जनकपुर में सजा बाजार फुलवारी लीला का हुआ मंचन
![]()
श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली, चहनियाँ l श्री रामलीला समिति रामगढ़ के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन के दूसरे दिन जनकपुर बाजार और फुलवारी लीला के प्रसंग का मंचन हुआ। राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र के साथ श्री राम लक्ष्मण मिथिला पहुंचे प्रभु राम जी अपने अनुज लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र से आज्ञा लेकर जनकपुर बाजार में घूमने निकल पढ़ते हैं, इस सुंदर श्याम गौर जोड़ी को देखकर वहां के निवासी भाव विह्वल हो जाते हैं वहीं दर्शक भी प्रभु लीला में डूबे नजर आए श्री राम लक्ष्मण टहलते टहलते पूरे जनकपुर बाजार का अवलोकन करते हैं ।
दुकानदार हर्षित होकर अपने-अपने सामान की खूबियां बताते हैं । जनकपुर वासी भगवान श्री राम व लक्ष्मण का जोरदार अगवानी करके स्वागत करते हैं, दोनों भाई घूमते घूमते जनकपुर की पुष्प वाटिका में पहुंच जाते हैं , और गुरु की पूजा के लिए कुछ पुष्प चुनने लगते हैं, तब वहां का माली उनसे कहता है कि प्रभु आप कष्ट न करिए मैं अपने हाथों से पुष्प चुनकर देता हूं । उसी समय जनक नंदिनी जानकी सहेलियों के साथ पुष्प वाटिका में प्रवेश करती हैं जानकी की प्रिय सखी दोनों जोड़ियां को देखकर भाव बिभोर हो जाती हैं तभी जानकी की भी नजर प्रभु श्री राम पर पड़ती है और वह भी उन्हें देखकर पलके झपकाना भूल जाती हैं।
यह लीला मंचन दर्शकों को खूब भाया अगले दिन में सहेलियां जानकी को पूजन के लिए गौरी माता के मंदिर में ले जाती हैं पूजन के बाद मां गौरी उन्हें मनपसंद वर प्राप्त होने का वरदान देती हैं रामलीला का मंचन देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही ,फुलवारी लीला की शुरुआत मुख्य अतिथिय -बाबा कीनाराम इंटर कालेज के प्रबंधक प्रभुनारायण सिंह "लल्ला" , प्रबंधक रणधीर सिंह, प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह बबलू ,चक्रधारी इंटर कालेज के प्रबंधक अनुज यादव,अध्यक्ष कृष्णगोपाल पाण्डेय, प्रबंधक हरिहर यादव ,विनोद यादव,पूर्व प्रधान सीताराम यादव द्वारा प्रभु श्री राम की आरती करके की गई रामलीला मन से प्रभु नारायण सिंह लाला ने कहा आधुनिक युग में जिस तरह रामगढ़ की जनता रामलीला मंचन कार्यक्रम को जी रोमांस से देखकर वह सुन रही है तारीफ होगी इस दौरान अर्पित पाण्डेय, प्रभुनाथ पाण्डेय, विजय शंकर पांडेय मुन्ना सोमनाथ पांडेय राधेश्याम पांडेय, लूशन सिंह , शिवदत्त पांडेय, संतोष मिश्रा, राजेश कुशवाहा चंद्रमा कुशवाहा, रोहित गुप्ता, विकास सिंह विदेशी, मुकेश साहनी,डॉ बंगाली, सुशांत सिंह, नवीन सिंह उमेश कुशवाहा खदेरन पांडेय इत्यादि लोग मौजूद रहे ।




श्रीप्रकाश यादव

श्रीप्रकाश यादव
Oct 04 2024, 20:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k