चंदौसी में भाजपाइयों ने जलेबी बांटकर मनाया जीत का जश्न

संभल। हरियाणा प्रदेश के आज आए चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर नगर चंदौसी के भाजपा अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी एवम कार्यकतार्ओं ने ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ मिष्ठान (जलेबी) एवम काजू किशमिश वितरित कर जश्न मनाया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोविंद चौधरी ने कहा देश में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं विभिन्न प्रदेशों में सरकार लगातार जनहित एवम राष्ट्रहित में कार्य कर रही हैं। देश की जनता को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है। इस भरोसे को कायम रखते हुए हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका दिया है। नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व एवम देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और इसका कर्मठ कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के लिए हमेशा तत्पर है।

इस दौरान दौरान ओमवीर सिंह खड़गवंशी, मनोज कठैरिया, सतीश अरोड़ा, डॉ टीएस पाल, अनुज अग्रवाल, अशोक शर्मा, सुधीर मल्होत्रा, शुभम अग्रवाल, ग्रीश रतन, मनोज दिवाकर, शरद शर्मा, देवेन्द्र गुप्ता मोनू, राजकुमार ठाकरे, सभासद अमन कोली, अमित अग्रवाल, राजकुमार यादव, अनुज सिंह, तरुण नीरज, आकाश आहूजा, अजय लाला, तरुण नीरज, अनुज उपाध्याय, निखिल शर्मा, संजय पारीख, आकाश शर्मा, अजय प्रजापति, क्रांति कुमार, सावन शर्मा, तुषार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हरियाणा चुनाव में मिली अभूतपूर्व विजय के लिए जश्न मनाया

संभल भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कॉलोनी संभल पर हरियाणा चुनाव में मिली अभूतपूर्व विजय के लिए जश्न मनाया गया सभी पदाधिकारीयो व कार्यकतार्ओं द्वारा मिठाइयां बांटकर पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा की हरियाणा की प्रचंड बहुमत की जीत लोकतंत्र की जीत है।

हरियाणा की जनता ने यह साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी ही संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी है और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना कर यह साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व सबका विकास सबका विश्वास सबका साथ के साथ काम कर रहा है आगे भी करता रहेगा इस अवसर पर सभी कार्यकतार्ओं को बधाई दी हरियाणा की जनता को बधाई दी और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई दी इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मुकुल रस्तोगी,उदयवीर यादव नगर अध्यक्ष शोभित गुप्ता जी सौरभ गुप्ता जी जिला महामंत्री युवा मोर्चा सोनू चाहाल,आलोक भारती जी अरविंद प्रजापति जी सजन श्री माली जी अक्षित अग्रवाल जी उमंग अग्रवाल जी निशांत रस्तोगी जी आदि उपस्थित रहे।

किसान यूनियन असली और अराजनीतिक का धरना आंदोलन सातवें दिन भी जारी

संभल भारतीय किसान यूनियन असली और अराजनीतिक का धरना आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा धरना स्थल पर गुन्नौर के सभी पदाधिकारी व कार्यकतार्ओं की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें सुझाव आमंत्रित किए गए सभी पदाधिकारी कार्यकतार्ओं ने सुझाव दिए जैसा की रोड जाम अस्पताल की तालाबंदी आमरण अनशन जेल भरो आंदोलन रेल रोको आंदोलन राष्ट्रीय पंचायत का आयोजन जैसे कार्यक्रमों पर गंभीर विचार मंथन हुआ फाइनल रणनीति बनाते हुए 2 दिन का समय रखा गया है दो दिन बाद उक्त बिंदुओं पर आंदोलन तेज किया जाएगा यदि तहसील प्रशासन की नींद नहीं खुली तो उक्त आंदोलन करने को भी बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।

राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह यादव ने कहा कि डॉक्टर पवन पवन सिंह की उदासीनता के कारण बदायूं के निवासी अनमोल शर्मा जो की एक एक्सीडेंट की वजह से उपचार हेतु सीएससी गन्नौर में आए थे जिन्हें इलाज न मिलने की वजह से 4 घंटे इलाज न मिलने के कारण तड़प तड़प कर प्रांण त्याग दिए इतने समय में दिल्ली अलीगढ़ ,मुरादाबाद भी उपचार हेतु भेजा जा सकता था लेकिन संवेदन हीन पवन डॉक्टर अपने आवास से नहीं निकले और अनमोल शर्मा की मृत्यु हो गई इसी वजह से 26 तारीख को ग्राम पवसरा के एक युवक की मृत्यु इलाज के अभाव में मृत्यु हो गई इसी को लेकर आंदोलन जारी है इस मौके पर मोरध्वज यादव सूरजपाल यादव मोहन सिंह यादव देवेंद्र सिंह यादव रामकुमार सिंह सीपी सिंह जाकिर हुसैन भूरे सिंह ओंकार सिंह मनमोहन सिंह ब्रह्म सिंह नेमचंद मास्टर सोनपाल सिंह डालचंद्र सन्नू भाई महक कमलेश आर्य वीरपाल सिंह सरताज मलखान सिंह राजेश यादव महेश गिरी।

हरियाणा चुनाव में मिली अभूतपूर्व विजय के लिए बीजेपी ने मनाया जश्न

संभल भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कॉलोनी संभल पर हरियाणा चुनाव में मिली अभूतपूर्व विजय के लिए जश्न मनाया गया सभी पदाधिकारीयो व कार्यकतार्ओं द्वारा मिठाइयां बांटकर पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा की हरियाणा की प्रचंड बहुमत की जीत लोकतंत्र की जीत है ।

हरियाणा की जनता ने यह साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी ही संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी है और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना कर यह साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व सबका विकास सबका विश्वास सबका साथ के साथ काम कर रहा है आगे भी करता रहेगा इस अवसर पर सभी कार्यकतार्ओं को बधाई दी हरियाणा की जनता को बधाई दी और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई दी इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मुकुल रस्तोगी,उदयवीर यादव नगर अध्यक्ष शोभित गुप्ता जी सौरभ गुप्ता जी जिला महामंत्री युवा मोर्चा सोनू चाहाल,आलोक भारती जी अरविंद प्रजापति जी सजन श्री माली जी अक्षित अग्रवाल जी उमंग अग्रवाल जी निशांत रस्तोगी जी आदि उपस्थित रहे।

नो पार्किंग में खड़ी बाईकों और अन्य वाहनों के काटे गए चालान

संभल। यातायात पुलिस द्वारा अस्पतालों और प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान काटे गए। चालान काटने की जानकारी मिलते ही वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। सक्सेना अस्पताल के बाहर खड़ी मोटर साइकिलों के फोटो यातायात कर्मियों द्वारा खींचे जाने पर सभी बाइक स्वामी बाहर निकल अपनी अपनी बाईक को हटाने में लग गए। शासन की मंशा है कि जनपद में कहीं भी अवैध पार्किंग न होने पाए। वहीं अस्पताल की अपनी पार्किंग सुविधा न होने पर मरीजों के तीमारदार अपनी अपनी मोटर साइकिल बाहर ही खड़ी कर देते हैं।

उन्हें उस समय केवल अपना मरीज ही दिखाई देता है। ऐसे में यदि बाइक स्वामियों के चालान काट दिए जाएं तब उन पर दोहरी मार पड़ती है । एक तो अपने मरीज के इलाज के लिए इधर से उधर चक्कर लगाने की तो दूसरी ओर यातायात पुलिस द्वारा उनके वाहनों के चालान काटे जाने का डर।

लोग यही कहते मिल जाते हैं कि जब अस्पताल की पार्किंग ही नहीं है तब अपनी बाईक आखिर खड़ी कहां करें। इसमें उनका क्या कसूर, मरीज का इलाज तो अस्पताल में ही होगा, तब विभाग को इन पर पार्किंग बनवाने को दबाव बनाना चाहिए ताकि जनता को वाहन खड़े करने में आसानी हो।

जिलाधिकारी डा राजेंद्र पेंसिया ने व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमेन को किया सम्मानित

संभल/बहजोई: मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा राजेंद्र पेंसिया ने स्कूली बच्चों के पश्नों के उत्तर दिए जिसमें बच्चों ने बेझिझक होकर डी एम सहाब से प्रश्न पूछे और डी एम सहाब ने पूरी तरह बच्चों की शंकाओ का समाधान किया।

इस अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमेन एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर चौधरी ने भी जिलाधिकारी से उनके हमेशा शिक्षक की भूमिका में बने रहने के बारे में पूछा जिसके जबाब में डी एम सहाब ने कहा की हमें हमेशा सीखते रहना चाहिए। व्यापारी कल्याण दिवस पर जिलाधिकारी ने व्यापारियों की परीक्षा कराई थी जिसमें सभी दस पश्नों के उत्तर देकर गौरीशंकर चौधरी अव्वल रहे थे। तीन महीने पुरानी बात को जिलाधिकारी भूले नहीं थे।और आज उसके लिए पुरुस्कार के रूप में एक अनमोल पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस पर सभागार में उपस्थित सभी जिलाधिकारी की वचनबद्धता की प्रशंसा कर रहे थे।

बदायूं सांसद आदित्य यादव चंदौसी सपा के वरिष्ठ नेता सतीश प्रेमी के स्वास्थ्य का हाल जानने उनके आवास पर पहुंचे

संभल।समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के पुत्र और बदायूं सांसद आदित्य यादव चंदौसी सपा के वरिष्ठ नेता सतीश प्रेमी के स्वास्थ्य का हाल जानने उनके आवास पर पहुंचे।

आपको बताते चलें कि पिछली काफी दिनों से सपा नेता सतीश प्रेमी अस्वस्थ चल रहें है। इससे पहले बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी सतीश प्रेमी का हाल जाननें उनके आवास पर आ चुके हैं इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ और दिग्गज नेता भी सतीश प्रेमी से मिलने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं ।

सपा नेता सतीश प्रेमी के आवास पर पहुंचे बदायूं के सांसद आदित्य यादव ने बताया कि वह सतीश प्रेमी के परिवार के साथ हैं उन्होंने कहा कि उनका सहयोग और। और पार्टी को दिया गया उनका अमूल्य समय भूलाया नहीं जा सकता। बदायूं के साथ-साथ संभल की राजनीति के बारे में पूछे गए सवाल पर संसद आदित्य यादव ने कहा कि संभल में समाजवादी पार्टी को एक जुटता की आवश्यकता है। जिससे कि आने वाले चुनाव में जीत हासिल की जा सके, समाजवादी पार्टी के हाई कमान के उस आदेश पर भी उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी में सक्रियता से काम नहीं करेंगे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक मेडिकल पर लगवाएंगे सीसीटीवी कैमरे : अजय शर्मा

संभल। केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक मेडिकल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा प्रतिबंधित दवाइयां न बेचने और शेड्यूल एक्स एच एवं एच1 की दवाइयां केवल डॉक्टर की पर्ची पर बेचने का सामूहिक निर्णय लिया गया।

बंगाली मेडिकल स्टोर असमोली में संपन्न हुई केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष राहिल भारतीय ने कहा कि प्रशासन औषधि विभाग एवं केमिस्ट एसोसिएशन का अटूट संबंध है। उन्होंने परस्पर सहयोग और सौहार्द के वातावरण बनाने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी केमिस्ट बंधु को अनावश्यक परेशान ना किया जाए, अगर ऐसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी केमिस्ट एसोसिएशन निभाएगी।

केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि 25 अक्टूबर तक सभी केमिस्ट बंधु अपने मेडिकल पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं और नशीले पदार्थों की बिक्री तुरंत बंद करें। शेड्यूल एक्स, एच एवं एच1 की दवाइयां केवल डॉक्टर की पर्ची पर दें। संबंधित रजिस्टर अपने काउंटर पर रखें। इसके अतिरिक्त मेडिकल की साफ सफाई सहित सभी दिशा निर्देश मानकर पारदर्शिता के साथ व्यापार करें।

केमिस्ट एसोसिएशन के अभिजीत पॉल ने कहा कि सभी मेडिकल स्वामी विभाग एवं प्रशासन के आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए निर्भय होकर अपना व्यापार करें। उन्होंने नशा विरोधी पोस्टर लगाने अपना लाइसेंस मेडिकल पर चिपकाने तथा ईमानदारी का व्यवहार करने का आह्वान करते हुए सभी केमिस्ट बंधु से एकता आपसी सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया। केमिस्ट एसोसिएशन के सुरेश कुंवरपाल अभिजीत पॉल गुफरान फहीम सलीम अंकुश त्यागी मनोज गुप्ता नीरज अली शहजाद अनिल कुमार अग्रवाल अवधेश कुमार वार्ष्णेय हेमंत वार्ष्णेय मोहम्मद शाहनवाज आलम डॉ. नसीम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन श्याम शरण शर्मा ने की तथा संचालन उपाध्यक्ष राहिल भारतीय ने किया।

जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र में सितंबर माह में हुई तरुण शर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए अभियुक्त को कत्ल में प्रयुक्त किए गए हथियार ईंट सहित गिरफ्तार किया।इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मृतक तरुण शर्मा की पत्नी की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो चुकी थी ।

जिसके बाद वह अपने छोटे भाई की पत्नी को प्रताड़ित करता था तथा उसपर गलत नजर रखता था जब इस बात की जानकारी मृतक के छोटे भाई के ससुर रामपाल को हुई तो उन्होंने तरुण शर्मा को ठेके पर ले जाकर शराब पिलाई और उसके बाद गन्ने के खेत में बैठ गए जहां पर हुए विवाद के बाद ईंट से वार करके उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त रामपाल को घटना में प्रयुक्त ईंट के साथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा जा रहा है।

छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

संभल। एमजीएम पीजी कॉलेज संभल में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता उत्पन्न करने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सड़क सुरक्षा अभियान के प्रभारी डा फ़हीम अहमद ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा की सुरक्षित वाहन चलाना हमारा कर्तव्य है।

वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। दुर्घटना होने पर घायल को तुरंत अस्पताल पहुचाना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो डा योगेन्द्र सिंह ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का यह अभियान जन सामान्य के लिए हितकारी है।आम जन में जागरूकता उत्पन्न कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन ना चलाएं तथा तेज गति से वाहन चलाने से बचें। इसके बाद रैली को प्राचार्य प्रो डॉ योगेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जैसे नारे लगाते हुए महाविद्यालय से प्रस्थान किया तथा चौधरी सराय में रैली निकालकर आम जन को सड़क सुरक्षा का पालन करने के लिए प्रेरित किया रैली को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह डा निलेश कुमार डा राघवेंद्र प्रताप सिंह,डा रीतू भटनागर डा राजेश कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।