टीडीएस कटौती के सम्बन्ध में आयोजित होगी सेमिनार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में 08 अक्टूबर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे एक सेमिनार/कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें आयकर विभाग द्वारा जनपद के आहरण वितरण अधिकारियों को टी.डी.एस. की प्रक्रिया/नियम/सुधार के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ससमय उपस्थित हो कार्यशाला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

टीडीएस कटौती के सम्बन्ध में आयोजित होगी सेमिनार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में 08 अक्टूबर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे एक सेमिनार/कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें आयकर विभाग द्वारा जनपद के आहरण वितरण अधिकारियों को टी.डी.एस. की प्रक्रिया/नियम/सुधार के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ससमय उपस्थित हो कार्यशाला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

सांसद बहराइच की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विद्युत समन्वय समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड की अध्यक्षता में शनिवार को देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विद्युत समन्वय समिति की बैठक का संचालन करते हुए विद्युत वितरण मण्डल बहराइच के अधीक्षण अभियन्ता सत्य प्रकाश यादव द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आर.डी.एस.एस. (रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के अन्तर्गत जनपद में 124.82 करोड़ की लागत से 385 कि.मी. 11 केवी एवं 53 कि.मी. एचटी/एलटी जर्जर तारों को बदलने, अतिभारित विद्युत पोषकों के विभाजन, लो-वोल्टेज समस्या वाले क्षेत्रों में एबी केबिल लगाने तथा जिले के विभिन्न उपकेन्द्रों पर 99 अदद कैपिसिटर बैंक स्थापना का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्था मेसर्स एन.सी.सी. प्रा.लि. द्वारा सर्वे का कार्य प्रगति पर है।

श्री यादव ने बताया कि रू. 379.79 करोड़ की लागत से जिले में विद्युत आपूर्ति के आधुनीकरण अन्तर्गत उपकेन्द्रों पर लगे पावर परिवर्तकों के क्षमतावृद्धि, 12 अदद नवीन उपकेन्द्रों के निर्माण, 23 अदद उपकेन्द्रों के पावर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, 16 अदद विद्युत उपकेन्द्रों पर अतिरिक्त पावर परिवर्तक स्थापना, 659 अदद वितरण परिवर्तकों की स्थापना एवं 2561 अदद वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि कार्य भी प्रस्तावित है। सांसद डॉ. गोंड ने अधी.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि रोड साईड के पोलों की शिििफ्टंग के कार्य का विवरण उपलब्ध कराएं जाने तथा उर्रा में प्रस्तावित सब-स्टेशन के लिए प्रस्तावित भूमि के स्थान पर कोई दूसरी उपयुक्त भूमि का चयन कर लिया जाय।

सांसद डॉ. गोंड ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य कराये जाएं। कार्यों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाय ताकि आमजन की विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याओं का निवारण हो सके। डॉ. गोंड ने यह भी निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाय। विद्युत आपूर्ति सम्बन्ध में आमजन की समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण कराएं। लोकल फाल्ट, विद्युत बिल से सम्बन्धित समस्याओं तथा खराब ट्रांसफार्मर्स को समयावधि में बदला जाय। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं उनके प्रतिनिधियों की ओर से विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फोन न उठाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी उपभोक्ताओं के फोन को रिसीव कर उन्हें सम्मानजनक ढंग से संतोषजनक जवाब देते हुए समस्याओं का निस्तारण भी कराया जाय।

इस अवसर पर विधायक बलहा के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, चेयरमैन न.पा.परि. बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल, एम.एल.सी. देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विनय, सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व उनके प्रतिनिधि, जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, अधि.अभि. विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा के रंजीत कुमार, कैसरगंज के सत्य नारायण, अधि.अभि. टेस्ट प्रवीण कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद में श्री मां दुर्गा पूजा (नवरात्रि) में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन तथा विजयदशमी (दशहरा) पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्टेज्ट तैनात किये गये है।

आसान्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बहराइच नगर को 05 जोन व 13 सेक्टर में विभाजित कर जोन व सेक्टरवार जिला स्तरीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इसके अलावा विसर्जन स्थलों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है। नगर मजिस्ट्रेट को सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का ओवर आल प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर को सह पुलिस प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी गयी है। आसन्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद स्तर आपदा कार्यालय में कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 है।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित श्री मॉ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों से निकलने वाली प्रतिमाओं के साथ व विसर्जन स्थलों के लिए भी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को तहसील क्षेत्र का प्रभारी तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को सह पुलिस प्रभारी नामित किया गया है। तैनात किये गये सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें। तैनात किये गये अधिकारी अपने जोन व सेक्टर में भ्रमणशील रहकर श्री मां दुर्गा पूजा (नवरात्रि) स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न करायेगें।

बहराइच : एचआईवी के प्रति समाज में जागरूकता जरूरी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मेडिकल कॉलेज में सोमवार को मेडिकल कॉलेज में HIV जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ। जिसमें आम लोगों को एचआइवी से बचाव और सरकार की योजनाओं से जोड़ने के प्रेरित किया गया।

मेडिकल कॉलेज में संचालित एआरटी (एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी) केंद्र द्वारा HIV जागरूकता एवं सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री ने की। शिविर का मुख्य उद्देश्य HIV संक्रमित व्यक्तियों (PLHIV) को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ना और HIV से संबंधित जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना था। शिविर के दौरान, HIV संक्रमण की रोकथाम, इलाज और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही, HIV एक्ट के प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ताकि PLHIV के अधिकारों और सरकारी सहायता योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।

उपस्थित विशेषज्ञों ने HIV से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और PLHIV को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया। साथ ही, HIV संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव न करने और समाज में उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की। प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा, "HIV के प्रति जागरूकता बढ़ाना हमारे समाज के लिए बेहद आवश्यक है। यह न केवल संक्रमित व्यक्तियों के लिए बल्कि पूरे समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। हमारा उद्देश्य PLHIV को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना और उनके साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करना है।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएम त्रिपाठी, एआरटी केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अनूप, ओएसटी. (ओपिओड सब्स्टिट्यूशन थेरेपी) के नोडल अधिकारी डॉ. अमरदीप, आईसीटी के नोडल अधिकारी डॉ. अंशुमान, और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एमएल वर्मा भी मौजूद रहे।

फसल की सुरक्षा में लगे बाड़ के करंट से ग्रामीण की मौत, दुर्गा पूजा देखकर वापस आते समय हुआ हादसा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। नौबना गांव निवासी एक ग्रामीण रविवार रात को दुर्गा पूजा देखकर वापस घर आ रहा था। रस्ते में अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसके चलते वह खेत में लगे फसल की सुरक्षा में लगे लोहे के बाड़ की चपेट में आ गया। उसमें करंट लगने से ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबना के मजरा नौवनपुरवा गांव निवासी गुड्डू (45) पुत्र राजेंद्र रविवार रात को खाना खाने के बाद गांव में चल रहे दुर्गा पूजा को देखने के लिए गया था। पिता राजेंद्र ने बताया कि खेत देखकर युवक वापस आ रहा था। रस्ते में रामदास विश्वकर्मा के खेत के पास लगे लोहे की बाड़ पर वह साइकिल समेत गिर गया। जिसमें फसल को मवेशियों से बचाने के लिए करंट दौड़ रहा था।

उसकी चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि करंट लगने से ग्रामीण की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाई की जायेगी। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान तेजपाल मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों की पिटाई से चोर की मौत, देर रात गांव में घुसे चोरों को गांव के लोगों ने पीटा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। रिसिया थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण के घर में चोर घुस गए। एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुसैनपुर गांव निवासी संजय कुमार वर्मा के मामा बाबूराम वर्मा के घर में कोई नहीं था। इस पर तीन चोर रविवार रात को गांव पहुंच गए। सभी घर से समान लेकर जाने लगे। इसी दौरान गांव के लोगों को भनक लग गई। सभी एकत्रित हुए। सुबह तीन बजे के आसपास सभी ने चोरों को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान दो चोर मौके से फरार हो गए। जबकि एक चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

सभी ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस घायल चोर को जिला अस्पताल लेकर आई, लेकिन मौत हो गई। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि चोर की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवनियापुर गांव निवासी जगदीश चौहान उर्फ लंबू पुत्र छोटे के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शिवम मिश्रा का कहना है कि इमरजेंसी में पुलिस द्वारा जगदीश को ब्रॉड डेड लाया गया था, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।

बहराइच: घर में मगरमच्छ घुसने से मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकी गौडी गांव में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुस गया। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे नदी में छोड़ दिया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ग्राम पंचायत सुजौली के त्रिलोकी गौढ़ी गांव में देर रात घर के अंदर विशालकाय मगरमच्छ के पहुंचने से गांव में हड़कंप मच गया। देर रात राजेंद्र यादव के घर में अचानक मगरमच्छ घुस गया मगरमच्छ देख कर अफर तफरी मच गई। आसपास सो रहे लोग मगरमच्छ के हमले से बाल बाल बच गए।

मौके पर शोरगुल सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए। सूचना ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता ने थाने में दी। थाना प्रभारी हरीश सिंह व वन दरोगा राघवेंद्र सिंह,मुंशी मोहमद उमर, वाचर हीरालाल मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता, उप निरीक्षक रवि शंकर, हेड कांस्टेबल अफजल ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया। इसके बाद उसे ट्रैक्टर ट्राली से मगरमच्छ को रेंज कार्यालय ले जाया गया। यहां से नदी में छोड़ दिया गया है। इस दौरान पूर्व प्रधान जय राम गुप्ता ,अशोक यादव ,मायाराम यादव ,रंगीला के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

फिर शर्मसार हुई मां की ममता: बहराइच में सड़क किनारे नवजात बच्ची को फेका

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद उसे नानपारा-लखीमपुर हाइवे के निकट फेंक दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवजात बेटी को सीएचसी में भर्ती कराया।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग के निकट मोहन गिरी बाबा का मंदिर स्थित है। इस मंदिर से कुछ दूरी पर रविवार दोपहर में सड़क किनारे नवजात के रोने की आवाज लोगों को सुनाई दी। सभी ने नजदीक जाकर देखा तो प्लास्टिक की बोरी में लिपटी नवजात बच्ची रो रही है। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर एक महिला की मदद से नवजात बेटी को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। यहां इलाज हुआ।

वहीं नवजात बेटी के मिलने की सूचना पाकर काफी संख्या मे लोग अस्पताल पहुंचे। सभी बच्ची को गोद लेने की बात करने लगे। लेकिन पुलिस ने बिना लिखापढ़ी के कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। प्राथमिक इलाज के दौरान बेटी की हालत बेहतर होने पर उसे जिला महिला अस्पताल के शिशु वार्ड के लिए भेज दिया गया है। सीएचसी के डॉक्टर रोहित कुमार ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है। उसका जन्म एक से डेढ़ घंटे पहले होने की संभावना है।

*सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई 'दिशा' की बैठक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, विधायक सदर अनुपमा जायसवाल, बलहा की सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा, कैसरगंज के आनन्द कुमार यादव, सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह व सुनील सिंह, एम.एल.सी. देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विनय, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकडीवाल, प्रमुखगण, अन्य जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के दौरान सांसद डॉ. गोंड ने सुझाव दिया गया कि बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये बिन्दु की अनुपालन आख्या निर्धारित अवधि में उपलब्ध करा दी जाय। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान सदस्यों की ओर सुझाव प्राप्त हुआ की बुकलेट में योजनान्तर्गत करायें गये कार्यों का विवरण भी संलग्न किया जाय। योजनान्तर्गत क्षेत्र प्रमुख के प्रस्तावों को शामिल करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिया कार्य प्रस्ताव तैयार करने के सम्बन्ध में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की कार्यशाला आयोजित करा दी ताकि प्राप्त होने वाले प्रस्तावों में कोई कमी न रहने पाये। विधायक कैसरगंज श्री यादव ने जरवल क्षेत्र में बाढ़ शरणालय बनवाये जाने का सुझाव दिया।

एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष डॉ. गोंड द्वारा सुझाव दिया गया कि योजनान्तर्गत अब तक गठित समूहों का विवरण एवं क्रियाशीलता तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रशिक्षित एवं सेवायोजित युवक-युवतियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया जाय। योजना अन्तर्गत नियुक्ति पत्र का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाय। विधायक बलहा श्रीमती सोनकर ने युवकों को प्रचिलित टेªडों में गुणवत्तापरक प्रशिक्षण दिलाये जाने का सुझाव दिया। डीएम ने प्रधानाचार्य आईटीआई व निदेशक आर-सेटी को निर्देश दिया कि जिले में संचालित कौशल विकास केन्द्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा अधि.अभि. को निर्देश दिया गया कि 250 से अधिक आबादी वाले मजरों को योजना केे तहत सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर प्रस्ताव तैयार किया जाय। साथ ही पूर्व में निर्मित सड़कों का सर्वे कराकर आवश्यकतानुसार मरम्मत करा दी जाय। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत समस्त प्रकार की पेंशन एवं पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा के दौरान विधायक नानपारा श्री वर्मा ने कलस्टरवार कैम्प आयोजित करने तथा विधायक बलहा ने केवाईसी की समस्या का समाधान कराए जाने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान सुझाव प्राप्त हुआ कि वन ग्राम से राजस्व ग्राम घोषित किये गये गांवों में भी पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय। सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान सांसद बहराइच ने सुझाव दिया कि योजना की समीक्षा बैठक में उन्हें भी आमंत्रित किया जाय।

कृषि विभाग द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सांसद द्वारा सुझाव दिया गया कि किसान द्वारा उत्पादित उत्पादों विशेषकर पुष्पों की सुरक्षा के लिए भी कारगर उपाय किये जायें ताकि किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त हो। विधायक बलहा ने सुझाव दिया कि समानुतिक रूप से सभी किसानों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जाय। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 58 पंचायत भवन, 88 कामन सेन्टर व 02 पंचायत लर्निंग सेन्टर का निर्माण कराया गया है। इस सम्बन्ध में अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि निर्मित भवनों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय।

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान सदस्यों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि तकनीकी दक्षता के दृष्टिगत योजना के संचालन की जिम्मेदारी जल निगम को सौंपने से बेहतर परिणाम हासिल होगा।

बैठक के दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना शहरी, पशुपालन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने गिरिजापुरी बैराज की ड्रेज़िंग तथा मिहींपुरवा क्षेत्र में कटानरोधी कार्य का प्रस्ताव तैयार करने का सुझाव देते हुए कहा कि जनप्रतिधियों द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये है उसका पालन करते हुए जिले के विकास को गति प्रदान की जाय।

डीएम मोनिका रानी द्वारा अभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया कि सदन में प्राप्त हुए निर्देशों तथा सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इससे पूर्व बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा किया गया।