परिषदीय विद्यालयों के नाम में जोड़े जाएं महापुरुषों शहीदों के नाम,भारतीय इतिहास संकलन समिति ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संभल। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नगर पालिका परिषद संभल के क्षेत्र में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नाम से पूर्व शहीदों महापुरुषों के नाम जोड़ने को लेकर भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी संभल को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नगर पालिका परिषद संभल क्षेत्र में 18 स्कूल संचालित है। उनके नाम से पूर्व देश के अमर शहीदों महापुरुषों के नाम को जोड़कर उस विद्यालय का नाम लिखा जाना चाहिए। भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालयों के नाम से पूर्व महापुरुषों के नाम जोड़ने से उस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में उस विशेष महापुरुष के प्रति लगाव निष्ठा प्रेरणा एवं देश प्रेम की भावना विकसित एवं बलबती होगी। और न केवल छात्र-छात्राओं बल्कि समाज के सभी वर्गों में महापुरुषों शहीदों के नाम उनके काम यश उपलब्धि राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा प्रतिक्षण प्राप्त होती रहेगी।

ज्ञापन देने वालों में भारतीय इतिहास संकलन समिति के कोषाध्यक्ष पंकज सांख्यधर महिला प्रमुख मीनू रस्तोगी सह मंत्री सुबोध गुप्ता उमेश सैनी दुर्वेश सैनी सुभाष चंद्र शर्मा कमल कौशल मनमोहन गुप्ता रविशंकर लाठे आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों के नाम महापुरुषों शहीदों के नाम से ज्ञापन के माध्यम से नामकरण करने का निवेदन किया।

उप जिलाधिकारी संभल ने यथाशीघ्र महापुरुषों शहीदों के नाम पर परिषदीय विद्यालयों के नामकरण करने का आश्वासन दिया।

पति की शादी की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पहली पत्नी

सम्भल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी नूर हसन पुत्र लियाकत के साथ शाहबाजपुर में बीते चार वर्ष पूर्व विदा होकर आई थाना बनियाठेर के ग्राम गुमथल निवासी महिला की चंद दिनों बाद ही गृह क्लेश होने के कारण सुसराल छोड़ना पड़ गया महिला का आरोप है कि सुसराल पक्ष शादी के बाद से ही महिला को देहज आदि बातों के ताने देने व महिला के साथ मारपीट कर महिला प्रताड़ित करने लगे थे एक दिन रात को महिला को सुसराल वालो ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल खड़ा कर दिया।

जिस पर महिला ने पति सहित सुसराल पक्ष पर कोतवाली सम्भल में मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके बाद से मुकदमा न्यायालय में विचारधीन चल रहा है बावजूद इसके लड़के के परिवार ने जनपद मुरादाबाद के थाना क्षेत्र सोनकपुर में लड़के का रिश्ता कर दिया और शादी की तैयारियों में जुड़ गए जिसकी खबर पहली पत्नी अपने को हुई तो उसने परिवार के साथ शादी रोकने के लिए भाग दौड़ करनी शुरू कर दी। जिसकी भनक जब लड़के वालों को हुई तो वह रविवार को सुबह के समय चार छ लोगो के साथ लड़के को दूल्हा बनाकर मुरादाबाद जनपद के थाना सोनकपुर क्षेत्र के गाँव मे पहुँच गए। लेकिन वक्त से पहले लड़के को बिना बरात के चार छ लोगो के साथ आने की जानकारी पाकर बरात के आने का इन्तेजाम कर रहे लोगो व गाँव वालों में हड़कम मच गया।

जहाँ एक ओर बरात के इन्तेजाम में लगे लोग बारात में आने वालों सैकड़ो की तादात में बारातियों की तैयारी में लगे थे वही लड़के के पिता वकील व गाड़ी चालक सहित चार छ लोगो को देख चौक गए। इसी बीच लड़के के दूल्हा बनकर गाँव मे पहुँचने की जानकारी पाकर पहली पत्नी भी अपने परिजनों सहित गांव में पहुँच गई। जिसको देख दूल्हा व उसके साथी हड़बड़ा गए मामला बिगड़ता देख गाड़ी चालक व वकील मौके से खिसक लिए। घटना की जिसकी किसी तरह डायल 112 को हुई तो मौके पर डायल 112 ने थाने को घटना के बारे में अवगत कराया जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुँची। वही इस सम्बन्ध मे जब लडके पक्ष से सम्पर्क कर बात की गई तो वह किसी भी तरह का संतोष जनक जवाब नही दे सके।

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में एक बार फिर चला अवैध अतिक्रमण पर बाबा का बुल्डोजर

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी शराब चौराहे पर स्थित 24 मॉल के सामने हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम और सीओ शॉपिंग मॉल के सामने हुए अवैध अतिक्रमण को नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा हटाए आसपास के लोगों में मचा हड़काम शॉपिंग मॉल के आसपास अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी भारी तादाद में पुलिस बल रहा उपस्थित ।

महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा का सर्फ़ शारीरिक हिंसा नहीं: संगीता भार्गव

संभल । मिशन शक्ति फ़ेज -५ के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग उO प्रO द्वारा घरेलू हिंसा व कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लोकिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध और प्रतिशोध अधिनियम २०२३ पर अभिमुख़िकरन का आयोजन गाँव जनेटा में आकांक्षा समिति की अध्यक्षता श्री मती संगीता भार्गव के द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा वह है जो पीड़ित के परिवार के किसी सदस्य द्वारा की जाती है धारा १२ के अंतर्गत पीड़िता या सरंरक्षा अधिकारी या अन्य कोई घरेलू हिंसा के बारे में में या मुआवज़ा नुक़सान के लिए मजिस्ट्रेट को आवेदन दे सकता है। महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा का सर्फ़ शारीरिक हिंसा नहीं है ।

हिंसा २ प्रकारों की होती है ।घरेलू और पारिवारऔर योंन उत्पीड़न श्री मती संगीता भार्गव ने बताया कि आज के बदलते ज़माने में किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की हिंसा या यौन उत्पीड़न सहने की ज़रूरत है सरकार ने सभी महिला को सुरक्षा का व आत्म सम्मान के चक्र में बाँधकर कर रखा है वो आपके लिए हमेशा के लिए सहायत के लिए त्यार है जिसने संजीदा बी, तबससूम , रज़िया, रबिया, हिना, कहकशॉ , रानी. आदि का सहयोग रहा।

झगड़े में युवक हुआ घायल, परिजनों ने लगाया गोली मारने का आरोप

संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में युवक घायल हो गया परिजनों ने लगवाया गोली मारने का आरोप।इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि युवक के गोली नहीं लगी है लेकिन किसी धारदार हथियार से हमला किया गया और आगे जांच का जारी है।

जिलाधिकारी ने दिव्यांग चित्रकार के घर पहुंच कर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भेंट की तथा उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को भी सराहा

संभल । जब से जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने जनपद का कार्यभार संभाला है, अपनी कार्यशैली के कारण मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं आज सुबह जब जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया संभल विकासखंड में बनी पुस्तकालय का उद्घाटन करने पहुंचे तो वह हल्लू सराय में रहने वाले दिव्यांग चित्रकार विमल कुमार के घर पहुंचे और उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भेंट की तथा उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देखा तथा उनकी सहाना की।

इस विषय में जानकारी देते हुए डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि समाधान दिवस में विमल कुमार आए थे और उन्होंने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की मांग की थी जिसे आज उन्हें भेंट किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि यह बहुत अच्छी चित्रकारी करते हैं इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पेंटिंग बनाई है इन्होंने अपनी पेंटिंगों की प्रदर्शनी लगवाने की मांग की है जो एक बार एसडीएम लगवा भी चुके हैं उनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगवाई जाएगी जिससे कि दिव्यांग जनों को सशक्त किया जा सके।

संभल धूमधाम से मनाया गया प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी का जन्मदिन

संभल: प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। समिति के कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की।

शुभ चिंतकों ने श्री द्विवेदी के जन्मदिन पर सूरजकुंड मंदिर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम कर बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान समिति की महिला विंग की जिला अध्यक्ष बबीता भारद्वाज माधुरी गुप्ता नीता शर्मा गीता गुप्ता शालिनी रस्तोगी उर्फ मीनू मधु निधि शर्मा शशि गंभीर आशा शर्मा नैना सुमन शर्मा रीना गोयल मंजू रावत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चंदौसी में भाजपाइयों ने जलेबी बांटकर मनाया जीत का जश्न

संभल। हरियाणा प्रदेश के आज आए चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर नगर चंदौसी के भाजपा अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी एवम कार्यकतार्ओं ने ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ मिष्ठान (जलेबी) एवम काजू किशमिश वितरित कर जश्न मनाया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोविंद चौधरी ने कहा देश में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं विभिन्न प्रदेशों में सरकार लगातार जनहित एवम राष्ट्रहित में कार्य कर रही हैं। देश की जनता को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है। इस भरोसे को कायम रखते हुए हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका दिया है। नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व एवम देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और इसका कर्मठ कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के लिए हमेशा तत्पर है।

इस दौरान दौरान ओमवीर सिंह खड़गवंशी, मनोज कठैरिया, सतीश अरोड़ा, डॉ टीएस पाल, अनुज अग्रवाल, अशोक शर्मा, सुधीर मल्होत्रा, शुभम अग्रवाल, ग्रीश रतन, मनोज दिवाकर, शरद शर्मा, देवेन्द्र गुप्ता मोनू, राजकुमार ठाकरे, सभासद अमन कोली, अमित अग्रवाल, राजकुमार यादव, अनुज सिंह, तरुण नीरज, आकाश आहूजा, अजय लाला, तरुण नीरज, अनुज उपाध्याय, निखिल शर्मा, संजय पारीख, आकाश शर्मा, अजय प्रजापति, क्रांति कुमार, सावन शर्मा, तुषार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हरियाणा चुनाव में मिली अभूतपूर्व विजय के लिए जश्न मनाया

संभल भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कॉलोनी संभल पर हरियाणा चुनाव में मिली अभूतपूर्व विजय के लिए जश्न मनाया गया सभी पदाधिकारीयो व कार्यकतार्ओं द्वारा मिठाइयां बांटकर पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा की हरियाणा की प्रचंड बहुमत की जीत लोकतंत्र की जीत है।

हरियाणा की जनता ने यह साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी ही संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी है और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना कर यह साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व सबका विकास सबका विश्वास सबका साथ के साथ काम कर रहा है आगे भी करता रहेगा इस अवसर पर सभी कार्यकतार्ओं को बधाई दी हरियाणा की जनता को बधाई दी और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई दी इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मुकुल रस्तोगी,उदयवीर यादव नगर अध्यक्ष शोभित गुप्ता जी सौरभ गुप्ता जी जिला महामंत्री युवा मोर्चा सोनू चाहाल,आलोक भारती जी अरविंद प्रजापति जी सजन श्री माली जी अक्षित अग्रवाल जी उमंग अग्रवाल जी निशांत रस्तोगी जी आदि उपस्थित रहे।

किसान यूनियन असली और अराजनीतिक का धरना आंदोलन सातवें दिन भी जारी

संभल भारतीय किसान यूनियन असली और अराजनीतिक का धरना आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा धरना स्थल पर गुन्नौर के सभी पदाधिकारी व कार्यकतार्ओं की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें सुझाव आमंत्रित किए गए सभी पदाधिकारी कार्यकतार्ओं ने सुझाव दिए जैसा की रोड जाम अस्पताल की तालाबंदी आमरण अनशन जेल भरो आंदोलन रेल रोको आंदोलन राष्ट्रीय पंचायत का आयोजन जैसे कार्यक्रमों पर गंभीर विचार मंथन हुआ फाइनल रणनीति बनाते हुए 2 दिन का समय रखा गया है दो दिन बाद उक्त बिंदुओं पर आंदोलन तेज किया जाएगा यदि तहसील प्रशासन की नींद नहीं खुली तो उक्त आंदोलन करने को भी बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।

राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह यादव ने कहा कि डॉक्टर पवन पवन सिंह की उदासीनता के कारण बदायूं के निवासी अनमोल शर्मा जो की एक एक्सीडेंट की वजह से उपचार हेतु सीएससी गन्नौर में आए थे जिन्हें इलाज न मिलने की वजह से 4 घंटे इलाज न मिलने के कारण तड़प तड़प कर प्रांण त्याग दिए इतने समय में दिल्ली अलीगढ़ ,मुरादाबाद भी उपचार हेतु भेजा जा सकता था लेकिन संवेदन हीन पवन डॉक्टर अपने आवास से नहीं निकले और अनमोल शर्मा की मृत्यु हो गई इसी वजह से 26 तारीख को ग्राम पवसरा के एक युवक की मृत्यु इलाज के अभाव में मृत्यु हो गई इसी को लेकर आंदोलन जारी है इस मौके पर मोरध्वज यादव सूरजपाल यादव मोहन सिंह यादव देवेंद्र सिंह यादव रामकुमार सिंह सीपी सिंह जाकिर हुसैन भूरे सिंह ओंकार सिंह मनमोहन सिंह ब्रह्म सिंह नेमचंद मास्टर सोनपाल सिंह डालचंद्र सन्नू भाई महक कमलेश आर्य वीरपाल सिंह सरताज मलखान सिंह राजेश यादव महेश गिरी।