डीएम ने की चिकित्सा विभाग से संबंधित अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक

गोण्डा । सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में चिकित्सा विभाग से संबंधित अंतर्विभागीय समन्वय समिति / संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में की गई बैठक।

बैठक में पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, नगर निकाय/नगरपालिका, पशुपालन विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विभागवार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में कराई जा रहे कार्यों की की गई गहन समीक्षा। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग आपस में एक टीम भावना का संबंध बनाते हुए कार्य करायें। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि कि ग्रामीण /नगरीय क्षेत्रों में कराई जा रहे कार्यों की प्रतिदिन रिपोर्ट करें।

बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह स्पष्ट किया है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय। यदि किसी विभाग के द्वारा कार्यों में लापरवाही पाई गई तो संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यवाही की जायेगी।

वहीं बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आप सभी लोग आपस में एक समन्वय बनाते हुए बैठक में दिए गए निदेर्शों के क्रम में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शतप्रतिशत कार्य कराते हुए उच्चाधिकारियों को अनिवार्य रूप से अवगत करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, एसीएमओ डॉक्टर सी के वर्मा, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार, एडीपीआरओ, ईओ नगर पालिका गोंडा संजय कुमार मिश्र, सीडीपीओ अभिषेक कुमार द्विवेदी, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला समन्वयक डॉक्टर शेषनाथ यूनिसेफ सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

विकास का सच:खुले आसमान के नीचे दर्जनों परिवार रहने को मजबूर

नवाबगंज (गोंडा)। केन्द्र एवं प्रदेश सरकारों द्वारा समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने तथा उन्हें न्याय दिलाने के दावे को परखना चाहते हैं,तो आइए हम आपको मिलाते हैं नवाबगंज रेलवे स्टेशन के सामने हड्डी पुरवा के मुहाने पर खुले आसमान तले लगभग दर्जनों ऐसे परिवारों से,जिनके सिर पर छत तो दूर,फटे बोरों और पन्नियों के टुकड़े भी नसीब में नही हैं।

जी हां, ये वो बदनसीब, अति गरीब एवं वंचित परिवार हैं,जिन्हें संपेरा कहा जाता है। मूलतः उतरौला के राज जोत गांव के भूमि हीन संपेरा समुदाय के लगभग दर्जनों परिवार वर्षों से जीवकोपार्जन के लिए कस्बा नवाबगंज और आसपास के गांवों के किनारे खाली पड़ी जमीनों पर अपना अस्थाई आशियाना बनाते चले आ रहे हैं।फटी पन्नियों और बोरों को डंडों से फंसा कर गृहस्थी का सामान संजो कर स्वयं तथा नन्हे मुन्ने बच्चों और परिवार सहित खुले आसमान की छत पर बसेरा करने पर मजबूर हैं। जाड़ा, गर्मी,बरसात और आंधी-तूफान इन परिवारों के लिए अभिशाप बन कर डसते रहते हैं।

संपेरा कुनबे के मुखिया 72 वर्षीय जीर्ण शीर्ण बुजुर्ग विजय नाथ संपेरे ने भरी आंखों से अपनी अभावग्रस्त एवं दुःख भरी जीवन यात्रा के बारे में बताया। विजय नाथ के अनुसार आजादी के बाद से अब तक विभिन्न सरकारों एवं नौकरशाहों द्वारा अति गरीब और नारकीय जीवन जी रहे संपेरा समुदाय को सरकारी योजनाओं से वंचित रखा गया है। विजय नाथ ने बताया कि पुश्तैनी गांव में खेती लायक जमीन एवं पक्के मकान के अभाव में जीवकोपार्जन के लिए जहरीले सांपों को पकड़ने और उनके दर्शन से होने वाली आमदनी से दो जून की रोटी जुटाने में ही पूरी जिंदगी होम हो जाती है। पुश्तैनी गांव से लेकर यहां भी सरकारी योजनाओं से वंचित तथा समाज के अन्य वर्गों द्वारा नकारे जाने के कारण हमारा और हमारे परिवारों का वर्तमान एवं भविष्य अंधकारमय है।

खुले आसमान के नीचे अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सांप निकलने की सूचना का इंतजार कर रहे 35 वर्षीय श्याम नाथ उर्फ राजू संपेरे ने बताया कि कई वर्षों से यहां ठहरें हैं।बारिश अधिक न होने से सांप बिलों से बाहर नही निकल रहे हैं। जिसके कारण उनको पकड़कर मिलने वाले पैसों के अभाव में खाने के लाले पड़े हैं।उधर खाली पड़ी जमीन के कोने पर राजू का ममेरा भाई 25 वर्षीय अजूबा नाथ अपनी नई नवेली दुल्हन नन्हिया देवी के साथ वर्तमान की परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए भविष्य के सपने बुन रहा था। अजूबा नाथ ने बताया कि छः महीने पहले हमारी शादी हुई है।सावन माह में पड़ने वाले त्योहारों में श्रद्धालुओं को नाग देवता के दर्शन करा कर एवं सांपो को पकड़ कर साल भर की कमाई होने की उम्मीद होती है। अबकी बारिश कम होने से भविष्य में होने वाली आमदनी भी कम हो गई है। जिसके कारण गृहस्थी चलाना दुरुह हो गया है।

बताया गया कि यहां के कुछ संंपेरे प्रातः काल ही क्षेत्र में सांपों को पकड़ने तथा गांव गांव नाग देवता के दर्शन कराने के लिए निकले हुए थे। वहां रहने वाले परिवारों ने दुखी होकर बताया कि अचानक बारिश होने पर गांव के पक्के मकानों के बरामदे में बच्चों पत्नी सहित शरण लेकर भीगने से बचने की कवायद करनी पड़ती हैं। मात्र दो जून की रोटी जुटाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर ये फटेहाल अभावग्रस्त संपेरे परिवार न केवल जहरीले जानवरों से लोगों की जान बचाते हैं,बल्कि भगवान भोलेनाथ के गले में सुशोभित नाग देवता के दर्शन करा कर पुण्य लाभ भी दिलाते हैं। ऐसे जीवन दाता संपेरे समुदाय की इस दयनीय दुर्दशा के लिए क्या हमारा समाज भी जिम्मेदार नही है।

समाज के आखिरी पायदान तक विभिन्न योजनाओं का लाभ देने और शत् प्रतिशत क्रियान्वयन का दावा करने वाले हमारे जनप्रतिनिधि,सरकारें और नौकरशाह क्या जिम्मेदार नही। संपेरा समुदाय को खेती लायक भूमि,पक्के मकान, शौचालय,पेयजल, उज्ज्वला एवं स्वास्थ्य सहित उन तमाम योजनाओं के लाभ से क्यों वंचित रखा जा रहा है। समाज सेवी मोहम्मद इसहाक रैनी 'एडवोकेट' ने खानाबदोश जीवन जीने वाले संपेरा समुदाय की चिंता करते हुए कहा कि इनके बच्चों को शिक्षित करना और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ देने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। इसका प्रयास हम सब को मिलकर करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे भारत के ही नागरिक संपेरा समुदाय को भी आत्मसम्मान से जीने का अधिकार मिलना चाहिए। उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा प्रदान करने चाहिए। उनके चहुंमुखी विकास के प्रति उदासीनता अक्षम्य अपराध है।

थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक

नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के परिसर में दुगार्पूजा मद्देनजर थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक की गयी ।थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई भी नयी जगह पर मूर्ति स्थापित नही करेगा और ना ही कानून व्यवस्था को तोडने का प्रयास करेगा, सभी लोग सहयोग से त्यौहार मनाये। किसी प्रकार की सूचना हो तो पास के पुलिसकर्मियों को तत्काल सूचना देकर समस्या का समाधान कराये। किसी भी अराजक तत्वो को बख्शा नही जाएगा।

सभी पर निगाह रखी जाएगी। त्यौहार मिल जुलकर मनाये आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण तरीके से। इस दौरान व्यापारी राजेन्द्र सिंह जिंदर, देवेन्द्र सिंह सचदेवा, सोनू मोबाइल नवाबगंज चौकी इंचार्ज उमेश सिंह सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शिवकुमार यादव वरिष्ठ दरोगा डी एन चतुवेर्दी रविंद्र सिंह सुनील यादव विपिन सिंह देशदीप गिरी कांस्टेबल अजीत यादव अमित सिंह अजीत कुमार आदि मौजूद रहे ।

परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

शशि भारती, राजमंगल मौर्या, अनीता श्रीवास्तव, राधा, म०आ० शाहिना बानो, म०आ० ज्योति राजभर आदि उपस्थित रही।

करीब छ दर्जन गांव बीते चार दिन से अंधेरे मे डूबे हुए

नवाबगंज (गोंडा) । विकासखंड के नवाबगंज बहादुरा और उमारिया फीडर के करीब छ दर्जन गांव बीते चार दिन से अंधेरे मे डूबे हुए है, विभाग की कडी मेहनत के बाद किसी तरह नवाबगंज और बहादुरा फीडर मे विजली सप्लाई चालू है, पर रुक नही रही है।

वही उमरिया फीडर के लोग हलकान है, फाल्ट बिजलीकर्मी बिजली सही करने को लेकर लगातार परेशान है, सफलत नही मिल पा रहा है ।

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड के नवाबगंज व बहादुरा उमारिया तीन फीडर के अंदर करीब छ दर्जन गांव के लाखो की आबादी बिजली समस्याओं से परेशान थी बिजली विभाग ने किसी तरह नवाबगंज और बहादुरा फीडर का बिजली चालू कर दिया है पर बिजली रुकने का नाम नही ले रही है इन फीडरों मे आने वाले करीब छ दर्जन गांवो की करीब एक लाख से अधिक की आबादी बीते चार दिन से अधरे मे डूब गया था जबकि इन फीडरों मे कैसरगंज भाजपा सांसद करनभूषण शरन सिंह व मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह पूर्व प्रमुख नरेन्द्र सिंह सहित तमाम वीआईपी का आवास आता है नगरपालिका अन्तर्गत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का कारोबार तक प्रभावित रहा बहुत प्रयास के बाद बिजली आयी पर निरंतरता नही बन पाने से लोग मोबाइल चार्ज कराने तक के लिए इधर उधर परेशान नजर आये किसान हो या व्यापारी सभी बिजली के ना होने से परेशान हो गये किसी तरह नवाबगंज व बहादुरा फीडर की लाइन सप्लाई शुरु हो गया पर उमारिया फीडर जो कि अयोध्या की सीमा तक जिसका क्षेत्र आता है बिजली ना आने से परेशान किसान व्यापारी और लोग बिजली के इंतजार मे अपनी आंखे फीडर की आफिस की तरफ देखते नजर आ र हे है।

उमारिया फीडर के जेई सुरेन्द्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मी लगे है फाल्ट मिलते ही शाम तक बिजली की सप्लाई शुरु कर दिया जाएगा।नवाबगंज फीडर और बहादुरा फीडर के जेई फोन तक नही उठा रहे है रुक रुक कर हो रही बरसात के चलते भी समस्याओं का सामना करना पड रहा है वही हरिहरपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनिरुद्ध यादव ने मोबाइल पर जानकारी दी कि उनके गांव से गुजरने वाला एक लाख बत्तीस हजार छमता वाला बिजली का तार चर्चरा रहा है विभाग के लोग सुनवाई नही कर रहे है।

इस के बाबत एसडीओ नवाबगंज लोकेश यादव से जब शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि घटनास्थल का लोकेशन दे पेट्रोलिंग टीम जाकर फाल्ट सही करेगी। फिलहाल जल्द ही लोगों को बिजली से राहत मिलेगी, खबर लिखे जाने तक बिजली नही आयी थी ।

तमाम भयंकर बीमारियों से हमें वृक्ष बचाते

मनकापुर (गोंडा)। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं वृक्षों से हमें फल मिलता है, हरे भरे वृक्ष मनुष्य का जीवन हरा भरा रखते हैं तमाम भयंकर बीमारियों से हमें वृक्ष बचाते हैं अगर वृक्ष नहीं होगा तो धरती पर जीवन नहीं होगा उक्त उद्गार स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर के नियंत्रक पंडित राम हौसिला शर्मा ने विद्यालय में वृक्षारोपण के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को मां के नाम एक वृक्ष लगाकर पुनीत कार्य किया जाना चाहिए।

मानस मंगल दल सेवा समिति के सौजन्य से बहलनिया, दर्जीजोत, खुशियाली जोत में भी वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान आम, नीम, पलाश, आंवला, हर्रे, बादाम, अशोक, छतरी, कैथा, बेल, सहजन, कटहल, शमी, अमरुद, नींबू आदि औषधीय वृक्ष रोपे गए। वृक्षारोपण करने वालों में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर के प्रधानाचार्य सर्वेश भट्ट, रामकुमार नारद, हरिदत्त मिश्रा पीआरडी, साधना पाठक, खुशबू, पुष्पा पाठक, ज्ञान देवी, ममता श्रीवास्तव, अनीता गुप्ता, नेहा जायसवाल, सुधा तिवारी, शैलेंद्र कुमार, पूजा पांडे, सारिका श्रीवास्तव, अशर्फीलाल, दिव्या दिव्यदर्शनी आदि शामिल रहे।

*तेज हवा और बारिश से फसलों का भारी नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग*

गोण्डा- गुरुवार आधी रात से तेज हवा एवं भारी बारिश के चलते धान, गन्ना व मक्का की फसल गिर गई। जिससे किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। किसान लाल बाबू शुक्ला ने बताया की फसल के गिर जाने से उपज आधी हो जाएगी। किसने ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को देते हुए फसलों के क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की।

क्षेत्र के किसानों का धान, गन्ना, व मक्का सहित कई फसल पाक कर तैयार है। फसलों के काटने के समय है । बीते आधी रात से ही अचानक तेज हवा एवं भारी बारिश शुरू हो गया।बारिश के चलते अधिकतम फसल खेतों में गिर गई। जिससे सभी किसान परेशान हो गए।

विकास खंड कटरा बाजार के उमरिया के निवासी लाल बाबू शुक्ला का करीब 20 बीघा धान पाक कर काटने के योग्य हो गया। धान की कटाई शुरू होने से पहले ही अचानक तेज हवा एवं भारी बारिश शुरू हो गई। जिससे पूरा धान खेत में गिर गया।किसानों ने बताया कि इस समय हुई बारिश से धान, मक्का,व गन्ना के फसल को काफी नुकसान हुआ है। जो फसल गिर गया है उसकी उपज आधी हो जाएगी। इस समय फसलों के उपज में पूंजी अधिक लगती है। अचानक मौसम खराब होने से फसलों को काफी नुकसान हो जाता है। किसान अपनी फसलों को छुट्टा मवेशियों नील गायों वी जंगली जानवरों से किसी तरह से बचता है परंतु प्रकृति में परिवर्तन होने एवं मौसम खराब होने से सभी किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।ऐसी स्थिति में लाल बाबू शुक्ला, कप्तान शुक्ला, पुजारी शुक्ला, पुत्तन तिवारी, त्रिभुवन मिश्रा, गोली दुबे सहित कई किसानों ने विभागीय अधिकारियों से बरसात में हुई फसलों के क्षति का आकलन करते हुए मुआवजा दिया जाने की मांग की।

इस संबंध में प्रभारी एडीओ कृषि/राजकीय बीज गोदाम प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि बरसात से फसल की हुई नुकसान की सूचना आपदा प्रबंधन को दिया जाएगा । इसके बाद राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षति का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा।

23 अक्टूबर तक सेवानिवृत कर्मचारी करें आवेदन,मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण में तीन पदों पर होगी भर्ती

गोण्डा- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी भारतीय ने बताया कि मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण गोंडा में संविदा पर कनिष्ठ सहायक, सहायक लेखाकार एवं आशुलिपिक के एक-एक पद पर सेवानिवृत कर्मियों की नियुक्ति की जानी है।

अतः इच्छुक सेवानिवृत कर्मचारी, जो वांछित अहर्ता पूरी करते हो वो 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप जिला न्यायालय गोण्डा की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गोंडा के कार्यालय में स्वीकार होंगे।

*मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं*

गोंडा- गोंडा से भाजपा सांसद व केन्द्र सरकार मे राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने पैतृक आवास पर जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने मनकापुर कोट स्थित पैतृक आवास पर बैठक कर अपने लोकसभा क्षेत्र मे दूर दराज से आये लोगों की समस्याओं को सुना तथा इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर समस्या का शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिया।

मौके पर मिलने आये अन्य लोगों से भी क्षेत्र के कुश्ल क्षेम पूछा तथा सभी को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है राजा भैया जब से इस बार दिल्ली से आये है लगातार बारिश हो रही है पर वह लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का निदान करने मे जुटे हुए हैं वह शुक्रवार को अरगा पंक्षी विहार मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ ईको टूरिज्म पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते दिखे भारी बरसात के बीच वह छाता लेकर नाले के निर्माण को लेकर संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया है राजा भैया के लगातार चलने से जहा अधिकारियों को भी दौडना पड रहा है वही आम जनमानस राजा भैया के काम को लेकर खुश है और उनके तेवर की लोग तारीफ कर रहे हैं ।

थाना छपिया पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-245/24, धारा 137(2),87,65 बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त आनंद कुमार पासवान पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 ग्राम वीरापुर पसियनपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को मनीपुर ग्रंट जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 22.09.2024 को थाना छपिया क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना छपिया में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिग लड़की को विपक्षी आनंद कुमार पासवान बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। वादी की तहरीर पर थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 तेज नरायण गुप्ता द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 28.09.2024 को थाना छपिया पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त आनंद कुमार पासवान को मनीपुर ग्रंट जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया। विवेचना के उपरांत धारा 87,65 बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।