उनवल नगर पंचायत में जयंती पर हुए कार्यक्रम

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट के साथ सभासदों और सफाई कर्मचारियों ने सबेरे सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाया और रैली निकाल कर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर उसे सलामी और सामुहिक राष्ट्रगान किया तथा सभी ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण पुष्पार्चन किया। इस दौरान सभासदों, भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक लोगों सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

सपाइयों ने चौधरी सराय पार्क में प्रतिमा लगाने की कोशिश की

आज सम्भल समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खाँ के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के मौके पर आज अपने कार्यालय से पुलिस को चकमा देकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा चौधरी सराय पार्क में लगाने के लिये महात्मा गांधी की प्रतिमा को छोटे हाथी को एम्बुलेंस के रूप बनाकर उसमें में प्रतिमा रखकर पहुचते ही सपाइयों ने चौधरी सराय पार्क में प्रतिमा लगाने की कोशिश की पर वहा पर मौजूद पुलिस ने गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करने से सपाईयो को रोक दिया पुलिस से सपाइयों की जमकर नोंक झोक होती रही उसके बाद जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार सम्भल को सौपा दिया गया ज्ञापन में कहा गया की देश को आज़ाद कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू की प्रतिमा को सम्भल का प्रशासन स्थापित नही करने दे रहा है ।

सपाई 6 वर्ष से सम्भल में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करते चले आरहे है लेकिन सम्भल का प्रशासन प्रतिमा स्थापित करना नही चाहता है बड़े दुख की बात है जहाँ आज पूरे देश मे महात्मा गांधी जी जयन्ती के मौके पर अनेकों कार्यक्रम हो रहे लेकिन सम्भल का प्रशासन गांधी जी को 2 गज़ ज़मीन तक नही दे रहा है सम्भल पुलिस सपाइयों को चौधरी सराय चौहरहा से पकड़कर पक्का बाग स्थित कार्यलय पर वापस ले आई उसके बाद सपाइयों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्पण कर धूपधाम के साथ गांधी जी की जयन्ती मनाई कार्यक्रम में शामिल रहे जबर सिंह यादव रामरहिस यादव राहिल हुसैन गुलाम मुस्तुफा महशर खाँ अकील खाँ कल्यान सिंह यादव विरेश यादव बादशाह सिंह यादव अमरपाल राजेश कल्लू खाँ नेमपाल फैज़ान शाही इकबाल सलमान अक़बर नासिर खाँ साज़िद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महात्मा गाँधी जयन्ती लालबहादुर शास्त्री जयन्ती व स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

संभल महाविद्यालय में महात्मा गाँधी जयन्ती लालबहादुर शास्त्री जयन्ती व स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र सिंह एवं प्रबन्ध समिति के सह सचिव श्री विनय कुमार एवं कोषाध्यक्ष श्री राकेश कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।

सर्वधर्म सभा के अन्तर्गत वेदान्त वाचन रामचरितमानस श्रीमद भागवत कुरआन व बाइबिल का पाठ छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया तथा मनमोहक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अशरफ अली एडवोकेट ने कहा कि गाँधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है। संजय सांख्यधर ने कहा कि गाँधी जी एवं शास्त्री जी के विचार सामाजिक समानता की स्थापना में सहायक है। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य सुनील रस्तौगी ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र सिंह जी ने गाँधी जयन्ती व महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह की बधाई दी एवं गाँधी जी तथा शास्त्री जी को सच्चा महापुरूष एवं राष्ट्रनायक बताया और कहा कि हमें उनकें कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य तनजील अहमद राष्ट्रबन्धु रमेश चन्द्र वर्मा प्रदीप आर्य आदि उपस्थित रहें। प्रबन्ध समिति के सदस्य सुनील रस्तौगी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार पुरस्कार से सम्मानित किया। महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० संजय दुबे ने किया।

हमे अपने महापुरुष के आर्दशों पर चलने की जरूतर है:अनुल्लाह

संभल मै गाँधीजी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के SA शुक्र अवसर पर मदरसा इस्लामिया आजाद मुन्ववरून कुरआन दोया सराय चथल जिला मदरसे के बहके द्वारा की प्रस्तुत की गई प्रबन्धुक द्वारा दोनों ही महापुरुषो केजीक पर रोशनी डाली गई मदरस प्रबन्ध अनुल्लाह में कहा की अपने मुल्क और दुनिया बहाल करनू के लिए अपने महा पुरुष के आदेशो पर चलना होगा कार्यक्रम शिक्षक शिक्षिकाचे सामाजिक में के काय सामाजिक लोग के साथ मुजीबेरहमान अब्दुल कादिन फरहा नाज उजमा नूर जैनन परवून हुदा धामनाज लाचा फहद घर आदि उपस्थित रहे अवान नाजमी फहीम लनीन झांनी आलिया महक बुशरा जैतान जूनी आनिया अलशा सुनैना आदि बच्चों |

ब्राह्मण महिला सभा द्वारा चित्रकला आयोजित कराई गई

संभल।ब्राह्मण महिला की ओर से गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान स्कूल में बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई ।

जिसमें प्राइमरी वर्ग तथा जूनियर वर्ग के छात्रों ने हिस्सा लिया सभी ने बहुत सुंदर चित्र बनाए संस्था की ओर से डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा ,सरोज हटवाल ,निधि शर्मा तथा रचना शर्मा निर्णायक मंडल में रही जिसमें कक्षा छः की मानसी ने प्रथम कक्षा सात के रचित द्वितीय तथा सुमित तृतीय स्थान पर रहे ।

इसके अलावा प्राइमरी वर्ग में भी छात्र छात्राओं को विजेता घोषित किया गया है प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों तथा प्रबंधक विकास वर्मा का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर श्वेता तिवारी ने कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए संस्था द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे।

बनियाठेर थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में ग्रामीण की मौत, हत्या का आरोप

जनपद संभल की चंदौसी में बदायूं रोड स्थित मौर्य बस्ती निवासी यादराम (62) की रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी और भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बोंडा निवासी यादराम चार भाई थे। परिजनों के अनुसार यादराम की शादी नहीं हुई थी। वह चार साल से बनियाठेर थाना क्षेत्र में बदायूं रोड पर मौर्य बस्ती में अपने भतीजे जितेंद्र और रजनेश के पास रहते थे। जबकि छोटा भाई बलवीर और बहोरन गांव में रहते हैं।

रविवार सुबह यादराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सोमवार को यादराम की मौत की सूचना गांव में रह रहे भाई बलवीर को मिली तो वह चंदौसी पहुंचा गया। उसने पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया कि भतीजों ने जमीन के लिए उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी माेहित काजला भी पहुंच गए। उन्होंने परिजनों और आसपड़ोस के लोगों से घटना को लेकर पड़ताल की। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज कराए।

संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

एमजीएम कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें विशाखा दक्ष ने प्रथम स्थान,रिया ने द्वितीय स्थान,एवं कनक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार (सह सचिव प्रबंध समिति) ने बताया कि हम माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किस प्रकार कर सकते हैं इस संदर्भ में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति) ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर भारत के संदर्भ में विशेष दिशा निर्देश प्रदान किये। कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय बाबू दुबे ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ रियाज अनवर डॉ मोहम्मद अहमद एवं डॉ निलेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सात दिवसीय संभल कल्कि महोत्सव का आयोजन बहजोई स्थित बड़ा मैदान पर किया जा रहा

लखनऊ। मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर रात 9 बजे पहुंचे और देर रात तक चले कार्यक्रम में अपने गीतों से समा बांधा।सात दिवसीय संभल कल्कि महोत्सव के तीसरे दिन उनकी प्रस्तुति को लेकर व्यवस्थाएं दुरूस्त थी उम्मीद से बढ़कर भीड़ सुनने के लिए पहुंची बड़े मैदान बहजोई में इस लिहाज से तैयारियां भी इसी तरह दुरुस्त की गई थी।

चौकसी के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही संभल जिला स्थापित हुए 13 वर्ष पूर्ण होने पर सात दिवसीय संभल कल्कि महोत्सव का आयोजन बहजोई स्थित बड़ा मैदान पर किया जा रहा है। चार अक्तूबर तक आयोजित होने वाले महोत्सव में कैलाश खेर पहुंचे इसी क्रम में देश के प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भी प्रस्तुति किया कैलाश खेर के प्रमुख गानों की बात करें तो उनमें बम लहरी, जय जयकारा, दौलत शोहरत, चक लेन दे, पिया घर आवेंगे, मेरे निशान, चांद सिफारिश, ओ सिकंदर, अल्लाह के बंदे, तेरी दीवानी, राम धुन शामिल रहा एक दर्जन से ज्यादा गाने गए।
न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकास खण्ड की न्याय पंचायत कुढ़फतेहगढ़ एवं छाबड़ा में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुढ़फतेहगढ़ के ग्राम प्रधान पति हरवीर सिंह एवं नोडल संकुल प्रभारी विवेक सक्सेना एवं छाबड़ा न्याय पंचायत में नोडल संकुल प्रभारी रिषभ सक्सैना ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

खेल प्रतियोगिता में कुढ़ न्याय पंचायत पर ग्राम दियौरा खास का दबदबा रहा ेखो खो एवं कबड्डी और लंबी कूद बालक एवं बालिका वर्ग में दयौरा खास जूनियर विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ेप्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर में नीतू दयौरा खास एवं बालिका वर्ग में ज्योति प्राथमिक विद्यालय अटवा ने प्रथम स्थान प्राप्त कियो उच्च प्राथमिक विद्यालय वर्ग 200 मीटर की दौड़ में सौरभ जूनियर हाई स्कूल दयौरा खास एवं बालिका 100 मीटर की दौड़ में ज्योति कंपोजिट विद्यालय कुढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त कियो ।

वही न्याय पंचायत छबड़ा में प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में शुभ चंडरौआ, 100 मीटर दौड़ में विवेक नानकवाड़ी, 200 मीटर दौड़ में दीपक छाबड़ा, बालिका वर्ग में 50 मी दीपांशी चंडरौआ, 100 मी राजनंदनी मुड़िया खेड़ा 200 मी सृष्टि चंडरौआ, उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में 100 मी बॉबी गुरलिया कला ,200 मी योगेंद्र नानक वाड़ी ,400 मी धर्मेंद्र ढ़ढौला ने प्रथम स्थान प्राप्त कियो कबड्डी में बालक एवं बालिका वर्ग में ढड़ौला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिता में अमित कुमार, श्यामलाल मौर्य, शिवराम कृष्ण, श्रद्धा शर्मा पारुल शर्मा ,सुनीता सागर, रीना यादव, अनुज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, रवि कुमार ,रितिका साहनी, अमित साहनी, खुशाल सिंह आदि सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।

संभल डॉ. शाने रब हुए समारोह पूर्वक सम्मानित

सम्भल: नगर के फारोही रिसोर्ट मे प्रसिद्ध चिकत्सक एवं समाजसेवी डॉ. शाने रब को समारोहपूर्वक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला जज एटा अहमद उल्ला खान एवं वरिष्ठ समाजसेवी व चिकित्सक डॉ.यू.सी. सक्सेना एवं शहर भर की नामवर हस्तियां मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

समारोह को सम्बोधित करते हुए एमजीएम पी. जी. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं विचारक डॉ. आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि डॉ. शाने रब की कम समय मे सेवाओं को कभी भुलाया नही जा सकता है। मशहूर चिकित्सक आल इंडिया स्तर के शायर एवं वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. नसीमुज़्ज़फ़र ने कहा कि डॉ. शाने रब ने न केवल समाज सेवा बल्कि रक्तदान के क्षेत्र मे भी कम समय मे प्रशंसनीय कार्य किया है। समाजसेवी एवं शिक्षाविद शहज़ाद अहमद ने कहा कि डॉ. शाने रब द्वारा की जा रही समाजसेवा को कभी भुलाया नही जा सकता है।

बोले डॉ. शाने रब ने कोविड-19 के दौरान अपनी जान की परवाह किये बगैर जन-जन के घरों पर जाकर लोगों का इलाज किया जो कि किसी योद्धा के काम से कम नही। नई दिल्ली से आये युवा समाजसेवी कासिम रज़ा ने कहा कि डॉ. शाने रब केवल एक डॉक्टर नही बल्कि एक मिशन है जो अपनी टीम के साथ मिलकर सम्भल की जनता की सेवा कर रहे हैं।

लखनऊ से आये मानव अधिकार न्याय आयोग के प्रदेशाध्यक्ष अनस मालिक बोले कि डॉ. शाने रब केवल समाजसेवा ही नही बल्कि सम्भल के विकास के लिए भी शुरुआत करने वाले हैं। शिक्षाविद एवं समाजसेविका डॉ. नेहा मलय ने डॉ. शाने रब के लिए एक कविता पढ़ते हुए उनकी खूबियाँ गिनाई और कहा कि डॉ. शाने रब जिस काम मे जुटे हैं उसकी जितनी तारीफ़ की जाये वे कम है।

एंजिल्स पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर शरमीन खान ने कहा कि उन्होंने अब तक केवल डॉ. शाने रब का नाम सुना था और आज उनको उनकी खूबियों के साथ उन्हें देख भी लिया। बोली यक़ीनन डॉ. शाने रब सम्भल की जनता और सुविधाओं से वँचित लोगों के लिए ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी भीष्म सिंह देवल ने कहा कि बहुत कम लोग होते हैं जो अपना काम छोड़कर समाजसेवा के लिए समय निकालते हैं लेकिन डॉ. शाने रब एक ऐसे इंसान हैं जो अपने पेशे के दौरान और उसके बाद भी ज़मीनी स्तर पर रक्तदान जैसे महादान और समाजसेवा के लिए समय देते हैँ। इस मौके पर डॉ. शाने रब कि पत्नी हुमा रब ने भी सम्बोधित किया।

उन्होंने अपने पति के कार्यों पर खुश होकर कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि ऊपर वाले ने उनको पति के रूप मे मुझे एक खिदमतगार अता किया। अपने पति के बारे मे बोलते हुए हुमा रब भावुक हो गईं और उन्होंने भावुक भाव के साथ अपने पति के पुण्य कार्यों कि जमकर तारीफ की।

मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए जिला एटा के जिला जज अहमद उल्ला खान ने कहा कि मैं डॉ. शाने रब जैसे लोगों के समाजसेवा के क्षेत्र मे आगे बढ़ने से देख रहा हूं कि यहाँ के लोगों मे अब जागरूकता का माहौल पैदा होने लगा है, बोले रक्तदान तो क्या पहले लोग किसी की थोड़ी सी मदद को आगे आने के लिए भी सोचते थे, लेकिन अब रक्तदान जैसे महादान के लिए भी पल भर मे तैयार हो जाते हैं, यही नही बल्कि ये सोचे बिना कि मरीज़ किस धर्म, वर्ग और समाज का है, इसके लिए मैं डॉ. शाने रब और ब्लड ग्रुप संचालित करने वाले संस्थापको और उनकी सरपरस्ती और प्रेरणा देने वाले डॉ. शाने रब वास्तव मे प्रशँसा के पात्र हैं। जिला जज बोले कि यदि समाजसेवा जैसे पुण्य काम मे कभी उनकी ज़रूरत महसूस हो तो वह इसके लिए हर समय तैयार हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ.यू.सी. सक्सेना बोले कि डॉ. शाने रब मेरा बच्चा है इसको मैंने निखार कर आपको सौंप दिया है मुझे ख़ुशी है कि डॉ. शाने रब जीवन मे सदैव खुश रहें और समाजसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहें। समारोह मे डॉ. शाने रब को जिला जज अहमद उल्ला खान डॉ. यू. सी. सक्सेना शरमीन खान भीष्म सिंह देवल

नेहा मलय डॉ. आबिद हैदरी कासिम रज़ा (नई दिल्ली) ताहिर सलामी डॉ. नसीमुज़्ज़फ़र आदि मंचासीन सभी मेहमानों ने सयुंक्त रूप से सम्मानित किया। समारोह मे समस्त विशिष्ठ अतिथि व मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान डॉ. शाने रब के परिवार एवं रिश्तेदार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम मे आयोजक मंडल के ब्लड ग्रुप के संस्थापक सदस्य सौरव त्यागी नवेद शान डॉ. यूनुस रज़ा अकबर मीर शान आदि को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मदाला गांव से बाबू जी असरार, शाह आलम रौनक, अरीफ आलम एड. डॉ. कमर अज़हरी फरमान अरबाब नवाब शहरोज़ मौ.शारिक़ नईम तुर्की हारुन इशरत डॉ. कलीम, डॉ. रशीक अनवर डॉ. ज़िकरुल मौ. हुसैन शाज़िया खान संजय नरूला हरवंश कुमार सम्पादक दिलीप गुप्ता मौ. उस्मान साजिद तालिब कासिम अमन यादव वासु वार्ष्णेय डॉ. राहुल त्यागी राहुल शर्मा गौरव सैनी सौरभ शर्मा शोभित शास्त्री समारोह का संचालन मशकूर मंसूरी ने किया।