संभल खिरनी पुलिस चौकी के सामने से निडर होकर गुजर रहे अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्राली
सम्भल। अवैध खनन रुकने का नहीं ले रहा नाम जबकि सरकार द्वारा अवैध खनन पर प्रतिबंध होने के बाद भी पुलिस की मिली भगत से धड्डले से किया जा रहा है खनन का कारोबार। खिरनी पुलिस चौकी के सामने से गुजरते हैं अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्राली। लेकिन खिरनी चौकी पुलिस बनी है अंजान। आखिर पुलिस क्यों नहीं कर रही खनन कारोबारीओ पर कार्रवाई। आखिर किसके संरक्षण में किया जा रहा है अवैध खनन का कारोबार।कहीं पुलिस की मिली भगत तो नहीं है । आखिर खनन कारोबारीओ में क्यों नहीं है पुलिस का डर व कानूनी कार्रवाई की चिंता।यह एक बड़ा सवाल है।
आपको बता दें की जनपद सम्भल के थाना कैलादेवी की पुलिस चौकी खिरनी क्षेत्र अंतर्गत खनन माफिया अवैध खनन का कारोबार करने से नहीं आ रहे हैं बाज। धरती का सीना चीर कर उपजाऊ भूमि को बनाया जा रहा है बंजर। खनन कारोबारी मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में खनन की घटना को दे रहे हैं अंजाम।जब की सरकार द्वारा अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगा रखी है और सम्भल जिलाधिकारी डा राजेन्द्र पैंसिया द्वारा भी जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया गया है की जनपद में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाये। लेकिन खनन कारोबारी जिलाधिकारी के भी आदेश की धज्जियां उड़ानें से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि खनन रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की भी होती है। लेकिन जब खनन कारोबारीओ में न तो पुलिस का कोई डर है और नहीं इन्हें कानूनी कार्रवाई की चिंता है।
आपको बता दें की थाना कैलादेवी की पुलिस चौकी खिरनी के ही सामने से अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्राली गुजर रहे हैं लेकिन चौकी पुलिस अंजान बनी है। आखिर पुलिस द्वारा इन्हें क्यों नहीं रोका जा रहा। आखिर कहीं खनन अधिकारी की शह पर तो नहीं चल रहा यह खनन का कारोबार। जबकि खनन अधिकारी को अवैध खनन की सूचना भी दी जाती है लेकिन खनन अधिकारी के आने की जानकारी खनन कारोबारी को पहले से ही हो जाती है। आखिर इन्हें सूचना दे कोन रहा है। खनन अधिकारी द्वारा खनन कारोबारीओ पर प्रभावी कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके होंसले बुलंद हैं।अव देखना है की आखिर इन खनन कारोबारीओ पर क्या कार्रवाई होती है।या सब कुछ यूंही चलता रहेगा। आखिर खनन कारोबारीओ को किस का संरक्षण प्राप्त है।







संभल जनपद के गुन्नौर कस्बे के एक मोहल्ला निवासी पॉलिटेक्निक की छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला मुस्लिम युवक बेटी पर शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।





Oct 07 2024, 20:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k