कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है : जिला मंत्री राजेश तिवारी
![]()
कृष्ण राज सिंह
प्रयागराज।कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक एवं तेज-तर्राक पत्रकार मुकेश कुमार विश्वकर्मा से मामा-भान्जा प्रयागराज के हिन्दू होटल में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं नवयुवक तेज-तर्राक पत्रकार श्री विश्वकर्मा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम एवं अत्यन्त मृदुल पारिवारिक रिश्ते हैं।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है।जिला मंत्री ने आगे अवगत कराया कि बचपन से ही पत्रकार श्री विश्वकर्मा सत्य एवं न्याय के प्रतिपालक रहे और सच्चाई एवं न्याय पथ पर निरन्तर चलते चले जा रहे हैं।सच्चाई एवं न्यायधर्मिता के प्रतिपालक पत्रकार श्री विश्वकर्मा के पत्रकारिता की पैनी धारधार कलम सत्य एवं न्याय की लेखनी में कभी काँपती नही जो सच है उसका बखूबी एवं जाबाजी के साथ प्रकाशन इन्हें पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान दिलाती है।
नवयुवक तेज-तर्राक पत्रकार श्री विश्वकर्मा इस समय प्रिन्ट मीडिया के साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी संचालन कर रहे हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि इस जगत में मनुष्य को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने हेतु ही ईश्वर द्वारा ढांचागत किया गया चाहे वह किसी भी कर्म-पथ से जुड़ा हो।दया,पुण्य एवं सहानुभूति जैसे गुणों से सुसज्जित एवं सत्य तथा न्यायधर्मिता प्रतिपालक ही मनुष्य असली मानव जीवन को पूर्ण करता है जिससे वह देवत्व को प्राप्त हो सके क्योंकि मनुष्य योनि को परिपूर्णत:भोग लेने के बाद मनुष्य देवता अंश में चला जाता है और इस सांसारिक भव-बन्धन अर्थात जीवन-मृत्यु से मुक्त हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा मानव होकर भी मानवता के समस्त गुणों से विचलित इन्सान का जीवन नर्कगामी बना रहता है और उसे इस मृत्युलोक में बार-बार जन्म लेकर अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ता है।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने आज मनुष्य के वास्तविक क्या कर्म हैं उसे बहुत ही सरलतम भाषा की श्रेणी में अवगत कराया।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचनों का परिपालन करके ही मनुष्य अपने जीवन को साकार कर देवत्व को प्राप्त हो सकता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा उपदेशित एक-एक शब्द मानव कल्याणकारी हैं और जिला मंत्री के वचनों के श्रवण के समय में मैं प्रभू श्रीकृष्ण द्वारा उपदेशित अमृत-गीता के सागर में गोता लगाने लगता हूँ और जिला मंत्री के चेहरे पर साक्षात प्रभू श्रीकृष्ण के प्रतिविम्ब का दीदार करने लगता हूँ।इस साहित्यिक एवं मार्मिक आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।












Oct 02 2024, 20:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k