5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए मरकच्चो में सेविका सहायिका की बैठक आंगनबाड़ी स्थापना के 50 वर्ष होने पर 2 अक्टूबर को मशाल जुलूस
मरकच्चो - आंगनबाड़ी कर्मियों की आठ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 05 अक्टूबर से सेविका सहायिकाओं की राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी को लेकर मरकच्चो प्रखंड परिसर में सोमवार को झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) की प्रखंड स्तरीय बैठक विमला कुमारी की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रखंड सचिव बेबी कुमारी ने किया. बैठक में पूरे प्रखंड में हड़ताल को पूर्ण सफल करने और आंगनबाड़ी की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि सेविका सहायिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के साथ सरकार की जितनी भी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं. उसे लागू करने के लिए झोंक दिया जाता है. जिसके लिए अलग से कोई प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिया जाता है. उपर से बीएलओ का काम सालों भर लिया जाता है. दूसरी तरफ पोषाहार राशि का भुगतान कई महीनों तक नहीं होता है और हमेशा सेविका कर्जदार बनकर रहती है. बाजार में सामान का दाम और सरकारी दर में काफी अंतर है. अभी अंडा का रेट खुले बाजार में 7/- रूपये प्रति पीस है. जो ठंड में और बढ़ जाएगा, लेकिन सरकार इन्हें 6 रूपये ही देगी. हर महीने पांच से छह हजार रूपये का अंडा अपने पैसे से खरीदना सेविका की बस की बात नहीं है. जिस प्रकार से देशभर में महंगाई है, वैसे में अल्प मानदेय में सेविका सहायिकाओं को जीवन चलाना मुश्किल है. इसलिए इन्हें न्यूनतम 26 हजार रूपये प्रति माह मिलना ही चाहिए. समाज कल्याण विभाग की संकल्प संख्या - 2238 दिनांक - 30.09.2022 के तहत हर साल सेविका सहायिका के मानदेय में क्रमशः 500 और 250 रूपये की बढ़ोतरी करने का आदेश जो झारखंड के कई जिलों में लागू हो चूका है. कोडरमा जिला में प्रशासनिक उदासीनता के कारण लागू नही हो रहा है. इन्हीं मुद्दे पर 5 अक्टूबर से आंगनबाड़ी में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष नीलम यादव, अर्चना देवी, सरस्वती देवी, कंचन देवी, मीना देवी, आशा देवी, सुनीता वर्णवाल, चंचल कुमारी, आरसी प्रवीण, कुमारी विद्यावती, नुसरत बानो, रीना पांडेय, बबीता, सुमित्रा, अनीता, रिंकी, फुलमंती, प्रीति, संजू, अंजू, पंकज देवी, मालती, मुन्नी, गायत्री, रीता, सुमित्रा, सपना, गजाला प्रवीण, मधुबाला पांडेय, माजरा खातुन, कौशल्या, संगीता, शुमार, आशा, किरण, अहिल्या, अनार देवी, मंजू, मधु, तारा देवी, शीला, गायत्री वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में सेविका सहायिका मौजूद थी.
Oct 01 2024, 18:36