जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र में सितंबर माह में हुई तरुण शर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए अभियुक्त को कत्ल में प्रयुक्त किए गए हथियार ईंट सहित गिरफ्तार किया।इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मृतक तरुण शर्मा की पत्नी की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो चुकी थी ।
जिसके बाद वह अपने छोटे भाई की पत्नी को प्रताड़ित करता था तथा उसपर गलत नजर रखता था जब इस बात की जानकारी मृतक के छोटे भाई के ससुर रामपाल को हुई तो उन्होंने तरुण शर्मा को ठेके पर ले जाकर शराब पिलाई और उसके बाद गन्ने के खेत में बैठ गए जहां पर हुए विवाद के बाद ईंट से वार करके उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त रामपाल को घटना में प्रयुक्त ईंट के साथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा जा रहा है।







Oct 08 2024, 16:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0