संभल रेडीमेंट की दुकान में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान

सम्भल। थाना हयात नगर क्षेत्र के उपनगरी सराय तरीन पुलिस चौकी के निकट एम एस गारमेंट्स की दुकान में अचानक बीती रात आग लग गई जिस दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया आपकी लगता को देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए कड़ी मशक्कत के बाद आप पर कब उपाय लेकिन जब तक आप पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखें लाखों का मंजिल कर राख हो चुका था दुकान स्वामी ने आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुड़ गई।

थाना हयात नगर क्षेत्र के उपनगरीय सराय तरीन निवासी मोहम्मद ज़ाकिर गारमेंट्स की दुकान पुलिस चौकी सराय तरीन चौराहे पर स्थित है रोज की तरह दुकान स्वामी अपनी दुकान बंद करके घर चला गया रात में किसी समय दुकान में शॉप सर्किट से आग लग गई। दुकान में से धुआं निकलता दे आसपास के लोग एकत्र हुए और दुकान स्वामी को फोन किया सूचना पर प्रचार दुकान स्वामी दुकान का शटर खोला तो आंग की लपटे निकलने लगी मोहल्ले वासियों वह सूचना पर पहुंची पुलिस नहीं कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया लेकिन जब तक आप पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखें करीब 6 लाख कम चलकर खराब हो चुका था दुकान मालिक का यह भी आरोप है कि किसी ने उनकी दुकान में आग लगाई है। दुकानदार के मुताबिक करीब 6 लाख का सामान नष्ट हुआ है। दुकान स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ तेरी देकर कार्रवाई की मांग की है तो वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

परिवार संग धरने पर बैठे कांग्रेस जिलाध्यक्ष, एसडीएम व सीओ से वार्ता कर धरना समाप्त

संभल । कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पर परिवार संग धरना दिया है उन्होंने आला अधिकारियों से शिकायत के बाद भी निर्माण नहीं रोके जाने की बात कही है।

बताते चलें की पूरा मामला जमीनी विवाद का है कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पिता जयपाल शर्मा के पास 16 बीघा जमीन थी जिसमें से दो बीघा जमीन 2009 में धर्मेंद्र को बेच दी। धर्मेंद्र ने 2022 में दो बीघा जमीन देशराज को बेच दी। 16 बीघा जमीन का फ्रंट लगभग 80 मीटर बताया जा रहा है। विवाद तब उत्पन्न हुआ जब देशराज द्वारा 8 अगस्त को आधे फ्रंट पर निर्माण कार्य शुरू कराया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी के दरबार में गुहार लगाई उसके बाद एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया गया कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वाद दायर होने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रुकवाया गया। निर्माण कार्य नहीं रुकवाने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा परिवार संग शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया मौके पर एसडीएम विनय कुमार मिश्र और सीओ अनुज कुमार पहुंचे और जिलाध्यक्ष से वार्ता की। एसडीएम व सीओ से वार्ता के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने धरना समाप्त किया।

सोत नदी के पुनरुद्धार के बाद एक और नदी के पुनरुद्धार का कार्य प्रारंभ, डीएम ने विधि विधान के साथ पूजन करके किया शुभारंभ

संम्भल । जनपद संभल में पुनरुद्धार के बाद कल-कल करके बह रही सोत नदी के बाद अब जनपद के प्रशासन ने जनपद में बह रही एक और अन्य नदी माहवा के पुनरुद्धार का बीड़ा उठाया है जिसके पुनरुद्धार कार्य का आज जनपद के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने विधि-विधान के साथ पूजन करके किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं फावड़ा चलाकर इस कार्य का श्रीगणेश किया। इससे पूर्व जनपद के पूर्व जिलाधिकारी मनीष बंसल के नेतृत्व में सोत नदी का पुनरुत्थान किया गया था जिसका जिक्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी किया था जिसके लिए पूर्व डीएम को केंदीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सम्मानित भी किया था।

महावा नदी के पुनरुद्धार के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के दो ब्लॉकों से होकर 55 किमी बहने वाली जोकि 40 ग्राम पंचायतों में पड़ेगी जिसमें लगभग 5 हजार श्रमिक लगेंगे जिसमें लगभग 88833 मानव दिवसों का सृजन होगा और 19 ग्राम पंचायतों में अभी कार्य चल रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि बताते हैं कि दो-तीन दशक पूर्व इसमें नावें चलाकर करती थी जब इसमें जल-प्रवाह होगा तो पुनः वैसी स्थिति आएगी।

पोता और बहू उनको परेशान करते हैं और खाने पीने को भी नहीं देते, पुलिस से बुजुर्ग ने की शिकायत

संभल बुजुर्ग महिला अख़्तारी पत्नी महबूब मोहल्ला निवासी डेरा सराय थाना कोतवाली संभल जनपद संभल का शिकायत पत्र आया कि उनका पोता और बहू उनको परेशान करते हैं और खाने पीने को भी नहीं देते हैं .और आये दिन झगड़ा करते हैं। मौके पर जाकर उनके पोते बहु बेटे को समझाया गया और उनको हिदायत दी गई कि आगे से बुजुर्ग महिला को परेशान न किया जाए। परिवार जनों ने माफ़ी मांग ली है।मोहल्ले के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों के समक्ष दोनो पक्षों में में समझौता करा दिया गया है . बुजुर्ग महिला पुलिस कार्यवाही से खुश है।

एके हेल्पिंग सोसाइटी ने जरूरतमंदों के लिए 'बुजुर्गों का आशीर्वाद' नाम से 10 रुपए में खाने की शुरुआत की

संभल । जनपद संभल की चंदौसी के लती बाजार में रहने वाले अमन खुराना की ए.के. हेल्पिंग सोसाइटी ने 'बुजुर्गों का आशीर्वाद'नाम से जरूरतमंद लोगों के 10 रुपए में खाने की शुरुआत की है जिसका शुभारंभ जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने फीता काटकर किया इस अवसर पर उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी, यातायात प्रभारी तथा पुलिस लाइन के आरआई भी मौजूद रहे।

इस विषय में जानकारी देते हुए अमन खुराना ने बताया कि उनकी संस्था ए. के हेल्पिंग सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों के लिए ₹10 में थाली की बुजुर्गों का। आशीर्वाद नाम से शुरुआत की है जिसके तहत लोगों को प्रतिदिन बदल-बदल के खाना दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने ए. के हेल्पिंग सोसाइटी के सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे सभी जरूरतमंद लोगों को सस्ता खाना मिलेगा।

ग़रीबो के मसीहा रतन टाटा का परलोक गमन देश की अपूर्णीय क्षति

संभल । देश के हर दिल अज़ीज़ ग़रीबो के मसीहा रतन टाटा का परलोक गमन देश की अपूर्णीय क्षति है। उनके गमन से उद्योग जगत मैं एक रिक्तता आ जाएगी। उक़्त विचार समाधान समूह के संयोजक अश्वनी सक्सेना ने भगत सिंह चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मैं व्यक्त किए भारतीय जानता पार्टी के नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा रतन टाटाउद्योगपति के साथ समाज सेवी भी थे। सुधीर मल्होत्रा ने कहा आज देश को टाटा जैसे उद्योगपतियों की आवश्यकता है तभी देश विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी।

एडवोकेट प्रवीण गुप्ता ने कहा वोनाम से रत्न ही नहीं वो गरीब आदमी के दिल के रत्न थे उनका अपने कर्मचारियों के साथ अपनेपन का रिश्ता था वो हर कर्मचारी को पूरा सम्मान देते थे। टैक्स बार एसोसियेशन के अध्यक्ष बिभोर बंसल ने कहा देश की अर्थव्यवस्था मैं आपका बहुत बड़ा योगदान रहा है आज देश के ऐसे उद्योगपति ,जो ग़रीबो के बारे मैं सोचते थे , हमारे बीच नहीं रहे देश सदा उनका ऋणी रहेगा । सभा का संचालन सतीश अरोड़ा ने किया।

देश के हर दिल अज़ीज़ ग़रीबो के मसीहा रतन टाटा का परलोक गमन देश की अपूर्णीय क्षति है। उनके गमन से उद्योग जगत मैं एक रिक्तता आ जाएगी। उक़्त विचार समाधान समूह के संयोजक अश्वनी सक्सेना ने भगत सिंह चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मैं व्यक्त किए भारतीय जानता पार्टी के नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा रतन टाटाउद्योगपति के साथ समाज सेवी भी थे। सुधीर मल्होत्रा ने कहा आज देश को टाटा जैसे उद्योगपतियों की आवश्यकता है तभी देश विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी।

एडवोकेट प्रवीण गुप्ता ने कहा वोनाम से रत्न ही नहीं वो गरीब आदमी के दिल के रत्न थे उनका अपने कर्मचारियों के साथ अपनेपन का रिश्ता था वो हर कर्मचारी को पूरा सम्मान देते थे। टैक्स बार एसोसियेशन के अध्यक्ष बिभोर बंसल ने कहा देश की अर्थव्यवस्था मैं आपका बहुत बड़ा योगदान रहा है आज देश के ऐसे उद्योगपति ,जो ग़रीबो के बारे मैं सोचते थे , हमारे बीच नहीं रहे देश सदा उनका ऋणी रहेगा ।

सभा का संचालन सतीश अरोड़ा ने किया

श्रद्धांजलि सभा मैं अजय अग्रवाल संजय लखानी हरीश रिलेक्सो संजय अग्रवाल अनुराग भार्गव श्याम गोआनी बी एल गुप्ता विजय अग्रवाल संजीव गुप्ता सुबोध गुप्ता ख़ुशबक्त राय आदि ने विचार रखे।

भाकियू (BRSS) द्वारा 14 अक्टूबर को किसानों की समस्याओं को लेकर किया जाएगा पंचायत का आयोजन

संभल । भारतीय किसान यूनियन ( BRSS) द्वारा जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी संभल को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी संभल को सौँपा गया।जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि 14 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे ए डी एम कार्यालय परिसर संभल में किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया जाएगा ।

ज्ञापन में कहा गया कि तहसीलदार संभल, विद्युत अधिशासी अभियंता संभल, खंड विकास अधिकारी संभल, आपूर्ति निरीक्षक संभल, बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल एवं चिकित्सा अधिकारी संभल आदि अधिकारी गण किसानो की समस्याओं के निदान हेतु पंचायत में दोपहर 1:00 बजे तक पहुंचे । अगर विभाग से संबंधित अधिकारी समय से पंचायत में नहीं पहुंचते हैं तो कार्यकारिणी आगामी निर्णय लेकर आंदोलन को विवश होगी जिसकी पूर्णत: जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की रहेगी ।

मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी, जिला महामंत्री संभल अनमोल कुमार, ललित गुर्जर जिला कानूनी सलाहकार, सरदार गुरु वचन सिंह, हेमंत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आतिशबाजी का अवैध रूप से भंडारण करने वालों को सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

संभल । दीपावली का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में आतिशबाजी की दुकानों के लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है,इसी के मद्देनजर जनपद संभल के मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा ने बताया कि जैसा कि आप देख रहे हैं शासन द्वारा हमारे डीजी फायर सर्विस द्वारा डीजीपी द्वारा सारे उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं ।

सभी आतिशबाजी विक्रेताओं जो भंडारण कर रहे हैं उनको जो निर्माण कर रहे हैं उनको सभी की दुकानों को चेक किया जाए और मानकों का अनुपालन कराया जाए जो भी अवैध भंडारण कर रहे हैं खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए हम लोग संयुक्त टीम बनाकर जिसमें एसडीएम महोदय, पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय और मुख्य अग्निशमन अधिकारी अन्य जो फायर सर्विस के अधिकारी हैं उनको लगाया गया है जो सतत चेकिंग कर रहे हैं और यह देख रहे हैं कि मानकों का पालन किया जा रहा है या नहीं किया जा रहा है यदि सघन आबादी में या कहीं अवैध भंडारण पाया जाता है खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

दिन रात मेहनत करके समाजसेवी संगीता भार्गव ने जिले में बनाई अपनी अलग पहचान, महिलाओं के लिए बनीं प्रेणास्रोत

संभल । संगीता भार्गव समाज सेवा में वो नाम है, जो आज कोई पहचान का मोहताज नहीं है। उन्होंने कान्वेंट में पढ़ा कर हर क्षेत्र में गरीब बालक व बालिकाओं को तालीम हासिल करवाई। ड्राइविंग, स्केटिंग, स्विमिंग, कुकिंग, डाँस, सिंगिंग आदि सभी क्षेत्रों में माहिर संगीता का विवाह 1990 में चन्दौसी के भार्गव परिवार में हुआ। महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी एवं पहली महिला थी जो व्यापार में निकली। शुरू से ही नृत्य संगीत उनकी विशेष रुचि रही। और आपने बहुत कलाकारों को समाज से निकालकर उनकी सहायता की, जिसमें प्रमुख गुल सक्सेना ,ज्ञाननंदनी ,दिव्यदत्त, रूपाली, नीरज आदि है।

वह 2004 में पहली महिला व्यापारी बनी

संगीता भार्गव ने अपने संभल को एक अलग पहचान दिलाई है। इन्होंने कई रैलियाँ, कार्यक्रम आयोजन करें, जिसको देख आज कार्यक्रम होते हैं। वह 2004 में पहली महिला व्यापारी बनी। दिन रात मेहनत कर आपने अपनी अलग पहचान बनायी इन्होंने संभल जिले में अपनी मेहनत से कई पदों पर कार्य कर रही हैं। अब तक इन्होंने लगभग 1000 परिवारों के बीच मतभेदों को मिलाकर उनका परिवार बसाया है। वन स्टॉप सेंटर के आने से पहले जिले में हर भटकी महिलाओं को उन्होंने अपने घर में आश्रय दिया। इस सेवा भाव को देखते हुए आपको कई सम्मान मिले जैसे जिले का महिला शिक्षा और सुरक्षा सम्मान मुख्य मंत्री द्वारा ,एफ.आई.सी.सी., एफ.एल.ओ. सम्मान रीता भहुगुडा व बहुमुखी शिवानी द्वारा, सर्वश्रेष्ठ महिला सम्मान आदि।

महिलाओं को न्याय दिलाने के क्षेत्र में लगातार कर रही काम

उन्होंने समर कैम्प जैसे कार्यक्रम की शुरुआत जिले में की। निशुल्क सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, ब्यूटिशियन आदि के कैम्प गाँव-गाँव जा कर लगाए। पर्यावरण, यातायात, मिशन शक्ति, परिवार परामर्श केंद्र स्वास्थ्य विभाग, न्यायालय आदि में अपनी सेवाएं देती रहीं हैं। वर्तमान में संगीता भार्गव एक बच्चों का स्कूल चला रही हैं। जो बच्चों को हर क्षेत्रों में योग्य बना रहा है। संगीता भार्गव, जिला न्यायलय में जिला काउन्सलर नियुक्त हैं। ये 1090 महिला हेल्पलाइन में काम कर रही है। गाइड कमिश्नर संभल का कार्य इनके द्वारा संभाल जा रहा हैं। संगीता भार्गव, आन्तरिक परिवाद समिति की अध्यक्ष के रूप में इनके द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न का कार्य किया जा रहा हैं। रोटरी जाइयंट्स, पीं.सी.पीं.डी.टी. की सदस्य के पद भी है।

नेताजी मुलायम सिंह यादव हमेशा याद आते रहेंगे

संभल। आज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य फिरोज़ खाँ ने अपने कार्यालय पर पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री रहे माननीय स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर मालार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संबोधन में भाबुक रहते हुए कहा की हम समाजवादी पार्टी के लोग नेताजी के बताये हुए रास्ते पर चलकर हर वर्ग समाज के लोगो को साथ लेकर आगे बड़ेगे क्योकि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों मज़दूरों नोजवानो छात्रों दलितों अल्पसंख्यकों पिछडो के लिये अनेकों योजनाये चलाकर जनता को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया है जनता आज भी उन्हें याद कर रही है ।

यादि आज नेता जी हमारे बीज होते तो केंद्र में इंडिया गठबन्धन की सरकार होती आज नेता जी की पुण्य तिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया की सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करे और आने वाले10 सीटो के उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को ज़्यादा से ज़्यादा जिताकर भेजे व जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान कराकर उनके सुख दुख में शामिल रहे और देश और उत्तर प्रदेश मे सरकार बनाने का काम करे इस अवसर शामिल रहे रामरहीस यादव शाहनवाज़ खाँ गुलाम मुस्तुफा फिरोज़ खाँ अकरम अंसारी अमरपाल यादव राजेश यादव जबर सिंह यादव वीरेश यादव राहुफ अली ज़रीफ़ उस्मानी राहुल यादव आरिफ खाँ अब्बास खाँ वसीम इमरान कल्लू मोनिस सालिम धीरज आर्य गौरव यादव उमर खाँ।