक्ष द्वारा राज्यों को पत्र लिखे जाने पर मदरसा टीचर मौलाना वसी अशरफ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के पंजों से भारत की आजादी में मदरसों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है आजादी की लड़ाई में मदरसों के आलिमों ने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ फतवा दिया था। मदरसों के हजारों आलिमों को अंग्रेजों ने दिल्ली में पेड़ों पर फांसी से लटका दिया गया था। मदरसों में वतन से मौहब्बत का पैगाम दिया जाता है। NCPCR अध्यक्ष को इल्म कम है वे इल्म हासिल करें।

हाजी शाह आलम मंसूरी को ऑल इंडिया पसमांदा समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत किया


संभल । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष उमेर शम्सी के प्रतिष्ठान बड़ा बाजार स्थित सुपर मार्केट में संपन्न हुई जिसमें हाजी शाह आलम मंसूरी को ऑल इंडिया पसमांदा समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत किया ।

वह एक दूसरे को मिठाई खिलाई जिला अध्यक्ष प्रेम ग्रोवर ने कहा की शाह आलम मंसूरी जो की प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल है अपनी मेहनत से व्यापार मंडल में भी काफी कार्य किए हैं अब पसमांदा समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे पूरे व्यापार मंडल को इस बात पर खुशी है कि हमारे संगठन का पदाधिकारी पसमांदा समाज में प्रदेश के पद पर हैं जिला उपाध्यक्ष उमेर शम्सी ने कहा कि आज खुशी का दिन है शाह आलम मंसूरी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए पसमांदा समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद पर पहुंचे और उम्मीद ही नहीं हमें आशा है कि वह पसमांदा समाज के लिए बेहतर कार्य करेंगे ।

युवा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने कहा शाह आलम मंसूरी जी द्वारा व्यापारिक क्षेत्र में हमेशा कार्य किया और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को क्षेत्र में पहचान दिलाई अब नई जिम्मेदारी मिलने पर पूरे व्यापार मंडल में खुशी है नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शाह अलम मंसूरी ने कहा की मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए मैं पसमांदा समाज के लिए बेहतर कार्य करूंगा और पसमांदा समाज का शोषण काफी समय से हो रहा है उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करूंगा प्रोग्राम में मुख्य रूप से प्रेम ग्रोवर विक्रांत लाल मेहताब शमसी सैफ इमरान अनुज वार्ष्णेय मोहम्मद सद्दाम चिश्ती आमिर शमसी सुफियान शमसी मोहम्मद इरफान मंसूरी आदि व्यापारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजय दशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजय दशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान श्रीराम संग डीएम एसपी ने तीर चलाकर रावण के पुतले को आग लगा दी, उसके बाद अस्तियां लूटने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा।

सम्भल में शनिवार को श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चन्दौसी मार्ग स्थित कुरूक्षेत्र के मैदान में भगवान श्रीराम व डीएम एसपी ने रावण पर तीर चलाकर उनके पुतले को आग के हवाले किया। उससे पूर्व रामलीला का मंचन किया गया।

एक तरफ भगवान श्री राम व लक्षमण की सेना तो वहीं दूसरी ओर रावण, मेघनाथ की सेना के बीच युद्व हुआ और एक के बाद एक अहंकार को भगवान श्री राम ने तोड़ दिया। बुराई पर अच्छाई असत्य पर सत्य की जीत हासिल कर रावण व मेघनाथ को पराजित किया।

*यहां रिमोट से संचालित होगा रावण, दशहरा को खास बनाने की तैयारी*

संभल- तकनीक के बढ़ते प्रयोग से रावण दहन भी हाईटेक होता जा रहा है। इस बार संभल की चंदौसी में रामबाग धाम पर तैयार हो रहा रावण कागज, लकड़ी और गत्ते से तैयार होने के साथ-साथ रिमोट से संचालित भी होगा। जिसके लिए श्री वार्ष्णेय नवयुवक संघ की पूरी टीम एक महीने से तैयारियों में जुटी हुई है। यह रावण दर्शकों को रोमांचित करेगा।

मिनी वृंदावन के नाम से विख्यात चंदौसी नगरी में प्रत्येक वर्ष विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार बुराई पर अच्छाई की जीत कहे जाने वाला दशहरा का पर्व आज मनाया जा रहा है। परंपरा के अनुसार दशहरे पर रामलीला में भगवान राम द्वारा रावण के साथ कुम्भकर्ण और मेघनाद का वध किया जाता है। इसके बाद पुतलों का दहन किया जाएगा।

रामबाग धाम पर आतिशबाजी के साथ दशानन के पुतले का जोर शोर के साथ दहन किया जाएगा। इस बार के रावण की खास बात यह है कि यह रावण स्वचालित होगा हाथ पैर चलने के साथ ही होंठ भी हिलेंगे। इस विषय में जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य देवेश नाथ वार्ष्णेय ने बताया कि इस बार के रावण दहन को खास बनाया जाएगा। वही कमेटी के दूसरे सदस्य ने बताया कि इस बार के रावण की विशेषता उसका रिमोट कंट्रोल से संचालित होना होगा।