तमाम भयंकर बीमारियों से हमें वृक्ष बचाते

मनकापुर (गोंडा)। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं वृक्षों से हमें फल मिलता है, हरे भरे वृक्ष मनुष्य का जीवन हरा भरा रखते हैं तमाम भयंकर बीमारियों से हमें वृक्ष बचाते हैं अगर वृक्ष नहीं होगा तो धरती पर जीवन नहीं होगा उक्त उद्गार स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर के नियंत्रक पंडित राम हौसिला शर्मा ने विद्यालय में वृक्षारोपण के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को मां के नाम एक वृक्ष लगाकर पुनीत कार्य किया जाना चाहिए।

मानस मंगल दल सेवा समिति के सौजन्य से बहलनिया, दर्जीजोत, खुशियाली जोत में भी वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान आम, नीम, पलाश, आंवला, हर्रे, बादाम, अशोक, छतरी, कैथा, बेल, सहजन, कटहल, शमी, अमरुद, नींबू आदि औषधीय वृक्ष रोपे गए। वृक्षारोपण करने वालों में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर के प्रधानाचार्य सर्वेश भट्ट, रामकुमार नारद, हरिदत्त मिश्रा पीआरडी, साधना पाठक, खुशबू, पुष्पा पाठक, ज्ञान देवी, ममता श्रीवास्तव, अनीता गुप्ता, नेहा जायसवाल, सुधा तिवारी, शैलेंद्र कुमार, पूजा पांडे, सारिका श्रीवास्तव, अशर्फीलाल, दिव्या दिव्यदर्शनी आदि शामिल रहे।

*तेज हवा और बारिश से फसलों का भारी नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग*

गोण्डा- गुरुवार आधी रात से तेज हवा एवं भारी बारिश के चलते धान, गन्ना व मक्का की फसल गिर गई। जिससे किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। किसान लाल बाबू शुक्ला ने बताया की फसल के गिर जाने से उपज आधी हो जाएगी। किसने ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को देते हुए फसलों के क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की।

क्षेत्र के किसानों का धान, गन्ना, व मक्का सहित कई फसल पाक कर तैयार है। फसलों के काटने के समय है । बीते आधी रात से ही अचानक तेज हवा एवं भारी बारिश शुरू हो गया।बारिश के चलते अधिकतम फसल खेतों में गिर गई। जिससे सभी किसान परेशान हो गए।

विकास खंड कटरा बाजार के उमरिया के निवासी लाल बाबू शुक्ला का करीब 20 बीघा धान पाक कर काटने के योग्य हो गया। धान की कटाई शुरू होने से पहले ही अचानक तेज हवा एवं भारी बारिश शुरू हो गई। जिससे पूरा धान खेत में गिर गया।किसानों ने बताया कि इस समय हुई बारिश से धान, मक्का,व गन्ना के फसल को काफी नुकसान हुआ है। जो फसल गिर गया है उसकी उपज आधी हो जाएगी। इस समय फसलों के उपज में पूंजी अधिक लगती है। अचानक मौसम खराब होने से फसलों को काफी नुकसान हो जाता है। किसान अपनी फसलों को छुट्टा मवेशियों नील गायों वी जंगली जानवरों से किसी तरह से बचता है परंतु प्रकृति में परिवर्तन होने एवं मौसम खराब होने से सभी किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।ऐसी स्थिति में लाल बाबू शुक्ला, कप्तान शुक्ला, पुजारी शुक्ला, पुत्तन तिवारी, त्रिभुवन मिश्रा, गोली दुबे सहित कई किसानों ने विभागीय अधिकारियों से बरसात में हुई फसलों के क्षति का आकलन करते हुए मुआवजा दिया जाने की मांग की।

इस संबंध में प्रभारी एडीओ कृषि/राजकीय बीज गोदाम प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि बरसात से फसल की हुई नुकसान की सूचना आपदा प्रबंधन को दिया जाएगा । इसके बाद राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षति का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा।

23 अक्टूबर तक सेवानिवृत कर्मचारी करें आवेदन,मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण में तीन पदों पर होगी भर्ती

गोण्डा- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी भारतीय ने बताया कि मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण गोंडा में संविदा पर कनिष्ठ सहायक, सहायक लेखाकार एवं आशुलिपिक के एक-एक पद पर सेवानिवृत कर्मियों की नियुक्ति की जानी है।

अतः इच्छुक सेवानिवृत कर्मचारी, जो वांछित अहर्ता पूरी करते हो वो 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप जिला न्यायालय गोण्डा की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गोंडा के कार्यालय में स्वीकार होंगे।

*मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं*

गोंडा- गोंडा से भाजपा सांसद व केन्द्र सरकार मे राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने पैतृक आवास पर जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने मनकापुर कोट स्थित पैतृक आवास पर बैठक कर अपने लोकसभा क्षेत्र मे दूर दराज से आये लोगों की समस्याओं को सुना तथा इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर समस्या का शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिया।

मौके पर मिलने आये अन्य लोगों से भी क्षेत्र के कुश्ल क्षेम पूछा तथा सभी को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है राजा भैया जब से इस बार दिल्ली से आये है लगातार बारिश हो रही है पर वह लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का निदान करने मे जुटे हुए हैं वह शुक्रवार को अरगा पंक्षी विहार मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ ईको टूरिज्म पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते दिखे भारी बरसात के बीच वह छाता लेकर नाले के निर्माण को लेकर संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया है राजा भैया के लगातार चलने से जहा अधिकारियों को भी दौडना पड रहा है वही आम जनमानस राजा भैया के काम को लेकर खुश है और उनके तेवर की लोग तारीफ कर रहे हैं ।

थाना छपिया पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-245/24, धारा 137(2),87,65 बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त आनंद कुमार पासवान पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 ग्राम वीरापुर पसियनपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को मनीपुर ग्रंट जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 22.09.2024 को थाना छपिया क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना छपिया में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिग लड़की को विपक्षी आनंद कुमार पासवान बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। वादी की तहरीर पर थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 तेज नरायण गुप्ता द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 28.09.2024 को थाना छपिया पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त आनंद कुमार पासवान को मनीपुर ग्रंट जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया। विवेचना के उपरांत धारा 87,65 बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

आयुक्त की बैंकों से अपील, बोले- बेवजह उद्यमियों की फाइलों को न लटकायें

गोण्डा- उद्यमियों की समस्याओं को दूर करके देवीपाटन मण्डल में उद्यम को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित हुई, जिसमें आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति को परखा तथा उद्यमियों की समस्याओं को सुना। आयुक्त ने संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि सभी उद्यमियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उद्यमियों को आसानी से दिया जाए। योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करा कर उद्यमियों को लाभ दिलाया जाए।

बैठक में लघु उद्योग भारती के जिला महामंत्री शिव कुमार सोनी द्वारा बैंकों में उद्यमियों की फाइलों को लटका कर रखे जाने की शिकायत की गई, जिस पर आयुक्त ने सभी एलडीएम को निर्देश दिए कि उद्यमियों से संबंधित फाइलों को बेवजह लटका कर ना रखा जाए। जो अभिलेख जरूरी हो उस बारें में उद्यमियों को एक बार में ही बता दिया जाए ताकि उसे बार-बार बैंक के चक्कर में न लगाने पड़े। जिला महामंत्री ने आयुक्त के समक्ष कहा कि बैंकों में उद्यमियों के जाने पर बैंक कर्मियों द्वारा उचित जवाब नहीं दिया जाता है अतः उद्यमियों के लिए हेल्प डेस्क बना दी जाए जिससे कि उद्यमी बैंक में अपना काम आसानी से करा सके। इस पर मंडलायुक्त ने एलडीएम को निर्देश दिए कि वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करते हुए उद्यमियों हेतु हेल्प डेस्क की व्यवस्था बनाएं ताकि उद्यमियों की समस्याओं को विशेष तौर पर सुना जाए जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उद्यमियों को आसानी से प्राप्त हो सकें। साथ इन्होंने कहा कि बैंक के सभी कर्मचारी उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें तथा उनकी समस्याओं का उचित निस्तारण करायें।

इसके अलावा बैठक में शहर में अवैध पार्किंग की समस्या व ढीले बिजली तारों को लेकर समस्या उठाई गई। इस पर आयुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बिजली के तारों को टाइट करें व पार्किंग की समस्या को लेकर नगर पालिका को निर्देश दिए कि शहर में अवैध पार्किंग पर रोक लगाई जाये। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सविता भारती रंजन अपर आयुक्त राम प्रकाश व अन्य संबंधित आधिकारीगण उपस्थित रहे।

आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का हो निस्तारण

आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने सभी उपायुक्त उद्योग व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। अधिकारी शिकायतकर्ता से बात कर उसकी शिकायत का समुचित निस्तारण कराया जाए। शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। शिकायतों का निस्तारण न होने पर प्रतिकूल कार्यवाही की जाएगी।

इन योजनाओं की हुई समीक्षा

मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में आयुक्त द्वारा उद्यमियों के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा भी की गई। आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, ग्लोबल इन्वेस्टर समिति में हुए एमओयू की समीक्षा की गई। आयुक्त ने समीक्षा के उपरांत कहा कि सभी पात्र उद्यमियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए।

आयुक्त ने समीक्षा में पाया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 234 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए जिसमें से बैंकों द्वारा 86 आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जबकि मुख्यमंत्री योजना के तहत भौतिक लक्ष्य 364 के सापेक्ष प्राप्त 569 आवेदनों में से बैंक को 550 आवेदन प्रेषित किए गए जिसमें से 106 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 213 के लक्ष्य के सापेक्ष 145 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 149 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए और बैंकों द्वारा 37 आवेदन स्वीकृत किए गए।

सभी जनपदों में हो नियमित जिला उद्योग बन्धु की बैठक*

मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग में बताया कि मंडल के सभी जनपदों में छह बैठकों के लक्ष्य के सापेक्ष चार-चार बैठकर हो चुकी है अप्रैल व मई माह में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चलते जिला उद्योग की बैठक नहीं हो पाई। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए की सभी जिलों में जिला उद्योग बंधु की बैठक नियमित रूप से कराई जाए तथा उद्यमियों द्वारा उठाए जाने वाली समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। किसी भी उद्यमी को मंडल स्तर पर आने की जरूरत ना पड़े उनकी समस्या का निराकरण जिला स्तर पर ही कराया जाए।

सभी बच्चे बुरी आदतों से बच के रहे, अच्छी आदतों को अपनायें-आयुक्त

गोण्डा । शुक्रवार को आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने गोविंद प्रकाश शुक्ला इंटर कॉलेज गौरा चौकी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यालय के छात्र छात्राओं को बुरी आदतों से दूर रहने व अच्छी आदतों को अपनाने की बात कही। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा आयुक्त को शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने भी गीत गाकर उनका स्वागत किया। आयुक्त ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी बच्चों को अपने माता-पिता व गुरु के द्वारा सिखाए गए संस्कारों को अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने मन की बात अपने माता-पिता गुरु व सगे संबंधी से अवश्य बताएं। साथ ही वह अच्छे संस्कारों को अपनायें और समाज में फैली बुराइयों से अपने आप को बचाएं। किसी भी प्रकार की बुरी आदतों को ना अपनायें सदैव अच्छी आदतों को अपनाकर लोगों की सहायता करें। माता-पिता द्वारा सिखाए गए रास्ते पर ही चलें। बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं उन्हें बचपन से उनके आसपास रहने वाले जो संस्कार प्राप्त होंगे, बच्चे उसे ही अपने अंदर ढालेगा। गुरुओं की जिम्मेदारी है कि बच्चों को अच्छे संस्कार दें।

उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे परीक्षा को लेकर ज्यादा तनाव में ना रहे, अच्छी तैयारी करें। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग अवश्य करें। इस दौरान एसडीएम मनकापुर व नायब तहसीलदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मूसलाधार बारिश से गर्मी से मिली राहत,गन्ने की फसल हुई चौपट विद्युत आपूर्ति ठप्प

नवाबगंज (गोण्डा)। क्षेत्र में लगातार कई घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं बीते कई घंटो से बिजली आपूर्ति बंद है। क्षेत्र के परसिया, नयपुर, लौव्वाबीरपुर, तुलसीपुर माझा, बालापुर हरिवंशपुर सहित दर्जनों गांवों में बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं से सैकड़ों बीघा गन्ने की फसल धराशायी हो गयी।

वहीं सब्जी की खेती में भी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को विभिन्न गांवों में सहकारी विकास समिति के सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बारिश और तूफान से गिरे गन्ने की फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी किसान गन्ने को गिरने के दो दिन के अंदर अवश्य बंधवा दें अन्यथा भारी नुकसान होने की संभावना है।

गन्ना गिरने से गन्ने की आंखे जम जाती हैं तथा गन्ना बीज योग्य नहीं रह जाता है।गन्ने की पैदावार 20 से 25% तक कम हो जाती है।गिरे गन्ने की पेड़ी अच्छी नहीं होती है।गिरे गन्ने में चूहे तथा सियार ज्यादा नुकसान करते हैं।

लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में जन जीवन ठप्प हो गया है लोग अपने घरों में दुबके हैं। वहीं क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के संबंध में जेई ने बताया कि भारी बारिश के कारण 3300 लाइन में फाल्ट हो गया है। फाल्ट का पता चल गया है। विद्युत कर्मी ठीक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यदि मौसम सही रहा तो 02 घंटे में आपूर्ति बहाल हो जायेगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आद्र भूमियो के संरक्षण की शपथ दिलाई

नवाबगंज (गोंडा) । शुक्रवार को वन विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम अरगा पार्वती पक्षी विहार पर आयोजित किया गया। जिसमे वन एवं पर्यावरण विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह व जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आद्र भूमियो के संरक्षण की शपथ दिलाई।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अरगा पक्षी विहार को विकसित करने को लेकर अरगा पंक्षी विहार पर स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम का आयोजन वनविभाग द्वारा आयोजित किया गया था बतौर मुख्य अतिथि विदेश और वन्य राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भय्या व जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस मौके पर अरगा को विकसित ईको पर्यटन के तौर पर विकसित करने की चल रही है प्रक्रिया पर चर्चा किया ।मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द जारी करेगी बजट।

केंद्र सरकार को अरंगा को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन से जल्द जोड़ा जाएगा। केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही ईको पर्यटन पर काम । पत्रकारों से बातचीत में बोले केंद्रीय राज्य मंत्री इसी दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर चुनाव पर बोले कि कुछ राजनैतिक पार्टियों को नहीं है देश की चिंता । अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैं अनर्गल बातें ब्रिटिश हुकूमत की तर्ज पर काम कर रही है अन्य पार्टियां - विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि अलगाववादी ताकतों को दबाने का काम करेगी भाजपा आज पीएम मोदी की पूरे विश्व में स्वीकार्यता है और वह एक महाशक्ति के रुप मे विश्व पटल पर छा रहे है तथा वह सभी के लिए शांति का काम कर हर अंतर्राष्ट्रीय मामले पर भारत की है दखल भी है । वन जीवो और जंगली जानवरों के हमले पर बोले मंत्री।

जंगली जानवरों का नेचर समझने की जरूरत जानवर भी पर्यावरण का है अंग इनके अध्ययन पर हो रहा काम इस प्रकार उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर देश की चुनी हुई जनता की ताकत और मोदी की बढती लोकप्रिय छवि को बताया तथा उन्होने इसदौरान नाले के निर्माण को लेकर मौके पर गये और निरीक्षण कर जल्द ही नाला बनवाने के लिए बजट पासहोने की भी जानकारी होगी इस काम से जहा स्थानीय लोगों को काम मिलेगा वही इको टूरिज्म के रुप मे क्षेत्र की छवि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान होगी व स्थानीय कामगारों कोकाम भी मिलेगा।इस मौके पर ।पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह जिलाधिकारी नेहा शर्मा उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार सहित अरगा पंक्षी विहार के वन रेंज अधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

भारी बारिश के बीच डीएम नेहा शर्मा ने किया निरीक्षण, पटाई कार्य पर लगाई रोक

गोण्डा । भारी बारिश के बावजूद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को रानीबाजार के बरियारपुरवा, ददुवा बाजार और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। डीएम नेहा शर्मा तालाब की अवैध पटाई की जनशिकायत पर जांच करने मौके पर पहुंची थीं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके पर ही त्वरित कार्रवाई की और पटाई कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाया। साथ ही, नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें और इसकी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएं।

मकाथीर्गंज, ददुवा बाजार और आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को बरियारपुरवा में तालाब की मिट्टी से अवैध पटाई के संबंध में शिकायत दी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अवैध पटाई के कारण जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिससे भारी बारिश के दौरान क्षेत्र में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई थी।शुक्रवार सुबह, भारी बारिश के बावजूद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि अवैध पटाई के कारण जल निकासी की समस्या गंभीर हो गई है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनता की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पटाई कार्य को रुकवाया और नगर पालिका को निर्देशित किया कि वे जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान करें। डीएम की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में राहत की भावना उत्पन्न हुई, क्योंकि अवैध पटाई के कारण जलभराव की समस्या और गंभीर होती जा रही थी।डीएम नेहा शर्मा ने नगर पालिका को यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में जल निकासी की समस्या को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी योजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध कार्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।