भाकियू (BRSS) द्वारा 14 अक्टूबर को किसानों की समस्याओं को लेकर किया जाएगा पंचायत का आयोजन
संभल । भारतीय किसान यूनियन ( BRSS) द्वारा जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी संभल को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी संभल को सौँपा गया।जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि 14 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे ए डी एम कार्यालय परिसर संभल में किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया जाएगा ।
ज्ञापन में कहा गया कि तहसीलदार संभल, विद्युत अधिशासी अभियंता संभल, खंड विकास अधिकारी संभल, आपूर्ति निरीक्षक संभल, बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल एवं चिकित्सा अधिकारी संभल आदि अधिकारी गण किसानो की समस्याओं के निदान हेतु पंचायत में दोपहर 1:00 बजे तक पहुंचे । अगर विभाग से संबंधित अधिकारी समय से पंचायत में नहीं पहुंचते हैं तो कार्यकारिणी आगामी निर्णय लेकर आंदोलन को विवश होगी जिसकी पूर्णत: जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की रहेगी ।
मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी, जिला महामंत्री संभल अनमोल कुमार, ललित गुर्जर जिला कानूनी सलाहकार, सरदार गुरु वचन सिंह, हेमंत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
Oct 11 2024, 10:45