बनियाठेर थाना क्षेत्र में शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक।

जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव कादरपुर कुकरेटा में आज सुबह शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी प्राप्त की।

इस दिशा में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आज सुबह प्रधान ने सूचना दी कि खेत में डैडबॉडी पड़ी हुई सूचना मिलते थानाध्यक्ष, एडिशनल एसपी और मेरे द्वारा मौके का मुआयना किया गया है कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं के आधार पर शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा। घटना के लिए फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड के द्वारा भी जो महत्वपूर्ण साक्ष्य है उनका संकलन किया गया है शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

इनाम पाकर बच्चों के चेहरे खिले

सम्भल - उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला बरखेरियान में इनामी इजलास का प्रोग्राम मुनक्किद किया गया। जलसे का आगाज बच्चों ने कुरआन पाक की तिलावत और नाते पाक से किया।

इनामी मुकाबले में बच्चों को लगातार 40 दिन तक मदरसे में हाज़िर होने और 40 दिन तक लगातार जमात के साथ नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

लगभग 10 बच्चे ही दोनों मुकाबले में कामयाब हो सके।

कामयाब बच्चों को सम्मानित करते हुए हज़रत मौलाना मुफ्ती मुजीबुर रहमान कासमी ने कहा कि हर मुसलमान का फ़र्ज़ है कि वह अपने बच्चों को दीनी तालीम दिलाये।

इस बुरे दौर में दीन की मज़बूत रस्सी को पकड़े बगैर हम मंज़िल तक नहीं पहुंच सकते।

बच्चों में मज़हबी तालीम का जुनून पैदा होना चाहिए ।दीनी तालीम के हासिल किए बगैर किसी भी मैदान में कामयाबी कभी भी नहीं मिलेगी। हम लोगों के लिए ज़रूरी है कि आने वाली नस्लों के लिए दीनी तालीम पर ज़ोर दें और उनके लिए ज़्यादा से ज़्यादा दीनी तालीम का हासिल करने के लिए कोशिश करें।

आज हमारी ज़िम्मेदारी है कि अपने बच्चों की निगेहबानी और तर्बीयत ज़रुर करें अपने बच्चों को पूरा वक्त दे।

जिस तरह हम अपने बच्चों की दुनिया की ज़रूरतें पूरी करते हैं उससे ज़्यादा ज़रूरत है कि हम फिक्र करें कि हमारे बच्चे दीनदार बने दुनिया की तालीम के साथ साथ दीनी तालीम ज़रूर हासिल कराएं। हमारे बच्चे अपना ज़्यादातर वक्त मोबाइल में गुज़ारते हैं हम अपने बच्चों की तर्बीयत की फ़िक्र ज़रुर करें।अपने बच्चों के वक्त की फ़िक्र करें कि हमारा बच्चा अपना वक्त कहां गुज़ार रहा है। अगर हमने अपनी औलाद की फ़िक्र नहीं की तो कल अगर बच्चे आपकी बात नहीं माने तो आप किसी से अपने बच्चों के नाफरमानी की शिकायत करने के हक़दार नहीं है।

बच्चों के नाफरमान बनने में आप ही ज़िम्मेदार है। इसलिए अपने बच्चों में दीनी तालीम को खूब आम करें इंसान को दीनदार होना बहुत ज़रूरी है अगर हमने बच्चों की सही तर्बीयत नहीं की तो वह आपको परेशानी में डाल देंगे ।

मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद ज़ैद क़ासमी ने कहा कि कुरआन एक मुकम्मल किताब है। मुसलमान सबसे पहले अपने बच्चों को कुरआन की तालीम दिलाए। साथ ही मुसलमान अपने बच्चो को उलेमा डॉक्टर इंजीनियर प्रोफ़ेसर कलेक्टर बनाए ।यह वक्त की ज़रूरत है। उन्होंने कहा की इस्लाम को सबसे ज़्यादा नफरत जहालत से है हमें इसको ख़त्म करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहां के इस तरह के प्रोग्राम करने से बच्चों की हौसला अफज़ाई होती है। और और बच्चों में इल्म हासिल करने का शौक पैदा होता है।इस अवसर पर विभिन्न मदरसों में कुरआन की तालीम हासिल करने वाले और 40 दिन लगातार जमात से नमाज़ अदा करने वाले और मदरसे में 40 दिन लगातार आने वाले मुहम्मद आज़म मुहम्मद आकिब मुहम्मद फैसल मुहम्मद अबूबकर मुहम्मद आकिब मुहम्मद फैज़ान मुहम्मद शहनावाज़ आदि दर्जनों बच्चों को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर मोहम्मद साक़िब मुफ्ती मुहम्मद ज़ैद मुहम्मद आज़म मुहम्मद आकिब मुहम्मद फैसल मुहम्मद अबूबकर मुहम्मद आकिब मुहम्मद फैज़ान मुहम्मद शहवानाज़ मुहम्मद ज़ाहिद आदि मौजूद रहे।

हरियाणवी सिंगर के गाने पर संभल की SDM ने जमकर किया डांस

संभल जिले के स्थापना दिवस पर 'संभल कल्कि महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में तमाम कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणवी सिंगर के गानों पर एसडीएम ने डांस किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

संभलःजिले में चल रहे संभल कल्कि महोत्सव में महिला SDM का मंच पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के गानों पर चंदौसी SDM ने मंच पर बच्चों और अन्य कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं.

बता दें कि 28 सितंबर 2011 को संभल जिले की स्थापना हुई थी. स्थापना के 13 साल बाद पहली बार जिले में DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया के प्रयासों से जिले की स्थापना का कार्यक्रम भव्य रूप से शुरू कराया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू कराया गया है, जो 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम को संभल कल्कि महोत्सव नाम दिया गया है. इस महोत्सव में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है. वहीं, संध्या के समय सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार अपना स्टेज शो करने यहां पहुंची थी. हरियाणवी सिंगर ने कई हरियाणवी गाने अपनी आवाज में गाए. धूम धड़ाके के बीच उन्होंने हट जा ताऊ, 52 गज का दामन सहित कई गाने गए. जिनका वहां मौजूद अधिकारियों और लोगों ने आनंद उठाया. इस दौरान हरियाणवी सिंगर के साथ जिले की चंदौसी तहसील की एसडीएम नीतू रानी का एक वीडियो भी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एसडीएम नीतू सिंगर रेणुका पवार के साथ हट जा ताऊ सहित गानों पर जमकर नाच रही हैं. काली साड़ी पहने एसडीएम का डांस अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कल्कि महोत्सव में सफाई मित्र सुरक्षा,सम्मान एवं सहभोज का आयोजन किया गया

जनपद संभल की स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बहजोई के बड़ा मैदान में आयोजित किया जा रहे 7दिवसीय संभल कल्कि महोत्सव के तहत आज सफाई मित्र सुरक्षा, सम्मान एवं सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विकास खंडों एवं नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के सफाई मित्रों को एक शॉल एवं एक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आज आयोजित किए गए कार्यक्रम में सभी नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किए गए सफाई मित्र संजू कुमार ने बताया कि मैं कहना चाहूंगा कि जैसे यह स्वच्छ भारत मिशन का अभियान जो कार्यक्रम ग्राम पंचायत में कर रहे हैं हमें सम्मानित किया गया है इस तरह से यदि सभी ग्रामवासी हमारा सहयोग करें तो यह भारत एक दिन स्वस्थ भारत बन जाएगा।

वही इस विषय में जानकारी देते हुए जनपद संभल के मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत भगवान कल्कि की धरती पर संभल कल्कि महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसके क्रम में आज स्वच्छता और सफाई मित्रों का सम्मान समारोह एवं सह भोज का आयोजन किया गया था। माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से आज हमने अपने स्वच्छता मित्रों एवं सफाई मित्रों को सम्मानित किया और उनके साथ सहभोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें जिला प्रशासन की ओर से सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया और उनके साथ बैठ करके हमने पहले उन लोगों को भोजन परोसा तथा साथ में भोजन किया।

उनवल नगर पंचायत में जयंती पर हुए कार्यक्रम

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट के साथ सभासदों और सफाई कर्मचारियों ने सबेरे सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाया और रैली निकाल कर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर उसे सलामी और सामुहिक राष्ट्रगान किया तथा सभी ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण पुष्पार्चन किया। इस दौरान सभासदों, भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक लोगों सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

सपाइयों ने चौधरी सराय पार्क में प्रतिमा लगाने की कोशिश की

आज सम्भल समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खाँ के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के मौके पर आज अपने कार्यालय से पुलिस को चकमा देकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा चौधरी सराय पार्क में लगाने के लिये महात्मा गांधी की प्रतिमा को छोटे हाथी को एम्बुलेंस के रूप बनाकर उसमें में प्रतिमा रखकर पहुचते ही सपाइयों ने चौधरी सराय पार्क में प्रतिमा लगाने की कोशिश की पर वहा पर मौजूद पुलिस ने गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करने से सपाईयो को रोक दिया पुलिस से सपाइयों की जमकर नोंक झोक होती रही उसके बाद जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार सम्भल को सौपा दिया गया ज्ञापन में कहा गया की देश को आज़ाद कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू की प्रतिमा को सम्भल का प्रशासन स्थापित नही करने दे रहा है ।

सपाई 6 वर्ष से सम्भल में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करते चले आरहे है लेकिन सम्भल का प्रशासन प्रतिमा स्थापित करना नही चाहता है बड़े दुख की बात है जहाँ आज पूरे देश मे महात्मा गांधी जी जयन्ती के मौके पर अनेकों कार्यक्रम हो रहे लेकिन सम्भल का प्रशासन गांधी जी को 2 गज़ ज़मीन तक नही दे रहा है सम्भल पुलिस सपाइयों को चौधरी सराय चौहरहा से पकड़कर पक्का बाग स्थित कार्यलय पर वापस ले आई उसके बाद सपाइयों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्पण कर धूपधाम के साथ गांधी जी की जयन्ती मनाई कार्यक्रम में शामिल रहे जबर सिंह यादव रामरहिस यादव राहिल हुसैन गुलाम मुस्तुफा महशर खाँ अकील खाँ कल्यान सिंह यादव विरेश यादव बादशाह सिंह यादव अमरपाल राजेश कल्लू खाँ नेमपाल फैज़ान शाही इकबाल सलमान अक़बर नासिर खाँ साज़िद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महात्मा गाँधी जयन्ती लालबहादुर शास्त्री जयन्ती व स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

संभल महाविद्यालय में महात्मा गाँधी जयन्ती लालबहादुर शास्त्री जयन्ती व स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र सिंह एवं प्रबन्ध समिति के सह सचिव श्री विनय कुमार एवं कोषाध्यक्ष श्री राकेश कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।

सर्वधर्म सभा के अन्तर्गत वेदान्त वाचन रामचरितमानस श्रीमद भागवत कुरआन व बाइबिल का पाठ छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया तथा मनमोहक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अशरफ अली एडवोकेट ने कहा कि गाँधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है। संजय सांख्यधर ने कहा कि गाँधी जी एवं शास्त्री जी के विचार सामाजिक समानता की स्थापना में सहायक है। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य सुनील रस्तौगी ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र सिंह जी ने गाँधी जयन्ती व महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह की बधाई दी एवं गाँधी जी तथा शास्त्री जी को सच्चा महापुरूष एवं राष्ट्रनायक बताया और कहा कि हमें उनकें कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य तनजील अहमद राष्ट्रबन्धु रमेश चन्द्र वर्मा प्रदीप आर्य आदि उपस्थित रहें। प्रबन्ध समिति के सदस्य सुनील रस्तौगी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार पुरस्कार से सम्मानित किया। महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० संजय दुबे ने किया।

हमे अपने महापुरुष के आर्दशों पर चलने की जरूतर है:अनुल्लाह

संभल मै गाँधीजी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के SA शुक्र अवसर पर मदरसा इस्लामिया आजाद मुन्ववरून कुरआन दोया सराय चथल जिला मदरसे के बहके द्वारा की प्रस्तुत की गई प्रबन्धुक द्वारा दोनों ही महापुरुषो केजीक पर रोशनी डाली गई मदरस प्रबन्ध अनुल्लाह में कहा की अपने मुल्क और दुनिया बहाल करनू के लिए अपने महा पुरुष के आदेशो पर चलना होगा कार्यक्रम शिक्षक शिक्षिकाचे सामाजिक में के काय सामाजिक लोग के साथ मुजीबेरहमान अब्दुल कादिन फरहा नाज उजमा नूर जैनन परवून हुदा धामनाज लाचा फहद घर आदि उपस्थित रहे अवान नाजमी फहीम लनीन झांनी आलिया महक बुशरा जैतान जूनी आनिया अलशा सुनैना आदि बच्चों |

ब्राह्मण महिला सभा द्वारा चित्रकला आयोजित कराई गई

संभल।ब्राह्मण महिला की ओर से गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान स्कूल में बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई ।

जिसमें प्राइमरी वर्ग तथा जूनियर वर्ग के छात्रों ने हिस्सा लिया सभी ने बहुत सुंदर चित्र बनाए संस्था की ओर से डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा ,सरोज हटवाल ,निधि शर्मा तथा रचना शर्मा निर्णायक मंडल में रही जिसमें कक्षा छः की मानसी ने प्रथम कक्षा सात के रचित द्वितीय तथा सुमित तृतीय स्थान पर रहे ।

इसके अलावा प्राइमरी वर्ग में भी छात्र छात्राओं को विजेता घोषित किया गया है प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों तथा प्रबंधक विकास वर्मा का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर श्वेता तिवारी ने कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए संस्था द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे।

बनियाठेर थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में ग्रामीण की मौत, हत्या का आरोप

जनपद संभल की चंदौसी में बदायूं रोड स्थित मौर्य बस्ती निवासी यादराम (62) की रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी और भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बोंडा निवासी यादराम चार भाई थे। परिजनों के अनुसार यादराम की शादी नहीं हुई थी। वह चार साल से बनियाठेर थाना क्षेत्र में बदायूं रोड पर मौर्य बस्ती में अपने भतीजे जितेंद्र और रजनेश के पास रहते थे। जबकि छोटा भाई बलवीर और बहोरन गांव में रहते हैं।

रविवार सुबह यादराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सोमवार को यादराम की मौत की सूचना गांव में रह रहे भाई बलवीर को मिली तो वह चंदौसी पहुंचा गया। उसने पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया कि भतीजों ने जमीन के लिए उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी माेहित काजला भी पहुंच गए। उन्होंने परिजनों और आसपड़ोस के लोगों से घटना को लेकर पड़ताल की। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज कराए।