रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा : पहली बार पक्ष ने ही गिराया प्रस्ताव, विपक्ष ने कहा – MIC में गंभीरता नहीं
रायपुर- सात महीनों बाद रायपुर नगर निगम की आज सामान्य सभा हुई, जहां हंगामे के बीच 21 एजेंडों पर चर्चा हुई. 10 जाति प्रमाण पत्र और 9 नामकरण के एजेंडे पारित हुए. वहीं 22वें एजेंडे के प्रस्ताव को पक्ष ने ही गिरा दिया. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पक्ष ने ही सामान्य सभा में एजेंडा लाकर उसे गिराया है.
दरअसल शास्त्री बाजार में स्मार्ट सिटी द्वारा दुकान बनाए गए हैं. स्मार्ट सिटी चाहता है कि इन दुकानों का निगम टेंडर जारी करे और उससे मिली राशि को स्मार्ट सिटी को हैंडओवर किया जाए. इसी प्रस्ताव को आज सामान्य सभा में लाया गया, जिसका विरोध न सिफ भाजपा पार्षद दल बल्कि MIC के सदस्यों और कांग्रेस के पार्षदों ने भी किया. इसके बाद प्रस्ताव को गिरा दिया गया. इसके बाद सभापति ने सात तारीख तक के लिए सभा को स्थगित किया.
प्रस्ताव गिराने पर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे और उपनेताप्रतिपक्ष ने सवाल उठाया है कि बिना चर्चा के प्रस्ताव को सीधे सभा में लाया गया, जिसका नतीजा ये हुआ कि MIC ने ही प्रस्ताव का विरोध कर दिया. इससे महापौर की गंभीरता स्पष्ट उजागर होती है. भाजपा दल के पार्षदों ने स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों पर भी सवाल उठाया और इस प्रोजेक्ट के तहत किए गए कामों की जांच की मांग की.
अधिकारियों पर भ्रमित करने के लगे आरोप
इस मामले पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि इस विषय पर MIC में दो घंटे चर्चा हुई है. इस दौरान अधिकारियों से दो दिनों के अंदर नियम की जानकारी भी मंगाई गई थी, लेकिन जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई और सीधे प्रस्ताव ला दिया गया. वहीं MIC मेम्बर श्रीकुमार मेमन ने इसे अधिकारियों की लापरवाही बताकर भ्रमित करने का आरोप लगाया है.
निगम के जोन 9 में जोन आयुक्त की गुमशुदगी, 9 पार्षदों ने किया हंगामा
नगर निगम के जोन 9 के पार्षदों ने भी आज सामान्य सभा में जमकर हंगामा किया. पिछले 15 दिनों से जोन कमिश्नर संतोष पांडेय की अनुपस्थिति पर सभी पार्षदों का ग़ुस्सा फूटा और सभी सभापति के आसंदी के सामने पहुँचकर परमानेंट ज़ोनायुक्त की माँग करने लगे. इसके बाद महापौर ढेबर ने विवेकानंद दुबे को जोन 9 के नए आयुक्त नियुक्त करने की जानकारी दी. इससे पहले 1 अक्टूबर को भाजपा पार्षद सुशीला धीवर ने पीएम आवास और दलदलसिवनी के रहवासियों के साथ जोन आयुक्त और अधिकारियों के खिलाफ जोन दफ़्तर का घेराव किया था और लिखित में समस्याओं के निराकरण के बाद ही वापस लौटे थे.
MOU पर अग्राह्य किए पार्षदों के प्रश्नों का महापौर ने दिया जवाब
सभा के शुरुआत में MOU के तख़्ती के साथ पहुंचे पार्षद महापौर से जवाब की मांग कर रहे थे. इस दौरान कई भाजपा पार्षद सभापति की आसंदी तक पहुंच गए. इस पर सभापति प्रमोद दुबे ने पहले दस मिनट के लिए सभा को स्थगित किया और फिर भाजपा दल के अमर बंसल, मृत्युंजय दुबे, दीपक जयसवाल समेत अन्य को 10 मिनट के किए सभा से निलंबित कर दिया. इसके बाद MOU पर अग्राह्य किए तीन पार्षदों के प्रश्नों का महापौर ने जवाब दिया. महापौर एजाज ढेबर ने मॉस्को में हुए MOU पर अपना वक्तव्य रखा और यात्रा के सभी दस्तावेजों को सभा में प्रस्तुत किया.

रायपुर- सात महीनों बाद रायपुर नगर निगम की आज सामान्य सभा हुई, जहां हंगामे के बीच 21 एजेंडों पर चर्चा हुई. 10 जाति प्रमाण पत्र और 9 नामकरण के एजेंडे पारित हुए. वहीं 22वें एजेंडे के प्रस्ताव को पक्ष ने ही गिरा दिया. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पक्ष ने ही सामान्य सभा में एजेंडा लाकर उसे गिराया है.

रायपुर- नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल डीआरजी के जवान रामचंद्र यादव से मिलने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा देर रात राजधानी रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने घायल जवान से उनका हालचाल जाना। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने घायल जवान से घटना की जानकारी भी ली।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल देर रात यहां अपने निवास कार्यालय में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादी आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना को लेकर उच्च-स्तरीय बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री सचिवालय के वरीष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
रायपुर- वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ के नवीन भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ। लगभग 2.50 करोड़ की लागत से एसपी कार्यालय का नवीन भवन पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में तैयार होगा।





रायपुर- उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज बिलासपुर संभागीय मुख्यालय में संभाग के जिलों में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़कों की मरम्मत का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए 10 अक्टूबर तक कार्यादेश जारी कर हर हाल में 15 अक्टूबर से कार्य शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़कों की ऐसी मरम्मत करें कि उनमें एक भी गड्ढा नहीं दिखना चाहिए। नवम्बर तक सभी सड़कें चकाचक हो जाने चाहिए। बिलासपुर सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता के.के. पिपरी भी शामिल हुए।


रायपुर- संगीत साधना ग्रुप द्वारा आज शाम 6:30 बजे मायाराम सुरजन हॉल में डायरेक्टर शिव तंबोली व शैलेश गुप्ता के निर्देशन मे संगीत साधना म्यूजिकल ग्रुप की ज़बरदस्त प्रस्तुति दी जाएगी। नये एवं पुराने सदाबहार ,सुपरहिट गीतों की बहार संगीत साधना ग्रुप के उम्दा गायक कलाकार एवं गायिकाओं की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के जवानों को आज बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 28 नक्सली मारे गए हैं. इस सफलता पर सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, हमारे जवानों ने 28 नक्सलियों को मार गिराए हैं. नक्सलवाद अपनी आखिरी सांस ले रहा है. नक्सलवाद निश्चित रूप से राज्य से खत्म होने जा रहा है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दंतेवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान जिले में 167 करोड़ 21 लाख रुपए के विकास कार्यों की लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें लोकार्पण के तहत जिला दन्तेवाड़ा के विकासखण्ड कुआकोण्डा में शासकीय उपाधि महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्रों हेतु 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 272.450 लाख रू., दन्तेवाड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण 99.000 लाख रू., 100 सीटर छात्रावास भवन का निर्माण कार्य दन्तेवाड़ा 160.000 लाख रू., बुढ़ा तालाब बारसूर में सौंदर्यीकरण कार्य विकासखण्ड-गीदम 453.000 लाख रू., शंकनी-डंकनी नदी तट पर घाट निर्माण 3659.700 लाख रू., 500 सीटर आवासीय विद्यालय कारली के भवन निर्माण कार्य विद्युतीकरण सहित वि.ख.-गीदम 487.150 लाख रू., एनीकट निर्माण कार्य कटेकल्याण पुजारी पारा डुमाम नदी पर 350.000 लाख रू., दुगेली एनीकट निर्माण कार्य 372.940 लाख रू., प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिन्दनार का निर्माण कार्य 75.000 लाख रू., उप स्वास्थ्य केन्द्र हिड़पाल का निर्माण कार्य 28.510 लाख रू. के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
रायपुर- अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विकासखण्ड दंतेवाड़ा के ग्राम मसेनार एवं विकासखण्ड गीदम के ग्राम पाहुरनार को संपूर्ण जैविक ग्राम का प्रमाण पत्र प्रदान किया। यहां देश के सबसे अधिक रकबे 65 हजार 279 हेक्टेयर एवं 110 ग्रामों में 10 हजार 264 किसानों के द्वारा जैविक खेती की जा रही है, जिन्हें वृहद क्षेत्र प्रमाणीकरण के अन्तर्गत भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के द्वारा जैविक प्रमाणीकृत किया गया है।


Oct 05 2024, 08:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k