सीयाराम चौहान बने भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव को किया गया कार्यमुक्त
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, /जनपद के सदर स्टेशन स्थित काली मन्दिर परिसर में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मुंटेड के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह यादव के नेतृत्व मे शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक में सर्व सम्मति से मण्डल अध्यक्ष वाराणसी दीनानाथ श्रीवास्तव को तत्काल कार्य से मुक्त किया गया. तत्पश्चात सियाराम चौहान को वाराणसी मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने नए मण्डल अध्यक्ष को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं मण्डल अध्यक्ष ने संगठन द्वारा मिली जिम्मेवारी को निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करने और किसानों की प्रत्येक समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के साथ साथ उसे निस्तारित कराने तक संघर्ष करने का संकल्प लिया।

श्री चौहान ने कहा कि यह दौर किसानों के लिए बहुत बुरा है। इस दौर की सरकार किसान विरोधी है। किसान का मौजूदा समय भगवान भरोसे है. किसान के धान की खेती रेड़ा पर है और बड़ी नहरों सहित उनकी माइनरो की सफाई तक नहीं हुई है जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जबकी सिंचाई विभाग के कर्मचारी नहरों की सफाई के नाम पर लाखों रूपये का बंदर बांट कर सरकारी धन को ह्रास किया है। जिसकी जॉच होनी बहुत जरूरी है। इस मामले पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जॉच की मांग की है।

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों की अनेक समस्याओं पर चर्चा कर उनके निस्तारण के लिए मंथन किया।
मुशलाधार बारिश से चहनियाँ कस्बा में भरा पानी
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां कस्बा में नाली निर्माण से लेकर हाइवे निर्माण में लापरवाही से लोग नाराज है । कम्पनी से लेकर अधिकारी तक सुनने को तैयार नही है । डीएम साहब एक नजर इधर भी डालिये । विगत एक वर्ष से यहां रहने वाले ही नही,आने जाने वाले लोग भी परेशान है ।
              
चन्दौली से लेकर चहनियां तीरगांवा तक हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है । किन्तु चहनियां कस्बा में हाइवे निर्माण में कम्पनी द्वारा लापरवाही से लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है । ब्यापार मण्डल अध्यक्ष भानू प्रताप यादव,सरिद्वार यादव,शिवलाल जायसवाल,रामजी मोदनवाल,रामबिलास गुप्ता,दीपू,विजय गुप्ता,गोलू गुप्ता आदि कस्बावसीयो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जब से कम्पनी द्वारा कस्बा में हाइवे निर्माण के लिए काम लगाया गया है तब से लोग परेशान है ।

विगत एक वर्ष से नाली निर्माण से लेकर सड़क निर्माण तक कही नाली अधूरी है तो कही नाली को इतना ऊंचा कर दिया है कि लोगो को घरों में जाने के लिए लोगो को सीढ़ी का प्रयोग करना पड़ रहा है । ऊपर से चौराहे के इर्द गिर्द कस्बावासियों के घरों के सामने गिट्टी फेंकने से पानी की निकासी नही हो रही है । दुकानों के सामने पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है । यदि इसका पिसी ही करा दिया जाय तो लोग आसानी से आ जा सकते है व अपना धंधा भी कर सकते है । किन्तु सुस्त रवैये से पानी भरने से लोगो के घरों का भी पानी नही निकल रहा है ।
भगत सिंह की 117 वीं जयंती मनायी गयी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 117 वें जन्म दिन के अवसर पर इंकलाबी नौजवान सभा भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम को युवा दावेदारी मार्च निकालकर चहनिया बाजार भ्रमण किया । साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, पूंजीवाद मुर्दाबाद,इंकलाब जिंदाबाद, भगत सिंह तुम जिंदा हो । खेतों और खलिहानों में छात्रों युवाओं के अरमानों में नारा लगाते हुए भगत सिंह चौक पर सभा किया सभा किया ।

सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह के विचार उनके दौर से कहीं आज़ ज्यादा प्रासंगिक है । आज़ बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत की प्राकृतिक संपदा, जल जंगल जमीन को लुटने के सरकारों ने खुलीं छुट दे दिया है और इसी को भगत सिंह ने अपने समय में पहचान लिया था । आज़ नौजवानों को बेरोजगार बनाकर उनके श्रम का अंधाधुंध शोषण किया जा रहा है ।

आनलाइन गेमिंग कारोबार के एप डाउनलोड कराकर रातोंरात युवाओं को अमीर बनाने का सपना दिखाने वाली कंपनियों ने नौजवानों को लूटकर मालामाल हो रही है और नौजवान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है । संघी भाजपाई दलाल फर्जी राष्ट्रवाद के नाम पर साम्प्रदायिक नफ़रत और विभाजन फैला रहे हैं ।

जुलूस और सभा में विजय विश्वकर्मा सोनू, भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता कामरेड रमेश राय, हरिशंकर विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, हरिनारायण मौर्य ,राजेश मौर्य, गुलजार मौर्य ,अमित कुमार मौर्य, कैलाश मौर्य, देवेंद्र कुमार मौर्य,चंद्रभानु मौर्य, इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड ठाकुर प्रसाद,भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह इत्यादि कामरेड मौजूद रहे । संचालन इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड अनिल यादव व अध्यक्षता किसान महासभा जिला अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने किया ।

*पीरामल फाउंडेशन ने सेवड़ी गांव का किया चयन, प्रधान होंगे सम्मानित*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- पंचायती राज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के 59 ग्राम पंचायत में चन्दौली में सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव का चयन पीरामल फाउंडेशन के तहत किया गया है। अपने गांव में निरंतर विकास के लिए प्रदेश से चयन हुआ है। 2 अक्टूबर को गांव में भव्य कार्यक्रम कर गांव के बुजुर्गों, युवाओं को प्रधान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसे लेकर ग्रामीणो में हर्ष व्याप्त है।

बता दें कि प्रधान द्वारा गांव में एक भी अब तक किसी को मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। इसके अलावा गांव में विकास को लेकर इन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेश में किसी न किसी गांव में विकास को लेकर कार्यक्रम आयोजित होता है। इस बार यह सौभाग्य मेरे ग्राम सभा को पीरामल फाउंडेशन के तहत हुआ है। जो इस अवसर पर गांव में ही गांव के बुजुर्गों, युवाओं, विकास में सहयोग देने वाले लोगो को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय, राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक सुशील सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, प्रमुख अरुण जायसवाल, प्रमुख अजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा, एडीपीआरओ राजेन्द्र कुमार, जिला समन्यवक मनोज श्रीवास्त, जिला परियोजना अधिकारी सौरभ सिंह, खण्ड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश के अलावा जनपद के गणमान्य उपस्थित होंगे ।

*समाधान दिवस में कमालपुर रामलीला जमीन का विवाद निस्तारण*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- धीना थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी रमेश यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व से संबंधित कुल 2 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से कमालपुर बाजार के रामलीला मैदान व अग्रहरि समाज के जमीनी विवाद का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

थाना प्रभारी रमेश यादव ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को राजस्व टीम के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों से वार्ताकर निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने बताया कि फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए निस्तारित किया जाना चाहिए।

वही कमालपुर बाजार में सैकड़ों साल से अग्रहरि समाज आराजी नंबर 373 में निवास करने व आराजी नम्बर 374 में महादेव मंदिर (ग्राम सभा) की जमीन हो रहे रामलीला मैदान का विवाद दोनो पक्षों के आपसी सहमति से समाप्त कराया गया।

जिसमे यह निर्णय लिया गया की आराजी नंबर 373 को जमीन में निवास कर रहे अग्रहरि व अन्य लोग जिस तरह से रह रहे है। उसी तरह से अपने स्थान पर बने रहेंगे।साथ ही आराजी नंबर 374 महादेव मंदिर (ग्राम सभा) रामलीला मैदान की जमीन में कोई किसी तरह का भविष्य में अधिपत्य नहीं करेगा।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक अमरेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश, वीर बहादुर, हंशनाथ यादव, लेखपाल रविशंकर राय,नीरज अग्रहरि पत्रकार, सुदामा जायसवाल, बाल मकुंद रस्तोगी, लक्ष्मण अग्रहरि, रितेश पांडेय, गणेश अग्रहरि, प्रमोद रस्तोगी,चंदन गुप्ता, संजय मिश्रा,कन्हैया लाल रस्तोगी, महेश गुप्ता, अभिषेक अग्रहरि,विनय गुप्ता, आदि रहे।

*सीएचसी अधीक्षक को धमकी देने वाले युवक गिरफ्तार, चिकित्सकों ने ली राहत की सांस*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- जनपद के सकलडीहा सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय यादव को बीते सोमवार की देर रात फोन पर धमकी देने वाले और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बथावर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। वही आरोपी युवक की गिरफ्तारी पर चिकित्सकों की टीम ने पुलिस अधीक्षक व स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा किया।

सकलडीहा सीएचसी पर शासन की मंशा के अनुरूप ऑनकॉलिंग डॉक्टर को बुलाकर बीते मई माह से लगातार 45 गरीब परिवार की महिलाओं का ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांव की महिलाओं के हजारों लाखों की बचत हुई है। इसके साथ ही अन्य चिकित्सकी सुविधा शुरू होने से सीएचसी पर लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है।

सीएचसी प्रशासन की सख्ती से प्राइवेट हॉस्पिटलस के बिचौलिया भी गायब हो गये थे। बीते दिनों सीएचसी अधीक्षक को अज्ञात व्यक्ति की ओर से फोन पर अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए ऑनकालिंग प्रसव को बंद करने व धमकी दिये जाने की घटना पर पूरे जिले के चिकित्साधिकारियों में हड़कंप मच गया। चिकित्सकों की ओर से आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर विरोध भी शुरू कर दिया गया। चिकित्सकों की नाराजगी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी युवक को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को दोपहर में दरियापुर बथावर गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

इस बाबत केातवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक को धमकी देने वाला दरियापुर गांव निवासी दिव्य प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया आरोप अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमायाचना कर रहा है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी,कांस्टेबल अरविंद सिंह,धर्मेन्द्र यादव रहे।

डीएम के आदेश को न्यायालय ने किया खारिज, ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर लटकी तलवार
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- जनपद के चहनिया विकास खंड के क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लॉक प्रमुख) की कुर्सी पर फिर खतरे की घंटी बज गई है। उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी के एक साल तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं होने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ उच्च न्यायालय ने उस आदेश को निरस्त करते हुए जांच कर अपेक्षित हस्ताक्षर की संख्या के आधार पर तीन दिन के भीतर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर फिर खतरे में है।

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब जिला अधिकारी को नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों का ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए परेड करना पड़ेगा। उच्च न्यायालय ने जिला अधिकारी के 01.08.24 के आदेश को निरस्त करते हुए जांच कर कार्रवाई पूरा करने का निर्देश दिया है।

चहनिया ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल के खिलाफ 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से लगभग 71 क्षेत्र पंचायत सदस्य उनके खिलाफ हो गए थे और अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिलाधिकारी के यहां हलफनामा भी प्रस्तुत किए थे जिसको लेकर जिलाधिकारी ने एक वर्ष तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं होने का आदेश दिया था।
पुलिस की मेहरबानी से ओवर लोड वाहनो के आवागमन से क्षतिग्रस्त हों रहा है बलुआ पुल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां, क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों से बलुआ पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है । आये दिन पुल से दिन ही नही रात में भी ओवरलोड ट्रकों व टैंकर का आवागमन धड़ल्ले से हो रहा है । पुल पर एक दो नही कई जगहों पर छड़ दिखने लगा है । कही बिहार की पुनरावृत्ति न हो जाय।

बलुआ पुल फिर से क्षतिग्रस्त होने लगा है । यहां दिन रात ओवरलोड वाहन ट्रक व टैंकर धड़ल्ले आ जा रहे है । विगत दो वर्ष पूर्व ट्रकों के आवागमन से पुल कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था । जिसे हिन्दुस्तान अखबार ने मुहिम चलाया तो प्रशासन जागा । किन्तु एक वर्ष बाद कुछ संख्या में ट्रकों का आवागमन हुआ । इन दिनों दिन रात धड़ल्ले से बेरोक टोक ट्रकों व टैंकरों का आवागन फिर से शुरू हो गया है । ओवरलोड वाहन इस कदर आ जा रहे है कि पुल मार्ग पर सरिया कई जगहों पर दिखने लगा है । कही कही तो दो पहिया वाहन इसमे फंसकर गिर जा रहे है ।

पुल के दोनो तरफ सुरक्षा न होने से सरिया में फंसने से दो पहिया वाहन वाले लोगो को गंगा नदी में भी गिरने का खतरा बना रहता है । जब भी कोई ओवरलोड वाहन इस पुल से गुजरता है पुल कम्पन करने लगता है । दो पहिया वाहन,सायकिल सवारी व पैदल आने जाने वाले लोग दिल थाम कर वही बैठ जाते है । जबकि इस पुल से ओवरलोड वाहनों पर विगत तीन वर्ष पहले पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर रोक लगा दिया गया था । कभी भी बिहार जैसी घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है ।

मसाला, फूल और सब्जी की खेती कर मालामाल हो सकते हैं किसान, मिलेगा अनुदान


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। जिले के किसान मसाला, फूल और सब्जी की खेती कर मालामाल बनेंगे। इसकी खेती करने वाले किसानों को सरकारी अनुदान मिलेगा। वहीं उद्यान विभाग की ओर से किसानों को इसका प्रशिक्षण देकर खेती की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी।

जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र दूबे ने बताया कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य किसानों को धान और गेहूं जैसी परंपरागत फसलों के साथ-साथ सब्जी और मसाले की खेती की ओर आकर्षित करना है। इसके तहत, किसानों को शिमला मिर्च और गेंदा फूल जैसी फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे वे अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। बताया कि कृषकों के लिए 27 सितंबर को जिला उद्यान कार्यालय परिसर में विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली शाकभाजी, मसाले, मिर्च और पुष्प बीजों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। यह बीज वितरण उद्यान विभाग की लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत किया जाएगा। स्टॉल पर इम्पैनल्ड फर्मों और कंपनियों द्वारा संकर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे किसानों को खेती में उच्च उत्पादकता और बेहतर मुनाफा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले में बागवानी, सब्जी और मसाला उत्पादन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि किसान इन फसलों की खेती कर पारंपरिक खेती से इतर अधिक लाभ कमा सकते हैं। निशुल्क बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। 27 सितंबर को सुबह 10:30 बजे पहुंचना होगा। उद्यान विभाग की इस पहल से चंदौली जिले के किसान फूल, सब्जी और मसालों की खेती से नई संभावनाओं का लाभ उठाते हुए अपनी आय बढ़ा सकेंगे।
चंदौली में अटेवा ने पुरानी पेंशन के लिए निकाला आक्रोश मार्च
श्रीप्रकाश यादव


चंदौली। पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने अब संघर्ष तेज कर दिया है। गुरुवार को अटेवा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकाला। जो धरना स्थल से शुरू होकर कलक्ट्रेट तक गया। जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा । इसमें पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय भी लिया गया।

इन दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के सामाजिक सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई है। सरकार ने इसे छीनकर एक असुरक्षित नवीन पेंशन योजना थोप दी है। इतना ही नहीं अब यूपीएस लागू कर कर्मचारियों के साथ धोखा किया जा रहा है। जबकि इसकी धनराशि कहां जा रही है। इसकी जानकारी न तो सरकार को है और न ही विभागीय अधिकारियों को है।

कहा कि देश के करीब एक करोड़ शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी लगातार ओपीएस की मांग कर रहे हैं। एनपीएस में पेंशन के नाम पर नाममात्र की धनराशि मिलती है। इससे पेंशनर खुद और परिवार का खर्च चलाने में असमर्थ होता है। अब पुरानी पेंशन बहाली होने तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारी के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी हितकारी है।

इस मौके पर जिला संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह, गिरिजेश कुमार दादा, निठोहर सत्यार्थी, अरुण रत्नाकर, कन्हैया लाल गुप्ता, संजय सिंह शक्ति, रिंकू यादव, आनंद पांडेय, संजय कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, निर्मल, संजय मौर्य, मनोज कुमार, एसके शर्मा, शशि प्रकाश, भूपेंद्र सिंह, अजय यादव, मुहम्मद वकील, नितेश सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।