राजकीय कृषि बीज भंडार से नि:शुल्क मिनिकिट बीज का वितरण
![]()
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / चहनियांविकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार बीसापुर में मंगलवार को कृषकों को नि:शुल्क सरसों के बीज का पैकेट भाजपा बलुआ मंडल अध्यक्ष संकटा प्रसाद राजभर के द्वारा वितरण किया गया।
कृषि सहायक विकास अधिकारी सुनील यादव द्वारा तिलहन की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि देखा जाए तो सरसों मुख्य खाद्य पदार्थ के रूप में तिलहन का इस्तेमाल होता है। प्राचीन यूनानी चिकित्सक हिप्पोक्रेट्स ने मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के लिए पुल्टिस में सरसों का इस्तेमाल किया।
सरसों का मसाले के रूप में पहला रिकॉर्ड किया गया । सरसों का उपयोग रोमन ग्रंथों में पाया जाता है । सरसो की पैदावार कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है । भाजपा मंडल अध्यक्ष संकठा राजभर ने कहा कि सरकार का यही उद्देश्य है कि हर किसानों को निशुल्क लाभ मिले ।
इस दौरान ग्राम कृषि तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति, प्रधान रत्नेश यादव, प्रगतिशील किसान बनवारी पांडेय, रविकांत चौहान, डॉ संजय सिंह, शिवांगी पांडेय, दामिनी ,अमित कुमार मौर्य ,गोदाम प्रभारी कुलदीप, एटीएम विकास यादव ,नरेंद्र कुमार आदि किसान उपस्थित रहे ।





Oct 02 2024, 09:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k