*छात्रों ने रैली निकाल कर नेत्रदान महादान के प्रति किया जागरूक*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली।प्रत्येक वर्ष विश्व भर में अंधेपन की रोकथाम के लिए 10 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और समुदाय को अंधेपन की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाता है।इस क्रम में अमर ज्योति विद्यालय में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी के समक्ष भाषण,सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सभी सभी बच्चों को शुभकामना एवं आशीर्वाद देते हुए हैं कहा कि सभी बच्चे तकनीक के माध्यम से बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।सभी बच्चे अपने माता-पिता और शिक्षक की बात मानें और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित छात्रों से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाएं/उपकरण उनको यथाशीघ्र मुहैया कराई जाएंगी।साथ ही जिलाधिकारी ने उनके केंद्र पर आकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किए जाने का वादा भी किया।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि भविष्य में उन बच्चों को कोई भी जरूरत हो तो उनसे तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर बच्चों के प्रेरणादाई गीत मिमिक्री एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण ने उपस्थित लोगों के हृदय को जीत लिया।बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक,जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय,जिला चाइल्डलाइन सुपरवाइजर संध्या यादव, संस्था के निदेशक ज्ञान प्रकाश, कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, जय, नीतू, मीना व अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा का साक्षात्कार संपन्न

चहनियाँ/चंदौली। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के प्रथम चरण में उत्तीर्ण, दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करने वाले कुल 28 छात्र --छात्राओं को तृतीय चरण की साक्षात्कार परीक्षा हेतु बुलाया गया परीक्षा डायट प्रवक्ता केदार यादव के देख रेख में संपन्न हुआ जिसमें पांच छात्र-छात्राओं का चयन विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु किया गया ।

कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर की छात्रा प्रीति पाल ने साक्षात्कार परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर विज्ञान प्रदर्शनी हेतु अपना स्थान पक्का किया! इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव ने शुभकामना दिया और बच्चों को तैयार करने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नंद कुमार शर्मा के मेहनत की सराहना किया।

साक्षात्कार परीक्षा में ए आर पी मनोज कुमार गुप्ता ,हंसराज यादव, सुरेंद्र नाथ द्वारा इन बच्चों को प्रश्न के उत्तर देने के माध्यम से अंकों का विभाजन करते हुए सर्वश्रेष्ठ पांच बच्चों का चयन किया गया! यह बच्चे जिला स्तर पर होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी में अपना मॉडल प्रस्तुत करेंगे !

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक चंद्रशेखर यादव, सपना यादव, विनोद कुमार,अजहर आलम हाशमी,कौशल्या देवी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

यदुवंश चेतना मंच द्वारा मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा

चहनियाँ/चंदौली। यदुवंश चेतना मंच के कैंप कार्याल लक्ष्मणगढ़ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियाँ लालता यादव के अध्यक्षता में पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं नें कहाँ की मुलायम सिंह यादव बहुत ही कुशल राजनेता थे देश हित में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है।

सबको साथ लेकर चलने वाले नेता थे । श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रमुख लालता प्रसाद यादव,श्याम नारायण यादव, मारुति यादव,प्रधान दीनानाथ यादव,पूर्व प्रधान कृष्ण मुरारी यादव, प्रधान बरूईपुर सदानंद यादव, शिक्षक वीरेन्द सिंह यादव,बाल बल मूर्ति यादव, पूर्व प्रधान,प्रधान जगन्नाथ यादव,सुरेंद्र प्रसाद, सुनील यादव फौजी, राकेश यादव तकनीकी सहायक चहनियाँ इत्यादि लोग उपस्थित रहे संचालन रामदरस यादव नें किया ।

समाजवाद की धड़कन थे नेताजी- डीएन यादव

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । समाजवाद और भारतीय राजनीति की धड़कन थे नेता जी मुलायम सिंह यादव जी, ये विचार भारतीय समाजवादी संस्कृति परिषद (बीएसएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएन यादव ने अपने बिलारीडीह स्थित आवास पर नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए एक शोक सभा में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेताजी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। गांधी जी डॉक्टर अंबेडकर जी व डा० लोहिया जी, इन तीनों महापुरुषों का जीवन दर्शन एक साथ नेताजी में समाहित था। ऐसे विलक्षण प्रतिभा के धनी जननेता भारत ही नहीं पूरी दुनिया में आज नहीं है।

बीएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की धरती पुत्र के रूप में जन जन के नेता थे और नेताजी के रूप में नेताओं के नेता थे मुलायम सिंह यादव जी। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में प्रेम भाईचारा सद्भावना के साथ रहने का संदेश दिया जिसकी आज मुल्क में सबसे बड़ी जरूरत है। डी एन यादव जी ने कहा की नेताजी महान समाजवादी चिंतक के साथ साथ एक बड़े महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जीवन पर्यंत जात पात अमीरी गरीबी की खाई को पाटने का संघर्ष किया। सही अर्थों में जननायक थे नेताजी। जब तक धरती का अस्तित्व रहेगा धरती पुत्र नेता जी का नाम अमर रहेगा।

इस अवसरपर वीरेंद्र यादव बंटी प्रदेश उपाध्यक्ष बीएसएसपी, चंद्रजीत यादव प्रधान, संजय यादव प्रधान, मोहम्मद सैफ प्रधान, चंद्रशेखर बिन्द, कमला बियार, राजू सोनकर, जमुना भारती, श्यामप्यारी देवी , मैंमून निशा, रजिया बेगम, प्रतिमा सिंह, मंजू तिवारी, लक्ष्मीना देवी, लोकनि देवी, महाराजी देवी, मिठाई देवी, आदि लोग उपस्थित थे।

लक्ष्मण ने काटी सुपर्णखा की नाक, रावण ने किया सीताहरण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनिया । रामलीला समिति रामगढ़ के तत्वावधान में आयोजित भगवान श्रीराम की लीलाओं के मंचन देखने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कलाकारों ने भरत जी का वन जाकर श्रीराम को मनाने का और सुपर्णनखा की नक्कटैया का मंचन किया।

राम वनगमन के बाद से अब लीला और भी रोचक हो गई है। मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि श्रीराम लक्ष्मण के मोहानी रूप पर मोहित हो रावण की बहन राक्षसी सुपर्णखा सुंदर स्त्री का रूप धर पंचवटी स्थित श्रीराम की कुटिया पहुंची और विवाह की इच्छा जताई। हठ कर क्रोधित हो राक्षस रूप में आ गईं। जिस पर राजकुमार लक्ष्मण ने राक्षसी सुपर्णखा के नाक काट दिए। वह रोती बिलखती अपने चचेरे भाई खरदूषण के पास पहुंचती है और पूरी घटना बताती है।इस पर क्रोधित खरदूषण श्रीराम के कुटिया के पास पहुंचा और ललकारते हुए जमकर युद्ध करता है लेकिन श्रीराम खरदूषण का वध कर देते हैं तदुपरांत पूरा क्षेत्र जय श्री राम जयकारों से गूंज उठता है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंधक धनंजय सिंह,राधेश्याम सिंह, डॉ0 संजय त्रिपाठी, सुभाष सिंह फौजी,विनोद सिंह जैन,रमाकांत यादव,ओमप्रकाश यादव,रामनरेश सिंह,अवधेश सिंह लूसन,समित सिंह,अवनीश पांडेय,महेंद्र यादव,सूर्यनाथ यादव, विजय सिंह,नंदू गुप्ता,भृगुनाथ पाठक, प्रवीण श्रीवास्तव, लेखपाल राकेश यादव, अध्यापक मनोज यादव,प्रभुनाथ पाण्डेय, अकरम अली, अर्पित पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l

दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाओं के खुले पट, दर्शन पाने वालो श्रद्धालुओं के उमड़ी भीड़

श्रीप्रकाश यादव

* चन्दौली । कस्बे में इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हुई। कस्बे के विभिन्न हिस्सों में सजाए गए दुर्गा पूजा पंडालों में देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं। पूजा के पहले ही दिन देवी के खुले पटों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

पंडालों की आकर्षक सजावट और देवी दुर्गा की मनमोहक प्रतिमाओं ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न पंडाल समितियों ने इस बार आकर्षक सजावट की है, जो देखने वालों को एक अलग ही अनुभव दे रही है। रात के समय पंडालों की रोशनी और सजावट की भव्यता ने पूरे कस्बे का वातावरण भक्तिमय बना दिया।

दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में स्थानीय लोग तो शामिल है ही, आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पंडालों में भक्तगण अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट कर देवी से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। आयोजकों ने पंडालों में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भी कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के दर्शन कर सकें।कस्बे के मुख्य पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाएं विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बड़ी संख्या में लोग देवी के दर्शन और पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं।

लेखपाल संघ ने बलुआ थाना प्रभारी पर लगाया गम्भीर आरोप

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली /बलुआ थाना क्षेत्र में खनन माफिया के आगे राजस्व व पुलिस प्रशासन के लोग पुर्णतया नतमस्तक नजर आ रहा है मौसम के बदलते ही क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हो गये कई जगहों पर जोरो से खनन चालू हो गया है बिना अनुमति से अबैध ढंग से खनन कर अबैध रुप से बोगा ट्रेक्टर से ढुलाई की जा रही है इसकी शिकायत मिलने पर जब राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर छापा मारते हैं तो उनके साथ बदसलूकी भी करते हैं और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं होता है ।इस बाबत लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया कार्यवाही न होने पर धरना की बात कही है ।

बलुआ थाना प्रभारी पर लेखपाल संघ ने लगाया गंभीर आरोप,बोले मुकदमा दर्ज नही होने पर कार्य बहिष्कार कर किया जायेगा आंदोलन लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम अनुपम मिश्रा को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान लेखपालों ने बलुआ थाना प्रभारी पर खनन माफिया को बचाने का आरोप लगाया।कहा कि खनन माफिया ने लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किया।जिसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गई।लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया।

लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष बिनय कुमार सिंह ने कहा बीते 1 अक्तूबर को चहनिया क्षेत्र के डेरवा खुर्द गांव में खनन की शिकायत मिली।जिसपर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने क्षेत्रीय लेखपाल सतीश सिंह को मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा।सतीश सिंह जैसे ही मौके पर पहुचे तभी जेसीबी संचालक ने उनके साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।कुछ लोगो के बीच बचाव करने पर सतीश सिंह किसी तरह निकलकर कर एसडीएम को सूचना दिए।और उनके निर्देश पर बलुआ थाना मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिए।लेकिन पांच दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया।इससे लेखपालों में रोष है।बिनय कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज नही होगा तो लेखपाल कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे।और पुलिस का किसी कार्य मे सहयोग नही करेंगे।इस मौके पर सतीश सिंह,बीरेंद्र कौशल सहित दर्जनों लेखपाल रहे।

सोलह हजार रुपए के अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । मुगलसराय जीआरपी और आरपीएफ ने एक बार फिर ट्रेन से शराब तस्करी की कोशिश कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की। पकड़े गए दोनों बिहार के निवासी हैं। दोनेां के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की रात

जीआरपीके एसआई स्वतंत्र सिंह, आपीएफ सीआईबी के नागेन्द्र और विनोद की टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो से सोनू कुमार निवासी दानापुर सगुना मोड़ अलख सिन्हा मार्ग के पास से दस हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसी तरह रात में साढ़े नौ बजे प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर खड़े संदिग्ध व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से छह हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार कुंदन कुमारनिवासी महल पर तकिया कला बिहार शरीफ थाना लहेरी जिला नालंदा बिहार ने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से शराब लेकर ट्रेनों से बिहार ले जाकर बेचता है। निरीक्षक ने बताया कि दोनों तस्करों का चालान किया गया है।

मुंशी प्रेमचंद जी सचमुच महान थे, रहते थे धरा पर लेकिन उनके सोच आसमान थे - मुख्य अतिथि :रतनलाल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली -अलीनगर के ज्योति कॉन्वेंट स्कूल प्रांगण में मुंशी प्रेमचंद जी की 88वीं जयंती के अवसर पर अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक महासचिव नाट्य रंग कमी विजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा रचित नाटक जंजीर का मंचन किया गया।

जिसमें घनश्याम शर्मा ,अनिल मौर्य, फैयाज अंसारी,घनश्याम विश्वकर्मा नतारा फातिमा ने सराहनीय, अभिनय किया। आयोजन के संयोजन के क्रम में ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य, देवेश कुमार, अनवर सदाख ,रवि शंकर आदि के स्वागत संयोजन में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के अध्यक्षता में मुंशी प्रेमचंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शुभ उद्घाटन दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में रतनलाल श्रीवास्तव अति विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता दीनदयाल नगर मुगलसराय चंदौली के पूर्व राजभाषा अधिकारी दिनेशचन्द्रा ने मुंशी प्रेमचंद जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव समाज की विकृतियों के शमन के लिए बेखौफ होकर मुंशी जी ने सदैव अपने कलम के जादू को उकेरा।

जिनको हम सबको सदैव आत्मसात करते रहना चाहिए। संचालन प्रमोद अग्रहरी ,धन्यवाद आभार ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक कृष्ण मोहन गुप्ता ने करते हुए कहा कि गद्य -पद्य और उपन्यास के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा जो आईना दिखाया गया है उनके पद चिन्हों पर चलकर ही मानव जीवन की सार्थकता है।

नागरिक सुक्षा संगठन के स्वयं सेवकों ने किया कुंड कि साफ सफाई

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/वाराणसी ।नागरिक सुरक्षा संगठन कलेक्ट्रेट प्रखंड वाराणसी के डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय व डिप्टी डिवीजन वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्वक्षता अभियान के तहत स्वयं सेवकों ने अर्दली बाजार स्थित महाबीर कुंड और आस पास साफ सफाई कर कूड़ा निस्तारण कर आम जनमानस में जन जागरूकता भी कर रहे है l

इस दौरान संजय कुमार राय नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट डिवीजनल वार्डेन ने कहा कि संगठन द्वारा स्वक्षता पखवारा के अंतर्गत सार्वजानिक स्थलों, कुंडो, एवं प्रमुख धार्मिक स्थलों के आस पास साफ सफाई व कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है l जिसमे सामाजिक जनों कर सहयोग अपेक्षित है, इस पुनीत कार्य में संगठन के स्वयंसेवकों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए जा रहा है जो सराहनीय है l

डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के स्वयं सेवकों द्वारा नवरात्री, दशहरा, पर्व पर विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है l जिससे जनमानस में अच्छा सन्देश जा रहा है l

इस महा स्वक्षता अभियान में क्षेत्रीय पार्षद के साथ ही अमन बोस,उमेश चंद वर्मा, नौशाद, राजकुमार, राजेश श्रीवास्तव, चंद्राकला, गुड्डू, अजय यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे l