शारदीय नवरात्र के महानवमी को निर्माणाधीन माँ वैष्णों देवी मंदिर में किया गया भंडारे का आयोजन
असनाबाद स्थित निर्माणाधीन माँ वैष्णों देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र के महानवमी पर भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साकार टीएमटी के निदेशक उदय सोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शहर में माँ वैष्णों देवी मंदिर का निर्माण होना एक बहुत बड़ी पहल है।उन्होंने मंदिर कमेटी को इस निर्माण में यथा संभव मदद करने की बात कही।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष पंकज सिंह ने उनका आभार व्यक्त करते हुए बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।वही नवरात्र के दौरान ध्वजाधारी धाम के महंत श्री श्री 1008 सुखदेव जी महाराज,डर. बिरेंद्र कुमार,मोनू सिंह एवं अन्य सदस्य गण ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यजर्म का संचालन समिति के विजय वर्णवाल ने किया।मौके पर समिति के रोहित शर्मा, नवीन सिन्हा,शिव कुमार यादव,सिद्धि प्रसाद,टिंकु वर्मा,कुलदीप यादव, बिजय पंडित,संजय साव,दिलीप दांगी,संजय सिन्हा,रंजित सिन्हा,रौनक सिंह,अजित कुमार गुप्ता,राहुल सिंह,पृथ्वी सिंह,रौनक सिन्हा,अरविंद,वर्णवाल,शुभम राज, सोभित कुमार,प्रमानंद मुन्ना,राणा प्रताप सिंह,संजय शर्मा,अरविंद विश्वकर्मा,महेश यादव,जितेंद्र साव,प्रिंस कुमार,यश कुमार,नितिन कुमार पंडित,विशाल सिंह यादव,प्रीत कुमार,राजा कुमार,वीर कुमार आदि उपस्थित थे।
नवरात्र की नवमी पर 400 वर्ष पुरानी प्रथा को निभाने देश के कोने-कोने से गांव लौटती है बेटियां, जानें खास परंपरा
नवरात्र के दौरान देशभर में आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में कई प्रकार की प्रथा और मान्यताएं भी सामने आती हैं. जिनका लोग पूरे निष्ठा के साथ निर्वहन करते हैं. कोडरमा में करीब 400 वर्ष पुराने दुर्गा पूजा के आयोजन में आज भी राजा के जमाने की प्रथा का निर्वहन करने खास कर गाँव की विवाहित बेटियां सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर अपने गाँव लौटती हैं. यहां मुंडन कराना अनिवार्य, मुंडन से पहले दी जाती है बकरे की बाली झुमरी तिलैया के गुमो में आयोजित दुर्गा पूजा का इतिहास 400 वर्षों से भी अधिक पुराना है. राजा परिवार के द्वारा शुरू की गई इस पूजा को उनके कई पीढ़ियों ने निभाया था. इसके बाद जब देश से जमींदारी प्रथा समाप्त होने लगी तब राजा परिवार ने पूजा की जिम्मेदारी गुमो के सतघरवा परिवार को सौंप दिया और राज पाट छोड़कर अन्यत्र चले गए. जिसके बाद आज भी परंपरा का निर्वहन करते हुए पूरे श्रद्धा भाव से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. कलश स्थापना से नवमी तक पूरे नौ दिनों तक यहां बलि देने की भी प्रथा है. नवमी के दिन गाँव के अलावे मन्नत पूरा होने पर दूर दराज से भी लोग यहां बकरे की बलि देने पहुंचते हैं. नवमी को यहां करीब 1200 बकरे की बलि दी गई. जबकि पूरे नवरात्र के दौरान करीब 2200 बकरे की बलि दी गई. सैकड़ो किलोमीटर का सफर तय कर बच्चे के मुंडन के लिए गांव लौटी बेटियां मंदिर के पुरोहित दशरथ पांडेय ने बताया कि यहां गुमानी देवता निवास करते हैं. जिनके द्वारा पूरे गाँव की रक्षा की जाती है. बिहार के नवादा से गाँव पहुंची अर्पिता कुमारी ने बताया कि गाँव के जो बेटे होते हैं उनके संतान का मुंडन होना तो यहां आवश्यक है ही लेकिन गाँव की बेटियां जो विवाह के बाद दूसरे राज्य या दूसरे शहर में बस जाती है उन्हें भी अपने संतान का मुंडन कराने वापस यहां लौटना पड़ता है. सौरव पांडेय ने बताया कि यहां मुंडन कराने से बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य, उत्तम भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यहां मुंडन से पहले सभी को बकरे की बलि देना भी अनिवार्य है. वहीं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लक्ष्मी कुमारी भी अपने बच्चे का मुंडन कराने गाँव लौटी थी. इसके अलावे गाँव की दर्जनों बेटियां अपने बच्चे का मुंडन कराने देश के अलग-अलग शहरों से गाँव पहुंची थी.
सेवा भारती ने मुंडा परिवारों के बीच कन्या पूजन का किया आयोजन

गरीब,असहाय,बंचितो के बीच कन्या पूजन से मन को मिलती है शांति :- आलोक सिन्हा


नवरात्र के नवमी को कन्या पूजन का विशेष महत्व है लोग अपने घरों में नौ कन्या का माता दुर्गा का स्वरूप मानकर पूजा करते हैं। महानगरों के बाद अब कोडरमा के शहरी क्षेत्र में भी कई स्थानों पर कन्या पूजन का आयोजन किए जाने लगा है। सेवा भारती संगठन के द्वारा वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी मुंडा परिवार के बीच दुर्गा पूजा पर्व पर उनके सम्मान में मुंडा परिवार की 31 कन्याओं का पूजन किया गया। सेवा भारती के सचिव आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में तो कई स्थानों पर कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है लेकिन वन क्षेत्र में रहने वाले अभावग्रस्त लोग त्यौहार में इन सब से वंचित रह जाते हैं।इसी को ध्यान में रखते हुए सेवा भारती के द्वारा पिछले 4 वर्षों से मुंडा परिवार के बीच पहुंचकर कन्या पूजन का आयोजन किया जा रहा है। सेवा भारती के द्वारा झरना कुंड धाम में कन्याओं को एकत्रित कर सर्वप्रथम उनका पैर धोया गया। इसके बाद पैर रंगने के उपरांत तिलक लगाकर उन्हें अंग वस्त्र फल और राशि देकर उनका पूजन किया गया।उन्होंने कहा कि गरीब,असहाय,बंचितो के बीच कन्या पूजन से मन को शांति मिलती है। मौके पर रिलायंस स्मार्ट बाजार के मैनेजर शशि भूषण,अमित कुमार व अन्य कर्मियों के द्वारा सभी कन्याओं को उपहार स्वरूप स्कॉलर किट और चॉकलेट दिया गया।वहीं गझण्डी रोड स्थित आदिवासी बच्चों के बीच भी स्कॉलर किट और चॉकलेट का वितरण किया गया।इस अवसर पर सेवा भारती के संयोजक गौरव कुमार,प्रकल्प प्रभारी संजय वर्मा,राजेश गुप्ता,सत्येंद्र सिन्हा, राम कुमार,जाबाज, महेश कुमार,प्रदीप सुमन,कुमारी मीता,सुषमा सुमन आदि उपस्थित थे।
चंद्रवंशी समाज के सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने के साथ राजनीतिक समझ को विल्डप करने हेतु विचार विमर्श किया गया
दशहरा पूजा उत्सव के शुभ अवसर पर अखिल भारतवर्शीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा कोडरमा जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार वर्मा के द्वारा नवमी को नो कन्यापूजन के अवसर पर समाज के राज्य महासचिव दीपक कुमार नवीन, जिला अध्यक्ष प्रवीण रवानी,जिला महासचिव अभिषेक चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष महेश भारती एवं विकास कुमार के साथ झुमरी तिलैया में राहुल वर्मा के आवास पर प्रसाद ग्रहण करने के दौरान मौके पर समाज के सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने के साथ राजनीतिक समझ को विल्डप करने हेतु विचार विमर्श करने के साथ नवंबर में जरासंध जयंती समारोह आयोजित करने हेतु जिला कमिटी की विस्तारित बैठक पूजा के बाद करने का निर्णय लिया गया।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हॉली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा, रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा, हेन्ड इन हेन्ड इंडिया, इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा, चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फाउंडेशन, लायंस क्लब कोडरमा, के संयुक्त तत्वावधान में आज गुरूवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हॉली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक राेिगयो के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए ताकि वे भी अपने आप को आम लोगो की तरह सरल व सहज समझ सके । उन्होने कहा कि मानसिक रोगियों को दवा से ज्यादा प्यार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगियों सहित समाज के किसी भी पीड़ित व्यक्ति को मदद करने के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित है। कोई भी व्यक्ति पैसे या साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता। कोडरमा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश्य ने कहा कि मानसिक दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा शामिल करने का प्रयास हम सबों को करनी चाहिए। यही आज के दिवस की प्रासंगिकता होगी। इसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका सराहनीय है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव गौतम कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मानसिक रोगियो के कारणो पर मंथन करने की जरूरत है उन्होने मोबाइल और टी0वी से दूर रहने की लोगो से अपील की। अपने संबोधन मे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पाण्डेय ने कहा कि मानसिक रोगियो की सेवा कर जीवोदया ने समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है जिससे हमे प्रेरणा लेने की जरूरत है।लायंस क्लब कोडरमा के रिजन चेयर पर्सन सुचित कुमार अम्बष्ट ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन मानसिक दिव्यांगो के मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा। चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फांउडेशन की प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर तबस्सुम परवीन व बाल मंच की अध्यक्ष मुस्कान कुमारी ने संयुक्त रूप से शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक दिन नहीं, बल्कि हमेशा जीवोदया आकर मानसिक रोगियों से प्रेम बांॅटने की जरूरत है। इससे इन्हें ज्यादा खुशी मिलती है। हैड इन हैड इंडिया के रूपेश कुमार ने इस आयोजन के लिए प्राधिकार की भूरि भूरि प्रश्ंासा की। हॉली फैमिली नर्सिग स्कुल की उप प्राचार्य सिस्टर सलोमी ने जीवोदया के बारे मे विस्तृत चर्चा करते हुए जीवोदया को सहयोग करने के लिए सभी संस्थाओं एवं प्राधिकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की वही जीवोदया की सिस्टर रोनीटा ने सभी अतिथियो का घन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के पूर्व हॉली फैमिली नर्सिग स्कुल की छात्राओ द्वारा स्वागत गान तथा जीवोदया के मानसिक दिव्यांगों की ओर से सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नमीता मिंज लॉयंस क्लब के सुजीत कुमार अम्बष्ठा, गजेन्द्र राम, के के मजुमदार, सिस्टर सलोमी, सिस्टर फिलबी, सिस्टर लीला जोश, सिस्टर जेसी अबराहम, सिस्टर रंजना, सिस्टर विमला, सिस्टर लुटस मेरी, सिस्टर माला, चिल्ड्रेन ऑफ इडिया फाउन्डेशन के दीनबंधु,, हेन्ड इन हेन्ड इंडिया के नीतीश पाण्डेय,एल0ए0डी0सी0एस के अधिवक्ता नवल किशोर, किरण कुमारी, राजेन्द्र मंडल, अरूण कुमार ओझा, न्यायालयकर्मी अर्जुन कुमार, हरमेन्द्र प्रताप, पी0एल0भी0 पाण्डेय शेखर प्रसाद,, रविन्द्र कुमार सहित सैकडो गणमान्य लोग मौजूद थे।

कई स्वयंसेवी संस्थाओ ने जीवोदया को किया सहयोग

इस अवसर पर चिल्ड्रेन अॅाफ इंडिया फांउडेशन द्वारा टेबल, लायंस क्लब कोडरमा द्वारा फल बिस्कुट गुड, चुडा, हेड इन हेड इंडिया द्वारा हॉर्लिक्स, रॉटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा द्वारा सुट, कपडा, तेल, साबुन टुथ पेस्ट, ब्रश एवं वाशिंग पाउडर, किरण कुमारी द्वारा बिस्कुट, उपहार स्वरूप जीवोदया को सहयोग किया गया।
राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2024- 25

खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर 17 एवं अंडर -19 फ्रीस्टाइल बालक वर्ग में कोडरमा बना विजेता

राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के अंडर-19 बालिका वर्ग में कोडरमा बना विजेता

कोडरमा जिला की कुश्ती एवं योगासन टीम ने जीता 11 स्वर्ण सहित 36 पदक

कोडरमा बना कुश्ती के 05 वर्गो मे चैंपियन


खेलो झारखण्ड के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली एस.जी.एफ. आई.कुश्ती एवं योगासन प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के द्वारा 06 से 09 अक्टूबर 2024 तक खेल गांव स्थित गणपत राय इंटर स्टेडियम में आयोजित की गई थी जिसमें कोडरमा जिले से कुश्ती मे 54 खिलाड़ी एवं योगासन मे 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 36 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल की *अंडर 14 बालिका वर्ग* 30 किलो वजन भार में मुस्कान प्रवीण स्वर्ण पदक, 36 किलो वजन भार में समा प्रवीण कांस्य पदक, 42 किलो वजन भार में शालिनी कुमारी स्वर्ण पदक, 58 किलो वजन भार में साक्षी कुमारी कांस्य पदक, 62 किलो वजन भार में परी अवध्या कांस्य पदक *अंडर 14 बालक वर्ग* 35 किलो वजन भार में अमन शर्मा कांस्य पदक, 48 किलो वजन भार में रवि कुमार रजत पदक, 57 किलो वजन भार में सिद्धार्थ रंजन स्वर्ण पदक, 62 किलो वजन भार में आशुतोष भारती रजत पदक, 68 किलो वजन भार में प्रिंस कुमार स्वर्ण पदक *अंडर 17 बालक वर्ग फ्रीस्टाइल* 45 किलो वजन भार में प्रिंस गिरी रजत पदक, 55 किलो वजन भार में आकाश कुमार कांस्य पदक, 60 किलो वजन भार में मिथुन कुमार कांस्य पदक , 80 किलो वजन भार अनुपम भारती स्वर्ण पदक 92 किलो वजन भार अंकित गुप्ता रजत पदक *अंडर 17 बालक वर्ग ग्रीको रोमन* 45 किलो वजन भार चंदन कुमार कांस्य पदक, 48 किलो वजन भार सिद्धार्थ कुमार रजत पदक, 51 किलो वजन भार सूरज यादव कांस्य पदक, 71 किलो वजन भार चंदन यादव कांस्य पदक 92 किलो वजन भार सूरज कुमार स्वर्ण पदक, 110 किलो वजन भार आयुष कुमार स्वर्ण पदक, *अंडर 17 बालिका वर्ग* 49 किलो वजन भार सपना कुमारी कांस्य पदक, 65 किलो वजन भार यशवी गुप्ता कांस्य पदक *अंडर 19 बालक वर्ग फ्रीस्टाइल* 57 किलो वजन भार रौनक ओझा रजत पदक, 61 किलो वजन भार जैकी कुमार कांस्य पदक, 65 किलो वजन भार प्रभु साव रजत पदक, 74 किलो वजन भार आयुष कुमार रजत पदक, *अंडर-19 बालक वर्ग ग्रीको रोमन* 60 किलो वजन भार मोहम्मद आसिब कांस्य पदक, 63 किलो वजन भर अभिषेक कुमार यादव कांस्य पदक, 67 किलो वजन भार रेहान वारसी कांस्य पदक, 72 किलो वजन भार प्रभु साव स्वर्ण पदक, 77 किलो वजन भार आयुष कुमार स्वर्ण पदक, 87 किलो वजन भार विश्वजीत सिन्हा स्वर्ण पदक *अंडर-19 बालिका वर्ग* 55 किलो वजन भार कशिश कुमारी कांस्य पदक *टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी* अंडर 14 बालक वर्ग मे तृतीय स्थान अंडर 17 बालक वर्ग ग्रीको रोमन मे तृतीय स्थान अंडर 17 बालक वर्ग फ्री स्टाइल प्रथम स्थान अंडर 19 बालक वर्ग ग्रीको रोमन द्वितीय स्थान अंडर 19 बालक वर्ग फ्री स्टाइल प्रथम स्थान *योगासन प्रतियोगिता में* अंडर 14 बालिका वर्ग व्यक्तिगत लयबद्ध योग प्रतियोगिता तनुश्री रजत पदक *अंडर-19 बालिका समूह योग प्रतियोगिता* लवली कुमारी,पलक कुमारी,राखी कुमारी, श्वेता कुमारी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। *कोडरमा जिला की कुश्ती एवं योगासन टीम इस प्रतियोगिता मे कोडरमा जिला योगासन खेल संघ के अध्यक्ष एवं कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सचिव आकाश कुमार सेठ के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई थी* एवं उन्हें झारखण्ड राज्य कुश्ती संघ की ओर से टेक्निकल ऑफिसियल के रूप मे नियुक्त किया गया था एवं जिले के दो सीनियर खिलाड़ी अतुल आनंद एवं गोलू यादव ने भी टेक्निकल ऑफिसियल का काम किया इस प्रतियोगिता मे कोडरमा जिला से बालिका टीम कोच के रूप मे ईशा कुमारी, मिस्टी कुमारी, पल्ल्वी कुमारी, सुदामा कुमारी, सलोनी कुमारी एवं बालक टीम कोच के रूप मे राहुल कुमार यादव,खूबलाल यादव, विकाश शर्मा सूरज कुमार यादव, रोहित कुमार टीम के साथ गए थे। इस प्रतियोगिता मे जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किया है उनके लिए 10 दिनों का कैंप आयोजित किया जाएगा और वहाँ से खिलाड़ियों को चयनित कर आगमी 68वी एस.जी.एफ.आई. राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती एवं योगासन प्रतियोगिता में झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाएगा। सभी विजय खिलाड़ियों को कोडरमा की उपायुक्त महोदया मेघा भारद्वाज,हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शाह नोडल पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग,उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम , जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कोडरमा शिव कुमार मल्लिक झारखंड राज्य कुश्ती संघ के सचिव रजनीश कुमार, झारखंड हॉकी के सचिव विजय शंकर सिंह, झारखंड कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष बबलू कुमार,कोडरमा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक राजीव रंजन सिंह ने बधाई दी।
विजयादशमी उत्सव शक्ति की आराधना और साधना का पर्व है : आशुतोष

आरएसएस ने मनाया विजयादशमी उत्सव, स्वयंसेवकों ने किया शस्त्र पूजन निकाली पथ संचलन


  झुमरी तिलैया नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,कोडरमा के द्वारा विजयादशमी उत्सव मनाया गया। उत्सव की शुरुआत स्वयंसेवकों ने ब्लॉक मैदान से पथ संचलन निकाला गाया जिसका समापन कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ। पथ संचलन ब्लॉक मैदान से झंडा चौक, ओबर ब्रिज, डाकघर, गांधी स्कूल रोड होते हुए कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।संचलन के माध्यम से समाज को अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा का उदाहरण पेश किया।सड़कों पर जब स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चलते हुए समाज को एकता का संदेश दिया। बुजुर्ग स्वयंसेवक ने सामाजिक कर्तव्य का संदेश दिया इस संचलन में केवल युवाओं की भूमिका नहीं बल्कि हर उम्र के स्वयंसेवक शामिल हुए। इस दौरान समाज को संदेश दिया कि चाहे जिम्मेदारियां कितना भी हो लेकिन सामाजिक काम करने से पीछे नहीं रहना चाहिए। रास्ते में विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी, गायत्री शक्तिपीठ एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि आरएसएस साल में 6 उत्सव मनाता है विजयादशमी उसमें एक है। विजयदशमी के दिन राष्ट्र कि रक्षा के लिए हम संकल्प लेते हैं संघ का कार्य सर्वत्र समाज में सेवा का भाव से किया जाता है। इसकी शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य किया जा रहा है। वही हजारीबाग के विभाग प्रचारक आशुतोष कुमार ने कहा कि संघ की स्थापना 1925 में हुई थी और आज यह वट वृक्ष के रूप में विभिन्न शाखों के माध्यम से व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण का कार्य किया जाता है। विजयादशमी भक्ति और शक्ति का पर्व है भगवान राम और श्री कृष्ण के चरित्र को जीवन में उतारने की जरूरत है। नागपुर के रेशम बाग में 5 लोग से शुरुआत होकर आज यह संघ वटवृक्ष आकर ले पूरे भारत के प्रत्येक मंडल व पंचायत स्तर पर पहुंचने का कार्य किया जा रहा है एवं आने वाले शताब्दी वर्ष में संघ प्रत्येक गांव में पहुंचने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक नकुल कुमार, ध्वज विशाल यदुवंशी ने ध्वज लगाया ,वही दिलीप सिंह ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया, अमृत वचन संकेत कुमार वा एकल गीत मुकेश राणा तथा परिचय मनोज राणा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय जिला संघचालक डॉ रमन कुमार, नगर संघचालक राम अवतार केसरी, डॉ आर दीपक, प्रिंस राणा, रवि कुमार सुनील कुमार , राजेश केसरी विजय राणा, पंकज बरनवाल ,अमित कुमार, दिवाकर कुमार वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र मिष्टकार,चंदन पासवान, रामवतार साहू, रमेश सिंह,मधुसूदन दारुका, नारायण सिंह ,अनुप जोशी ,डॉ प्रवीण चंद्रा, चन्द्रशेखर जोशी,अरविंद सिंह, अरविंद चौधरी,सुभाष वर्णवाल , पंकज दुबे, अजय वर्मा, गौपाल गुतुल, नरेन्द्र पाल, आशुतोष भदानी,राजेश सिंह, प्रदीप सुमन, शिवलाल सिंह, मनोज चन्द्रवंशी,अखिल सिन्हा, सुषमा सुमन,सुनिती सेठ, संध्या आंचल,आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
महिला ने एक साथ तीन बच्चे को दिया जन्म, तीनों बच्चे और मां पूरी तरह स्वस्थ

 कोडरमा में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। तीनो बच्चे और मां पूरी तरह से स्वस्थ है। झुमरी तिलैया की बाईपास स्थित जया हॉस्पिटल में 3 मिनट के अंदर तीनों बच्चों का जन्म हुआ है। चिकित्सकों ने कहा कि एक साथ तीन बच्चों का जन्म देने की घटनाएं हजारों में एक होती है। तीनों बच्चों का जन्म सिजेरियन से हुआ है। जयनगर प्रखंड के कांको निवासी उदय कुमार पंडित की पत्नी फूलो देवी ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। इसमें दो बेटा और एक बेटी है। मां और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। फूलों देवी के पहले से दो बेटी है। सर्जन डॉ शिल्पी काजल ने बताया कि गर्भवती महिला की स्थिति काफी क्रिटिकल थी। 32 सप्ताह 5 दिन पूरे हो चुके थे। जन्म लिए पहले दो बच्चे गर्भ में उल्टा स्थिति में था। लेबर पेन भी काफी था, 9 महीना पूरा होने में अभी भी दो माह बचा हुआ था। इसलिए सिजेरियन करने की जरूरत पड़ी। डॉ शिल्पी काजल ने बताया कि पुरे ऑपरेशन में 35-40 मिनट का वक्त लगा। तीनों बच्चे का वजन क्रमशः 1 केजी 500 ग्राम है, और सभी बच्चे का जन्म का समय एक-एक मिनट के अंतराल पर था। फूलों ने पहली बच्ची को देर शाम 5:29 बजे जन्म दिया, इसके 1 मिनट बाद 5:30 बजे दूसरे व 5:31 में तीसरे बच्चे को जन्म दिया। सिजेरियन में एनेस्थेटिक डॉ विकास गौरव व डॉ उमेश चंद्र ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की हड़ताल जारी रहेगी : सीटू कैबिनेट के द्वारा नियमावली में संशोधन सिर्फ लॉलीपॉप है : संजय पासवान
  8 सूत्री मांगों को लेकर 05 अक्टूबर से जारी सेविका सहायिका की बेमियादी हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया गया है. यह निर्णय बुधवार को ब्लॉक परिसर, झुमरीतिलैया में झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) की जिला स्तरीय बैठक में लिया गया. मालूम हो कि मंगलवार देर रात को झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के नियमावली में संशोधन करने का प्रस्ताव लिया गया है. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि झारखंड सरकार की कैबिनेट ने नियमावली में संशोधन का जो प्रस्ताव पारित किया गया है. वह सेविका सहायिकाओं के लिए सिर्फ लॉलीपॉप है. हर साल मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया सरल करने और जुलाई 2023 से एरियर के साथ लागू करने और अनुकम्पा में बहुलता शब्द को हटा दिया गया है. जो कि नाकाफी है. सेविका सहायिकाओं की आठ सूत्री मांगों में वेतनमान देने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी देने, रिटायर्मेंट के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एकमुश्त राशि देने, वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन देने और मार्केट रेट पर पोषाहार राशि देने की प्रमुख मांग शामिल है. जिस पर कोई विचार नहीं किया गया है. जिससे सेविका सहायिका में काफी रोष है. इसलिए कैबिनेट का प्रस्ताव का विभाग द्वारा लिखित आदेश जारी होने और उसका अध्ययन करने के बाद ही दुर्गापूजा के बाद आगे की आंदोलन की घोषणा की जाएगी. तब तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि इस बार झारखंड सरकार के झांसे में नहीं आने वाले हैं. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. बैठक को जिला संयुक्त सचिव संतोषी कुमारी, कविता यादव, शकुन्तला मेहता, मंजू मेहता, बेबी देवी, गुंजा कुमारी, सुरेन्द्र पाण्डेय ने भी संबोधित किया. जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद ने की. बैठक में नीलम यादव, कुमारी अनामिका, विमला देवी, हीना, कंचन देवी, संध्या वर्णवाल, सुमैया जमीर, संतोषी देवी, रानी, संध्या, उमा मोदी, रामदुलारी, सरवरी खातुन, रेखा रजक, पिंकी, चमेली, मनीषा, नूतन सिहं, रेश्मा, फरीदा, फिरोजा, तर्रनुम, उषा, कोमन, जैनब, ललिता, मीना एक्का, संगीता, गीता, साजदा, मंजू, अनीता, सुमा बिरहोरनी, मालीन बिरहोरनी, गीता, आशा, अंजली, मुखर्जी, विभा, सुषमा, पुनम, निशा, गायत्री, प्रमीला, कुंती, बबीता, बसंती, सबिता, सुमा, रीता, मंजू बाला, कांति, सफीना, कुमारी दिप्ती, रिजवान, मुन्ना रजक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
भाजपाइयों ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाइयां
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत एवं जम्मू कश्मीर में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के आने के उपरांत झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर भाजपाइयों ने जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी की तथा मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री जोशी ने कहा कि हरियाणा तो अभी झांकी है अगले विधानसभा चुनाव में झारखंड राज्य में भाजपा की सरकार बननी बाकी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा प्रत्येक राज्य में अपना परचम लहरा रहा है। देश ही नहीं विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ नेता के रूप में प्रधानमंत्री मोदी जी को लोग देख रहे हैं। विदेश में भी प्रधानमंत्री जी के कारण भारत का झंडा बुलंद हो रहा है तथा भारत का डंका बज रहा है। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश राम, महामंत्री शिवेंद्र नारायण, डॉक्टर रामसागर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, शशि भूषण प्रसाद, राजकुमार यादव, मंडल अध्यक्ष झुमरी तिलैया सुधीर सेठ, संजय शर्मा, डोमचांच नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश राम, डोमचांच ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा, चंद्रशेखर जोशी, ईश्वर मोदी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।