शंकरगढ में डॉ कैलाश हॉस्पिटल का 5 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेगी उद्घाटन
![]()
कृष्ण राज सिंह
शंकरगढ(प्रयागराज)।शंकरगढ़ क्षेत्र के अल्ट्राटेक कंपनी के बगल कपारी में डॉ कैलाश हॉस्पिटल का उद्घाटन 5 अक्टूबर को किए जाने की सूचना जारी की जा चुकी है । इसकी तैयारी अस्पताल प्रबंधन की ओर से की जा रही है ।
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राजमंत्री भारत सरकार माननीय अनुप्रिया पटेल जी के पावन कर कमलों द्वारा उद्घाटन किए जाने की सूचना दी गई है । भाजपा सहयोगी दल ( अपना दल एस ) बारा विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू पटेल ने बताया है कि माननीय केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के आने की पूर्ण रूप से आगवन को देखते हुए उच्च स्तर की तैयारियां चल रही है ।
भाजपा सहयोगी पार्टी "अपना दल एस" विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू पटेल ने बताया कि शंकरगढ के अल्ट्राटेक कंपनी के बगल कपारी में डॉक्टर कैलाश हॉस्पिटल का 5 अक्टूबर को भाजपा सहयोगी पार्टी "अपना दल एस" के राष्ट्रीय अध्यक्ष" "सांसद" मिर्जापुर व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार माननीय अनुप्रिया पटेल जी के पावन कमलों द्वारा संपन्न किया जाएगा ।
गुड्डू पटेल ने बताया कि डॉक्टर कैलाश हॉस्पिटल का उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए विशेष ध्यान सरकार के स्तर से भी दिया जा रहा है , ताकि इसका फायदा अपना दल एस को आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सके । देखा जाए तो कैलाश हॉस्पिटल के अंदर कई आधुनिक उपकरण के साथ लगभग संसाधन को लगा दिया गया है । यहां पर कई मॉडलर ओटी बनाया गया है , इसके अलावा मरीजों की जांच के लिए एमआरआई ,एक्सरे मशीन भी लगाई गई है । कैलाश हॉस्पिटल को चालू करने से पहले व्यवस्थाओं को पहले से दुरुस्त किया जा रहा है ( वरिष्ठ डॉक्टर ) ए .के गुप्ता "एमबीबीएस" एमएस जनरल सर्जन की ओर से यहां पर सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा व I.C.U , N.I.C.U , E.C.G पैथोलॉजी फार्मेसी एक्स-रे , अल्ट्रासाउंड द्वारा मरीजों को देखने और भर्ती करने की सुविधा बहाल की जानी है । कैलाश हॉस्पिटल के भव्य उद्घाटन समारोह में भाजपा सहयोगी पार्टी अपना दल एस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षित सामाजिक नागरिक के साथ सैकड़ों की सख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे गें ।














Oct 04 2024, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k