शारदा स्कूल में गांधी जयंती व शास्त्री जयंती की धूम
मंडवाटांड़ स्थित शारदा स्कूल में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गांधी जी की तस्वीर पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता पांडे ने बच्चों को गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की विस्तृत जीवनी बताई व गांधीजी के बताए हुए मार्गदर्शन पर चलते हुए जीवन में उनके आदर्श को अपने को कहा गया शिक्षक शिक्षक को द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर सुमन सलूजा, अंजली कुमारी, राखी पत्रों, रिमझिम यादव, पलक कुमारी, निधि पांडे, पलक कुमारी, सोनल शर्मा, सुबह शर्मा, रिया कुमारी, कंचन कुमारी ,अर्चना कुमारी ,पवन शर्मा ,विभाव देवी, अभिभावक गण उपस्थित थे।
काग्रेस नेता शंकर यादव के हत्या कांड के चार आरोपियों को आजीवन कारावास

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर की आदालत ने सुनाई सजा

50,000 र जुर्माना भी लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी


तत्कालीन कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर यादव हत्याकांड मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायाधीश गुलाम हैदर की अदालत ने कांड के आरोपी मुनेश यादव पिता नाथो यादव, ग्राम भट्ट बीघा चौपारण, जिला- हजारीबाग, को मामले में 302/34 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही ₹50000 जुर्माना लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं न्यायालय ने 120 बी के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही ₹50000 जुर्माना लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगत नहीं होगी। वही न्यायालय ने रामदेव यादव व नरेश यादव को भी 302/34 आईपीसी एवं 120 बी के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही ₹25000 जुर्माना लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं न्यायालय ने पवन यादव को 302 / 34 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए 25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। एवं ₹25000 जुर्माना लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। न्यायालय ने सभी आरोपियों को 307 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए 10 वर्ष सश्रम कारावास कि सजा सुनाई साथ ही ₹5000 जुर्माना लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वही न्यायालय ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत सभी को दोषी पाते हुए 12 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई साथ ही ₹5000 जुर्माना लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सभी सजाऐ साथ-साथ चलेगी। बताते चलें कि मृतक शंकर यादव की पत्नी हेमलता देवी के के लिखित आवेदन पर चंदवारा थाना में चंदवारा थाना काड संख्या 16/ 2018 दर्ज किया गया था। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक एंजेलिना वारला एवं अधिवक्ता सुरेस यादव ने किया। इस दौरान सभी 32 गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक ने कार्रवाई के दौरान न्यायालय से सभी अभियुक्तों को फांसी की सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनवर हुसैन, तारकेश्वर मेहता एवं दीपक गुप्ता ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हजारीबाग आगमन को लेकर कोडरमा में बैठक संपन्न, कार्यक्रम में कोडरमा से दस हजार कार्यकर्ता पहुचें-शिग्रीवाल
भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवासीय परिसर में सोमवार को हजारीबाग में आगामी 2 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी एवं संचालन महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उपस्थित रहे। उन्होंने कोडरमा जिले के पार्टी पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री जी के स्वागत को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। सांसद सिग्रीवाल ने पदाधिकारियों को सुझाव दिए कि इस कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जा सकता है, और इसे लेकर आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। वहीं कोडरमा विधानसभा के प्रभारी भैया अभिमन्यु प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोडरमा जिले के मंडल अध्यक्षों एवं सभी पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए कोडरमा से अधिकतम उपस्थिति हो। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए ताकि कार्यक्रम सफल हो सके। कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 10,000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति होनी चाहिए, इसको लेकर भी सभी मिलकर प्रयास करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हजारीबाग में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कोडरमा के कार्यकर्ताओं की मजबूत और स्पष्ट उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए। वहीं विषय प्रवेश कराते हुए जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा की विगत दिनों झुमरीतिलैया में आयोजित परिवर्तन यात्रा के दौरान भीड़ कम हुई थी, जिसकी भरपाई करते हुए प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में दस हजार कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटानी है। उन्होंने व्यवस्था पर भी प्रकाश डाला। बैठक को अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से करने की बात कही, जिसमें कोडरमा जिले से बड़ी संख्या में लोगों के हजारीबाग पहुंचने की अपील की गई। बैठक में प्रमुख रूप से महामंत्री विजय यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रमेश हर्षधर, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, राजेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीति सेठ, जूही दास गुप्ता, देवनारायण मोदी, सुधीर सिंह, जयप्रकाश राम, सूरज प्रताप मेहता, सुभाष मोदी, दिनेश सिंह, गोपाल कुमार, अशद खान, प्रवीण पांडेय, मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय, सुधीर सेठ, मुकेश राम, बालमुकुंद सिंह, महेश वर्मा, सुनील सिन्हा, रामचंद्र राम, चंद्रशेखर जोशी, बासुदेव यादव, सुदेश मोदी, नरेन्द्र पाल समेत अन्य अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे।
01 अक्टूबर, 2024 से कोडरमा-गया-डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर: 30.09.2024 आगामी त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 03309/03310 एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 01.10.2024 से 01.01.2025 तक धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को तथा जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच होंगे । गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.10.2024 से 31.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलकर 10.35 बजे गोमो, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा, 13.30 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड एवं 17.00 बजे डीडीयू रूकते हुए बुधवार को 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.10.2024 से 01.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 23.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.00 बजे डीडीयू, 06.25 बजे भभुआ रोड, 06.48 बजे सासाराम, 07.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 07.32 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 08.55 बजे गया, 10.35 बजे कोडरमा, 11.10 बजे हजारीबाग रोड, 12.05 बजे पारसनाथ एवं 12.30 बजे गोमो रुकते हुए 14.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । (सरस्वती चन्द्र) मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक रांची स्थित लालगुटवा हाल में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इस अति महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष प्रदेश प्रतिनिधि एवं सम्मानित कांग्रेसजन उपस्थित रहे। प्रदेश निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एवं महागठबंधन के मेनिफेस्टो (चुनावी घोषणा पत्र) जारी करने के पहले वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं पदाधिकारी से राय भी ली गई जिसमें उपस्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू ने भी लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश सहित मैनीफेस्टो कमेटी के चेयरमैन बंधु तिर्की एवं कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन सुबोधकांत सहाय को मांग पत्र के माध्यम से सुझाव प्रेषित किया। श्री सहाय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने झारखंड में एससी, एसटी ओबीसी एवं महिलाओं के हित में लगातार जनकल्याणकारी कार्य कर रही है जबकि अगड़ी जातियों के हित में भी ब्रह्रषि कल्याण बोर्ड, शिरोमणि महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड एवं चित्रगुप्त कल्याण बोर्ड के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के इस समुदाय के मेधावी बच्चों एवं युवा बेरोजगारों को राहत पहुंचने का कार्य करें। इसके तहत दो दो करोड़ रूपया प्रति वर्ष प्रति जिला या पचास पचास करोड़ रूपया का सालाना सहायता कोष अगड़ी जाति के हित में सृजित किया जाए। साथ ही गैर मजरूआ भूमि जो सरकारी प्रयोजन का नहीं हो उन्हें चिन्हित कर अंचल अधिकारी स्तर से जांच करा कर राजस्व रशीद निर्गत करने का भी प्रस्ताव पारित किया जाए। कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाया गया यह कदम आमजन के हित में जनकल्याणकारी कदम होगा। मौके पर झारखंड प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, पलामू जिला कांग्रेस अध्यक्ष जैश रंजन पाठक,कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह, सतगामा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष सरवन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र सपही (डोमचांच) में पुलिस पिकेट हटाने की खबर पर मचा हड़कंप, विधायक डॉ. नीरा यादव ने किया हस्तक्षेप

नीरा यादव के हस्तक्षेप से सपही पिकेट रही अथावत

विकास कार्यों के साथ ग्रामीणों की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है : डॉ नीरा यादव

डोमचांच के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र सपही से पुलिस पिकेट हटाए जाने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों में गहरी चिंता और आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने अपने स्तर पर पुलिस पिकेट को हटने से रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन इस फैसले के खिलाफ लोगों में गहरा रोष देखा गया। ग्रामीणों की इस चिंता को देखते हुए, विधायक डॉ. नीरा यादव संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचीं ग्रामीणों से वार्ता की और इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पिकेट प्रभारी, पुलिस अधीक्षक और डीआईजी से तत्काल वार्ता की । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और पुलिस पिकेट को हटाने के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई। विधायक के हस्तक्षेप के बाद, पिकेट प्रभारी को निर्देश दिया गया कि पुलिस पिकेट सपही में यथावत बनी रहे। इस फैसले से ग्रामीणों को राहत मिली है, क्योंकि यह क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां पहले भी कई बड़े आपराधिक घटनाएं घटित हो चुकी हैं और यह सीमावर्ती क्षेत्र भी है । विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट सपही में ही बना रहेगा और किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कमी नहीं आने दी जाएगी। डॉ. नीरा यादव ने कहा, "इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पिकेट का होना अत्यावश्यक है, क्योंकि इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि पिकेट सपही में ही स्थायी रूप से रहे।" इस फैसले के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि पिकेट के रहते हुए वे खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। मौके पर सैंकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए मरकच्चो में सेविका सहायिका की बैठक आंगनबाड़ी स्थापना के 50 वर्ष होने पर 2 अक्टूबर को मशाल जुलूस
मरकच्चो - आंगनबाड़ी कर्मियों की आठ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 05 अक्टूबर से सेविका सहायिकाओं की राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी को लेकर मरकच्चो प्रखंड परिसर में सोमवार को झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) की प्रखंड स्तरीय बैठक विमला कुमारी की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रखंड सचिव बेबी कुमारी ने किया. बैठक में पूरे प्रखंड में हड़ताल को पूर्ण सफल करने और आंगनबाड़ी की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि सेविका सहायिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के साथ सरकार की जितनी भी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं. उसे लागू करने के लिए झोंक दिया जाता है. जिसके लिए अलग से कोई प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिया जाता है. उपर से बीएलओ का काम सालों भर लिया जाता है. दूसरी तरफ पोषाहार राशि का भुगतान कई महीनों तक नहीं होता है और हमेशा सेविका कर्जदार बनकर रहती है. बाजार में सामान का दाम और सरकारी दर में काफी अंतर है. अभी अंडा का रेट खुले बाजार में 7/- रूपये प्रति पीस है. जो ठंड में और बढ़ जाएगा, लेकिन सरकार इन्हें 6 रूपये ही देगी. हर महीने पांच से छह हजार रूपये का अंडा अपने पैसे से खरीदना सेविका की बस की बात नहीं है. जिस प्रकार से देशभर में महंगाई है, वैसे में अल्प मानदेय में सेविका सहायिकाओं को जीवन चलाना मुश्किल है. इसलिए इन्हें न्यूनतम 26 हजार रूपये प्रति माह मिलना ही चाहिए. समाज कल्याण विभाग की संकल्प संख्या - 2238 दिनांक - 30.09.2022 के तहत हर साल सेविका सहायिका के मानदेय में क्रमशः 500 और 250 रूपये की बढ़ोतरी करने का आदेश जो झारखंड के कई जिलों में लागू हो चूका है. कोडरमा जिला में प्रशासनिक उदासीनता के कारण लागू नही हो रहा है. इन्हीं मुद्दे पर 5 अक्टूबर से आंगनबाड़ी में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष नीलम यादव, अर्चना देवी, सरस्वती देवी, कंचन देवी, मीना देवी, आशा देवी, सुनीता वर्णवाल, चंचल कुमारी, आरसी प्रवीण, कुमारी विद्यावती, नुसरत बानो, रीना पांडेय, बबीता, सुमित्रा, अनीता, रिंकी, फुलमंती, प्रीति, संजू, अंजू, पंकज देवी, मालती, मुन्नी, गायत्री, रीता, सुमित्रा, सपना, गजाला प्रवीण, मधुबाला पांडेय, माजरा खातुन, कौशल्या, संगीता, शुमार, आशा, किरण, अहिल्या, अनार देवी, मंजू, मधु, तारा देवी, शीला, गायत्री वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में सेविका सहायिका मौजूद थी.
5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए मरकच्चो में सेविका सहायिका की बैठक आंगनबाड़ी स्थापना के 50 वर्ष होने पर 2 अक्टूबर को मशाल जुलूस
मरकच्चो - आंगनबाड़ी कर्मियों की आठ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 05 अक्टूबर से सेविका सहायिकाओं की राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी को लेकर मरकच्चो प्रखंड परिसर में सोमवार को झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) की प्रखंड स्तरीय बैठक विमला कुमारी की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रखंड सचिव बेबी कुमारी ने किया. बैठक में पूरे प्रखंड में हड़ताल को पूर्ण सफल करने और आंगनबाड़ी की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि सेविका सहायिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के साथ सरकार की जितनी भी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं. उसे लागू करने के लिए झोंक दिया जाता है. जिसके लिए अलग से कोई प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिया जाता है. उपर से बीएलओ का काम सालों भर लिया जाता है. दूसरी तरफ पोषाहार राशि का भुगतान कई महीनों तक नहीं होता है और हमेशा सेविका कर्जदार बनकर रहती है. बाजार में सामान का दाम और सरकारी दर में काफी अंतर है. अभी अंडा का रेट खुले बाजार में 7/- रूपये प्रति पीस है. जो ठंड में और बढ़ जाएगा, लेकिन सरकार इन्हें 6 रूपये ही देगी. हर महीने पांच से छह हजार रूपये का अंडा अपने पैसे से खरीदना सेविका की बस की बात नहीं है. जिस प्रकार से देशभर में महंगाई है, वैसे में अल्प मानदेय में सेविका सहायिकाओं को जीवन चलाना मुश्किल है. इसलिए इन्हें न्यूनतम 26 हजार रूपये प्रति माह मिलना ही चाहिए. समाज कल्याण विभाग की संकल्प संख्या - 2238 दिनांक - 30.09.2022 के तहत हर साल सेविका सहायिका के मानदेय में क्रमशः 500 और 250 रूपये की बढ़ोतरी करने का आदेश जो झारखंड के कई जिलों में लागू हो चूका है. कोडरमा जिला में प्रशासनिक उदासीनता के कारण लागू नही हो रहा है. इन्हीं मुद्दे पर 5 अक्टूबर से आंगनबाड़ी में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष नीलम यादव, अर्चना देवी, सरस्वती देवी, कंचन देवी, मीना देवी, आशा देवी, सुनीता वर्णवाल, चंचल कुमारी, आरसी प्रवीण, कुमारी विद्यावती, नुसरत बानो, रीना पांडेय, बबीता, सुमित्रा, अनीता, रिंकी, फुलमंती, प्रीति, संजू, अंजू, पंकज देवी, मालती, मुन्नी, गायत्री, रीता, सुमित्रा, सपना, गजाला प्रवीण, मधुबाला पांडेय, माजरा खातुन, कौशल्या, संगीता, शुमार, आशा, किरण, अहिल्या, अनार देवी, मंजू, मधु, तारा देवी, शीला, गायत्री वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में सेविका सहायिका मौजूद थी.
सुदूरवर्ती इलाकों के लिए कनेक्टिविटी में मील का पत्थर साबित होंगे पुल : डॉ नीरा यादव

दो दिनों में तीन बड़े उच्च स्तरीय पुलों की आधारशिला रखी नीरा यादव

केशो नदी, दुल्की नदी और पचाने नदी पर पुल का निर्माण होगा


मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना अंतर्गत एवं कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव द्वारा अनुशंसित डोमचांच प्रखंड अंतर्गत दो पुलों एवं सतगावां प्रखंड में एक पुल का शिलान्यास विधायक डॉ नीरा यादव के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया। योजनाओं में ग्राम मसमोहना एवं ग्राम कुंडी धनवार के बीच दुलकी नदी पर दो करोड़ तीन लाख निनांबे हजार चार सौ उनचालिस रुपए की लागत से उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । साथ ही इसी दिन दूसरे जगह एक और पुरना डीह पंचायत अन्तर्गत ग्राम रायडीह में केशो नदी पर पांच करोड़ अड़तालिस लाख छियानवे हजार आठ सौ सैंतालीस रुपए की लागत से उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का विधि विधान से पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर शिलान्यास किया गया। मौके पर नीरा यादव ने कहा आवागमन में हो रहे परेशानी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा मांगी इस योजना को अनुशंसित भेज कर तुरंत स्वीकृति हेतू विभाग भेजा गया था, जिसे अब निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात निर्माण कार्य तुरंत होने को तैयार है। आशा है कि संवेदक त्वरित गति से इस कार्य को करेंगे और लोगों के लिए जल्द उपयोग में आ जाएगा। नीरा यादव ने सोमवार को सतगावां प्रखंड के कोठियार पंचायत अंतर्गत ग्राम पचाने में पचाने नदी पर तीन करोड़ अंठावन लाख उन्हत्तर हजार आठ सौ बेरासी रुपए की लागत से एक और तीसरे उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य की आधाशिला रखी। पचाने में नीरा यादव को ग्रामिणों ने ढोल नगाड़े के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया। स्थानियों ने अपने ग्रामीण परिवेश के पारंपरिक तरीके से माला पहना कर स्वागत किया और लोगों ने नीरा यादव जिंदाबाद के जयकारे लगाये। ग्रामीणों काफी खुश और उत्सुक नजर आ रहे थे। नीरा यादव ने कहा कि अब सुदूरवर्ती इलाको में नदी अब बाधा नहीं बनेगी। निर्भीकता से लोग हर मौसम में बाजार और मुख्यालय आना जाना कर सकेंगे। लोगों को चिकित्सा संबंधी सुविधा भी बराबर मिला करेगी। ग्रामीणों के उन्नति में पुल काफी सहायक और कारगर सिद्ध होगी। विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि इसी पचाने में एक और पुल का सौगात जल्द देने जा रही हूं। अभी यह निविदा प्रक्रियाधीन है। अपने क्षेत्र में कई और पुलों की सौगात मिलेगी, सारे अभी निविदा प्रक्रियाधीन है। लोगों ने विधायक के प्रति आभार जताया। मौके पर मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, परमेश्वर यादव, महेन्द्र यादव,शिवराज आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
कैंसर सर्वाइवर्स के द्वारा कैंसर मरीजों का पदस्थापना समारोह
कैंसर सर्वाइवर्स के द्वारा कैंसर मरीजों को उचित मार्गदर्शन देते हुए उनके इलाज में सहयोग करने के उद्देश्य से जिले में संचालित आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट के सत्र 2024-26 के पदाधिकारीयों का पदस्थापना समारोह रविवार की शाम शिव वाटिका में आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी श्री सुरेश झांझरी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के पदाधिकारीयों के द्वारा बुके देकर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अरुण मिश्रा ने अपने सत्र का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने अपने सत्र के पदाधिकारी और सदस्यों के कार्यों की सराहना की एवं नए सत्र के पदाधिकारीयों को कैंसर के मरीजों की बेहतरी के क्षेत्र में कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में इस ट्रस्ट की नींव रखी गई थी। 2022 में आवर हैप्पी फैमिली समूह को ट्रस्ट का रूप दिया गया। ट्रस्ट के द्वारा अभी तक कुल 130 कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए उचित मार्गदर्शन एवं सहायता उपलब्ध कराई गई है। ट्रस्ट को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के ऑक्नॉलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. कुमार प्रभाष का भी विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होता है। समाजसेवी श्री सुरेश झांझरी के सहयोग से होली फैमिली अस्पताल परिसर में जिले का पहला कीमोथेरेपी केंद्र की स्थापना एवं टीएमएच मुंबई के चिकित्सकों की निगरानी में इसका संचालन शुरू किया गया है। जिससे जिले के कैंसर पीड़ित लोगों को काफी बड़ी राहत मिली है। प्रत्येक शुक्रवार को रांची से कैंसर के विशेषज्ञ डॉ. अमर प्रेम यहां चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराते हैं। कार्यक्रम के दौरान पिछले सत्र के पदाधिकारी और सदस्यों को उनके द्वारा किए गए सेवा के उत्कृष्ट कार्यो के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष ने नए सत्र के अध्यक्ष संजय शर्मा को पद सौंपते हुए पद की जिम्मेदारियां और कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का शपथ दिलाया। इसके बाद नए सत्र के उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव ज्ञान रंजन, कोषाध्यक्ष राजीव दिवान, संयुक्त सचिव भैया अनूप कुमार, सह कोषाध्यक्ष विवेक सहल, सदस्य रंजीत चौधरी, अंजना जैन ,ललिता देवी ने अपने पद और कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन की शपथ ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट लोगों की सेवा में जिस तरह से आगे बढ़ रहा है यह निश्चित तौर पर दूसरों के लिए बड़ी प्रेरणा स्रोत है। ट्रस्ट के पदाधिकारी खुद कष्ट में होकर दूसरों के कष्ट को दूर करने का काम कर रहे हैं। पहले कैंसर के मरीजों को जिले से बाहर जाकर किमो लेने की काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। जिले में कीमो थेरेपी सेंटर की शुरुआत कर संस्था ने उन्हें काफी बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से कैंसर के मामले रोज बढ़ रहे हैं उसको लेकर लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता हैm बाजार में खाद्य सामग्रियों में बड़ी मात्रा में मिलावट देखी जा रही है। जो स्वास्थ्य के लिए काफी घातक है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरुण मिश्रा के द्वारा रचित जीत तो चुके हैं हम कौन रोक सका है गाने पर आरिणी भदानी की शानदार प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सुरेश झांझरी ने कहा कि आवर हैप्पी फैमिली के मार्गदर्शन से कैंसर के मरीजों को काफी हिम्मत मिलती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नए सत्र के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि जिस सोच और उद्देश्य के साथ इस ट्रस्ट का गठन किया गया है उसको आगे बढ़ाने में वह अपनी टीम के साथ पूरे निष्ठा से कार्य करेंगे। ट्रस्ट में एसोसिएट मेंबर के लिए डॉ.कुमार प्रभास, डॉ. नीरा यादव, डॉ. नरेश पंडित, डॉ. चेलना जैन, डॉ. वीरेंद्र कुमार, सी. ए. वंदना अग्रवाल, सिद्धार्थ झांझरी, महेश दारूका,उदय सोनी ,राजेश शर्मा ,कैलाश चौधरी ,नवीन राजगढ़िया ,पदम सेठी जैन ,सुशील छाबड़ा, माला दारूका ,विमला देवी जैन ,संगीता शर्मा,अनिल लोहानी, दीप्तेश सिंह,रत्नेश प्रसाद, साहिल भदानी ,सुनील बड़गवें,विनय कुमार सिंह ,सीमा शहल ,अमित कुमार ,विजय कुमार, सुजीत लोहानी ,प्रदीप कंदोई , जितेंद्र टिबडेवाल,अशोक कुमार बरनवाल, नरेंद्र सिंह बनाए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन अंकिता एकघरा, श्रेया सेठ व धन्यवाद ज्ञापन सचिव ज्ञान रंजन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, अरुण ओंझा, कमल दारूका, यशपाल सिंह गोल्डन, अजय अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, संतोष सिन्हा,गुलशन कुमार,संदीप जैन,नवीन जैन ,नवीन चौधरी, सुधीर सेठ , कुंदन कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित कई गण्यमान लोग मौजूद थे ।