अधिकारी संग नीरा यादव ने झुमरी तिलैया में डेंगू से प्रभावित इलाकों का दौरा किया
शनिवार को डेंगू बिमारी से प्रभावित झुमरी तिलैया नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता के साथ विद्यापुरी सहित कई वार्डों का कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने दौरा किया । उन्होंने दौरा सह निरीक्षण के क्रम में प्रशासक एवं नगर प्रबंधक को आवश्यक दिशा में दिया। ज्ञात हो कि डेंगू से विद्यापुरी में विगत दिनों दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कई इस बिमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने स्थिति का जायज़ा लेने के क्रम में कोडरमा नगर पंचायत सह डोमचांच नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा एवं झुमरी तिलैया नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता को निर्देश में कहा कि युद्ध स्तर पर नगर के सारे वार्डों में तुरंत मच्छर नाशक फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें, आवश्यक स्थानों पर नियमित ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव करें एवं इसका इस्तेमाल नियमित करें, आस पास जल जमाव को हटाएं, गंदगी को न रहने दें, जमा कचरा को नियमित असमय उठाएं और जाम नाली को साफ करें । नीरा यादव ने विद्यापुरी में डेंगू बिमारी से दो व्यक्तियों की हो चुकी मृत्यु के उपरांत में घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिली शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्हें उन्होंने स्थानियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि इसमें आपकी भी सहभागिता होनी चाहिए आप भी गंदगी न फैलाएं, कचरा के अंबार को तुरंत प्रशासक को सूचित करें अपने घरों में सोने वक्त बराबर मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी । साथ में मौके पर सिटी मैनेजर सतीश कुमार के अलावे अजय झा, विशाल सिंह, रितेश लोहानी, नरेंद्र सिंह, सचिन यादव, सुदीप्तो घोष आदि लोग उपस्थित थे।
चोरी-छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाए पुलिस प्रशासन :सईद नसीम
कोडरमा जिले के अंतर्गत नगरपरिषद झुमरीतिलैया समेत अन्य थाना क्षेत्र में चोरी-छिनतई की बढ़ रही घटनाओं पर कांग्रेस नेता सईद नसीम ने पुलिस अधीक्षक से अविलंब रोकथाम की मांग करते हुवे कहा कि शहर इन दिनों चोरी, छिनतई, लूट आदि घटना को लेकर काफी सुर्खियों में है और प्रशासन असंवेदनशील बनी हुई है। पिछले सोमवार को भी थाना क्षेत्र के सामान्तो पेट्रोल पंप के निकट से एक महिला के गले से सोने की चैन छिनकर बाइक सवार स्नैचर फरार हो गए थे वहीं कल शुक्रवार को ट्रेन से सफर कर स्टेशन परिसर से बाहर आते ही तिलैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार झंडा चौक के निकट से एक व्यक्ति की रुपयों से भरा बैग छीनकर दो बाइक सवार फरार हो गए। कुछ दिनों पूर्व थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े घर मे लूट हो गई अन्य मामलों में अड्ड़ी बंगला में माँ वैष्णवी ट्रेडर्स का चोरी का मामला हो या जून महीने में दर्जनों घरों में चोरी का मामला हो जो पुलिस की निष्क्रियता पर बड़े प्रश्न खड़े कर रही हैं। चोरी छिनतई और लूट समेत अन्य घटना घटित होने में कोई कमी नहीं आ रही है। अपराधी लगतार घटनाओं को अंजाम देकर अपने बुलंद हौसले का परिचय दे रहे है। जंहा आमजन दहशत में जीने को मजबूर है जंहा पुलिस को इन मामलों में संवेदनशील होना चाहिये था वंही पुलिस प्रशासन बेफिक्र बनी हुई है। कब किसके यंहा लूट या चोरी हो जाए और कब कोई अन्य घटना का शिकार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा में लाखों लोगों का आवागमन नगर में होता हैं ऐसे में भले ही पुलिस की सक्रियता बढ़ी हो लेकिन अपराधियों की सक्रियता उस पर भारी दिख रही है। सवाल उठता है कि जिस जनता के सुरक्षा की गारंटी पुलिस-प्रशासन पर है और वहीं पुलिस प्रशासन बेफिक्र रहे तो जनता की सुरक्षा कितनी और कैसे होगी..? सईद नसीम ने उम्मीद जताई हैं कि प्रशासन आम जनता की भरोसा पर खरी उतरेगी और बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़ी कदम उठाएगी। ताकि कोडरमा वासी आमजीवन के साथ त्योहार का भी भय मुक्त होकर आनन्द ले सके
कैलाश राय विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षाफल वितरण

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया में अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा फल का वितरण कार्यक्रम वंदना सभा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू और कोषाध्यक्ष नवल कुमार के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर हुआ। वर्ग अरुण से लेकर द्वादश तक के भैया बहनों को उनका प्रगति पत्र उन्हें दिया गया। वर्ग उदय की बहन आराध्या सिंह 99. 83 प्रतिशत के साथ विद्यालय में शीर्ष स्थान पर रही। वर्ग द्वादश में कृष्ण शंकर मिश्रा 94.8 प्रतिशत प्राप्त करने में सफल रहे वहीं वर्ग दशम में अमर कुमार यादव 94.8 फीसदी अंक प्राप्त किय। भैया बहनों को संबोधित करते हुए प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने कहा कि इस सत्र की पहली सीढ़ी आप ने पार कर ली है और एक बार और आप परीक्षा देंगे और नई कक्षा में चले जाएंगे। जैसा शानदार परीक्षा फल आपका आया है इसी क्रम को बनाए रखेंगे। यही मेरा आपसे आग्रह भी है और आदेश भी। परीक्षा फल की घोषणा प्रभारी मनोज कुमार सिंह के द्वारा की गई और मंच संचालन प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया। संपूर्ण व्यवस्था का चिंतन नीरज कुमार के हाथों में था उन्होंने इसे संपन्न करवाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य जी और दीदी जी सक्रिय थे।
आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के साथ सेविका सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

751 आंगनबाड़ी केंद्रों में लटका ताला,

25000 बच्चों का पोषाहार बंद

केन्द्र सरकार हर साल बजट में कटौती कर आंगनबाड़ी को समाप्त करना चाहती है : संजय पासवान


झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर 5 अक्टूबर से सेविका सहायिकाओं का राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया. जिसके कारण जिला में 751 आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटक गया है. 3 से 6 वर्ष के लगभग 25 हजार बच्चों को डेलि मिलने वाला पोषाहार भी बंद हो गया है. टीकाकरण और बीएलओ का काम भी प्रभावित हो गया है. शनिवार को झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) के बैनर तले डॉ० उर्मिला चौधरी क्लिनिक के पास से विशाल जुलूस निकाला गया, जो रांची पटना रोड हनुमान मंदिर, कोडरमा बाजार होते हुए समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शन व सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में आईसीडीएस का निजीकरण बंद करो, देशभर में सेविका सहायिका को 26 हजार वेतन देना होगा, झारखंड में सेवाशर्त नियमावली में संशोधन करो, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी लागू करो, रिटायर्मेंट के बाद पेंशन देना होगा, पोषाहार राशि बाजार रेट पर देना होगा, हर साल मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया सरल करो, कोडरमा जिला में इसे लागू करो, झारखंड सरकार होश में आओ, सेविका सहायिका की एकता जिन्दाबाद आदि नारे लगाए जा रहे थे. समाहरणालय पर आंगनबाड़ी यूनियन की जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद की अध्यक्षता व जिला सचिव वर्षा रानी के संचालन में हुई सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि कहा कि मोदी सरकार के द्वारा आईसीडीएस का निजीकरण कर और हर साल बजट में कटौती कर आंगनबाड़ी को समाप्त करने की साजिश कर रही है. 2017 के बाद केन्द्र सरकार ने सेविका सहायिका का मानदेय नहीं बढ़ाया है. जबकि महंगाई कई गुणा बढ़ गया है. सेविका सहायिका बच्चों की देखभाल, नर्सरी शिक्षा, ताजा नाश्ता खाना देने के अलावा दर्जनों काम सरकार इनसे कराती है, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले योजना, मईयां सम्मान योजना, अनाथ बच्चों का सर्वे सहित कई काम अलग से कराया जाता है. जिसका कोई अलग से मेहनताना नहीं दिया जाता है. इसलिए इनके समक्ष आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ने 2022 में सेविका सहायिकाओं के लिए नियमावली बनाई थी. जिसके आधार पर सेविका सहायिकाओं के मानदेय में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस महंगाई के दौर में वह काफी कम है. सेविका व सहायिका के मानदेय में हर साल 500 और 250 रूपये बढ़ाना है. जो कोडरमा जिला में लागू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे लिए कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है. अचानक मौत या रिटायर्मेंट के बाद कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए पूरे राज्य में सेविका सहायिका हड़ताल को मजबूर हुई है. जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद और सचिव वर्षा रानी ने कहा कि कोडरमा जिला में सेविका सहायिका की हड़ताल शत प्रतिशत सफल है. किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव असीम सरकार ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सेविका सहायिका की मांग जायज है. जरूरत पड़ी तो किसान कार्यकर्ता भी आंदोलन में शामिल होंगे. सभा को सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र पाण्डेय, रेहाना फातमा, अनीता कुमारी, कुमारी अनामिका, रूबी, सरस्वती देवी, कविता यादव ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया. प्रदर्शन में जिला संयुक्त सचिव संतोषी कुमारी, मंजू मेहता, बेबी कुमारी, कविता यादव, संध्या वर्णवाल, सुमैया जमीर, सरवरी खातुन, अर्चना देवी, विमला देवी, नीलम यादव, ममता सिहं, चिंतामणी देवी, मीना देवी, सोनी कुमारी, मुशरत जहां, सोनी कुमारी, रीना कुमारी, गजाला प्रवीण, सुषमा, दीपा, रानी, रेखा, सुनीता, तर्रनुम प्रवीण, पुनम, संध्या, आशा, शशि, श्रुति, ललिता, अंजु, तारा देवी, उमा मोदी, मीना एक्का, संजू, कोमन, रीता, संगीता, देवंती, रूपा, पुष्पा, जिन्नत प्रवीण, सुमित्रा, कविता, निर्मला, शबाना सहित पूरे जिले से सैकड़ों की संख्या में सेविका सहायिका शामिल थी.
शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान मेला का आयोजन
शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान मेला का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक तथा विज्ञान प्रमुख बबलू प्रजापति के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें विद्यालय के तीनों वर्ग शिशु , बाल तथा किशोर वर्ग के सभी भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । भैया बहन द्वारा लगभग 125 मॉडल का प्रदर्श लगाया गया। प्रमुख प्रदर्श का नाम इस प्रकार है। हीमोडायलिसिस सिस्टम, एयर पॉल्यूशन सिस्टम, वाटर फिल्टर सिस्टम, टाइप्स ऑफ़ मोशन, लैंड, एयर एंड वॉटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम, फाइबर टू फैब्रिक मेकिंग सिस्टम,, चंद्रयान 3, नेचुरल एंड सिंथेटिक फाइबर प्रोडक्शन सिस्टम, मॉडर्न एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी सिस्टम , ग्रीन हाउस, पेंडुलम सिस्टम, द सोलर सिस्टम, एनर्जी एफिशिएंट स्मार्ट सिटी, ह्यूमन हार्ट एंड ब्लड सरकुलेशन सिस्टम, किडनी फंक्शन, एयर ,वॉटर, इनवॉइस और लैंड पॉल्यूशन , एक्वेरियम कंडीशन सिस्टम, वेस्ट वाटर पुरीफिकेशन सिस्टम , सर्कुलेटरी सिस्टम, अर्थ सिस्टम एंड आइडिया, ह्यूमन आई फंक्शन , माइक्रोस्कोप फंक्शन , सोलर पैनल सिस्टम, मैजिक डिवाइस, सिंपल मशीन सिस्टम, सोलर इरिगेशन सिस्टम इत्यादि। विद्यालय के बहुत से अभिभावकों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शकों का अवलोकन किया गया। विज्ञान आचार्य बबलू प्रजापति ने विज्ञान मेला का महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित भैया बहनों को विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी सभी उपस्थित भैया बहनों को विज्ञान के प्रति वैज्ञानिक सोच रखने की हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं और विज्ञान के क्षेत्र में बचपन से ही उन्हें रुचि लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रयान 3 में कुछ वैज्ञानिकों ने विद्या भारती विद्यालय से निकले हुए थे। आज के विज्ञान मेला में सम्मिलित होने वाले भैया बहनों का परिणाम इस प्रकार है। शिशु वर्ग अनुमान कृष्ण कक्षा 5 प्रथम, माही कुमारी और लक्ष्मी कुमारी कक्षा 5 द्वितीय और गरिमा कुमारी और आरोही कुमारी कक्षा 4 तृतीय बाल वर्ग सौरभ यादव और अमन शर्मा कक्षा 8 प्रथम, दीपांशु कुमार और अनंत सिंह कक्षा 7 द्वितीय और प्रेरणा कुमारी और मैत्री आर्य कक्षा 8 तृतीय किशोर वर्ग कृष कुमार कक्षा 9 प्रथम, अंश शर्मा कक्षा 10 द्वितीय, और साहिल कुमार कक्षा 10 तृतीय सभी विजेता भैया बहनों को मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्या उपस्थित थे।
अधिवक्ता शिल्पा अग्रवाल के निर्देशन में नाटक 'दोषियों को मिले उनके कर्मों का दंड' का सफल
हाल ही में अधिवक्ता शिल्पा अग्रवाल द्वारा निर्देशित नाटक 'दोषियों को मिले उनके कर्मों का दंड' का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। यह नाटक सामाजिक न्याय और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया, जिसमें अपराध और उसके दंड के महत्त्व को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। नाटक में कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। नाटक के दौरान कलाकारों ने समाज में व्याप्त अन्याय और अपराध के परिणामस्वरूप मिलने वाले दंड को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया। दर्शकों ने नाटक को खूब सराहा और इसे समाज के प्रति एक आवश्यक संदेश माना। नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में देवांशी अग्रवाल, देवांशी संघाई, अश्वी बंसल, वाणी बंसल, वंशिका बंसल, ऋद्धिका गौरिसरिया, इशानी केडिया, मायरा चौधरी, परी अग्रवाल, तन्वी मोदी, अदिति सारोगी, नैतिक अग्रवाल, साक्षी सारोगी, मेघा चौधरी, और नित्या अग्रवाल। सभी कलाकारों ने अपने चरित्रों में जान डालते हुए नाटक के मुख्य संदेश को प्रभावी ढंग से दर्शकों तक पहुंचाया।नाटक का उद्देश्य समाज में कानून और न्याय के प्रति जागरूकता पैदा करना था। इसमें यह संदेश दिया गया कि अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे उसके कर्मों का उचित दंड अवश्य मिलेगा। अधिवक्ता शिल्पा अग्रवाल के निर्देशन में यह नाटक दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रहा।समाज में न्याय और नैतिकता के मूल्यों को मजबूती देने वाले इस नाटक ने उपस्थित दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। सभी ने इस प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए एक आवश्यक संदेश माना।
चार दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह में समाज के टॉपरों व परियोजना निदेशकों को किया गया सम्मानित
नई पीढ़ि को दान,दया व परोपकार का संस्कार दें :- शेखर अग्रवाल सामाजिक समानता के पोषक थे महाराजा अग्रसेन :- नेहा पटवारी महाराजा अग्रसेन की जयंती को ले श्री अग्रसेन भवन में एक सभा का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन,कुलदेवी माँ लक्ष्मी एवं माँ दुर्गा के नवरात्रि के पहले सिन उनके जयकारों के साथ दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि धनबाद नगर निगम के निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय संयोजिका(रक्तदान) नेहा पटवारी मुख्य रूप से शामिल हुए।वही रांची के सुभाष पटवारी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।समाज के अध्यक्ष गोपी कृष्ण अग्रवाल,सचिव हिमांशु केडिया ने अतिथियों को बुके और शॉल पहना कर सम्मानित किया।बतौर मुख्य अतिथि चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि नई पीढ़ी को दान,दया और परोपकार का संस्कार दें। उन्होंने कहा कि हमारा समाज परोपकार के क्षेत्र मे सभी से अग्रणी है।जरूरतमंदों की सेवा कर अपनों को गौरवान्वित महसूस करें।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कुंडी धनबाद में मदन मोहन अग्रवाल ने एकल विद्यालय खोला जो कि आज देश भर में 1 लाख से अधिक विद्यालय बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करा रही है।विशिष्ट अतिथि नेहा पटवारी ने कहा कि सामाजिक समानता के पोषक थे महाराजा अग्रसेन उन्होंने हमेशा ही लोकतांत्रिक व्यवस्था और समाज वाद के व उनके जीवन के मूल रूप से 3 आदर्श रहे।लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था,आर्थिक समरसता एवं सामाजिक समानता शामिल है।समाज मे फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए युवाओं को आने की जरूरत है।समाज के अध्यक्ष गोपीकृष्ण अग्रवाल,सचिव हिमांशु केडिया ने कहा कि 1 रुपया 1 ईट का सिद्धांत देकर दुनिया को समाजवाद का संदेश देने वाले महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चल कर ही हम सेवा और सहयोग का संकल्प ले सकते है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य के साथ हुई।मंच संचालन श्रेया केडिया,सारिका लड्ढ़ा ने संयुक्त रुप से किया।इस अवसर पर छात्र सम्मान में पार्थ अग्रवाल,सिद्धि भालोटिया,कृष्ण सुरेका,खुशी अग्रवाल,सीए के लिए प्रदीप हिसारिया,हन्नी सर्राफ एमबीबीएस के लिए मुस्कान सर्राफ एमबीए के लिए राधिका कंदोई के अलावा कई अन्य को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के दौरान अदिति सरावगी और शैलजा केडिया का मृत्यु भोज पर प्रतिबंध को लेकर दिए गए भाषण लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना।इस अवसर पर समाज के सह सचिव अरविंद चौधरी,कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल,प्रदीप केडिया,मनोज केडिया,विवेक सर्राफ, संजीव अग्रवाल,अशोक अग्रवाल मरेठी,सुशील अग्रवाल,किशोर बंसल,यश बंसल,आशीष केडिया,शिल्पा अग्रवाल सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश और सचिव बने संजीव,नए कमिटी को सौपा गया पदभार अग्रवाल समाज की नई कमिटी सत्र 2024-26 गठित कर दी गई है।चुनाव पदाधिकारी मधुसूदन दारुक ने नई कमिटी की घोषणा की।जबकि नई कमिटी के पदाधिकारियों का परिचय महेश दारुका ने कराया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्याम सूंदर सिंघानिया,मुन्ना सुल्तानिया,अनूप सरावगी,अशोक पिलानिया सहित समाज के कई गण्यमान लोग उपास्थित थे।नई कमिटी में अध्यक्ष कैलाश चौधरी,उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,सचिव संजीव खेतान,सह सचिव शैलेश दारूका,कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल के अलावा कार्यकारणी सदस्य संजय खेमानी,अरविंद चौधरी,संजय नरेडी,संतोष लड्ढ़ा,संदीप हिसारिया,संजय अग्रवाल,विपुल चौधरी,आयुष पोद्दार,दीपक सिंघानिया,मनोज केडिया,नवीन संघई आदि के नाम शामिल है।सभी पदाधिकारी ने कार्यकारणी के सदस्यों को दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया।
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डो में नियमित साफ सफाई, सभी बिजली खम्बो में लाइट लगाने के साथ ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर केबीएसए ने प्

प्रशासक ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए अपनी टीम के साथ नगर का भ्रमण किया और संबंधित कर्मी को तुरंत करवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिया

दशहरा के पूर्व पूर्ण रूप से रोड, नाली ,गली की नियमित साफ सफाई,लाइट, ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव नही होता है तो जन सहयोग के माध्यम से संघर्ष को तेज करेंगे : केबीएसएस


नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डो में नियमित साफ सफाई , सभी बिजली खम्बो में लाइट लगाने के साथ ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति (KBSS) जिला संयोजक मनोज कुमार झुन्नू,जिला सह संयोजक महेश भारती,अजय पांडे ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत कोडरमा प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा से मिलकर स्मार पत्र सोपते हुए। कहा कि कोडरमा जिला में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से पांव पसार रही है, जिसके कारण देखा गया है की जिला अंतर्गत पत्रकार सहित कई लोगो की जान भी जा चूंकी है। इसके कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वही दशहरा का समय में नप क्षेत्र अंतर्गत किसी भी वार्ड में ना तो सही से सफाई होती है और ना ही लाइट की समुचित व्यवस्था किया गया है। जिससे आम जनों को काफी दिक्कत हो रही है। जिसे प्रशासक ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए अपनी टीम के साथ नगर का भ्रमण किया और संबंधित कर्मी को दो दिनों के अंदर साफ सफाई ,लाइट, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का दिशा निर्देश दिया। वही लाइट से संबंधित प्रशासक ने कहा कि जो कंपनी ने लाइट बनाने का टेंडर लिया वह कभी भी पूर्ण रूप से कार्य नही करते है जिस संदर्भ में कई बार विभाग को पत्र लिखा जा चुका है। जिस कोई करवाई नही होती है और ऐसे कंपनियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है। वही नेतागण ने कहा की दशहरा के पूर्व पूर्ण रूप से रोड, नाली ,गली की नियमित साफ सफाई,लाइट, ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव नही होता है तो केबीएसएस जन सहयोग के माध्यम से संघर्ष को तेज करेगा।
विज्ञान गणित संगणक तथा सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान ,गणित,संगणक और सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के कोषाध्यक्ष नवल कुमार और प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने विज्ञान मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा इस तरह के प्रदर्शे से भैया बहनों में खोजी प्रवृत्ति का विकास होता है। विज्ञान ,गणित संगणक और सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी चार वर्गों में क्रमशः शिशु वर्ग बाल वर्ग किशोर वर्ग तरुण वर्ग के भैया बहनों ने भाग लिया। इस मेले में कुल 25 विज्ञान पर आधारित प्रदर्श एवं प्रयोग में भाग लिया तथा 12 गणित पर आधारित प्रदर्श एवं प्रयोग में भाग लिया ।वही 10 भैया बहनों ने संगणक पर आधारित प्रदर्श और वही सामाजिक विज्ञान पर 21 प्रदर्श एक से बढ़कर एक विभिन्न प्रकार के मॉडल शामिल किए गए थे जिसे सबों ने खूब सराहा। निर्णायक की भूमिका में उमाशंकर कुमार ,दीपक कुमार विश्वकर्मा ,मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार ,प्रणव प्रभास ,नीरज कुमार, सोनी कुमारी तथा संजय महतो शामिल थे। जिसमें हर्षित,पंखुड़ी, मुस्कान,राज नंदिनी, विक्की,सानू, यश,रिद्धि आर्या ,नंद किशोर, खुशी,प्रतीक, अजीत,अभिषेक, सोनी, श्रेया सुमन गौरव ,निशा ,पीहू ,काव्या,आर्यन परी ,दीपाली ,श्वेता सुमन ,बंटी, निधि ,तेजस्वी सागर आदि भैया बहनों ने भाग लिया। विद्यालय स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय विजेता भैया बहन अक्टूबर में आयोजित प्रांतीय विज्ञान तथा गणित मेला में भाग लेने हेतु बरगंडा गिरिडीह जाएंगे। इस मौके पर विद्यालय के आचार्य रामानुज पांडेय, विजय कुमार मिश्रा, मुन्ना सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद, पवन शर्मा, प्रभात सौरव, चंद्रशेखर कुमार, विजय तिवारी, अशोक कुमार श्वेता श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा साहा, चंद्रकावेरी निहाल, अर्चना सिन्हा, रिमझिम कुमारी, मोनिका कुमारी आदि की सहभागिता रही।
गझण्डी पुलिस पिकेट हटाये जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध,जल्द पिकेट बहाल करने की मांग
झारखंड सरकार के आदेशानुसार झारखंड में स्थित पुलिस पिकेट को हटाने का निर्देश दिया गया है।आदेश के तहत गझण्डी पुलिस पिकेट को हटा दिया गया है। इस पिकेट के तहत मुरली पहाड़ी, चनाको,अम्बातरी,अंबाकोला, गझण्डी बस्ती,कौवाबाग,मेघातरी, गझण्डी बाजार,बिरहोर टोला अमरालीटांड,इंद्रलोक मोहल्ला आदि पिकेट के तहत आते थे।सुरक्षा के दृटिकोण से देखा जाय तो ये सभी गांव तिलैया थाना के अंदर आता है।जबकि इन सभी गांव से तिलैया थाना की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है।ऐसी स्थिति में पिकेट के हट जाने से लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहे है।पिकेट के हटने के विरोध में वहां के सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर झारखंड सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए,पिकेट को पुनः बहाल करने की मांग की।वही समाजसेवी असलम अंसारी उर्फ गुड्डू ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र को नक्सल मुक्त क्षेत्र समझती है जबकि यहाँ से मात्र 4 किलोमीटर बाद बिहार के गुरपा जंगल प्रारंभ हो जाता है।ऐसी स्थिति में यहां पर पुलिस पिकेट का होना अति आवश्यक है।वही उन्होंने इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी ध्यान आकर्षित करने की भी बात कही। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह, समाजसेवी जितेन यादव,मुनिया देवी, रेखा देवी,गणेश साहू,उर्मिला देवी, दिनेश सिंह,मनोज सिंह,सिद्धू खान, जितेंद्र कुमार,रोहित गोस्वामी, आसिफ अंसारी,सकीर खान,ताहिर खान,महेंद्र सिंह,जागेश्वर यादव आदि ग्रामीण मौजूद थे।