MP News : आज खुलेगी अकीदतमंदों की लॉटरी, मुंबई में होगा कंप्यूटराइज्ड कुर्रा, देशभर में दिखेगा लाइव, जानें क्या है प्रोग्राम


भोपाल:- हज 2025 में अपनी अकीदत (आस्था) की हाजिरी लगाने वालों की किस्मत का फैसला शुक्रवार को होगा। देशभर से किए गए लाखों आवेदन से देश को मिले हज कोटे के मुताबिक नामों का चयन किया जाएगा। मुंबई हज कमेटी ऑफ इंडिया के दफ्तर में किए जाने वाले कंप्यूटराइज्ड कुर्रा (लॉटरी) का लाइव प्रसारण देशभर की हज कमेटियों पर भी देखा जा सकेगा। इस प्रक्रिया में मप्र के करीब 10 हजार आवेदक भी शामिल रहेंगे। 

हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक हज 2025 के आवेदकों के नाम शुक्रवार को चुने जाएंगे। इस दौरान हज कमेटी के हिस्से आईं सीटों के लिहाज से हाजियों के नाम कंप्यूटर द्वारा रेंडम पद्धति से तय किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब से भारत के कुल हाजियों के लिए करीब सवा दो लाख सीटों का कोटा मिलेगा। इस वर्ष तय की गई पॉलिसी के अनुसार हज कमेटी के मार्फत जाने वाले हाजियों को कुल कोटे का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा। जबकि बाकी 30 प्रतिशत सीटें निजी टूर ऑपरेटर्स को मिलेंगी। 

प्रदेश से करीब 10 हजार आवेदक 

प्रदेश 

मप्र राज्य हज कमेटी अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि प्रदेशभर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करीब 10 हजार, 832 लोगों ने प्रक्रिया में भाग लिया। इस दौरान कुल 22 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। इसके बाद 9913 आवेदकों में से प्रदेश के कोटे के मुताबिक हाजियों के नाम चुने जाएंगे।

मुंबई में कुर्रा, भोपाल में टकटकी

शुक्रवार को मुंबई में हज 2025 के लिए नामों का चयन किया जाएगा। इस कंप्यूटराइज्ड कुर्रा का लाइव प्रसारण भोपाल में भी देखा जाएगा। हज हाउस स्थित हज कमेटी कार्यालय पर शहर के उलेमा, हज कमेटी अध्यक्ष और सदस्य, हज आवेदक और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

मप्र : फैक्ट फाइल 

कुल आवेदन : 10,832

आवेदन निरस्त : 22

कुर्रा होगा : 9891

65+ आयु के आवेदक : 896

बिना मेहरम हज पर जाने वाली महिला आवेदक : 56

सामान्य श्रेणी के आवेदक : 8939

इनका कहना है 

कुर्रा से चुने जाने वाले आवेदकों को हज कमेटी द्वारा फोन और मैसेज के जरिए सूचना पहुंचाई जाएगी। आवेदक अपने सिलेक्शन की जानकारी हज कमेटी की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

रफत वारसी,

अध्यक्ष, मप्र राज्य हज कमेटी

आप जहाँ चाहेंगे वहाँ आएगी पुलिस - देहात एसपी सिन्हा


भोपाल। शहर में बढ़ रहे बाल अपराधों को देखते हुए पुलिस एवं अन्य सामाजिक संस्थाओ द्वारा बच्चों एवं परिवार जनों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

निब्सिड (बचपन) संस्था, वेल्सपन कम्पनी एवं भोपाल देहात पुलिस द्वारा भोपाल के बालमपुर में सरकारी स्कूल के छात्र - छात्राओं को मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 180 बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण का लाभ लिया। इसके साथ ही उन्हें बाल अपराध, गुड टच - बेड टच, सायबर अपराध, सहित महिलाओ से संबधित अपराध के विषय में भी जानकारीयाँ प्रशिक्षण के दौरान सीखने को मिली !

15 दिवसीय सेल्फ प्रोटेक्ट प्रशिक्षण के समापन पर निबसीड संस्था एवं वेल्सपन कम्पनी के पद अधिकारीयों द्वारा मुख्य अतिथि एसपी देहात भोपाल प्रमोद कुमार सिन्हा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया। संस्था के भोपाल प्रमुख ने बताया की संस्था कई क्षेत्रों में काम कर रहीं है अभी तक शहरी क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता था वहीं इस बार पहली बार पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. विनीत कपूर के निर्देश पर देहात क्षेत्र के बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन फिर हमें वेल्सपन कम्पनी बच्चों का उनके परिजनों का क्षेत्रीय पुलिस का एवं ग्रामवासियों का बेहतर योगदान मिला जिसके कारण यह पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया है ! बच्चों द्वारा लिए गए प्रशिक्षण को पुलिस मास्टर ट्रेनर गोविंद पाल के निर्देश पर अतिथि एवं ग्रामवासियों के सामने चुनिंदा बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों में और ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला !

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल देहात एसपी. प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया गया की आपको जो प्रशिक्षण मिला है वही हमें ट्रेनिंग में मिलता है आप बहुत भाग्यशाली है जो आपको यह अवसर मिला आज से 5 साल बाद ज़ब भी हम कहीं मिलेंगे और आप लोगों में से कई देश सेवा में लगे होंगे तो हमें बड़ी ख़ुशी होगी और देश सेवा कई तरह से की जा सकती है जरूरी नहीं आप पुलिस या आर्मी में हों तब ही देश सेवा होगी।

वहीं बाल अपराध, सायबर अपराध और पुलिस के कार्यों के बारे में भी बच्चों को बताया की आप पुलिस से डरें नहीं हम आप हम में से ही एक पुलिस होती है और अगर आपके साथ कुछ भी गलत होता है जो आप पुलिस को बताना चाहते है लेकिन आप थाने नहीं आना चाहते तो आप यहाँ चाहोगे पुलिस वहाँ आएगी !

इसकी बाद ही एसपी सिन्हा एवं अन्य अतिथियों द्वारा SRF संस्थान की बस का मुआयना किया। बस में कंप्यूटर लेब बना हुआ है और बच्चों को कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दे रहीं है बच्चों के सीखने के बाद बच्चों को प्रमाण पत्र भी देती है जो उनके भविष्य में आगे बढ़ने में मदद करते है ! कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सिन्हा एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण सीखे बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इसकी साथ ही कार्यक्रम में वेल्सपन कंपनी के पदाधिकारी, एस.डी.ओपी प्रिया सिंधी, सूखी सेवानिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी, बालमपुर सरपंच, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, एवं छात्र छात्राए, ग्रामवासी सहित संस्था के अन्य पदअधिकारी एवं पुलिस बल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने की खाद्य मंत्री से सौजन्य भेंट


भोपाल। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह मंगलवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मंत्री राजपूत एवं उनके परिजनों से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री उदय प्रताप सिंह का स्वागत किया। 

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ वीरेंद्र पाठक, आदि उपस्थित रहे।

कुलियों ने सुनाई सांसद को अपनी समस्याएं


भोपाल। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान कुलियों की समस्याएं सुनी। भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने सांसद शर्मा को बताया कि रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक हो गए हैं। पैसेंजर ट्राली बैग लेकर चलते हैं। ऐसे में अब उन्हें काम नहीं मिलता है। कभी-कभी तो खाली हाथ ही घर जाना पड़ता है। कुलियों ने बताया कि उनके पास स्वयं का मकान नहीं हैं वे किराए के मकान में रहते हैं। रेलवे की तरफ से इलाज की भी सुविधा नहीं मिलती है। कुलियों की बातों को सुनकर सांसद शर्मा भावुक हो गए। 

सांसद आलोक शर्मा ने सभी कुलियों को मिठाई खिलाई माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सांसद शर्मा ने कुलियों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को लेकर मैं दिल्ली जाऊंगा। रेल मंत्री जी से मिलकर चर्चा करूंगा। कुली भाई सम्मान का जीवन जी सकें, उनके जीवन स्तर में भी बदलाव आए इसके लिए उनकी मांगों को पूरा होना चाहिए। महिला कुली ममता को भी उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को उचित फोरम पर उठाएंगे। सांसद शर्मा ने मौके से ही डीआरएम भोपाल से चर्चा की और कुलियों की छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में चर्चा की। सांसद शर्मा के की प्रयासों से कुली भाई खुश हुए और उन्होंने सांसद जी का सम्मान दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कंग ने की भेंट, ब्रिटेन और प्रदेश के बीच व्यापार तथा निवेश बढ़ाने की संभावनाओं पर हुई चर्चा


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर हरजिंदर कंग ने मुख्यमंत्री निवास में भेंट कर मध्यप्रदेश से ब्रिटेन को निर्यात और प्रदेश में निवेश बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश, ब्रिटेन को प्र-संस्कृत खाद्य पदार्थों और कृषि उत्पादों का महत्वपूर्ण निर्यातक है। मध्यप्रदेश से कपड़ें व तैयार वस्त्रों, फार्मास्यूटिकल्स और प्लास्टिक उत्पादों व पैकेजिंग सामग्री का भी निर्यात किया जाता है। चर्चा में निर्यात को बढ़ाने तथा प्रदेश में आईटी, खाद्य प्र-संस्करण, परिधान, ऑटोमोबाईल, स्वास्थ्य, अक्षय ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल में आगामी 7-8 फरवरी 2025 को होने जा रही इन्वेस्ट मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कंग को आमंत्रित भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से केन्द्रीय मंत्री चौहान ने की भेंट


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री चौहान के साथ किसानों के कल्याण तथा प्रदेश में संचालित ग्रामीण विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत सार्थक चर्चा हुई।

झरने से आ रही बसाली में खुशहाली , बुरहानपुर का बसाली गांव बन रहा है पर्यटन स्थल


सभी को सहज आकर्षित करता है बसाली का झरना

बसाली... प्रकृति की सुरम्य वादियों के बीच बसा बुरहानपुर जिले का एक छोटा सा ठेठ गांव। आम भारतीय गांवों की तरह इस गांव के लोग भी खेती किसानी ही करते हैं। यूं तो खेती-बाड़ी से ही बसाली में गुजर-बसर की बहाली है। पर आजकल एक झरने के कारण बसाली में खुशहाली आने लगी है। इस गांव के पास एक अत्यंत मनोरम प्राकृतिक झरना है, जो लोगों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। लोग इस बरसाती झरने को ‘‘बसाली झरना‘‘ के नाम से जानते हैं। अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य एवं बारिश से फैली हरियाली के बीच यह झरना इतना मनमोहक है कि पर्यटक खुद को यहाँ आने से रोक नहीं पा रहे हैं।

देश के सभी जनजातीय आबादी बहुल गांवों के विकास के लिये केन्द्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना से बुरहानपुर जिले में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भी कई प्रकार के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों की सुविधाओं में इजाफा तो हो ही रहा है, साथ ही पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।

बसाली गांव के इस झरने तक लोगों की सहजता से पहुँच बढ़ाने एवं पर्यटन विकास के लिये बुरहानपुर ब्लॉक आफिस द्वारा प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना से एक ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें विकास कार्यों के लिये 60 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं। इस राशि से बसाली झरने के पास ही पर्यटकों के रूकने के लिए चार रहवासी कॉटेज बनाये जा रहे हैं। झरने तक पहुंच मार्ग की मरम्मत की जा रही है। यहां आने वाले पर्यटकों के खान-पान की व्यवस्था के लिये एक कैंटीन तैयार की जा रही है। पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बसाली झरने के पास पहाड़ी रास्तों में 'ट्रेकिंग रूट' तैयार करने की भी योजना है। इस ट्रेकिंग रूट से पर्यटक जंगल की सैर भी कर सकेंगे, जो उन्हें प्रकृति के और ज्यादा करीब ले जायेगी। इन सभी प्रयासों से यह झरना एक आकर्षक पिकनिक स्पॉट के रूप में अपनी पहचान बनायेगा।

आम दिनों में बहाली झरने की खूबसूरती देखने 60-70 लोग आते हैं, पर वीक-एंड में तो 500 से अधिक पर्यटक नियमित रूप से यहां पहुंच रहे हैं।

टूरिस्ट गाइड बनेंगी आजीविका मिशन की दीदियां

बसाली झरने के पास तैयार की जा रही कैंटीन स्व-सहायता समूह की महिलाएं चलायेंगी। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा, साथ ही वे आत्मनिर्भर भी बनेंगी। बुरहानपुर जिले में अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले बाहरी पर्यटकों की सुविधा के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ‘टूरिस्ट गाइड’ के रूप में तैयार करने की तैयारी है। बसाली के स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 'ग्रामीण आजीविका मिशन से' टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद इन्हें परिचय-पत्र भी दिये जाएंगे, जो इन्हें प्रोफेशनल टूरिस्ट गाइड की पहचान दिलायेगा। यह काम इसी साल के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा। बसाली का झरना जल्द ही गांव के लोगों की आय का बड़ा जरिया बनने वाला है।

झरने से आ रही बसाली में खुशहाली , बुरहानपुर का बसाली गांव बन रहा है पर्यटन स्थल

बसाली... प्रकृति की सुरम्य वादियों के बीच बसा बुरहानपुर जिले का एक छोटा सा ठेठ गांव। आम भारतीय गांवों की तरह इस गांव के लोग भी खेती किसानी ही करते हैं। यूं तो खेती-बाड़ी से ही बसाली में गुजर-बसर की बहाली है। पर आजकल एक झरने के कारण बसाली में खुशहाली आने लगी है। इस गांव के पास एक अत्यंत मनोरम प्राकृतिक झरना है, जो लोगों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। लोग इस बरसाती झरने को ‘‘बसाली झरना‘‘ के नाम से जानते हैं। अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य एवं बारिश से फैली हरियाली के बीच यह झरना इतना मनमोहक है कि पर्यटक खुद को यहाँ आने से रोक नहीं पा रहे हैं।

देश के सभी जनजातीय आबादी बहुल गांवों के विकास के लिये केन्द्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना से बुरहानपुर जिले में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भी कई प्रकार के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों की सुविधाओं में इजाफा तो हो ही रहा है, साथ ही पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। बसाली गांव के इस झरने तक लोगों की सहजता से पहुँच बढ़ाने एवं पर्यटन विकास के लिये बुरहानपुर ब्लॉक आफिस द्वारा प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना से एक ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें विकास कार्यों के लिये 60 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं। इस राशि से बसाली झरने के पास ही पर्यटकों के रूकने के लिए चार रहवासी कॉटेज बनाये जा रहे हैं। झरने तक पहुंच मार्ग की मरम्मत की जा रही है। यहां आने वाले पर्यटकों के खान-पान की व्यवस्था के लिये एक कैंटीन तैयार की जा रही है। पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बसाली झरने के पास पहाड़ी रास्तों में 'ट्रेकिंग रूट' तैयार करने की भी योजना है। इस ट्रेकिंग रूट से पर्यटक जंगल की सैर भी कर सकेंगे, जो उन्हें प्रकृति के और ज्यादा करीब ले जायेगी। इन सभी प्रयासों से यह झरना एक आकर्षक पिकनिक स्पॉट के रूप में अपनी पहचान बनायेगा।

आम दिनों में बहाली झरने की खूबसूरती देखने 60-70 लोग आते हैं, पर वीक-एंड में तो 500 से अधिक पर्यटक नियमित रूप से यहां पहुंच रहे हैं।

टूरिस्ट गाइड बनेंगी आजीविका मिशन की दीदियां

बसाली झरने के पास तैयार की जा रही कैंटीन स्व-सहायता समूह की महिलाएं चलायेंगी। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा, साथ ही वे आत्मनिर्भर भी बनेंगी। बुरहानपुर जिले में अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले बाहरी पर्यटकों की सुविधा के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ‘टूरिस्ट गाइड’ के रूप में तैयार करने की तैयारी है। बसाली के स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 'ग्रामीण आजीविका मिशन से' टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद इन्हें परिचय-पत्र भी दिये जाएंगे, जो इन्हें प्रोफेशनल टूरिस्ट गाइड की पहचान दिलायेगा। यह काम इसी साल के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा। बसाली का झरना जल्द ही गांव के लोगों की आय का बड़ा जरिया बनने वाला है।

कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उर्वरक की मांग बढ़ने पर कालाबाजारी, अवैध भंडारण, नकली उर्वरक निर्माण की संभावना रहती है। पुलिस का सहयोग लेते हुए निरीक्षण और चेकिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाए। कालाबाजारी करने वालों, मिलावट, मिस ब्रांडिंग और नकली उर्वरक खपाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। उर्वरक अवैध परिवहन पर नियंत्रण के लिए एक जिले से दूसरे जिले में उर्वरक मूवमेंट पर सतत् निगरानी रखें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से सोयाबीन उपार्जन, खाद उपलब्धता और वितरण की वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर -कमिश्नर से चर्चा कर उक्त निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खरीफ 2024-25 के लिए प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्राइस सपोर्ट स्कीम में मध्यप्रदेश को सोयाबीन उपार्जन की दी गई स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश में उपार्जन के समुचित बेहतर प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जाए ताकि आवश्यकतानुसार डीएपी के स्थान पर एनपीके, लिक्विड नैनो यूरिया के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि राजस्व अमला जनप्रतिनिधियों के साथ फसलों की क्षति आंकलन सुनिश्चित करें। खाद भंडारण के लिए डबल लॉक की आवश्यकता होने पर कृषि उत्पादन आयुक्त से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमानक स्तर का खाद-बीज विक्रय, भंडारण और परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रबी 2024-25 के लिए खरीफ 2024 के अनुसार ही उर्वरक वितरण के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रबी 2024-25 के लिए भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं। सभी जिला कलेक्टर बेहतर तैयारी कर लें, वितरण व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के विज़न अनुरूप प्राकृतिक खेती को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। एनपीके और लिक्विड नैनो यूरिया के उपयोग के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें।किसानों द्वारा इनके उपयोग से देश की अन्य राष्ट्रों पर निर्भरता भी कम होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खरीफ 2024 में एनपीके का उपयोग 45 प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताई जो कि वर्ष 2023-24 में मात्र 26 प्रतिशत था। उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की मालवा क्षेत्र में खाद के 3 रैक और उपलब्ध कराने की मांग के अनुरूप कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खाद के व्यवस्थित वितरण के लिए अधिकारियों को डबल लॉक केन्द्रों पर अतिरिक्त बिक्री काउंटर खोलने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राइस सपोर्ट स्कीम पर सोयाबीन उपार्जन की कार्रवाई संवेदनशीलता से करने को कहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा के अतिरिक्त सोयाबीन का उपार्जन प्रदेश सरकार करेगी। प्रदेश में 25 सितम्बर से ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। अधिक से अधिक किसानों से पोर्टल पर पंजीयन कराया जाए। आगामी 20 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन होगा। इसके बाद उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग की कार्रवाई 21 दिसम्बर तक होगी। किसानों से 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2024 तक सोयाबीन का उपार्जन प्रदेश के 1400 केन्द्रों पर किया जाएगा। आवश्यकतानुसार इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है। किसानों को भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। प्रदेश में 7 जिले दतिया, भिंड, कटनी, मंडला, बालाघाट, सीधी एवं सिंगरौली को छोड़कर शेष सभी जगह सोयाबीन का उपार्जन होगा। इन जिलों से प्रस्ताव आने पर सोयाबीन उपार्जन पर विचार किया जाएगा।

बैठक में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव वीरा राणा, कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव परिवहन एस.एन. मिश्रा, अपर मुख्य सचिव कृषि अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय संजय शुक्ला, सचिव एवं आयुक्त कृषि एम. सेल्वेन्द्रन, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम पी. खाड़े, संचालक कृषि अजय गुप्ता और एमपी मार्कफेड आलोक कुमार सिंह मौजूद थे। कॉन्फ्रेंसिंग से कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं जन-प्रतिनिधियों ने बैठक में वर्चुअल सहभागिता की।

सांसद आलोक शर्मा के प्रयासों से भोपाल वासियों को जल्द मिलने जा रही एक और सौगात


सांसद आलोक शर्मा के प्रयासों से कोलकाता की फ्लाइट जल्द शुरू होने जा रही है। अभी भोपाल से अन्य शहरों के लिए ट्रैफिक का काफी दबाव है और ऐसे में जनता की ओर कई बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स की डिमांड लगातार आ रही थी। सांसद आलोक शर्मा ने जनता से जुड़े इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। सांसद शर्मा ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू से मुलाकात कर भोपाल से कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग रखी। जिस पर विमानन मंत्री ने इसे स्वीकार कर नवंबर से कोलकाता की फ्लाइट शुरू करने का आश्वासन दिया है। जल्द ही इसका शेड्यूल जारी होगा। भोपाल से पुणे की फ्लाइट अगले महीने से शुरू होने जा रही है। जिसकी बुकिंग भी एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी। सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल से पुणे फ्लाइट के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही सांसद शर्मा ने भोपाल से लखनऊ, भोपाल से चंडीगढ़, भोपाल से गोवा एवं भोपाल से रीवा के लिए फ्लाइट शुरू किए जाने पर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। इधर, भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट पर अन्य डेस्टिनेशन के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ज्ञात रहे कि भोपाल से अन्य बड़े शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सांसद आलोक शर्मा लगातार प्रयासरत है। भोपाल से पुणे, भोपाल से कोलकाता, भोपाल से लखनऊ, भोपाल से रीवा और अन्य शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से भोपाल में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ ही जनता को एवं अन्य शहरों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को आने जाने की सुविधा सुलभ हो जाएगी।

लगातार बढ़ रही डिमांड

एक तरफ समय की कमी और ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से जनता की परेशानी और बढ़ जाती है। यही कारण है कि भोपाल और आसपास के क्षेत्र की जनता की ओर से लगातार फ्लाइट्स की डिमांड आ रही है। सांसद आलोक शर्मा के प्रयासों से भोपाल से देश के अन्य शहरों के लिए तो फ्लाइट्स मिलेगी ही साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू जल्द शुरू होंगी। उल्लेखनीय है कि सांसद आलोक शर्मा द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत के लिए आवश्यक कस्टम की स्वीकृति और इमीग्रेशन चेक की स्वीकृति पहले ही करा ली गई है। एक अक्टूबर से राजा भोज एयरपोर्ट 24 घंटे सेवा हेतु खुला रहेगा।