सोत नदी के पुनरुद्धार के बाद एक और नदी के पुनरुद्धार का कार्य प्रारंभ, डीएम ने विधि विधान के साथ पूजन करके किया शुभारंभ
संम्भल । जनपद संभल में पुनरुद्धार के बाद कल-कल करके बह रही सोत नदी के बाद अब जनपद के प्रशासन ने जनपद में बह रही एक और अन्य नदी माहवा के पुनरुद्धार का बीड़ा उठाया है जिसके पुनरुद्धार कार्य का आज जनपद के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने विधि-विधान के साथ पूजन करके किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं फावड़ा चलाकर इस कार्य का श्रीगणेश किया। इससे पूर्व जनपद के पूर्व जिलाधिकारी मनीष बंसल के नेतृत्व में सोत नदी का पुनरुत्थान किया गया था जिसका जिक्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी किया था जिसके लिए पूर्व डीएम को केंदीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सम्मानित भी किया था।
![]()
महावा नदी के पुनरुद्धार के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के दो ब्लॉकों से होकर 55 किमी बहने वाली जोकि 40 ग्राम पंचायतों में पड़ेगी जिसमें लगभग 5 हजार श्रमिक लगेंगे जिसमें लगभग 88833 मानव दिवसों का सृजन होगा और 19 ग्राम पंचायतों में अभी कार्य चल रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि बताते हैं कि दो-तीन दशक पूर्व इसमें नावें चलाकर करती थी जब इसमें जल-प्रवाह होगा तो पुनः वैसी स्थिति आएगी।










Oct 11 2024, 15:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.8k