अंबेडकर नगर:रैली निकाल संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरूक..बीजेपी नेता ने दिखाई हरी झंडी
अम्बेडकर नगर।
जलालपुर नगर स्थित महिला चिकित्सालय परिसर से नगर क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण रोकथाम करने को स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं आशा कार्यकर्त्रियो ने रैली निकालकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया।रैली को जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद और नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए रैली के द्वारा संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।  रैली के माध्यम से सीएचसी अधीक्षक डॉ अनिल त्रिपाठी ने संचारी रोगों को प्रति जागरूक किया और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जानकारी दी। जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि मच्छरों से बचाव रखे अपने घर दरवाजे खिड़कियों पर जाली लगवाएं, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर रोधी उपाय अपनाएं, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी एकत्रित ना होने दें, निवास करने वाले स्थान के आसपास पानी जमा न होने दें, साफ पानी का सेवन करें, खाने से पहले हाथों को साफ करें। नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि इसका अभियान का उद्देश्य है लोंगो को जागरूकता करना।जिससे संचारी रोगों से अपना बचाव कर सके। इस अवसर पर नगर महामंत्री विकाश निषाद, नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड समेत स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकत्रियों की मौजूदगी रही।
अंबेडकर नगर: लगातार भारी बारिश से लोगों में त्राहिमाम.. जमकर हुआ नुकसान,देखिए रिपोर्ट
बीते गुरुवार शाम से लगातार जारी है बारिश का सिलसिला फसलों को खासा नुकसान कई जगह गिरे पेड़ और मकान जगह-जगह जल भराव कई,इलाकों में गुल हुई बिजली अभी निजात मिलने की नहीं है उम्मीद

अंबेडकर नगर:शौच के लिए गए वृद्ध की डूब कर मौत,परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
शौच के लिए गए वृद्ध की तालाब में डूब कर मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्रकरण अंबेडकर नगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव से संबंधित है। बताया जाता है कि शौच के लिए गए गांव निवासी साठ वर्षीय वृद्ध परशुराम पुत्र स्वर्गीय महावीर की तालाब में डूबकर मौत हो गई।मौत की खबर से परिजनों ने कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुंचे इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इस प्रकरण के संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अंबेडकर नगर:गर्दन रेत कर हत्या,फैली सनसनी..मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक एक्सपर्ट
अंबेडकर नगर।
जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के मखदूम नगर में पोल्ट्री फार्म पर सो रहे व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फॉरेंसिक टीम सहित आलाअधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
बताया जाता है कि अलीगंज थाना क्षेत्र के मखदूम नगर निवासी आस मोहम्मद उर्फ बब्बन रोज की तरह अपने पोल्ट्री फार्म पर सो रहा था, जिसका शव शनिवार सुबह बरामद हुआ। घटना की सूचना पर अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अभिरक्षा में लिया।वही सीओ टांडा शुभम कुमार,एडिशनल एसपी विशाल पांडे, एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है  कि प्रसिद्ध मुर्गा व्यवसाई ताज मोहम्मद का बड़ा भाई आस मोहम्मद काफी सीधा-साधा व्यक्ति था।प्रतिदिन की तरह रात में पोल्ट्री फार्म पर ही सोने गया था जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडे ने बताया कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हत्या किसी करीबी द्वारा की गई प्रतीत हो रही है।पुलिस जल्द ही घटना का अनावरण करेगी।
अंबेडकर नगर:हौसला बुलंद चोरों ने दिखाएं हाथ पार किया लाखों का सामान,लोगों में दहशत
अंबेडकर नगर।
हौसला बुलंद चोरों ने एक विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
विद्यालय प्रबंधक द्वारा अज्ञात के खिलाफ चोरी की तहरीर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मछली गांव स्थित नन्हू यादव स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में देर रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर काउंटर में रखे रुपए डीवीआर और दर्जनों कैमरे, डीटीएच बूस्टर,साउंड चार्ज और दूसरे कमरे में लगी 6 बैटरी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह विद्यालय खुलने के समय पर पहुंचे कर्मचारियों ने देखा कि कार्यालय का ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस का कहना है कि अज्ञात के विरुद्ध चोरी की तहरीर मिली है मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकर नगर:भोर में पारण के साथ संपन्न हुआ जीवित्पुत्रिका व्रत, महिलाओं में रहा खासा उत्साह
अंबेडकर नगर में पुत्र की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने बीती बुधवार को निर्जला जीवित्पुत्रिका व्रत रखा। पूरे दिन व्रत रहने के बाद शाम को स्नान ध्यान करने के उपरांत नए वस्त्र धारण कर और सोलहों श्रृंगार कर मंदिर व अपने घरों में पुरोहित से कथा श्रवण किया। कथा श्रवण करने के बाद अपने से बड़ों के पैर छूकर स्वयं व बच्चे की दीर्घायु के लिए आशीर्वाद लिया। इसके बाद सुबह पारण कर व्रत तोड़ा।विभिन्न मंदिरों और देवालयों में आयोजन हुए। जलालपुर में श्री शीतला माता मठिया मंदिर  जलालपुर में संतान के दीर्घायु, समृद्धि एवं सुखद भविष्य की कामना हेतु मातृत्व के पावन पर्व जीवित्पुत्रिका (जितिया) पर्व अवसर पर महिलाओं ने दिनभर निराजल व्रत रखकर जौतिया माता की विधि विधान से पूजा की।एक दूसरे को कथा सुनाती और भक्ति पूर्वक मंगल गीत गाती महिलाओं में इस कठिन व्रत को लेकर खासा उत्साह रहा।भारी संख्या में महिलाओं समेत श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच पूजा पाठ के कार्यक्रम का सिलसिला  देर रात्रि तक चलता रहा।
इस व्रत का पारण गुरुवार भोर में किया गया। बता दे कि इस निराजल व्रत में पुत्र और पति के लंबी आयु की  मनोकामना के साथ जौतिया माता के व्रत को बिना कुछ खाए पिए जल तक को ग्रहण नहीं करते हैं।  इसलिए इसे निराजल व्रत कहा जाता है। सनातन हिंदू धर्म संस्कृति के अनुसार ऐसा करने से माताजी पुत्र और पति की आयु लंबी होने का आशीर्वाद देती हैं। मेला स्वरुप भारी संख्या में भीड़ बनी रही । इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी अध्यक्ष  रेखा देवी, उर्मिला देवी, रंजू देवी, कंचन निषाद, रोशनी यादव, नंदिनी, ज्योति, सोनी , रोली, सुमित्रा विश्वकर्मा , रीना देवी, सरोज देवी, फूलमती, रंजना देवी, सभासद रुक्मणी मिश्रा आदि मंदिर प्रांगण में हुए आयोजन का हिस्सा बनी।सभासद अजीत निषाद, नगर महामंत्री विकाश निषाद, रंजीत निषाद, मां का सेवक नीरज जलालपुरी, प्रमोद विश्वकर्मा, विशाल कुमार ,धर्मेंद्र गौड़, महेंद्र कुमार, सोनू गौड़ सहित भारी संख्या में भक्तगण और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अंबेडकर नगर:सर्पदंश की शिकार महिला ने गंवाई जान,परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
सुबह सुबह टहलने निकली तीन बच्चों की मां सर्प दंश का शिकार होकर जान गंवा बैठी।जानकारी होने पर परिजन आनन फानन में पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने महिला की मौत की घोषणा कर दी।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत देवलर गांव निवासी नसरूल निशा पत्नी मुख्तार उम्र लगभग 35 वर्ष की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जाता है कि नसरूल निशा आज सुबह 5 बजे घर से टहलने निकली थी घर से कुछ ही दूरी पर जहरीले सांप ने पैर में डस लिया। जैसे ही सांप काटने की जानकारी परिवारीजनों को हुई,परिवारीजन आनन-फानन में बसखारी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के तीन बच्चे साईदा,वसीम, साईबा को देखकर पारिवारिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता मित्रसेन एवं विन्द्रेश ने पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया।
अंबेडकर नगर: कार में हो रहा था गंदा काम तभी हुई पुलिस की एंट्री.. और फिर
अंबेडकर नगर
बीते दिनों अंबेडकरनगर में नेशनल हाईवे पर एक कार में अनैतिक देह व्यापार के मामले का गुबार अभी थमा भी नहीं था कि अब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलती कार में देह व्यापार का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोलकाता से बुलाई गई युवती के साथ कार में एक्सप्रेस वे पर अवैध संबंध बनाते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है जबकि युवती समेत दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
बेवाना पुलिस के दावे के मुताबिक थाना क्षेत्र के  रसूलपुर दियरा के निकट एक कार को घेरकर रोका गया तो उसमें सवार दो युवक व एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। महिला पुलिस के जरिये युवती के कपड़े व्यवस्थित कराते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया गया।
कार की तलाशी लेने पर आपत्तिजनक सामग्री पाई गई। पूछताछ में युवती ने खुद को कोलकाता निवासी होना बताया, जबकि दोनों युवकों की पहचान लखनऊ के खेड़ा आलमबाग निवासी दिलबाग सिंह व रामनगर आलमबाग निवासी अमनदीप सिंह के रूप में हुई।
पुलिस ने इनके कब्जे से 2600 रुपये भी बरामद किए। तीनों आरोपियों के खिलाफ देहव्यापार अधिनियम समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है।
अंबेडकर नगर:जिलाधिकारी ने लिया पार्क के विकास कार्यों का जायजा,दिए निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा न्याय पथ पर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के पास विकसित किए जा रहे चिल्ड्रेन पार्क  में चल रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण करते हुए मातहतों को दिशा निर्देश दिए।साथ ही गुणवत्ता को लेकर समझौता न करने की ताकीद की। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मौके पर उपस्थित जेई को चिल्ड्रेन पार्क के सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कराने तथा अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस निर्माणाधीन पार्क में बच्चों को खेलने हेतु समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पार्क में बच्चों के खेलने हेतु स्पाइरल स्लाइड, फाइबर स्लाइड, स्टैंडिंग प्लेटफार्म झूला, जाइंट स्विंग, सी–सा आदि सहित विभिन्न बहुउद्देशीय एवम् आकर्षक खेल उपकरणों को लगाया जाएगा।
अंबेडकर नगर: भावभीने तरीके से याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय,भाजपा ने जगह जगह आयोजित किए कार्यक्रम
अंबेडकर नगर।
कृतज्ञ भाव से पुण्य स्मरण करते हुए भाजपा एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को जगह जगह आयोजन करते हुए मना रही है।अकबरपुर मुख्यालय स्थित अटल भवन पर कार्यक्रम आयोजित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प जताया गया। वहीं जलालपुर नगर में भाजपा के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती को भाजपाइयों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया ।  यादव चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर पर नगर महामंत्री विकाश निषाद के संयोजन में सफाई के उपरांत भाजपा के शलाका पुरुष की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय  एक प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता थे और आज भी जलते दीपक के समान आम जनमानस के दिलों में है। हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर पार्टी और देश के लिए सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए।अलग अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों को जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर ने भी संबोधित किया। वहीं नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र निर्देशन में नगर पदाधिकारियों ,बूथ अध्यक्षों ने बूथ पर महा सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता भी कराई। विभिन्न बूथों पर भाजपा के शलाका पुरुष को उनकी जन्म जयंती पर भावभीने तरीके से याद करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प व्यक्त किया गया।